Panini and Ashtadhyyi

संकल्प-भाग्य को भी झुका देता है

बात 700 ईस्वी पूर्व की है। गांधार राज्य के शलातुर गांव, जहाँ से काबुल नदी निकलती है, के एक गुरुकुल में सभी विद्यार्थी पड़ रहे थे और एक विद्यार्थी अपने गुरुजी से जो कि एक प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य थे उनकी हर भविष्यवाणी ईश्वर की वाणी होती थी, सदैव सभी सच होती थी उनसे मार खा रहा था। हाथ में बेत या छड़ी मारते मारते गुरु जी का हाथ अचानक रुक जाता है। शिष्य आश्चर्य से पूछता है। गुरुजी आप मुझे पढ़ाई में कमजोर होने के कारण रोज 5 बेत मारते थे। आज 3 ही मारी ऐसा क्यो? उन्होंने कहा, बेटा मेरी नजर तुम्हारे हाथ पर गयी, जिसमें मैनें देखा कि तुम्हारे हाथ में शिक्षा की लकीर नही है। पाणिनी और शिक्षा की रेखा-पाणिनी-अष्टाध्यायी-8 अध्याय व 4000 सूत्र है. पाणिनी-अष्टाध्यायी-8 अध्याय व 4000 सूत्र

English Point
Learn Spoken English Easily

आचार्य चाणक्य (विष्णु गुप्त) के अनमोल विचार

तुम अशिक्षित रहोगे। तुम्हारे भाग्य में शिक्षा नही है। यह सुनकर वह विद्यार्थी कुछ चिंतित हुआ। क्योंकि अपने गुरु के ज्योतिष ज्ञान से पूरे गांधार राज्य के साथ वो बालक भी परिचित था, पर बालक किसी और मिट्टी का बना था। वो गुरुकुल से जल्दी घर आता है और अपने भगवान को लगभग ललकारते हुए कहता है। यह आपने क्या किया। मेरे हाथ में शिक्षा की लकीर नही दी। पर मैं भी आपका सच्चा भक्त हूं, आपकी गलती मैं सुधारूँगा और वो एक नुकीला पत्थर लेता है और अपने सीधे हाथ पर उससे एक लकीर खींच  लेता है। जिससे उस बालक के हाथ से खून बहने लगता है। पर वो दर्द से कराहने की बजाय अपने ईश्वर की प्रतिमा की तरफ मुस्कुराकर कहता है, आपकी गलती सुधार दी मैनें और बना दी शिक्षा की लकीर। पाणिनी-अष्टाध्यायी-8 अध्याय व 4000 सूत्र

माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story

अगले दिन वो गुरुकुल जाकर अपने गुरुजी को अपना घाव जिसमे खून अब सुख चुका है दिखा कर कहता है देखिए गुरुजी बन गयी शिक्षा की रेखा। गुरुजी कहते है वत्स तुम्हारा साहस सराहना योग्य है पर तुम्हारे भाग्य में शिक्षा नही है। अब वो बालक बिना कुछ बोले घर आता है और उसी दिन से एक संकल्प के साथ पढ़ने बैठता है।

पाणिनी-अष्टाध्यायी-8 अध्याय व 4000 सूत्र है

अब आप उत्सुक होंगे यह जानने के लिए कि आखिर वो बालक था कौन? 

तो सुनिए वो बालक महान व्याकरण आचार्य पाणिनी थे जिन्होंने अष्टाध्यायी लिखा, जिसमे 8 अध्याय व 4000 सूत्र है। पाणिनी अपने समय के अद्भुत विद्वान थे। उन्होंने संस्कृत व्याकरण लिख कर संस्कृत को जन सुलभ या हम सब के लिए आसान बनाया। 

कुछ वर्षों बाद वो गुरुजी गुरुकुल वाले पाणिनी से मिले। पाणिनी का ज्ञान, तेज और ख्याति अब गुरुजी से कही ज्यादा थी तो गुरुजी ने उन्हें प्रणाम किया व बोला कि मेरी भविष्यवाणी तुम्हारे मजबूत संकल्प से गलत हुई है। जिसके आगे भाग्य को भी झुकना पड़ता है। पाणिनी के हाथ में वो लकीर या घाव जीवन भर रहा जो उन्हें शक्ति देता रहा। वे उस घाव को देखते व ऊर्जा से भर जाते। पाणिनी-अष्टाध्यायी-8 अध्याय व 4000 सूत्र

शिक्षा- जहाँ संकल्प मजबूत होता है वहाँ हर रेखा अपने आप बन जाती है।

  1. हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
  2. असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success
  3. सफलता की नींव Foundation Of Success
  4. मंशा देखो व्यवहार नहीं Intention V/S Behavior
  5. गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger
  6. ये कहानी समझे तो हमेशा खुश रहोगे Always Happy
  7. आखिर मैं ही क्यों? Arthur Robert Ashe Jr.
  8. क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone
  9. अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है Practice Makes Man Perfect
  10. माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
  11. जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
  12. आचार्य चाणक्य (विष्णु गुप्त) के अनमोल विचार
  13. ब्रूस ली-Bruce Lee के प्रेणादायक विचार
  14. महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस के अनमोल कथन
  15. डोनाल्ड ट्रम्प के इंस्पायरिंग /आपत्तिजनक कथन
  16. चार्ली चैपलिन-Charlie Chaplin के प्रसिद्ध कथन
  17. इलोन मस्क के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
  18. भगवान् महावीर-Lord Mahavira के अनमोल वचन
  19. हेनरी फोर्ड-Henry Ford के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
  20. Jack Ma-जैक मा के Motivational Thoughts

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
लियो टॉलस्टॉय-Leo Tolstoy के अनोखे थॉट्स
महान अभिनेत्री मर्लिन मुनरो की कहानी-Story of Marilyn Monroe

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *