Research कहती है कि दिन भर में एक छोटा बच्चा 400 बार तक हंसता है। आप खुद भी अपने बचपन को याद करोगे, तो देखोगे कि आज की अपेक्षा आप बचपन में ज्यादा खुश थे। तभी तो ज्यादातर लोग कहते हैं कि बचपन के दिन, स्कूल के दिन बहुत बढ़िया होते हैं। How To Be Happy Like a Child
Learn Spoken English Easily
क्या आप अभी ऐसे हँस सकते हो? बचपन याद आया की नहीं
Childhood enjoyment
फिर धीरे-धीरे हमारी उम्र बढ़ती जाती है और हमारा परिवार और समाज हमें बताता है कि अब तुम बड़े हो गए हो, समझदार हो गए हो। तो तुम्हें क्या करना है और क्या नहीं। जिसमें ज्यादा हंसना भी मना रहता है। लेकिन मुझे आज तक यह बात समझ में नहीं आई कि यदि हम समझदार हो गए हैं तो हमारी हंसी, हमारी खुशी तो बढ़ना चाहिए। लेकिन होता इसका ठीक उलटा है। How To Be Happy Like a Child
तभी तो हम कहते हैं कि बचपन के दिन अच्छे थे। साथ में यह भी कहते हैं कि बचपन में कोई चिंता नहीं होती, इसलिए दिन भर ढिंगा मस्ती करो। कोई कुछ कहने वाला नहीं है। क्या आपने कभी इससे आगे सोचने की कोशिश की है?
Know The Reason…. कारण जानो
ऐसा क्या कारण है कि बचपन में हमें कोई चिंता नहीं होती। वह कारण है कि बच्चा उसके Past और Future के बारे में नहीं सोचता। बच्चा सिर्फ और सिर्फ अपने Present Day और उसके भी Present Moment को जीता है। अगले दिन फिर से इसी तरह जीता है कि बस यही दिन है। कल का उसको कुछ पता नहीं होता। जरा याद करो अपने बचपन को तभी तो खेलते वक्त मम्मी पापा के लाख बुलाने पर भी आप कहते हो कि बस अभी आता हूं। आप तब तक मैदान में रहते थे जब तक सूर्य नहीं डूब जाता था। फिर घर में जो पॉसिबल मस्ती हो वह करते थे, खाना खाते थे, और सो जाते थे। क्या आज भी आप अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करके फिर से पूरा दिन मस्ती नहीं कर सकते? कर सकते हो। क्या आप काम को भी अपने जीवन में एंजॉयमेंट देने वाला पार्ट नहीं बना सकते? बना सकते हो। How To Be Happy Like a Child
बस अभी इस तरह से दोनों मुठ्ठी बांधकर हँसों
Speak Loudly I am So Happy Today
Say Loudly I am Very Happy.
Remember Everything is Possible याद रखो सब कुछ संभव है.
दिल के अंदर आप जानते हो कि यह सब पॉसिबल है। जरा सोचो और कल से ज्यादा खुश आज रहो। और अब तो हमारे पास समझदारी प्लस साधन भी है। हम आने वाले कल को और ज्यादा खुशियों से भरा बना सकते हैं। लेकिन पास्ट फ्यूचर के चक्कर में सुनहरा Present मत waste कर देना। इस तरह की और भी बहुत सी छोटी-छोटी बातें हैं जो आप जानकर खुद के जीवन को न सिर्फ मनचाहा बना सकते हो, बल्कि एक बच्चे की तरह आसपास के माहौल को, इस समाज को भी खुशियों से भर सकते हो। How To Be Happy Like a Child
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
How To Boost Self-Confidence 9 Tricks आत्मविश्वास बढ़ाने के तरीके
पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें What Rich Man Teach His Children
क्या आप भी खुश रहना चाहते हो?
Research कहती है कि दिन भर में एक छोटा बच्चा 400 बार तक हंसता है। आप खुद भी अपने बचपन को याद करोगे, तो देखोगे कि आज की अपेक्षा आप बचपन में ज्यादा खुश थे। तभी तो ज्यादातर लोग कहते हैं कि बचपन के दिन, स्कूल के दिन बहुत बढ़िया होते हैं। How To Be Happy Like a Child
क्या आप अभी ऐसे हँस सकते हो? बचपन याद आया की नहीं
फिर धीरे-धीरे हमारी उम्र बढ़ती जाती है और हमारा परिवार और समाज हमें बताता है कि अब तुम बड़े हो गए हो, समझदार हो गए हो। तो तुम्हें क्या करना है और क्या नहीं। जिसमें ज्यादा हंसना भी मना रहता है। लेकिन मुझे आज तक यह बात समझ में नहीं आई कि यदि हम समझदार हो गए हैं तो हमारी हंसी, हमारी खुशी तो बढ़ना चाहिए। लेकिन होता इसका ठीक उलटा है। How To Be Happy Like a Child
ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव
अभी दिल खोल कर ऐसे हँसों। ...
तभी तो हम कहते हैं कि बचपन के दिन अच्छे थे। साथ में यह भी कहते हैं कि बचपन में कोई चिंता नहीं होती, इसलिए दिन भर ढिंगा मस्ती करो। कोई कुछ कहने वाला नहीं है। क्या आपने कभी इससे आगे सोचने की कोशिश की है?
Know The Reason…. कारण जानो
ऐसा क्या कारण है कि बचपन में हमें कोई चिंता नहीं होती। वह कारण है कि बच्चा उसके Past और Future के बारे में नहीं सोचता। बच्चा सिर्फ और सिर्फ अपने Present Day और उसके भी Present Moment को जीता है। अगले दिन फिर से इसी तरह जीता है कि बस यही दिन है। कल का उसको कुछ पता नहीं होता। जरा याद करो अपने बचपन को तभी तो खेलते वक्त मम्मी पापा के लाख बुलाने पर भी आप कहते हो कि बस अभी आता हूं। आप तब तक मैदान में रहते थे जब तक सूर्य नहीं डूब जाता था। फिर घर में जो पॉसिबल मस्ती हो वह करते थे, खाना खाते थे, और सो जाते थे। क्या आज भी आप अपनी प्राथमिकताओं को निर्धारित करके फिर से पूरा दिन मस्ती नहीं कर सकते? कर सकते हो। क्या आप काम को भी अपने जीवन में एंजॉयमेंट देने वाला पार्ट नहीं बना सकते? बना सकते हो। How To Be Happy Like a Child
बस अभी इस तरह से दोनों मुठ्ठी बांधकर हँसों
Remember Everything is Possible याद रखो सब कुछ संभव है.
दिल के अंदर आप जानते हो कि यह सब पॉसिबल है। जरा सोचो और कल से ज्यादा खुश आज रहो। और अब तो हमारे पास समझदारी प्लस साधन भी है। हम आने वाले कल को और ज्यादा खुशियों से भरा बना सकते हैं। लेकिन पास्ट फ्यूचर के चक्कर में सुनहरा Present मत waste कर देना। इस तरह की और भी बहुत सी छोटी-छोटी बातें हैं जो आप जानकर खुद के जीवन को न सिर्फ मनचाहा बना सकते हो, बल्कि एक बच्चे की तरह आसपास के माहौल को, इस समाज को भी खुशियों से भर सकते हो। How To Be Happy Like a Child
आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम
बस इस तरह से जियो यह जिंदगी
तो आज का गोल्डन रूल-
“वर्तमान में जियो। खुश रहो। खुशियां बांटो।”
Today’s Golden Rule “Live in the Present. Be Happy. Share Happiness.“
मेरा और मेरे कोर्स “अरबपति बनो” का एक ही उद्देश्य है कि आपको वह सब कुछ मिले
जिसके आप हक़दार हो.
For more details- Contact on 97539-78693 How To Be Happy Like a Child
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693