संघ और उसके राज्य क्षेत्र 09–संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution

01. भारत एक है-

(A) राज्यों का संघ

(B) एक राज्य इकाई

(C) संघ राज्य

(D) प्रांतों का संघ

English Point
Learn Spoken English Easily

2. आंध्र प्रदेश एक भाषाई राज्य के रूप में कब गठित किया गया? 

(A) 1956 में

(B) 1953 में

(C) 1950 में

(D) 1961 में

3.  भारत का संविधान भारत को कैसे वर्णित करता है?

(A) राज्यों का संघ

(B) राज्य मंडल

(C) महासंघ

(D) इनमें से कोई नहीं

4. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि इंडिया अर्थात भारत है-

(A) एकात्मक विशेषताओं वाला संघीय राज्य

(B) संघीय विशिष्टताओं वाला संघीय राज्य

(C) संघीय राज्य

(D) राज्यों का संघ

5. निम्नलिखित जोड़ों में से किसने देशी रियासतों को भारतीय संघ का अंग बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की?

(A) सरदार पटेल और वी पी मेनन

(B) सरदार पटेल और महात्मा गांधी

(C) सरदार पटेल और के एम मुंशी

(D) सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू

6. 500 से अधिक रजवाड़ों (देशी रियासतों) के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदाई था?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) के एम मुंशी

(C) बी आर अंबेडकर

(D) सरदार बलदेव सिंह

7. अन्य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी तीन किन राज्यों ने भारत में शामिल होना विलंबित किया?

(A) जूनागढ़, हैदराबाद एवं जम्मू-कश्मीर

(B) जूनागढ़, मैसूर एवं जम्मू-कश्मीर

(C) उदयपुर, कपूरथला एवं जम्मू-कश्मीर

(D) हैदराबाद, त्रावणकोर एवं उदयपुर

8. उत्तराखंड राज्य के सृजन के समय 11 वे वित्त आयोग ने इसे निम्नांकित राज्य का दर्जा दिया था- 

(A) विशेष वर्ग का राज्य

(B) अविकसित राज्य 

(C) गरीब पहाड़ी राज्य 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

9. निम्नलिखित में से किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था?

(A) 1975 में

(B) 1976 में

(C) 1974 में

(D) 1973 में

10. राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 के पश्चात राज्य और संघ शासित क्षेत्रों की संख्या क्रमशः थी-

(A) 16, 3

(B) 14, 6

(C) 15, 6

(D) 14, 7

11. भाषाई आधार पर भारत में पहला राज्य कौन सा बनाया गया?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) ओडीशा

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) तमिल नाडु

12. किस वर्ष में भाषाई आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया?

(A) 1956

(B) 1951

(C) 1947

(D) 1950

13. हरियाणा राज्य कब बना?

(A) 1 सितंबर, 1966 

(B) 1 अक्टूबर, 1966

(C) 1 नवंबर, 1966

(D) 1 अक्टूबर, 1965

14. भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है?

(A) अर्ध संघीय

(B) राज्यों का संघ

(C) राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का महासंघ (D) एकात्म राज्य

15. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था?

(A) 1953

(B) 1960

(C) 1966

(D) 1956

16. निम्न कथनों पर विचार कीजिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइए कि इनमें से कौन सही है? 

1. संविधान में यूनियन आफ स्टेट्स शब्द प्रयुक्त हुआ है क्योंकि भारतीय राज्यों को अलग होने का अधिकार नहीं है।

2. एस के धर आयोग ने राज्यों के पुनर्गठन हेतु भाषा के आधार की अपेक्षा प्रशासनिक सुविधा को वरीयता दी थी।

3. पंडित नेहरू, सरदार पटेल और पट्टाभी सीतारमैया की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी राज्यों के पुनर्गठन में भाषाई आधार के पक्ष में नहीं थी।

(A) केवल 1

(B) केवल 1 और 3

(C) केवल 1 और 2

(D) सभी तीनों

17. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है-

(A) राज्यों का यूनियन

(B) राज्यों का समूह

(C) राज्यों का कनफेडरेशन

(D) राज्यों का फेडरेशन

18. नीचे दिए गए राज्यों का भारत संघ के संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन सा है?

(A) नागालैंड, हरियाणा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश

(B) सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड हरियाणा

(C) सिक्किम, हरियाणा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश

(D) नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा

19. भारतीय संघ में किसी राज्य को सम्मिलित करने का अधिकार किसे है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) प्रधानमंत्री

20. किसी राज्य के नाम में परिवर्तन करने का अधिकार निम्नलिखित में से किस को प्राप्त है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) संबंधित राज्य के राज्यपाल को

(D) प्रधानमंत्री

21. राज्यों के पुनर्गठन संबंधी विधेयक को संसद में प्रस्तुत करने से पूर्व किसकी सहमति प्राप्त करना आवश्यक होता है?

(A) संबंधित राज्य के राज्यपाल की

(B) राष्ट्रपति की

(C) संबंधित राज्य के विधान मंडल की

(D) राज्यसभा की

22. नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) लोकसभा अध्यक्ष

(D) प्रधानमंत्री

23.  निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) क्षेत्रीय परिषद

(D) राजव्यवस्था 

24. मूल संविधान में राज्यों को कितने वर्गों में रखा गया था?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution

25. वर्तमान समय में राज्यों की संख्या कितनी है?

(A) 29

(B) 25

(C) 21

(D) 31

26. किसी राज्य से कोई क्षेत्र पृथक कर या दो या अधिक राज्यों को मिलाकर या किसी राज्य क्षेत्र को किसी राज्य के साथ मिलाकर नए राज्य का निर्माण कौन कर सकता है?

(A) संसद

(B) राष्ट्रपति

(C) क्षेत्रीय परिषद

(D) राजव्यवस्था 

27. सिक्किम भारत का 22 वाँ राज्य बना-

(A) 36 वें संशोधन द्वारा 

(B) 42 वें संशोधन द्वारा

(C) 40 वें संशोधन द्वारा 

(D) 39 वें संशोधन द्वारा

28. झारखंड राज्य का गठन कब हुआ था?

(A) 1 नवंबर, 2000

(B) 15 नवंबर, 2000

(C) 9 नवंबर, 2000

(D) इनमें से कोई नहीं

29. भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 29 वां राज्य है-

(A) झारखंड

(B) उत्तराखंड

(C) तेलंगाना

(D) छत्तीसगढ़

30. किस आयोग की अनुशंसा के आधार पर पंजाब पुनर्गठन अधिनियम द्वारा पंजाब और हरियाणा राज्य गठित किए गए?

(A) शाह आयोग

(B) धर आयोग

(C) दास आयोग

(D) महाजन आयोग

31. संविधान के 56वें, 55वें, 53वें एवं 36 वे संशोधन द्वारा क्रमशः क्या हुआ?

(A) गोवा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम तथा सिक्किम को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया

(B) सिंधी, नेपाली, मणिपुरी एवं कोंकणी आठवीं अनुसूची में शामिल की गई 

(C) पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाई गई

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

32. हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा कब प्रदान किया गया?

(A) 1970 में

(B) 1967 में

(C) 1956 में

(D) 1975 में

संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution

33. किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का एक सहराज्य बनाया गया?

(A) 35 वें संशोधन द्वारा 

(B) 30 वें संशोधन द्वारा

(C) 42 वें संशोधन द्वारा 

(D) 36 वें संशोधन द्वारा

34. सिक्किम को किस वर्ष भारतीय संघ में सहयुक्त राज्य के रूप में शामिल किया गया?

(A) 1974 में

(B) 1971 में

(C) 1972 में

(D) 1975 में

35. संविधान लागू होने के पश्चात निम्न में से कौन भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्य था?

(A) सिक्किम

(B) लक्षद्वीप समूह

(C) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

(D) दादरा व नागर हवेली

36. किस वर्ष गोवा सहित अन्य पुर्तगाली बस्तियों को भारतीय संघ का राज्य क्षेत्र बनाया गया?

(A) 1961

(B) 1962

(C) 1965

(D) 1963

37. पुडुचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया?

(A) 1961

(B) 1962

(C) 1959

(D) 1963

38. कराईकल, माहे, यनम सहित पुडुचेरी की फ्रांसीसी बस्ती को फ्रांसीसी सरकार ने किस वर्ष भारत को प्रदान किया?

(A) 1954

(B) 1952

(C) 1955

(D) 1958

39. निम्नलिखित में से कौन केंद्र शासित प्रदेश नहीं है?

(A) मिजोरम 

(B) दमन-दीव

(C) लक्षद्वीप

(D) पुडुचेरी

40. निम्नलिखित में से कौन एक संघ शासित प्रदेश नहीं है?

(A) चंडीगढ़

(B) त्रिपुरा

(C) पुडुचेरी

(D) लक्षद्वीप

41. निम्नलिखित में से कौन एक संघ शासित प्रदेश नहीं है?

(A) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) पुडुचेरी

(D) लक्षद्वीप

42. भारत में कितने राज्य एवं संघीय प्रदेश हैं-

(A) 29 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश (इसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली भी सम्मिलित है)

(B) 25 राज्य एवं 7 संघीय प्रदेश

(C) 24 राज्य एवं 6 संघीय प्रदेश

(D) इनमें से कोई नहीं

43.  राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित किया गया?

(A) 1956

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1959

44. भाषागत आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के लिए भारत सरकार ने दिसंबर 1953 ई. में राज्य पुनर्गठन आयोग की नियुक्ति की थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर 1956 ई. में राज्य पुनर्गठन अधिनियम संसद ने पारित किया था। इस आयोग के अध्यक्ष कौन थे?

(A) गुलजारी लाल नंदा 

(B) जस्टिस फजल अली

(C) पण्डित एच एन कुंजरू

(D) जस्टिस एम पी छागला

45. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था?

(A) 1953

(B) 1950

(C) 1952

(D) 1951 

46. मूल संविधान में राज्यों को चार अलग-अलग प्रवर्गो को समाप्त करने के लिए किसकी अध्यक्षता में राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया?

(A) के एम पनिक्कर  

(B) जस्टिस फजल अली

(C) पण्डित एच एन कुंजरू 

(D) पी  श्रीरामुलू 

47. सर्वप्रथम भाषा के आधार पर आंध्र प्रदेश राज्य का गठन 1953 ईस्वी में हुआ था। इसके पूर्व वहां एक आंदोलन हुआ था। इस आंदोलन में किसकी मृत्यु हो गई थी? (A) पी श्रीरामुलू 

(B) जग्यार श्रीरामुलू 

(C) आदित्यन श्रीरामुलू

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

48. संविधान की परिवर्तन के समय राज्यों को चार श्रेणियों अ, ब, स तथा द में बांटा गया था। इन श्रेणियों को किस वर्ष समाप्त किया गया?

(A) 1956 में

(B) 1954 में

(C) 1962 में

(D) 1951 में

49. कथन (A) : भारत संघ नहीं है। 

      कथन (B) : किसी भी राज्य का क्षेत्र सीमा नाम उसकी सहमति के बिना भी परिवर्तित करने की शक्ति संघीय संसद को प्राप्त है।

नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।

(A) A तथा R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।

(B) A तथा R दोनों सही है किंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है

(C) A सही है परंतु R गलत है

(D) A गलत है परंतु R सही है 

संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
भारतीय नागरिकता Indian Citizenship

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *