Bhagat Singh Quotes in Hindi & English

Bhagat Singh Quotes in Hindi & English

सरदार भगत सिंह, भारत के स्वतंत्रता संघर्ष का एक ऐसा जांबाज वीर योद्धा जिसने मात्र 23 साल की उम्र में अंग्रेजों के दाँत खट्टे कर दिए और अपने आप को देश के लिए बलिदान कर दिया। सरदार भगत सिंह का नाम सुनते ही हिन्दुस्तानियों के रंगों  में देश भक्ति का खून दौड़ने लगता है। Bhagat Singh Quotes in Hindi & English

चलिए, आज हम उसी महान देश भक्त के क्रांतिकारी विचारों को पढ़ते हैं।

Name – Shaheed Bhagat Singh /  शहीद भगत सिंह

Born- 28 September 1907 Jaranwala Tehsil, Punjab, British India

Died- 23 March 1931 (aged 23) Lahore, Punjab, British India

Nationality- Indian

Achievement- भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावशाली क्रांतिकारी विचारों का जनक माना गया। उन्होंने सेंट्रल लेजिसलेटिव असेंबली में दो बम फेंके और नारे लगाते हुए पर्चे बांटे। सिर्फ 23 वर्ष की अल्पायु में देश की स्वतंत्रता के लिए जीवन को बलिदान कर दिया।

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Considered to be one of the most influential revolutionaries of the Indian independence movement. Threw two bombs and leaflets inside the Central Legislative Assembly while shouting slogans of revolution. Sacrificed his life in the Independence struggle when he was just 23 years old.

भगत सिंह के अनमोल विचार  Bhagat Singh Quotes in Hindi

  1. प्रेमी, पागल, और कवि एक ही चीज से बने होते हैं। Lovers, Lunatics and poets are made of same stuff. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  2. राख का हर एक कण मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आज़ाद है। Every tiny molecule of Ash is in motion with my heat. I am such a Lunatic that I am free even in Jail. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  3. यदि बहरों को सुनाना है तो आवाज़ को बहुत तेज करना होगा। जब हमने बम गिराया तो हमारा उद्देश्य किसी को मारना नहीं था। हमने अंग्रेजी हुक़ूमत पर बम गिराया था। अंग्रेजों को भारत छोड़ना चाहिए और उसे आज़ाद करना चाहिए।  If the deaf are to hear, the sound has to be very loud. When we dropped the bomb, it was not our intention to kill anybody. We have bombed the British Government. The British must quit India and make her free. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  4. किसी को “क्रांति” शब्द की व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं करनी चाहिए। जो लोग इस शब्द का उपयोग या दुरूपयोग करते हैं उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग अलग अर्थ और अभिप्राय दिए जाते है। One should not interpret the word “Revolution” in its literal sense. Various meanings and significance are attributed to this word, according to the interests of those who use or misuse it. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  5. ज़रूरी नहीं था कि क्रांति में अभिशप्त संघर्ष शामिल हो। यह बम और पिस्तौल का पंथ नहीं था। Revolution did not necessarily involve sanguinary strife. It was not a cult of bomb and pistol. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  6. आम तौर पर लोग चीजें जैसी है उसके आदि हो जाते हैं और बदलाव के विचार से ही कांपने लगते हैं। हमें इसी निष्क्रियता की भावना को क्रांतिकारी भावना से बदलने की ज़रुरत है। The people generally get accustomed to the established order of things and begin to tremble at the very idea of a change. It is this lethargic spirit that needs to be replaced by the revolutionary spirit. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  7. जो भी व्यक्ति विकास के लिए खड़ा है उसे हर एक रूढ़िवादी चीज की आलोचना करनी होगी, उसमें अविश्वास करना होगा तथा उसे चुनौती देनी होगी। Any man who stands for progress has to criticize, disbelieve and challenge every item of the old faith.
  8. मैं इस बात पर जोर देता हूँ कि मैं महत्वाकांक्षा, आशा और जीवन के प्रति आकर्षण से भरा हुआ हूँ। पर मैं ज़रुरत पड़ने पर ये सब त्याग सकता हूँ, और वही सच्चा बलिदान है। I emphasize that I am full of ambition and hope and of full charm of life. But I can renounce all at the time of need, and that is the real sacrifice. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  9. अहिंसा को आत्म-बल के सिद्धांत का समर्थन प्राप्त है जिसमें अंतत: प्रतिद्वंदी पर जीत की आशा में कष्ट सहा जाता है। लेकिन तब क्या हो जब ये प्रयास अपना लक्ष्य प्राप्त करने में असफल हो जाएं? तभी हमें आत्म-बल को शारीरिक बल से जोड़ने की ज़रुरत पड़ती है ताकि हम अत्याचारी और क्रूर दुश्मन के रहमोकरम पर ना निर्भर रहें। Non-violence is backed by the theory of soul-force in which suffering is courted in the hope of ultimately winning over the opponent. But what happens when such an attempt fail to achieve the object? It is here that soul-force has to be combined with physical force so as not to remain at the mercy of tyrannical and ruthless enemy. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  10. किसी भी कीमत पर बल का प्रयोग ना करना काल्पनिक आदर्श है और  नया आन्दोलन जो देश में शुरू हुआ है और जिसके आरम्भ की हम चेतावनी दे चुके हैं वो गुरु गोबिंद सिंह और शिवाजी, कमाल पाशा और राजा खान , वाशिंगटन और गैरीबाल्डी , लाफायेतटे और लेनिन के आदर्शों से प्रेरित है। The elimination of force at all costs is Utopian and the new movement which has arisen in the country and of whose dawn we have given a warning is inspired by the ideals which Guru Gobind Singh and Shivaji, Kamal Pasha and Reza Khan, Washington and Garibaldi, Lafayette and Lenin preached. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  11. इंसान तभी कुछ करता है जब वो अपने काम के औचित्य को लेकर सुनिश्चित होता है, जैसा कि हम विधान सभा में बम फेंकने को लेकर थे। Man acts only when he is sure of the justness of his action, as we threw the bomb in the Legislative Assembly. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  12. व्यक्तियों को कुचल कर, वे विचारों को नहीं मार सकते। By crushing individuals, they cannot kill ideas.
  13. क़ानून की पवित्रता तभी तक बनी रह सकती है जब तक की वो लोगों की इच्छा की अभिव्यक्ति करे। The sanctity of law can be maintained only so long as it is the expression of the will of the people. Bhagat Singh Quotes in Hindi & English भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  14. क्रांति मानव जाती का एक अपरिहार्य अधिकार है। स्वतंत्रता सभी का एक कभी न ख़त्म होने वाला जन्म-सिद्ध अधिकार है। श्रम समाज का वास्तविक निर्वाहक है। Revolution is an inalienable right of mankind. Freedom is an imperishable birth right of all. Labour is the real sustainer of society. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  15. निष्ठुर आलोचना और स्वतंत्र विचार ये क्रांतिकारी सोच के दो अहम् लक्षण हैं। Merciless criticism and independent thinking are the two necessary traits of revolutionary thinking. Bhagat Singh Quotes in Hindi & English-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  16. मैं एक मानव हूँ और जो कुछ भी मानवता को प्रभावित करता है उससे मुझे मतलब है। I am a man and all that affects mankind concerns me. Bhagat Singh Quotes-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार
  17. ज़िंदगी तो अपने दम पर ही जी जाती है। दूसरों के कन्धों पर तो सिर्फ जनाजे उठाये जाते हैं।  Life is lived on its own. Other’s shoulders are used only at the time of funeral. Bhagat Singh Quotes in Hindi & English-भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

  1. विल्मा रुडोल्फ-अपंगता से ओलम्पिक गोल्ड मैडल तक
  2. True Story Of Charity जैसा बोओगे, वैसा काटोगे
  3. Attitude-समझने का ढंग और आपकी खुशी
  4. गरीब रहना है तो यह गलती करते रहो।
  5. What are Basic Core Skills?
  6. What is willpower? इच्छा शक्ति क्या है?
  7. What is Commitment? वचनबद्धता क्या होती है?
  8. What is Struggle? संघर्ष क्या है?
  9. How to grab opportunity? अवसर कैसे पकड़े?
  10. इसके बगैर आप अमीर होकर भी गरीब रहोगे।
  11. 3 Stories Of Attitude एट्टीट्यूड की तीन कहानी
  12. Attitude-Story of Father And Son
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Benjamin Franklin Quotes in Hindi/English
महान मोटिवेटर डेल कार्नेगी के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *