Success Tips Of Successful People

सफल लोग कैसे काम करते हैं- How Do Successful People Work

दुनिया के सफलतम उद्यमियों का जीवन यदि हम देखें तो हमें प्रत्यक्ष रूप से कुछ ऐसे नियम दिखाई देते हैं, जो यदि कोई भी अपना ले तो, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। जैसे मार्क जुकरबर्ग, इलोन मस्क, जैफ बेजॉस, वारेन बफेट जैसे सफल लोग एक हफ्ते में इतना काम कर देते हैं जितना अधिकांश लोग महीनों में भी खत्म नहीं कर पाते। इनकी कार्यप्रणाली के मूलभूत नियमों में से चार महत्वपूर्ण नियमों की आज हम चर्चा करेंगे। Success Tips Of Successful People

English Point
Learn Spoken English Easily

फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK

1. 20/20/20 का नियम-

जब भी आप दिन की शुरुआत करें तो पहले 60 मिनट अपनी तैयारी के लिए रखें। ट्रेनिंग के समय ज्यादा पसीना बहाने का अर्थ है,  युद्ध में कम खून बहाना। पहले 20 मिनट अच्छी तरह व्यायाम में लगाएं। ऐसा करने से डोपामाइन और सेरोटोनिन का स्राव होता है ल वजह से आप खुशी महसूस करते हो। अगले 20 मिनट अपनी वार्षिक योजना की समीक्षा करें और तिमाही लक्ष्यों के बारे में गहराई से सोचें। आखरी  20 मिनट कुछ नया सीखने में निवेश करें। जैसे महान लोगों की आत्मकथाएं पढ़ें या कोई लीडरशिप ऑडियो सुनें। Success Tips Of Successful People

दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time

2. 90/90 का नियम-

अगले 90 दिनों तक शुरू के 90 मिनट अपने सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य को समर्पित करें। अगर आप इस काम को बिना किसी बहाने के अंजाम देते रहे तो आप देखेंगे कि बहुत सारी चीजें खुद ब खुद आगे बढ़ने लगी है। और आप सफलता के नजदीक पहुंचने लगे हो। जैसे-जैसे यह 90 दिन बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपको अपनी सफलता का भरोसा होता जाएगा। आपका खुद में विश्वास दिन प्रतिदिन मजबूत होता जाएगा। Success Tips Of Successful People

10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression

3. 60/10 का नियम-

सफलता की बहुत सारी कहानियां यह सिद्ध करती है कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने वाला तत्व यह नहीं होता कि आप अपने खेल में कैसा प्रदर्शन करते हैं, बल्कि जो बात हमें बेस्ट बनाती है वह है हमारा Work-Rest Ratio इसलिए 60 मिनट का टाइमर लगाएं। इस दौरान टेक्नोलॉजी जैसे फोन या मोबाइल से दूर रहें और शांति से पूरी गहराई के साथ उस प्रोजेक्ट में गोता लगाएं जो आपके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसके बाद 10 मिनट की वॉक या संगीत सुनने या पढ़ने जैसे किसी पसंदीदा कार्य को करने के बाद फिर वापसी करें। मतलब सीधी सी बात यह है कि 60 मिनट गहराई से कार्य करना है, उसके बाद 10 मिनट का रेस्ट। लेकिन वह रेस्ट भी अपनी पसंद की गतिविधि में शामिल होना चाहिए। Success Tips Of Successful People

आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness

4. सर्कल ऑफ जीनियस- Circle of Genius

A man is known by the company he keeps.  व्यवहार विज्ञानियों के अनुसार हमारे विचार धारणाएं भाव और व्यवहार अवचेतन रूप से उन लोगों जैसे हो जाते हैं जिनके साथ हम सबसे ज्यादा समय बिताते हैं। यदि आप फिट रहना चाहते हो तो सबसे अच्छा तरीका है कि कोई रनिंग ग्रुप ज्वाइन कर लो या किसी एथलीट से दोस्ती करो। यदि आपको पढ़ाई में आगे जाना है तो आपके दोस्त भी वही होना चाहिए जो पढ़ाई में आगे जाना चाहते हो। आपको अपना अधिकांश समय उन्हीं के साथ बिताना चाहिए जिस तरह का व्यक्ति आप बनना चाहते हो। Success Tips Of Successful People

अंत में दोस्तों यह कहना चाहूंगा कि इस ब्लॉग को पढ़ना, इन नियमों को समझना बहुत ही आसान है, कठिन है तो बस इतना कि इन्हें हम अपने जीवन में उतार नहीं पाते। मैं विश्वास दिलाता हूं कि यदि आप ने इन्हें अपनाने की कोशिश की तो ऑटोमेटिक आपको पता चल जाएगा कि हम आप सफल होने ही वाले हो। फिर भी जीवन में किसी भी तरह की कोई भी समस्या आए तो आप मुझसे भेजता संपर्क कर सकते हो। Success Tips Of Successful People

दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। Success Tips Of Successful People

  1. दुनिया का आठवां अजूबा-Compound Effect
  2. सफल बनाने वाली आदतें-Habits of Successful People
  3. जिंदगी देती नहीं लौटाती है Rule Of Life
  4. क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger
  5. बच्चे देखकर सीखते हैं How To Teach Children
  6. सफलता के सूत्र 4 Essential Ingredients Of Success
  7. संभावना से संभव तक गरीबी से अमीरी तक
  8. ये 5 वाक्य आपका जीवन बदल देंगे Transform Your Life
  9. तरक्की और खुशहाली का रहस्य Secret Of Happiness
  10. खुद की प्रतिभा का उपयोग करें Use Your Talent
  11. लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं? Reason Of Unsuccessful
  12. किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
  13. कछुए की पीठ Story of Big Change
  14. तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
सफल लोग कैसे रिएक्ट करते हैं How Successful People React
नए साल को सफल कैसे बनाएं How To Make New Year Successful

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *