संविधान की प्रस्तावना Preamble Of The Constitution-संविधान की प्रस्तावना Preamble Of The Constitution

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly

01. संविधान निर्माताओं ने किस पर विशेष ध्यान दिया था?

(A) मौलिक अधिकार पर

(B) प्रस्तावना पर

(C) मूल कर्तव्य पर

(D) नीति निर्देशक तत्वों पर

English Point
Learn Spoken English Easily

2. भारत में जनप्रिय संप्रभुता है, क्योंकि भारत के संविधान के प्रस्तावना शुरू होती है इन शब्दों से-

(A) लोक गणराज्य

(B) हम, भारत के लोग

(C) लोकतंत्रवादी भारत 

(D) लोक प्रभु सत्ता

3.  भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है?

(A) लोकतांत्रिक राज्य तंत्र

(B) लोकतांत्रिक गणतंत्र

(C) संवैधानिक राजतंत्र

(D) वंशानुगत लोकतंत्र

4. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्वीकारा गया है?

(A) राजनीतिक राजतंत्र

(B) आर्थिक लोकतंत्र

(C) सामाजिक राजतंत्र

(D) उपर्युक्त सभी

5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित है?

(A) जनता में

(B) मतदाता में

(C) राष्ट्रपति में

(D) संसद में

6. भारत की संप्रभुता, एकता तथा अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है-

(A) नीति निर्देशक सिद्धांत में

(B) मूल अधिकार में

(C) मौलिक कर्तव्य में

(D) प्रस्तावना में

7. भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की आख्या प्रदान की गई है?

(A) संविधान के सभी अनुच्छेद

(B) प्रस्तावना

(C) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(D) मौलिक अधिकार

8. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सिलसिले में निम्नलिखित में से कौन सा क्रम सही है?

(A) सार्वभौम सत्ता संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, जनवादी गणतंत्र

(B) सार्वभौम सत्ता संपन्न, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणतंत्र

(C) सार्वभौम सत्ता संपन्न, समाजवादी, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र

(D) गणतंत्र, जनवादी, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, सार्वभौम सत्ता संपन्न

9. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि- 

(A) राज्य अध्यक्ष का चुनाव होता है

(B) उसे 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी

(C) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है

(D) उसका अपना लिखित संविधान

10. कल्याणकारी राज्य का उद्देश्य है-

(A) कमजोर वर्गों के कल्याण का प्रबंध करना

(B) सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना

(C) अधिकतम संख्या का अधिकतम कल्याण सुनिश्चित करना

(D) उपयुक्त में से कोई नहीं

11. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?

(A) प्रभुत्व संपन्न

(B) लोक कल्याण

(C) पंथनिरपेक्ष

(D) समाजवादी

12. भारत एक गणतंत्र है, इसका अर्थ है-

(A) भारत में वंशानुगत शासक नहीं है

(B) सभी मामलों में अंतिम अधिकार जनता के पास है

(C) भारत में संसदीय शासन व्यवस्था है

(D) भारत राज्यों का एक संघ है

13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को किस रूप में घोषित किया गया है-

(A) एक समाजवादी, प्रजातांत्रिक गणतंत्र

(B) एक सार्वभौम, प्रजातांत्रिक गणतंत्र

(C) एक प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, प्रजातांत्रिक गणराज्य

(D) इनमें से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42 वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था?

(A) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष

(B) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र

(C) प्रभुत्व संपन्न, लोकतांत्रिक

(D) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक

15. गणतंत्र का होता है-

(A) अध्यक्षीय पद्धति शासन वाला राज्य

(B) केवल एक लोकतांत्रिक राज्य

(C) संसदीय पद्धति शासन वाला राज्य

(D) राज्य जहां पर अध्यक्ष वंशानुगत रूप से ना हो

16. ‘भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है’ इसका मतलब है कि भारतीय राज्य-

(A) किसी निश्चित धर्म का समर्थन नहीं करता है

(B) अल्पसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है

(C) बहुसंख्यक समुदाय के धर्म का समर्थन करता है

(D) धर्म विरोधी नागरिकों का समर्थन करता है

17. धर्मनिरपेक्षता का अर्थ है-

(A) राज्य सरकार द्वारा किसी धर्म को स्वीकार नहीं करना

(B) राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार करना

(C) राज्य सरकार सभी धर्म के खिलाफ

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

18. भारत है एक-

(A) हिंदू मुस्लिम राष्ट्र

(B) हिंदू राष्ट्र

(C) धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र

(D) इनमें से कोई नहीं

19. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है?

(A) यहां राज्य का प्रमुख निर्धारित अवधि के लिए निर्वाचित होता है

(B) भारतीय नागरिक मूलभूत अधिकारों का उपयोग करते हैं

(C) यह राज्यों का एक संघ है

(D) इसके विधान मंडलों की अधिकतम संख्या जनता द्वारा प्रत्यक्ष चुनी जाती है

20. भारतीय संविधान की प्रस्तावना के बारे में कौन सा कथन सही है?

(A) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द 1950 में लागू संविधान के अंग थे

(B) उक्त शब्द 1976 में संशोधन द्वारा जोड़े गए

(C) उक्त शब्द 1985 में संशोधन द्वारा जोड़े गए

(D) उक्त शब्द संविधान की प्रस्तावना के अंग नहीं है

21. 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा प्रस्तावना में निम्न में से किस शब्द को नहीं जोड़ा गया?

(A) गुटनिरपेक्ष

(B) धर्मनिरपेक्ष

(C) समाजवादी

(D) एकता और अखंडता

संविधान की प्रस्तावना Preamble Of The Constitution

22. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?

(A) प्रस्तावना में

(B) भाग-|

(C) भाग-|V

(D) भाग-|||

23.  मूल भारतीय संविधान के अनुसार भारत एक…………है-

(A) प्रभुत्व संपन्न, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी गणराज्य

(B) प्रभुत्व संपन्न, धर्म निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य

(C) प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, लोकतंत्रात्मक गणराज्य

(D) प्रभुत्व संपन्न, लोकतंत्रात्मक गणराज्य

24. भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर किस क्रांति का प्रभाव नहीं झलकता है?

(A) चीन की क्रांति, 1912

(B) बोल्शेविक क्रांति, 1917

(C) फ्रांसीसी क्रांति, 1789

(D) अमेरिकी क्रांति, 1776

25. भारत में लौकिक सार्वभौमिकता है, क्योंकि संविधान की प्रस्तावना प्रारंभ होती है-

(A) ‘जनता के लोकतंत्र’ शब्दों से

(B) ‘प्रजातंत्रीय भारत’ शब्दों से

(C) ‘जनता के जनतंत्र’ शब्दों से

(D) ‘हम, भारत के लोग’ शब्दों से

26. भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है?

(A) मूल अधिकार

(B) नीति निर्देशक तत्व

(C) प्रस्तावना

(D) उपयुक्त सभी

27. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किसके संविधान से ली गई है?

(A) जर्मनी

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) कनाडा 

(D) यूएसए

28. ‘समाजवाद’ का अर्थ है-

(A) सामाजिक न्याय

(B) सामाजिक नियंत्रण

(C) राष्ट्रीयकरण

(D) सामाजिक स्पर्धा

29. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में लिखित ‘, भारत के लोग’ (We, the people of India) से क्या अर्थ निकलता है?

(A) संविधान का निर्माण भारत की जनता द्वारा हुआ है

(B) संविधान निर्माता भारत की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं

(C) भारत का संविधान भारत की जनता की सहमति पर आधारित है

(D) भारतीय गणराज्य की प्रभुसत्ता जनता में निहित है

30. शब्द ‘धर्मनिरपेक्ष’ (सेक्युलर) भारत के संविधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया था इसके विषय में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/कौन से सही है? 

1. यह वर्ष 1976 में जोड़ा गया था

2. यह 44 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था

3. यह 42 वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया था

4. यह मूल प्रस्तावना में था

उत्तर निम्नलिखित कूट से चुनकर दीजिए-

(A) 1 और 2

(B) 1 और 3 

(C) केवल 4

(D) केवल 3

31. संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त शब्द सेक्युलर का अर्थ है-

(A) सभी नागरिकों को धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता

(B) बहूदेववाद

(C) एकेश्वरवाद

(D) सभी धर्मों की अस्वीकृति

संविधान की प्रस्तावना Preamble Of The Constitution

32. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ-

(A) 11 फरवरी, 1948

(B) 26 नवंबर, 1949

(C) 26 जनवरी, 1950

(D) इनमें से कोई नहीं

33. भारतीय संविधान कब अंगीकृत किया गया था?

(A) 26 नवंबर, 1949

(B) 26 जनवरी, 1950

(C) 26 जनवरी, 1949

(D) 31 दिसंबर, 1949

34. भारत की संप्रभुता किसमें निहित है?

(A) भारत की जनता में

(B) भारतीय संसद में

(C) प्रधानमंत्री में

(D) राष्ट्रपति में

35. भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है?

(A) भारत की जनता द्वारा

(B) संविधान सभा द्वारा

(C) भारत की संसद द्वारा

(D) प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा

36. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का कौन सा नाम उल्लेखित है-

(A) भारत और इंडिया

(B) भारत और भारतवर्ष

(C) हिंदुस्तान और भारतवर्ष

(D) भारत और हिंदुस्तान

37. निम्नलिखित में से किन उद्देश्यों को भारतीय संविधान उद्घोषित नहीं करता है?

(A) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता

(B) प्रतिष्ठा और अवसर की समता

(C) अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की अभिवृद्धि

(D) सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय

38. भारतीय संविधान की प्रस्तावना से क्या स्पष्ट नहीं होता है?

(A) संविधान को लागू करने की तिथि

(B) शासन के ध्येयों का विवरण

(C) संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की तिथि 

(D) संविधान का स्त्रोत

39. संविधान सभा में प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव में अभिव्यक्ति विचार को भारतीय संविधान के किस भाग में पूर्णतः तरह शामिल किया गया है?

(A) राज्य के नीति निर्देशक तत्व

(B) मूल कर्तव्य

(C) मौलिक अधिकार

(D) प्रस्तावना 

40. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी आगे व्याख्या की गई है-

(A) मूल अधिकारों के अध्याय में

(B) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों के अध्याय में

(C) मूल अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों एवं मूल कर्तव्य में

(D) संविधान के पाठ में कहीं नहीं

41. किस वर्ष भारत एक प्रभुत्व संपन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना?

(A) 1950 में

(B) 1935 में

(C) 1951 में

(D) 1947 में

42. संविधान की उद्देशिका का संशोधन कितनी बार किया गया है?

(A) 3

(B) 1

(C) 2

(D) संशोधन नहीं किया गया

43.  भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया?

(A) 1951 में

(B) 1971 में

(C) 1976 में

(D) 1984 में

संविधान की प्रस्तावना Preamble Of The Constitution

44. निम्नलिखित अवतरण में–

‘हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता, सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज……….×…….एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित  करते हैं’

‘×’ का अर्थ है–

(A) 26 नवंबर, 1949

(B) 26 जनवरी, 1950

(C) 26 जनवरी, 1949

(D) इनमें से कोई नहीं

45. संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को निम्न में से कौन सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है?

(A) पूजा की समानता

(B) विचार की स्वतंत्रता

(C) सामाजिक न्याय

(D) राजनीतिक न्याय

46. 26 नवंबर 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्न में से कौन से शब्द सम्मिलित नहीं थे? 

1. समाजवादी

2. पंथनिरपेक्ष

3. अखंडता

4. गणराज्य

अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए-

(A) 1, 2 और 3

(B) 2, 3 और 4

(C) 1, 2 और 4

(D) 3 और 4

47. संविधान की उद्देशिका के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइए किन में से कौन सही है? 1. पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव अंततोगत्वा उद्देशिका बना

2. इसकी प्रकृति न्याय योग्य नहीं है

3. इसका संशोधन नहीं किया जा सकता

4. संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द नहीं कर सकता

कूट :

(A) केवल 1 और 2

(B) केवल 1, 2 और 4

(C) केवल 1, 2 और 3

(D) केवल 2, 3 और 4

48. भारतीय संविधान की उद्देशिका में परिवर्तन किस संशोधन अधिनियम में किए गए थे?

(A) 42 वां संशोधन अधिनियम, 1976

(B) 38 वां संशोधन अधिनियम, 1975

(C) 40 वां संशोधन अधिनियम, 1976

(D) 44 वां संशोधन अधिनियम, 1979

49. प्रस्तावना का वह प्रावधान जो सभी वयस्क नागरिकों को मतदान का अधिकार प्रदान करता है, कहलाता है-

(A) प्रजातंत्र

(B) गणतंत्र

(C) पंथनिरपेक्षता

(D) समाजवाद

50. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा लाया गया था?

(A) 32 वां

(B) 42 वां

(C) 44 वां

(D) 74 वां

51. भारतीय संविधान के किस भाग में स्पष्ट रूप से घोषणा की गई है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है?

(A) संविधान की प्रस्तावना में

(B) मौलिक अधिकार में

(C) संविधान की नौवीं अनुसूची में

(D) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत में

संविधान की प्रस्तावना Preamble Of The Constitution

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02
  3. Biology-Classification of plant Kingdom-03
  4. Biology-Plant Morphology-04
  5. Biology-Plant Physiology-05
  6. Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
  7. Biology-Plant tissues-07
  8. Biology-Plant Disease-08
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
संविधान सभा Constitutional Assembly
संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *