GK-GS Biology-Botany and its branches

यहां आपको मिलेंगे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न एवं संभावित प्रश्न, वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएं Botany and its branches -Biology-Botany and its branches-01

Biology-Zoology and its branches-02

1. पादप विज्ञान की शाखा ‘कवक शास्त्र’ में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) फफूंद

(B) किट

(C) पादप

(D) शब्दार्थ

English Point
Learn Spoken English Easily

2. Exo-biology में निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) जीवित जीवों का बाह्य लक्षण

(B) बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन

(C) पृथ्वी की सतह पर जीवन

(D) वायुमंडल के बाहरी परतों पर जीवन

3. जीव द्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से संबंधित वनस्पति विज्ञान की शाखा क्या कहलाती है?

(A) हॉर्टिकल्चर

(B) टिशू कल्चर

(C) एग्रीकल्चर

(D) एक्वाकल्चर

4. वनस्पति शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?

(A) थियोफ्रेस्ट्स

(B) हिप्पोक्रेट्स

(C) गैलन

(D) अरस्तु

5. एग्रोफोरेस्ट्री (Agroforestry) में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) फसल काटने के बाद वन लगाना

(B) वनों के लिए वृक्ष लगाना

(C) कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना

(D) इनमें से कोई नहीं

6. सजावटी वृक्ष तथा झाड़ियों के संवर्धन से संबंधित अध्ययन कहलाता है-

(A) अरबोरिकल्चर

(B) सिल्वीकल्चर

(C) ओलेरीकल्चर

(D) एग्रोनॉमी

7. पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है-

(A) वर्गिकी

(B) आकारिकी

(C) औेतिकी

(D) शारीरिकी

8. साग सब्जी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) सेरीकल्चर

(B) सिल्वीकल्चर

(C) ओलेरीकल्चर

(D) पीसीकल्चर

9. वार्षिक वलयों (Annual rings) का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) एग्रोनॉमी

(B) डेंड्रोलॉजी

(C) डेंड्रोक्रोनोलॉजी

(D) हॉर्टिकल्चर

10. पौधों को नाम देने वाला विज्ञान क्या कहलाता है?

(A) पहचान

(B) वर्गीकरण

(C) वर्गिकी

(D) नामकरण

Biology-Botany and its branches-01

11. फलों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) एंथलॉजी

(B) स्पर्मोलॉजी

(C) पैडोलॉजी

(D) पोमोलॉजी

12. पराग कणों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) पैलिनोलॉजी

(B) फाईकोलॉजी

(C) माइकोलॉजी

(D) पोमोलॉजी

13. संसार में पौधों के वितरण का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) फाइटोजियोग्राफी

(B) एक्सोबायोलॉजी

(C) एथनोबॉटनी

(D) वानिकी

14. अनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाला विज्ञान क्या कहलाता है?

(A) भू वनस्पति विज्ञान

(B) अनुवांशिकी

(C) सेरीकल्चर

(D) उद्विकास

15. एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology) में किसका अध्ययन होता है?

(A) फसलों का

(B) घासों का

(C) तेल बीजों का

(D) फलों का

16. पिडोलॉजी (Pedology) में किसका अध्ययन किया जाता है

(A) प्रदूषण का

(B) फलों का

(C) पादप रोगों का

(D) भूमि का

17. सिल्वीकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है-

(A) शैवाल के संवर्धन का

(B) सिलिसिफाइड पादपों का

(C) वन के विकास का

(D) कवकों के संवर्धन का

18. स्पर्मॉलजी (Spermology) में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) पत्ती

(B) फल

(C) बीज

(D) परागकण

Biology-Botany and its branches-01

19. ‘जीव विज्ञान’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) अरस्तु ने

(B) पुर्किंजे ने

(C) वोन मोल ने

(D) लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

20. जीव विज्ञान के जनक (father of biology) के नाम से जाने जाते हैं-

(A) डार्विन

(B) लैमार्क

(C) अरस्तु

(D) पुरकिंजे

21. जंतु विज्ञान के जनक (father of zoology) कौन कहलाते हैं?

(A) डार्विन

(B) थियोफ्रेस्ट्स

(C) अरस्तु

(D) प्लिनी द एल्डर

22. चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?

(A) अरस्तु

(B) थियोफ्रेस्ट्स

(C) गैलन

(D) हिप्पोक्रेट्स

23. बॉटनी (Botany) शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?

(A) लेटिन

(B) फ्रेंच

(C) ग्रीक

(D) पुर्तगाली

24. ‘Historia animalium’ पुस्तक किसने लिखी थी?

(A) डार्विन

(B) लैमार्क

(C) थियोफ्रेस्ट्स

(D) अरस्तु

25. ‘Historia Plantarum पुस्तक किसने लिखी थी?

(A) डार्विन

(B) लैमार्क

(C) थियोफ्रेस्ट्स

(D) अरस्तु

26. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसमें शैवालों का अध्ययन किया जाता है कहलाता है-

(A) सूक्ष्म जैविकी 

(B) फाइकोलॉजी

(C) माइकोलॉजी

(D) वर्गिकी

27. जीवों एवं वातावरण की अंतर अभिक्रिया से संबंधित जीव विज्ञान की शाखा क्या कहलाती है?

(A) पादप भूगोल

(B) कार्यिकी

(C) अनुवांशिकी

(D) पारिस्थितिकी

28. पुष्पों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) एंथॉलजी

(B) फिनोलॉजी

(C) एग्रोसटोलॉजी

(D) पोलीनोलॉजी

Biology-Botany and its branches-01

29. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) अस्थियों का

(B) प्राईमेट्स का

(C) पक्षियों का

(D) जीवाश्मों का

30. वनस्पति संवर्धन से संबंधित विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं?

(A) हॉर्टिकल्चर

(B) ओलेरीकल्चर

(C) एग्रीकल्चर

(D) फ्लोरीकल्चर

31. डेंड्रोलॉजी का संबंध किससे है?

(A) वृक्षों के अध्ययन से

(B) पुष्पों के अध्ययन से

(C) पौधों के अध्ययन से

(D) झाड़ियों के अध्ययन से

33. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है?

(A) कार्यिकी

(B) अनुवांशिकी

(C) वर्गिकी

(D) पारिस्थितिकी

34. फूलों के संवर्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं?

(A) फिनोलॉजी

(B) एग्रोनॉमी

(C) फ्लोरीकल्चर

(D) बॉटनी

35. फाईकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) पारिस्थितिकी

(D) विषाणु

Biology-Botany and its branches-01

36. माइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) पारिस्थितिकी

(D) विषाणु

37. वह विज्ञान जिसका संबंध जीव धारियों के अध्ययन से होता है कहलाता है-

(A) भौतिक विज्ञान

(B) रसायन विज्ञान

(C) गणित

(D) जीव विज्ञान

यहां मिलेंगे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न वनस्पति विज्ञान और उसकी शाखाएं Biology-Botany and its branches-01

  1. Biology-Zoology and its branches-02
  2. Time and Tense-Present Tense
  3. Time and Tense-Past Tense
  4. Time and Tense-Future Tense
  5. Noun-Competitive English Grammar
  6. Pronoun-English For Competitive Exam
  7. Nervous By English, Read It
  8. Adjective-English For Competitive Exam
  9. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  10. Adverb-English For Competitive Exam
  11. Conjunction-Competitive English Grammar
  12. Question tag-Competitive English Grammar
  13. Narration-Direct-Indirect-English Grammar
  14. Active-Passive Voice-English Grammar
  15. Article-English For Competitive Exam
  16. Subject-Verb Agreement (Syntax)-Grammar
  17. Preposition- English Grammar
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
SSC CHSL Previous Year Paper-50
Biology-Zoology and its branches-02

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *