9 Mantras For Better Relations

रिश्तों को खूबसूरती से जीने के 9 मंत्र

हेलो दोस्तों, मैं हूं विजयलक्ष्मी जोशी और मैं आज लाई हूं खुशी से रिश्ते जीने के नौ मंत्र। आज के समय में टूटते रिश्ते आम  समस्या हो गई है, ऐसा क्या रिश्तों के बीच से खत्म हो रहा है कि हम रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगाते या फिर तोड़े  ना भी तो उन रिश्तों की गर्माहट को खो देते हैं। 9 Mantras For Better Relations

       आज हम बात करेंगे उन 9 सूत्रों की जो अगर जीवन में अपना लिए जाए तो हम हर रिश्ता बड़ी ही खूबसूरती से निभाएंगे।

English Point
Learn Spoken English Easily

1. अच्छा सुनें ——Listen Good Things

यहां अच्छा सुनने से मतलब है कि बे मतलब की बातों को ना सुने। चाहे टीवी हो, रेडियो हो या कोई चौराहे पर बैठे हैं, यदि वहां अच्छी बातें नहीं हो रही है तो उठ जाए, क्योंकि आप जैसा सुनेंगे वैसे ही आप बनेंगे। तो दोस्तों जीवन में सिर्फ अच्छा सुनने की आदत डालें। अच्छा सुनेंगे तभी आप अच्छे बन पाएंगे।   9 Mantras For Better Relations

 2. सुनने की क्षमता बढ़ाएं—-Increase Your Listening Power

आज हम बोलते ज्यादा हैं और सुनते कम हैं। यदि यह आदत आप में भी है तो इसे बदलिए क्योंकि एक अच्छा श्रोता होना हर रिश्ते के लिए बहुत ही खूबसूरत बात होती है। तो रिश्ता चाहे वह बीवी हो,  बच्चे हो,  पति हो,  भाई हो, बहन हो, मां-बाप हो,  उन्हें ध्यान पूर्वक सुनना सीखीए। उनकी बातों को ध्यान से सुन कर बाद में रिएक्शन दीजिए। ध्यान से बात सुनना अपने आप में एक बहुत बड़ी कला है, रिश्ते को निभाने की। 9 Mantras For Better Relations

क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger

 3. हर रिश्ते में बताएं कि आप उनकी कितनी केयर करते हैं——

 आप अपने किसी भी रिश्ते में एक्सप्रेस करें कि आप उनकी कितनी केयर करते हैं। आप यदि यह उन्हें बताएंगे तो उसका पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा। कभी-कभी हम ना बोलकर गलती करते हैं। तो हमेशा कोई भी रिश्ता हो उसमें हम हमेशा यह उसको जताएं कि हम तुम्हारी बहुत केयर  करते हैं या तुम्हें  मैं बहुत प्यार करता हूं/करती हूँ। 9 Mantras For Better Relations

4. अपनी कही बातों पर कायम रहे—Be Trustworthy

अपनी कही बातों पर कायम रहे।  कोई भी वादा हो या उसूल हो जो भी कहें अपनी उस बात पर हमेशा कायम रहें, जिससे आपकी बात का वजन बढ़ेगा और रिश्तों में आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। रिश्ते में जो भी वादा किसी से करें वह पूरा निभाएं जिससे कि उनको आपके प्रति हमेशा सकारात्मक विचार बने। 9 Mantras For Better Relations

5. सही लोगों के साथ समय व्यतीत करें—Have Good Company

हमेशा अच्छे लोगों के साथ उठे बैठे क्योंकि संगत का असर होता है, यह कहावत तो आपने सुनी ही है, लेकिन हम इसका कड़ाई से पालन भी करें। हमेशा अपना समय  ऐसे  लोगों के साथ बिताए जो सुलझे हुए हों  और  सकारात्मक विचार रखते हों। क्योंकि नकारात्मक लोग हमेशा नेगेटिविटी फैलाते हैं। तो इन बातों से बचें. 9 Mantras For Better Relations

खुद अपनी नायिका बनें Become Your Role Model

6. हमेशा अपनी गलती स्वीकारे —-Accept Mistake

कहते हैं जिस व्यक्ति में गलती स्वीकारने की योग्यता होती है वह जरूर सही से रिश्ते निभाने में योग्य होता है। अतः किसी भी रिश्ते में अपनी गलती होने पर मानने में कभी देरी ना करें एवं माफी मांगने में भी देरी ना करें |

7. खुद को और दूसरों को क्षमा करना सीखें–Forgive Others

कहते हैं क्षमा  में बड़ी शक्ति होती है। कई खूबसूरत रिश्ते सिर्फ माफ ना करने से खत्म हो जाते हैं। तो इस क्षमा करने के मंत्र को जरूर अपनाएं। खुद को भी  किसी गलती हो जाने पर  क्षमा करें और और दूसरों की गलतियों पर उन्हें भी माफ करने में देरी ना लगाएं 9 Mantras For Better Relations

सुकरात की कहानी Story Of Socrates

8. शादी बहुत सोच समझ कर करें—Marriage Big Decision

शादी एक ऐसा फैसला है जो पूरे जीवन को बदल देता है। अतः शादी का फैसला बहुत सोच समझ कर करें। वैसे अब युवा बहुत अधिक समझदारी से निर्णय लेते हैं। लेकिन फिर भी सहनशक्ति  कम होने के कारण वे गलत निर्णय भी कर लेते हैं और रिश्ता तोड़ने में भी देर नहीं लगाते। अतः जीवन साथी चुनते वक्त उसे अपनी इच्छाओं को भी बताए, भविष्य में आप क्या करना चाहते हैं ये भी बताएं और साथ ही अपने जीवन साथी से भी यह सब बातें पूछे और  उसके बाद ही शादी का निर्णय लें।

9. धन्यवाद कहना ना भूलें —–Say Thank You

एक थैंक्यू कई  रिश्ते सुधार देता है तो आप हर रिश्ते में जहां भी मौका मिले थैंक्यू बोलने का मौका ना खोए। रिश्तों में चाहे छोटी-छोटी बातें  हो एक दूसरे को Thank You बोलना ना भूले। छोटे को प्यार जताएं और धन्यवाद दें।  बड़ों का आभार माने और उन्हें प्यार व सम्मान दें।  देखिए रिश्ते कितने खुश नुमा हो जाते हैं।

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम हमारे रिश्तों को बहुत ही खूबसूरत बना सकते हैं। अतः खुश रहें और ख़ुशियाँ फैलाएं।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  1. गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal
  2. दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear
  3. दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories
  4. आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness
  5. 10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression
  6. दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time
  7. फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK
  8. Nervous By English, Read It
  9. दुनिया का आठवां अजूबा-Compound Effect
  10. सफल बनाने वाली आदतें-Habits of Successful People
  11. जिंदगी देती नहीं लौटाती है Rule Of Life
  12. क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How To Celebrate CHILDREN'S DAY 01
How Wonderful Research About Water And Human

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *