भारत का संवैधानिक इतिहास–भारत का संवैधानिक इतिहास 01

01. भारत में सचिव का पद किसके द्वारा निर्मित किया गया था?

(A) मार्ले मिंटो सुधार, 1909

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1858

(C) भारत परिषद अधिनियम, 1861 

(D) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार

English Point
Learn Spoken English Easily

2. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?

(A) 1935

(B) 1919

(C) 1904

(D) 1858

3.  संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम……… द्वारा किया गया था। 

(A) 1909

(B) 1919

(C) 1935

(D) इनमें से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने केंद्र में द्वैध शासन प्रणाली को स्थापित किया?

(A) भारत शासन अधिनियम, 1935

(B) भारत शासन अधिनियम, 1991

(C) भारत परिषद अधिनियम, 1909

(D) भारत परिषद अधिनियम, 1992

5. अखिल भारतीय महासंघ स्थापित करने का प्रावधान शामिल किया गया था-

(A) भारत शासन अधिनियम, 1935 में

(B) अगस्त प्रस्ताव, 1940 में 

(C) भारत सरकार अधिनियम, 1919 में

(D) कैबिनेट मिशन प्रस्ताव, 1946 में

6. कौन सुमेलित नहीं है?

(A) मार्ले मिंटो सुधार — सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व

(B) भारत सरकार अधिनियम 1935 — स्वशासन 

(C) कैबिनेट मिशन — संविधान सभा का गठन 

(D) साइमन कमीशन– भारत विभाजन 

7. भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गई? 

(A) डूरंड योजना

(B) मिंटो मार्ले योजना

(C) माउंटबेटन योजना

(D) वेवेल योजना

8. भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात इसका शासन किसके अंतर्गत चलाया गया?

(A) भारतीय नेताओं के परामर्श से बने कानून द्वारा

(B) इंग्लैंड के संविधान के अनुसार

(C) 1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन सा सही नहीं है?

(A) प्रांतीय समूहीकरण

(B) भारतीय सदस्यों वाला अंतरिम मंत्रिमंडल

(C) पाकिस्तान की स्वीकृति 

(D) संविधान निर्माण का अधिकार

10. 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था? 

(A) लॉर्ड पैथिक लोरेंस

(B) ए वी एलेग्जेंडर

(C) सर स्टिफर्ड क्रिप्स

(D) लॉर्ड एमरी

11. मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार में प्रावधानों का सार था-

(A) राज्यों की स्वायत्तता

(B) प्रांतों में दोहरा शासन

(C) हिंदू मुस्लिम हेतु अलग-अलग निर्वाचन व्यवस्था

(D) राज्यपालों को वीटो शक्ति

12. 1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी?

(A) द्वैध शासन प्रणाली

(B) सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व

(C) संघीय व्यवस्था

(D) प्रांतीय व्यवस्था 

13. मुसलमानों के लिए अतिरिक्त निर्वाचक मंडल प्रारंभ में किसके द्वारा लाया गया था?

(A) क्रिप्स मिशन

(B) मार्ले-मिंटो सुधार, 1909

(C) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार, 1919

(D) भारत सरकार अधिनियम, 1935

14. मार्ले-मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया?

(A) 1905 में 

(B) 1909 में 

(C) 1911 में 

(D) 1928 में 

15. मिंटो-मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था?

(A) पृथक निर्वाचन प्रणाली

(B) भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना

(C) युद्ध में सहयोग हेतु तैयार करना

(D) पूर्ण स्वतंत्रता देना

16. महारानी विक्टोरिया ने 1858 की घोषणा में भारतीयों को बहुत सी चीजें दिए जाने का आश्वासन दिया था निम्न आश्वासनों में से कौन सा ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था?

(A) रियासतों को हड़पने की नीति समाप्त कर दी जाएगी

(B) देसी रजवाड़ों की यथा स्थिति बनाए रखी जाएगी

(C) भारतीय व यूरोपियन सभी प्रजा को समान व्यवहार मिलेगा

(D) भारतीयों के सामाजिक व धार्मिक विश्वासों में कोई हस्तक्षेप नहीं होगा

17. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया- 

(A) 1885 में

(B) 1875 में

(C) 1866 में

(D) 1858 में

18. भारत के गवर्नर जनरल को किस एक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला?

(A) 1773 का रेगुलेटिंग एक्ट

(B) 1784 का पिट इंडिया एक्ट

(C) 1786 का अमेंडमेंट एक्ट

(D) 1813 का चार्टर एक्ट

19. रेगुलेटिंग एक्ट पारित किया गया-

(A) 1773 में

(B) 1771 में

(C) 1785 ईस्वी में

(D) 1793 ईस्वी में

20. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई- 

(A) चार्टर एक्ट-1833

(B) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(C) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892

(D) भारतीय परिषद अधिनियम, 1909

21. बी. आर. अंबेडकर और महात्मा गांधी के मध्य सन 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में प्रावधान था-

(A) भारत के लिए डोमिनियन स्थिति बनाए जाने का

(B) मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का

(C) हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्र का

(D) हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का

22. कौन सुमेलित नहीं है?

(A) अगस्त घोषणा — लॉर्ड मांटेग्यू

(B) अगस्त प्रस्ताव — लार्ड लीनलिथगो

(C) अगस्त संकल्प — महात्मा गांधी

(D) प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस– मुहम्मद अली जिन्ना

(E) सभी सुमेलित है।

23.  कौन सुमेलित नहीं है?

(A) सूरत विभाजन — 1907

(B) सांप्रदायिक अधिनिर्णय — 1932

(C) सर्वदलीय सम्मेलन — 1928

(D) पूर्ण स्वराज्य का संकल्प — 1929

(E) सभी सुमेलित है।

24. निम्न अधिनियमों में से कौन सुमेलित नहीं है?

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919 — प्रांतों में द्वैध शासन

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1835 —  प्रांतीय स्वायत्तता

(C) मार्ले मिंटो सुधार, 1909 — सांप्रदायिक निर्वाचन

भारत परिषद अधिनियम, 1861 —  सती प्रथा का अंत

(D) अधिनियम, 1858 — ब्रिटिश शासन शक्ति में आया 

(E) साइमन कमीशन –भारत विभाजन

भारत का संवैधानिक इतिहास 01

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02
  3. Biology-Classification of plant Kingdom-03
  4. Biology-Plant Morphology-04
  5. Biology-Plant Physiology-05
  6. Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
  7. Biology-Plant tissues-07
  8. Biology-Plant Disease-08
  9. Biology-Plant Genetics-09 भारत का संवैधानिक इतिहास 01
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How To Value Human Life
संविधान सभा Constitutional Assembly

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *