भारतीय नागरिकता 10-भारतीय नागरिकता Indian Citizenship

01. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन सा है?

(A) संसद

(B) चुनाव आयोग

(C) राष्ट्रपति

(D) संसद एवं विधान सभाएं

English Point
Learn Spoken English Easily

2. नागरिकता निम्नलिखित में से किन विधियों द्वारा प्राप्त की जा सकती है? 1. जन्म द्वारा

2. अनुवांशिकता द्वारा

3. पंजीयन द्वारा

4. अनुरोध द्वारा

कूट : 

(A) 1 और 2

(B) 1, 2 और 3

(C) 2 और 3

(D) 2, 3 और 4

3.  किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?

(A) भारत

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) कनाडा

(D) ऑस्ट्रेलिया

4. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता-

(A) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का

(B) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का

(C) विधि के समक्ष समता के अधिकार का

(D) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार

5. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा कहां से अपनाई गई है?

(A) कनाडा से 

(B) फ्रांस से

(C) यूएसए से

(D) इंग्लैंड से

6. संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया?

(A) 1955 में

(B) 1950 में

(C) 1952 में

(D) 1960 में

7. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए?

(A) 1949 में

(B) 1950 में

(C) 1951 में

(D) 1952 में

8. भारतीय संविधान के अंतर्गत भारत के नागरिकों को, वे कौन से अधिकार प्राप्त हैं जो गैर नागरिकों को नहीं है?

(A) संसद एवं विधान मंडल के सदस्य होने का अधिकार

(B) कुछ सार्वजनिक पदों की पात्रता

(C) अनुच्छेद 15, 16 एवं 19 द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार

(D) उपर्युक्त सभी

9. निम्न में से किस स्थिति में किसी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है?

(A) आपातकाल के दौरान

(B) निर्वाचन के दौरान

(C) युद्ध के दौरान

(D) उपर्युक्त सभी

10. निम्न में से किस स्थिति में किसी भारतीय व्यक्ति की भारतीय नागरिकता समाप्त हो सकती है?

(A) त्यागने पर

(B) वंचित किए जाने पर 

(C) पर्यावसन पर

(D) उपर्युक्त सभी

11. ऐसे सभी व्यक्ति जो…….या उसके पश्चात भारत में जन्मे हो उन्हें जन्मजात भारतीय नागरिक समझा जाएगा।

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 15 अगस्त, 1947

(C) 1 जनवरी, 1950

(D) 15 अगस्त, 1950

12. कितने वर्षों तक लगातार भारत से बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है?

(A) 3 वर्ष

(B) 7 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 9 वर्ष

13. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1992 के अनुसार-

(A) भारत के बाहर पैदा होने वाले बच्चे को यदि उसकी मां भारतीय है तो उसे भारतीय नागरिकता प्राप्त होगी

(B) भारतीय पुरुष से विवाह करने वाली विदेशी महिला को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार मिला

(C) किसी भी बच्चे को भारत में जन्म लेने के कारण स्वता भारतीय नागरिकता नहीं दी जाएगी

(D) उपर्युक्त सभी

14. एक व्यक्ति नागरिकता के अधिकार कैसे हो सकता है?

(A) एक व्यक्ति दूसरे राज्य की नागरिकता ले लेता है

(B) एक व्यक्ति किसी दूसरे देश में 2 महीने के लिए चला जाता है

(C) एक व्यक्ति राज्य के लिए कर्तव्यों का प्रदर्शन नहीं करता है

(D) एक व्यक्ति बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है

15. निम्नलिखित में से कौन सी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है?

(A) संपत्ति स्वामित्व 

(B) पंजीकरण

(C) अधिवास

(D) वंश क्रम

16. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है?

(A) जन्म से

(B) वंशानुक्रम से

(C) देशीयकरण से

(D) उपर्युक्त सभी से

17. नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय में विस्तार से कहां चर्चा की गई है?

(A) 1955 के नागरिकता कानून में

(B) संविधान के भाग 2 में

(C) संविधान की प्रथम अनुसूची में

(D) संसद के विविध अधिनियमों में

18. किसी व्यक्ति की भारतीय नागरिकता निलंबित की जा सकती है-

(1) यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है

(2) यदि वह नागरिकता के दायित्व से परिचित नहीं है

(3) यदि भारत सरकार को यह विश्वास हो जाए कि नागरिकता छल पूर्वक प्राप्त की गई है

(4) यदि कोई व्यक्ति जन्म से देश का नागरिक है किंतु किसी विदेशी राष्ट्र से युद्ध के दौरान वह शत्रुओं को सहायता पहुंचाने की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है

कूट : 

(A) 1 और 3

(B) 1, 3 और 4

(C) 1, 2 और 3

(D) 1, 2, 3 और 4

19. भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान किए गए हैं?

(A) अनुच्छेद 1-4

(B) अनुच्छेद 5-11

(C) अनुच्छेद 12-35

(D) अनुच्छेद 36-51

20. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौन सी नागरिकता प्रदान करता है?

(A) एकल नागरिकता 

(B) दोहरी नागरिकता

(C) उपर्युक्त दोनों

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. किन अनुच्छेद के तहत संसद को नागरिकता के संबंध में कानून बनाने का अधिकार प्रदान किया गया है?

(A) अनुच्छेद 9

(B) अनुच्छेद 5

(C) अनुच्छेद 10

(D) अनुच्छेद 11

22. भारतीय नागरिकता नहीं प्राप्त की जा सकती है-

(A) देशीयकरण द्वारा

(B) जन्म द्वारा

(C) किसी भूभाग के सम्मेलन द्वारा

(D) भारतीय बैंक में धन जमा करके

भारतीय नागरिकता Indian Citizenship

23. देशीयकरण द्वारा नागरिकता प्राप्ति का एक तरीका क्या है?

(A) भाई-बहन की नागरिकता

(B) विदेशी से मित्रता करने पर

(C) विदेशी पुरुष से विवाह करने पर

(D) माता-पिता की नागरिकता

24. नागरिक बनने की निम्नलिखित शब्दों में एक आवश्यक शर्त क्या है?

(A) राज्य की सदस्यता

(B) उच्च परिवार की सदस्यता

(C) किसी धर्म का समर्थन

(D) उच्च जाति की सदस्यता

25. पाकिस्तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्त करने संबंधी प्रावधान का वर्णन निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में वर्णित है?

(A) अनुच्छेद 8

(B) अनुच्छेद 9

(C) अनुच्छेद 11

(D) अनुच्छेद 6

26. नागरिकता के लोप होने का एक नियम है-

(A) देशद्रोह का अपराध सिद्ध होने पर

(B) परिवार से बिछड़ जाने पर

(C) शिक्षा के लिए विदेश जाने पर

(D) भ्रमण के लिए विदेश जाने पर

भारतीय नागरिकता Indian Citizenship

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
भारत में प्रथम महिला Who's Who 01

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *