यह छोटी सी कहानी हमें सिखाती है कि किस समय हमें बोलना चाहिए और किस समय हमें विरोध करना चाहिए। हमारा छोटा सा डर हमारा कितना नुकसान कर सकता है। चलिए कहानी देखते हैं-How To Know Our Enemies Moral Story
100 साल पहले की बात है। एक गांव में एक भेड़ चराने वाला था। उसके पास तकरीबन 50 भेड़ थी। वह दिन भर भेड़ चराता था और शाम को सभी भेड़ों को 10 – 10 के समूह में बाड़े में अलग-अलग बांध देता था। वहीं पर उनके खाने के लिए भी कुछ घास डाल दिया करता था और पानी पीने के लिए एक टंकी रख देता था।
सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी एक सुबह जब चरवाहा भेड़ चराने ले जाने के लिए निकाल रहा था तब उसने देखा कि बाड़े से एक भेड़ कम है। चरवाहे ने उस भेड़ को इधर-उधर ढूंढा, लेकिन वह भेड़ नहीं मिली। उसने बाड़े को भी चेक किया कि कहीं से वह टूट तो नहीं गया है। लेकिन वह बाड़ा कंटीले तारों से घिरा था और इस वजह से इस बात की भी कोई सम्भावना नहीं थी कि बाहर से कोई जंगली जानवर अन्दर आया हो और भेड़ उठाकर ले गया हो। How To Know Our Enemies Moral Story
अब चरवाहे ने बाकी भेड़ों की तरफ देख कर पूछा कि क्या तुम लोगों को पता है कि वह भेड़ कहां है और रात को यहाँ कुछ हुआ था क्या?”
सभी भेड़ों ने ना में सर हिला दिया। दूसरे दिन भेड़ों के चराने के बाद चरवाहे ने हमेशा की तरह भेड़ों को बाड़े में बांध दिया।
अगली सुबह जब वो आया तो उसकी आँखें आश्चर्य से खुली रह गयी। आज फिर एक भेड़ गायब थी। इस बार भी चरवाहे को कुछ समझ नहीं आया कि भेड़ कहाँ गायब हो गयी है।
बाकी भेड़ों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला। ऐसा लगातार होने लगा और रोज रात में एक भेड़ गायब हो जाती।
अब चरवाहे ने अपने आप से कहा कि बहुत हो चुका है। अब मुझे पता करना ही होगा कि यह भेड़े कहां गायब हो रही है। आज रात उसने जागने का निर्णय लिया। जागकर वह देखना चाहता था कि आखिर भेड़ कहां जाती है। How To Know Our Enemies Moral Story
उसे आधी रात को अचानक एक भेड़ की आवाज़ आई, मुझे मत खाओ, मुझे मत खाओ। तुम भेड़िए हो।
चरवाहा तुरंत वहां पहुंचा और अपनी लाठी संभालते हुए बोला, “भेड़िया! कहाँ है भेड़िया?”
एक भेड़ इशारा करते हुए बोली, “यह जो आपके सामने खड़ा है। दरअसल भेड़ नहीं है। भेड़ की खाल में भेड़िया है। जब पहली बार एक भेड़ गायब हुई थी तो मैं डर के मारे उस रात सोई नहीं थी। तब मैंने देखा कि आधी रात के बाद इसने अपनी खाल उतारी और बगल वाली भेड़ को मारकर खा गया।” How To Know Our Enemies Moral Story
भेड़िये ने अपना राज खुलता देख वहां से भागना चाहा, लेकिन चरवाहा चौकन्ना था और लाठी से ताबड़तोड़ वार कर के उसने उसे वहीँ ढेर कर दिया।
जब चरवाहे ने भेड़ों से पूछा कि उन्होंने यह बात उसे पहले क्यों नहीं बताई। तो भेड़ों ने कहा कि वे बहुत डर गई थी। तब चरवाहे ने कहा कि यदि तुमने थोड़ी सी हिम्मत करके मुझे पहले बता दिया होता तो हमारी इतनी भेड़ें मारी नहीं जाती।
तो दोस्तों कहानी का सबक यह है कि जब बोलने की जरूरत हो, तब हमें बोलना चाहिए। यदि कुछ गलत हो रहा है तो हमें उसका विरोध करना ही चाहिए। साथ ही भेड़ की खाल में छुपे भेड़ियों को पहचानने की क्षमता भी डेवलप करना चाहिए। बच्चों की 4 समस्याओंं का हल How To Solve Child Problem
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Know Our Enemies Moral Story
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
मां और लकड़ी का कटोरा How to Look After Our Aging Parents
चिड़िया, घोंसला और उल्लू How To Work For Great Success
भेड़ की खाल में भेड़िया
यह छोटी सी कहानी हमें सिखाती है कि किस समय हमें बोलना चाहिए और किस समय हमें विरोध करना चाहिए। हमारा छोटा सा डर हमारा कितना नुकसान कर सकता है। चलिए कहानी देखते हैं-How To Know Our Enemies Moral Story
100 साल पहले की बात है। एक गांव में एक भेड़ चराने वाला था। उसके पास तकरीबन 50 भेड़ थी। वह दिन भर भेड़ चराता था और शाम को सभी भेड़ों को 10 – 10 के समूह में बाड़े में अलग-अलग बांध देता था। वहीं पर उनके खाने के लिए भी कुछ घास डाल दिया करता था और पानी पीने के लिए एक टंकी रख देता था।
सफलता के 07 सिद्धांत How To Become Rich- Warren Buffett
सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी एक सुबह जब चरवाहा भेड़ चराने ले जाने के लिए निकाल रहा था तब उसने देखा कि बाड़े से एक भेड़ कम है। चरवाहे ने उस भेड़ को इधर-उधर ढूंढा, लेकिन वह भेड़ नहीं मिली। उसने बाड़े को भी चेक किया कि कहीं से वह टूट तो नहीं गया है। लेकिन वह बाड़ा कंटीले तारों से घिरा था और इस वजह से इस बात की भी कोई सम्भावना नहीं थी कि बाहर से कोई जंगली जानवर अन्दर आया हो और भेड़ उठाकर ले गया हो। How To Know Our Enemies Moral Story
अब चरवाहे ने बाकी भेड़ों की तरफ देख कर पूछा कि क्या तुम लोगों को पता है कि वह भेड़ कहां है और रात को यहाँ कुछ हुआ था क्या?”
सभी भेड़ों ने ना में सर हिला दिया। दूसरे दिन भेड़ों के चराने के बाद चरवाहे ने हमेशा की तरह भेड़ों को बाड़े में बांध दिया।
अगली सुबह जब वो आया तो उसकी आँखें आश्चर्य से खुली रह गयी। आज फिर एक भेड़ गायब थी। इस बार भी चरवाहे को कुछ समझ नहीं आया कि भेड़ कहाँ गायब हो गयी है।
बाकी भेड़ों से पूछने पर भी कुछ पता नहीं चला। ऐसा लगातार होने लगा और रोज रात में एक भेड़ गायब हो जाती।
अब चरवाहे ने अपने आप से कहा कि बहुत हो चुका है। अब मुझे पता करना ही होगा कि यह भेड़े कहां गायब हो रही है। आज रात उसने जागने का निर्णय लिया। जागकर वह देखना चाहता था कि आखिर भेड़ कहां जाती है। How To Know Our Enemies Moral Story
मुनीबा मजारी-Iron Lady Of Pakistan How To Face Problem
उसे आधी रात को अचानक एक भेड़ की आवाज़ आई, मुझे मत खाओ, मुझे मत खाओ। तुम भेड़िए हो।
चरवाहा तुरंत वहां पहुंचा और अपनी लाठी संभालते हुए बोला, “भेड़िया! कहाँ है भेड़िया?”
एक भेड़ इशारा करते हुए बोली, “यह जो आपके सामने खड़ा है। दरअसल भेड़ नहीं है। भेड़ की खाल में भेड़िया है। जब पहली बार एक भेड़ गायब हुई थी तो मैं डर के मारे उस रात सोई नहीं थी। तब मैंने देखा कि आधी रात के बाद इसने अपनी खाल उतारी और बगल वाली भेड़ को मारकर खा गया।” How To Know Our Enemies Moral Story
भेड़िये ने अपना राज खुलता देख वहां से भागना चाहा, लेकिन चरवाहा चौकन्ना था और लाठी से ताबड़तोड़ वार कर के उसने उसे वहीँ ढेर कर दिया।
जब चरवाहे ने भेड़ों से पूछा कि उन्होंने यह बात उसे पहले क्यों नहीं बताई। तो भेड़ों ने कहा कि वे बहुत डर गई थी। तब चरवाहे ने कहा कि यदि तुमने थोड़ी सी हिम्मत करके मुझे पहले बता दिया होता तो हमारी इतनी भेड़ें मारी नहीं जाती।
तो दोस्तों कहानी का सबक यह है कि जब बोलने की जरूरत हो, तब हमें बोलना चाहिए। यदि कुछ गलत हो रहा है तो हमें उसका विरोध करना ही चाहिए। साथ ही भेड़ की खाल में छुपे भेड़ियों को पहचानने की क्षमता भी डेवलप करना चाहिए। बच्चों की 4 समस्याओंं का हल How To Solve Child Problem
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Know Our Enemies Moral Story
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693