संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution-संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution

01. भारतीय संविधान कैसा है?

(A) कठोर

(B) लचीला

(C) न ही कठोर, न ही लचीला

(D) अंततः कठोर और अंततः लचीला

2. विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान निम्न में से किस देश का है? 

(A) कनाडा

(B) ब्रिटेन

(C) दक्षिण अफ्रीका

(D) भारत

3.  भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। इसका तात्पर्य है-

(A) सभी नागरिकों को भाषण देने की स्वतंत्रता है

(B) सभी वयस्कों को चुनाव में मत देने का अधिकार है

(C) उसका राज्य स्तर पर कोई धर्म नहीं है

(D) सभी नागरिक कानून के सामने समान है

English Point
Learn Spoken English Easily

4. निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही है?

(A) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है

(B) भारत एक कुलीन तंत्र है

(C) भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है

(D) भारत एक नाम मात्र का राजतंत्र है

5. भारत के संविधान में भारत को क्या माना गया है?

(A) राज्यों का एक यूनियन

(B) एक अर्ध संघ

(C) स्वतंत्र राज्यों का एक संघ

(D) इनमें से कोई नहीं नम्य

6. भारत का संविधान किस प्रकार का है? 

(A) नम्य और अनम्य

(B) अनम्य

(C) नम्य

(D) इनमें से कोई नहीं

7. भारतीय संविधान के संबंध में कौन सा कथन सही है?

(A) यह दूसरे देशों के संविधान से प्रभावित है

(B) यह एक मौलिक संविधान है

(C) यह दूसरे देशों के संविधान की बिल्कुल नकल है

(D) उपर्युक्त सभी कथन गलत है

8. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(A) भारतीय संविधान भारत में विधि के शासन की व्यवस्था करता है

(B) भारतीय संविधान द्वारा स्वतंत्र न्यायपालिका की स्थापना की गई है

(C) भारत का संविधान भारत में संसदीय पद्धति की सरकार की व्यवस्था करता है

(D) उपर्युक्त सभी

9. भारत का संविधान मान्यता प्रदान करता है-

(A) धार्मिक एवं भाषाई अल्पसंख्यकों को

(B) धार्मिक, भाषाई एवं नृजातीय अल्पसंख्यकों को

(C) केवल भाषाई अल्पसंख्यकों को

(D) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को

10. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे?

(A) विश्व के सबसे विस्तृत संविधान में से एक

(B) आकार में मध्यम

(C) बहुत छोटा एवं सुसंगत

(D) यह लिखित संविधान नहीं है

11. भारत में किसे सर्वोच्च माना गया है? 

(A) संविधान को 

(B) न्यायपालिका को

(C) संसद को

(D) राष्ट्रपति को

12. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता भारतीय संघ और अमेरिकी संघ दोनों में साझी है?

(A) एकल नागरिकता

(B) संविधान में तीन सूचियां

(C) दोहरी नागरिकता

(D) संविधान की व्याख्या के लिए संघीय उच्चतम न्यायालय

13. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण है- 

01. यह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है

02. इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है

03. सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है

04. यह एक एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(A)  1 और 2

(B) 1, 2 और 3

(C) 2, 3 और 4

(D) सभी चारों

14. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

कथन (A) : संसदीय शासन भारत के लिए उपयुक्त नहीं है।

कथन (R) : भारत में संसदीय संप्रभुता नहीं है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

(A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।

(B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(C) A सही है परंतु R गलत है।

(D) A गलत है परंतु R सही है।

15. कथन (A) : भारतीय संविधान अर्ध संघात्मक है।

कथन (R) : भारतीय संविधान ना तो संघात्मक है और ना ही एकात्मक।

कूट :

(A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।

(B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(C) A सही है परंतु R गलत  है।

(D) A गलत है परंतु R सही है। 

16. भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा है? 

(A) के सी व्हियर

(B) डी डी बसु

(C) जी आस्टिन

(D) सर आइवर जेनिंग्स

17. अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका 

(B) स्वीटजरलैंड

(C) युगोस्लाविया

(D) मिस्र 

18. लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहां जन्म लिया?

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) फ्रांस

(C) स्वीटजरलैंड

(D) ब्रिटेन

19. कथन (A) : भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरूप का है।

कथन (R) : अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा का प्रावधान है।

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

(A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।

(B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।

(C) A सही है परंतु R गलत है।

(D) A गलत है परंतु R सही है।

20. भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है?

(A) संघीय 

(B) एकात्मक

(C) कुछ एकात्मक कुछ कठोर

(D) कठोर

21. भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है-

(A) राष्ट्रपति में

(B) संविधान में

(C) न्यायपालिका में

(D) मंत्रिमंडल में

22. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?

(A) भारत की जनता से 

(B) राष्ट्रपति तथा सर्वोच्च न्यायालय से

(C) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 से

(D) समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा प्रतिनिधित्व संविधान सभा से

23.  भारतीय संविधान में कितनी सूचियां है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

24. भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया है

(A) राज्यों का संघ

(B) संघीय राज्य

(C) इकाइयों का संघ

(D) संघों का राज्य

संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution

25. भारतीय संघीय व्यवस्था की एक विशेषता है-

(A) संविधान की सर्वोच्चता

(B) केंद्र में संपूर्ण शक्ति

(C) शक्तियों का एकीकरण

(D) दोहरी नागरिकता

26. भारत में वयस्क मताधिकार की उम्र सीमा क्या है?

(A) 18 वर्ष

(B) 20 वर्ष

(C) 21 वर्ष

(D) 25 वर्ष

27. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है?

(A) सर्वोच्च न्यायालय

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) निर्वाचन आयोग

28. भारतीय संविधान के वृहद होने का कारण है-

(A) इसमें संघ तथा राज्य दोनों सरकारों का संविधान है

(B) यह एक बड़े देश के शासन से संबंधित है

(C) इसमें विस्तृत प्रशासकीय प्रावधान है

(D) इसमें अनेक संविधानों के अनुभव समाविष्ट है

29. भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इनमें से कौन सर्वोच्च है?

(A) धर्म

(B) सर्वोच्च न्यायालय

(C) संसद

(D) संविधान

30. भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनाई गई है?

(A) अमेरिकी अध्यक्षात्मक प्रणाली

(B) ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली

(C) फ्रांसीसी अध्यक्षात्मक प्रणाली

(D) सामूहिक मंत्रिमंडलात्मक प्रणाली

31. भारतीय संविधान में है-

(A) 300 से अधिक अनुच्छेद

(B) 400 से अधिक अनुच्छेद

(C) 350 से अधिक अनुच्छेद

(D) 500 से अधिक अनुच्छेद

32. भारत में प्रजातंत्र इस तथ्य पर आधारित है कि- 

(A) यहां राज्य के नीति निर्देशक तत्व है

(B) संविधान लिखित है

(C) यहां मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं

(D) जनता को सरकारों को चुनने तथा बदलने का अधिकार प्राप्त है

33. निम्नलिखित में से यह किससे निर्धारित होता है कि भारत का संविधान परिसंघीय है?

(A) केंद्र एवं राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण

(B) संविधान लिखित और अनम्य है

(C) न्यायपालिका स्वतंत्र है

(D) अवशिष्ट शक्तियों का केंद्र में निहित होना

34. भारतीय संविधान पर सबसे अधिक प्रभाव किसका पड़ा है?

(A) भारत सरकार अधिनियम 1935 का

(B) कनाडा के संविधान का

(C) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का

(D) ब्रिटेन के संविधान का

35. भारतीय संविधान के संदर्भ में कहा जाता है कि वह-

(A) वकीलों का स्वर्ग है

(B) मौलिक संविधान है

(C) तानाशाही संविधान है

(D) विकासशील संविधान है

36. भारतीय संविधान भावना में एकात्मक है, क्योंकि-

(A) अखिल भारतीय सेवाओं के कारण

(B) कुछ स्थितियों में संसद को राज्य के लिए कानून बनाने का अधिकार है

(C) केवल संसद को संवैधानिक संशोधन प्रक्रिया आरंभ करने का अधिकार है

(D) उपर्युक्त सभी

37. भारतीय संविधान का स्वरूप किस प्रकार का है?

(A) पूर्णतया संघात्मक

(B) एकात्मक

(C) संरचना में संघात्मक भावना में एकात्मक

(D) भावना में संघात्मक संरचना में एकात्मक

38. भारत का संविधान है-

(A) अत्यंत लचीला

(B) कठोर कम लचीला अधिक

(C) कठोर अधिक लचीला कम

(D) अत्यंत कठोर

संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution

39. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है-

(A) भारतीय संविधान एकल नागरिकता का प्रावधान करता है

(B) भारतीय संविधान वयस्क मताधिकार की व्यवस्था करता है

(C) भारतीय संविधान में कई विदेशी संविधान के तत्वों का समावेश किया गया है

(D) उपर्युक्त सभी

40. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है-

(A) संविधान के प्रवर्तन के समय से ही संविधान में मूल कर्तव्य शामिल है।

(B) भारतीय संविधान में मूल अधिकारों को समाविष्ट किया गया है।

(C) भारत का संविधान प्रभुत्व संपन्न, लोकतंत्रात्मक, पंथनिरपेक्ष तथा समाजवादी संविधान है।

(D) भारतीय संविधान निर्मित, लिखित और सर्वाधिक व्यापक है।

संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02
  3. Biology-Classification of plant Kingdom-03
  4. Biology-Plant Morphology-04
  5. Biology-Plant Physiology-05
  6. Biology-Taxonomy of Angiosperms-06
  7. Biology-Plant tissues-07
  8. Biology-Plant Disease-08
  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *