छोटी-छोटी घटनाएं हमें कितना कुछ सिखा देती है। आगे जो कहानी है उसमें छिपा सबक, यदि आप याद रखें तो आप जीवन की बहुत सारी समस्याएं बहुत आसानी से हल कर सकते हैं। Attitude-Story of Angry Father And Little Son
एक दिन एक पिता अपने कार्य में बहुत ज्यादा व्यस्त थे, उनका 10 साल का बेटा बार-बार आकर उन्हें तंग कर रहा था, कभी कुछ सवाल करता, कभी कुछ। थोड़ी ही देर में पिता ज्यादा परेशान होने लगे तो उन्होंने एक किताब में से एक स्थान के नक्शे वाला पेज फाड़ कर उसके कई टुकड़े कर दिए और टुकड़े बेटे को देते हुए कहा कि जाओ इसे जोड़कर सही नक्शा बना कर लाओ। Attitude-Story of Angry Father And Little Son
बेटा नक्शे के टुकड़े लेकर चला गया पिता ने राहत की सांस ली कि अब बेटा नक्शा जोड़ने में दो-तीन घंटे व्यस्त रहेगा तब तक वह अपना काम निपटा लेंगे|
लेकिन यह क्या, बेटा थोड़ी ही देर में नक्शे के साथ वापस आया और वह बोला देखिए पिताजी, मैंने नक्शा जोड़ दिया है पिता के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने बेटे से पूछा तुमने यह कैसे किया? यह तो बहुत ही कठिन काम था बेटा मुस्कुराते हुए बोला पिता जी बिल्कुल कठिन नहीं था जरा आप नक्शे के दूसरी ओर के चित्र को देखिए वह एक कार्टून है मैंने उस कार्टून के टुकड़ों को आसानी से जोड़ लिया तो नक्शा अपने आप ही जुड़ गया। Attitude-Story of Angry Father And Little Son माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
पिता बस सोचता ही रह गया।
ठीक इसी प्रकार दोस्तों हम भी इस पिता की तरह ही करते हैं यदि कोई बड़ी समस्या जीवन में आए तो मान लेते हैं कि वह हल नहीं हो सकती है, परंतु हर समस्या का दूसरा पहलू भी होता है जिसके द्वारा आसान रास्ता मिल सकता है। बस जरूरत है सिर्फ सही आकलन की।
यदि जीवन में आने वाली समस्याओं को देखने का नजरिया सही हो तो वे समस्याएं लगेगी ही नहीं। क्योंकि जीवन इन छोटी-छोटी घटनाओं से मिलकर ही बनता है। यदि यह समस्याएं ना हो तो हमारे जीवन में कुछ आकर्षक, कुछ रुचिकर होगा ही नहीं। तो समस्याओं से परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस उस समस्या को सही तरीके से देखने की जरूरत है।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Attitude-Story of Father And Son
छोटी-छोटी घटनाएं हमें कितना कुछ सिखा देती है। आगे जो कहानी है उसमें छिपा सबक, यदि आप याद रखें तो आप जीवन की बहुत सारी समस्याएं बहुत आसानी से हल कर सकते हैं। Attitude-Story of Angry Father And Little Son
एक दिन एक पिता अपने कार्य में बहुत ज्यादा व्यस्त थे, उनका 10 साल का बेटा बार-बार आकर उन्हें तंग कर रहा था, कभी कुछ सवाल करता, कभी कुछ। थोड़ी ही देर में पिता ज्यादा परेशान होने लगे तो उन्होंने एक किताब में से एक स्थान के नक्शे वाला पेज फाड़ कर उसके कई टुकड़े कर दिए और टुकड़े बेटे को देते हुए कहा कि जाओ इसे जोड़कर सही नक्शा बना कर लाओ। Attitude-Story of Angry Father And Little Son
हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
बेटा नक्शे के टुकड़े लेकर चला गया पिता ने राहत की सांस ली कि अब बेटा नक्शा जोड़ने में दो-तीन घंटे व्यस्त रहेगा तब तक वह अपना काम निपटा लेंगे|
लेकिन यह क्या, बेटा थोड़ी ही देर में नक्शे के साथ वापस आया और वह बोला देखिए पिताजी, मैंने नक्शा जोड़ दिया है पिता के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने बेटे से पूछा तुमने यह कैसे किया? यह तो बहुत ही कठिन काम था बेटा मुस्कुराते हुए बोला पिता जी बिल्कुल कठिन नहीं था जरा आप नक्शे के दूसरी ओर के चित्र को देखिए वह एक कार्टून है मैंने उस कार्टून के टुकड़ों को आसानी से जोड़ लिया तो नक्शा अपने आप ही जुड़ गया। Attitude-Story of Angry Father And Little Son माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
पिता बस सोचता ही रह गया।
ठीक इसी प्रकार दोस्तों हम भी इस पिता की तरह ही करते हैं यदि कोई बड़ी समस्या जीवन में आए तो मान लेते हैं कि वह हल नहीं हो सकती है, परंतु हर समस्या का दूसरा पहलू भी होता है जिसके द्वारा आसान रास्ता मिल सकता है। बस जरूरत है सिर्फ सही आकलन की।
यदि जीवन में आने वाली समस्याओं को देखने का नजरिया सही हो तो वे समस्याएं लगेगी ही नहीं। क्योंकि जीवन इन छोटी-छोटी घटनाओं से मिलकर ही बनता है। यदि यह समस्याएं ना हो तो हमारे जीवन में कुछ आकर्षक, कुछ रुचिकर होगा ही नहीं। तो समस्याओं से परेशान होने की जरूरत नहीं है, बस उस समस्या को सही तरीके से देखने की जरूरत है।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
Prof. Vijay Laxmi Joshi
Happiness Coach, Relationship Expert, MA, M. Ed. Right Now Director Of Oxford Junior School, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्षा