Oprah Winfrey Short Biography Quotes Life Story

Who is Oprah Winfrey Short Biography?

यदि आपको जिंदगी से बहुत शिकायतें हैं और आप सोचते हो कि अब आप जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते, तो आइए मैं आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताता हूं कि आपको यकीन नहीं होगा। दोस्तों जिंदगी में एक बात को सीखना बहुत ही मुश्किल है कि किस पुल को पार करें और किस पुल को जला दें। सांस लो, छोड़ो और खुद को याद दिलाओ कि सिर्फ यही वह क्षण है जो निश्चित रूप से तुम्हारा हैं। Oprah Winfrey Short Biography

English Point
Learn Spoken English Easily

दोस्तों, ये शक्तिशाली विचार है ओफ्रा विनफ्रे के। ओपरा विनफ्रे एक मीडिया उद्योग वार्ता शो मेजबान लिपिकार और निर्माता है। बीसवीं सदी की मीडिया की रानी के नाम से वह अमेरिका में जानी जाती है। किंतु ओपरा विनफ्रे जिस स्थिति में आज है उस स्थिति में आने के लिए उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा। चलिए देखते हैं उनकी लाइफ स्टोरी।

ओपरा विनफ्रे का जन्म मिसीसिपी के एक गरीब गांव में कुंवारी मां के यहां हुआ था। बचपन में उन्होंने अनेक मुसीबतों का सामना किया। जिनमें उनके अनुसार 9 वर्ष की आयु में उनका बलात्कार किया गया और 13 वर्ष की आयु में उन्हें घर से भागना पड़ा था। 14 वर्ष की उम्र में वह गर्भवती हो गई। उनके अनुसार उनका बेटा गर्भ में ही मर गया था।

जब वह स्कूल में पढ़ रही थी तभी उन्होंने रेडियो में एक जॉब भी की थी। 19 साल की उम्र में रेडियो के एक शाम के प्रोग्राम की एंकर बनी। उनकी इस कला से प्रभावित होकर उन्हें दिन में प्रसारित होने वाली वार्ता शो का होस्ट बनाया गया। Oprah Winfrey Short Biography

पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money

Childhood and Struggle of Oprah Winfrey

विनफ्रे ने अपने शो में यह बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने ही उन्हें बहुत पीड़ा दी और साथ ही वे शारीरिक शोषण भी करते थे। घर पर एक नौकर की तरह उन्हें घंटों काम करना पड़ता था। लेकिन विनफ्रे फिर भी एक इमानदार छात्रा थी। उनके शिक्षक उन्हें स्कूल की सबसे फेमस छात्रा बताते हैं। विनफ्रे ने अपने स्कूल के दिनों में भाषण देने भी शुरू किए। जिन्हें बाद में अनेक नाटकों में भी हिस्सा लिया और अपनी बुद्धि के बदौलत अनेक भाषण प्रतियोगिताएं जीती।

इस तरह से उन्होंने स्वयं के लिए स्कॉलरशिप भी प्राप्त की। बाद में उन्होंने संचार और संचार माध्यम का अभ्यास किया। युवा होते हुए उन्होंने अपना पहला जॉब एक किराने की दुकान पर किया। 17 वर्ष की आयु में विनफ्रे ने मिस ब्लैक टेनेसी ब्यूटी कि सौंदर्य स्पर्धा भी जीती। साथ ही उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व के आधार पर स्थानीय रेडियो स्टेशन को भी आकर्षित किया। इसी स्टेशन पर बाद में विनफ्रे ने वार्ता का काम भी किया था।  जब विनफ्रे ने मीडिया में अपना करियर बनाने की ठानी तो उनकी मां को कोई आश्चर्य नहीं हुआ। उनकी मां कहती है कि जब भी मैंने मेरी बेटी को बोलते हुए देखा, वह स्टेज पर ही होती थी। बचपन में बहुत दौड़ मस्ती वाले खेल खेलने की बजाय साक्षात्कार लेने वाले खेल खेला करती थी।

बाद में विनफ्रे पर उनकी नानी का असर हुआ जिसने विनफ्रे को लोगों के बीच में बोलने के लिए प्रेरित किया और अपने आप में ही सकारात्मकता का निर्माण करने की प्रेरणा दी। स्थानीय मीडिया में काम करते समय विनफ्रे सबसे युवा न्यूज़ एंकर होने के साथ ही पहली काली महिला न्यूज़ एंकर भी थी, जो टीवी पर काम करती थी। विनफ्रे अपने चैनल के कई शो की मेजबानी भी करती है और इस तरह वे अमेरिका की प्रसिद्ध मीडिया क्वीन बन गई है। Oprah Winfrey Short Biography

Achievements of Media Queen Oprah Winfrey

विनफ्रे 32 वर्ष की आयु में लखपति बन गई थी। और उस समय उनका शो पूरे अमेरिका में प्रसारित किया जाता था। उन्होंने मीडिया में बातचीत करने के मामलों में कई सारे बदलाव किए। यही वजह है कि उन्हें मीडिया क्षेत्र की रानी भी कहा जाता है और फोर्ब्स पत्रिका की दुनिया में सबसे अमीर काले लोगों की सूची में 2004 से 2006 तक उन्हें शामिल किया गया और इतिहास में उस सूची में वह शामिल होने वाली पहली महिला भी बनी।  2014 में शुरू में ही उनकी कमाई तकरीबन 2.9 बिलियन डॉलर रही और उन्हें अमेरिका की सबसे अमीर महिला के रूप में माना गया। Oprah Winfrey Short Biography

Story of Henry Ford-हेनरी फोर्ड

तो दोस्तों, देखा आपने कि एक अश्वेत महिला, पीड़ित महिला ने जब ठान लिया तो उन्होंने इतिहास बना दिया। चलिए ओपरा विनफ्रे के कुछ शक्तिशाली विचारों को देखते हैं।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey

विन फ्री कहती है- मैं असफलता में यकीन नहीं रखती। अगर आपने प्रक्रिया का आनंद उठाया है यह असफलता नहीं है। I don’t believe in failure.

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–यह मायने नहीं रखता कि आप दुनिया में कैसे आए। मायने यह रखता है कि आप यहां है

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–मुझे लगता है कि तैयारी और अवसर का मिलना ही भाग्य है।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–अभी भी मेरे पैर जमीन पर है। बस अब मैं अच्छे जूते पहनती हूं।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–ऐसे लोगों से घिरे रहिए जो आपको ऊपर उठाए।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–असल ईमानदारी यह जानते हुए सही चीज करने में है कि कोई और यह नहीं जान पाए कि आपने यह किया है या नहीं।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–अगर आपको अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करना है तो आपको अपनी आत्मा से शुरुआत करनी होगी।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–आप जितना अधिक अपने जीवन की प्रशंसा करेंगे और उसका जश्न मनाएंगे उतना ही आपके जीवन में जश्न मनाने को होगा।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–जहां संघर्ष नहीं है वहां शक्ति नहीं है। अपने जख्मों को ज्ञान में बदलें।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–आप सब कुछ हासिल कर सकते हो लेकिन एक ही समय सब कुछ नहीं पा सकते।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए शुक्रगुजार रहिए। आपके पास और भी अधिक होगा। 

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–अगर आप इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि आपके पास क्या नहीं है तो आपके पास कभी भी पर्याप्त मात्रा में चीजें नहीं होगी।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–एक सच्ची माफी तभी कहलाती है जब आप कहते हो इस अनुभव के लिए शुक्रिया।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–अपने सपनों की दुनिया को असलियत में जीना ही आपके लिए सबसे बड़ा जोखिम होगा।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–यदि कोई इंसान आपको चाहता है तो कोई बात उसे आप से दूर नहीं कर सकती। यदि कोई, नहीं चाहता है तो कोई बात उसे आपका नहीं बना सकती। Oprah Winfrey Short Biography

आचार्य चाणक्य (विष्णु गुप्त) के अनमोल विचार

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–मेरा इस बात पर पूरा भरोसा है कि हममें से हर कोई अलग है। हर एक की अलग पहचान है और यही सफलता और प्यार पाने का सबसे अच्छा रास्ता है।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–मेरा इस बात पर पूरा विश्वास है कि जो भी होता है उसके पीछे कोई न कोई वजह जरुर होती है। फिर चाहे वह वजह हमारे हक में हो या ना हो।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–नए साल का जय जय कार करें क्योंकि कुछ सही करने के लिए यह एक नया अवसर होता है। Oprah Winfrey Short Biography

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–चुनौतियां एक पुरस्कार की तरह होती है। जो हमें नए अवसर ढूंढने का मौका देती है, जहां हम अपने आप को स्थापित कर सके।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–आपको वो नहीं बनते जो आप चाहते हो। बल्कि आप वह बनते हो जिस पर आप का भरोसा होता है।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–एक रानी की तरह सोचो। एक रानी जिसे असफलता से कोई डर ना हो जिसके लिए असफलता सफलता की पहली सीढ़ी हो।

Thoughts/Quotes Of Oprah Winfrey–हम जहां हैं वहीं रह कर, हम कभी भी वह नहीं बन सकते जो हम चाहते हैं।

तो दोस्तों ओपरा विनफ्रे इतनी मुश्किल परिस्थितियों में भी खुद को शिखर पर पहुंचा सकती है तो आपकी जो भी स्थिति हो उनसे ज्यादा खराब तो नहीं होगी। फिर भी आपको लगे कि आपका जीवन आपके हाथ से फिसल रहा है, आपकी जिंदगी से आपको प्यार नहीं रहा है, आपकी जिंदगी में अब खुशियां नहीं बची है तो मुझसे एक बार जरूर बात करें।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। Oprah Winfrey Short Biography

  1. Story Of Deaf Frog बहरे मेंढक की कहानी
  2. Happy People Do 8 Things Differently
  3. बुद्ध का संदेश Amazing Thoughts of Buddha
  4. सुकरात की कहानी Story Of Socrates
  5. सफल होना है तो ये प्रश्न खुद से पूछते रहो
  6. गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal
  7. दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear
  8. दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories
  9. आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness
  10. 10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression
  11. दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time
  12. फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK
  13. Nervous By English, Read It
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Nick Vujicic-बिना हाथ पैरों के जीती जिंदगी की जंग
ग्रेट एथलीट उसैन बोल्ट की सीखने लायक 8 बातें Usain Bolt

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *