Albert Einstein Special Story

आइंस्टीन का लाजवाब किस्सा-Albert Einstein Special Story

आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी- जैसी संगत वैसी रंगत। मतलब हम जैसे लोगों के साथ रहते हैं, हम भी वैसे ही हो जाते हैं। इसीलिए यह भी कहा जाता है कि यदि आपकी हैसियत पता करना हो तो आप जिन लोगों के साथ रहते हो उन 5 लोगों की हैसियत का औसत ही आपकी हैसियत होगी। You are known by the company you keep. Albert Einstein Special Famous Story

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

तभी तो सफलता प्राप्ति के सूत्र में यह भी आता है कि आप जैसा बनना चाहते हो आप को वैसे ही लोगों के साथ रहने की कोशिश करनी चाहिए। इस कहावत को महान वैज्ञानिक आइंस्टीन के जीवन की एक घटना से बहुत आसानी से समझा जा सकता है। Albert Einstein Special Famous Story

सर आइंस्टीन जब अपनी अनेक रिसर्च के बाद प्रसिद्ध हो गए थे, तब उन्हें बहुत से स्थानों पर भाषण देने के लिए बुलाया जाता था। तब उनके साथ हमेशा उनका ड्राइवर भी रहता था। 

एक दिन आइंस्टीन के ड्राइवर ने आइंस्टीन से कहा–“सर, मैंने आपके भाषण को इतनी बार सुन लिया है कि अब मैं वैसा का वैसा बोल सकता हूं। जिस आसानी से आप आपके सिद्धांतों को समझाते हैं वैसा ही मैं भी समझा सकता हूं।” इस बात पर आइंस्टीन बहुत  हैरान हो गए।   

एक दिन आइंस्टीन का एक कॉन्फ्रेंस में भाषण था। लेकिन उस दिन आइंस्टीन कुछ थका हुआ महसूस कर रहे थे। उनकी स्पीच देने की इच्छा नहीं थी, तभी उन्हें ड्राइवर की बात याद आई। उन्होंने ड्राइवर से  कहा- “अभी हम जहां जा रहे हैं वहां के आयोजक मुझे नहीं पहचानते हैं। इसलिए आज मैं ड्राइवर बनूंगा और मेरे स्थान पर आप स्पीच दीजिएगा। ड्राइवर ने कहा ठीक है। Albert Einstein Special Famous Story

आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद ड्राइवर को मंच पर बैठाया गया। और कुछ देर के बाद उसने आइंस्टीन की तरह ही सापेक्षता की थ्योरी को समझाया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने जोर शोर से तालियां बजाई और ड्राइवर का आइंस्टीन समझ कर अभिनंदन किया।

स्पीच समाप्त होने के बाद जब सभी लोग मिलकर भोजन कर रहे थे ,एक प्रोफेसर ने ड्राइवर से पूछा – “सर, क्या आप सापेक्षता की परिभाषा को फिर से समझा सकते हैं?” 

असली आइंस्टीन ने सोचा की ड्राइवर अब पकड़ा जाएगा। लेकिन वह तो आइंस्टीन का ड्राइवर था। उसका जवाब सुनकर वे हैरान रह गए।

ड्राइवर ने जवाब दिया- “यह तो बहुत ही आसान है। इसे तो मेरा ड्राइवर भी समझा सकता है। आप उसी से पूछ लीजिए।”

Moral of The Story : Albert Einstein Special Story

“यदि आप बुद्धिमान लोगों के साथ रहते हैं, तो आप भी बुद्धिमान बनेंगे और मूर्खों के साथ रहने से आपका मानसिक स्तर भी उन्हीं की भांति हो जाएगा।”

Life Coach Subhash Joshi

जीवन में कुछ खास करना चाहते हो तो आपको इस बात पर जरूर विचार करना चाहिए और जरूरत हो तो अपनी कंपनी बदलनी चाहिए। जरूरी नहीं है कि हमें महान लोगों की कंपनी प्राप्त हो जाए लेकिन आप बड़े लोगों की जीवनी पर आसानी से उनके साथ रह सकते हो। Albert Einstein Special Story

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  1. गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger
  2. ये कहानी समझे तो हमेशा खुश रहोगे Always Happy
  3. आखिर मैं ही क्यों? Arthur Robert Ashe Jr.
  4. क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone
  5. अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है Practice Makes Man Perfect
  6. माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
  7. जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
  8. What is Mind Conditioning- Two Stories
  9. तरक्की रुकने का सबसे बड़ा कारण Painter Story
  10. क्यों जरूरी है माइंड शार्प करना Story Of Axe man
  11. आपकी असली ताकत Know Your True Potential
  12. Only Money, Money & Money
  13. असफलता का सबसे बड़ा कारण Biggest Reason of Failure
  14. सतत प्रयास क्यों जरूरी है? What is Consistency?
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
What is patience? How to Increase Patience?
Motivational Story of Life Value And Mahatma Buddha

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *