GK-GS Biology Classification of plant Kingdom

यहां आपको मिलेंगे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न एवं संभावित प्रश्न, पादप जगत का वर्गीकरण, Biology-Classification of plant Kingdom-03

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02

01. किसे “वर्गिकी का पितामह” कहा जाता है?

(A) एंगलर

(B) लीनियस

(C) अरस्तु

(D) थियोफ्रेस्ट्स

English Point
Learn Spoken English Easily

02. द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक किसे माना जाता है?

(A) इचिंसन

(B) लीनियस

(C) अरस्तु

(D) थियोफ्रेस्ट्स

03. पुष्पी पादपों को किस वर्ग में रखा गया है?

(A) क्रिप्टोगेम्स में

(B) फैनरोगेम्स में

(C) ब्रायोफाइट्स में

(D) टेरिडोफाइट्स में

04. अपुष्पी पादपों को किस वर्ग में रखा गया है?

(A) क्रिप्टोगेम्स में

(B) फैनरोगेम्स में

(C) ब्रायोफाइट्स में

(D) टेरिडोफाइट्स में

05. Systema Naturae किसकी प्रसिद्ध पुस्तक है?

(A) डार्विन

(B) लैमार्क

(C) रॉबर्ट हुक

(D) लीनियस

06. जिन पौधों पर बीज बनते हैं, किंतु पुष्प नहीं लगते, कहलाते हैं-

(A) अनावृतबीजी

(B) आवृत्तबीजी

(C) ब्रायोफाइट्स

(D) टरिडोफाइट्स

07. द्विनाम पद्धति का अभिप्राय है पौधों के नामों को दो शब्दों में लिखना, जो बताते हैं उनके-

(A) जाति तथा किस्म

(B) गण तथा कुल

(C) वंश तथा जाति

(D) कुल तथा वंश

08. वर्गीकरण की आधारीय इकाई है-

(A) जीन

(B) स्पीसीज

(C) फैमिली

(D) ऑर्डर

09. हाइड्रोफाइट्स होते हैं?

(A) पादप रोग

(B) समुद्री जीव

(C) जड़ विहीन पौधा

(D) जलीय पौधे

जीवाणु बैक्टीरिया पर प्रश्न उत्तर

10. जीवाणुओं को पौधा माना गया है, क्योंकि-

(A)  ये विखंडन द्वारा गुणन कर सकते हैं

(B) ये सभी जगह पाए जाते हैं

(C) ये गति नहीं कर सकते

(D) इनमें कठोर कोशिका भित्ति होती है

11. जीवाणु की खोज किसने की थी?

(A) ल्यूवेन हॉक

(B) टेमिन

(C) फ्लेमिंग

(D) लेंबल

12. जीवाणु से संबंधित कौन सा कथन सही है-

(A) सभी जीवाणु प्रकाश संश्लेषी होते हैं

(B) सभी जीवन विविधपोषी होते हैं

(C) सभी जीवन स्वपोषी होते हैं

(D) अधिकांश जीवाणु विविधपोषी होते हैं किंतु कुछ स्वपोषी भी होते हैं

Biology-Classification of plant Kingdom-03

13. यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनट में विभाजित होती है तो 2 घंटे में कितने जीवाणु बनेंगे?

(A) 4

(B) 8

(C) 16

(D) 64

14. तपेदिक (TB) उत्पन्न करने वाला जीवाणु कौनसा है?

(A) डिप्लोकोकस

(B) सालमोनला

(C) स्ट्रिप्टोमाइसीस

(D) माइकोबैक्टेरियम

15. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु कौन सा है?

(A) कोरीनो बैक्टीरिया

(B) वाइब्रियो कोलेरी

(C) एशररिशिया कोलाई

(D) बैसिलस एंथ्रेसिस

16. भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है-

(A) क्लॉस्ट्रीडियम टेटनी द्वारा

(B) सालमोनेला टायफोसीस द्वारा

(C) क्लॉस्ट्रीडियम बोटूलिनम द्वारा

(D) बैसिलस एंथ्रेसिस द्वारा

17. अधिकांश एंटीबायोटिक्स प्राप्त होती है-

(A) कवक से

(B) जीवाणु से

(C) विषाणु से

(D) आवृत्तबीजी से

18. एक सर्पिल जीवाणु को क्या कहते हैं?

(A) डिप्लोकोकस

(B) बेसिलस

(C) कोकस

(D) स्पाईरिलम

19. एक गोल जीवाणु क्या कहलाता है?

(A) कोकस (Coccus)

(B) वाइब्रियो

(C) बेसिलस

(D) स्पाईरिला

20. जो जीवाणु आकार में सबसे छोटे होते हैं, क्या कहलाते हैं?

(A) गोलाणु

(B) दंडाणु

(C) वाइब्रियो

(D) स्पाईरिला

21. जीवाणविक कोशिकाओं में नहीं होता है-

(A) राइबोसोम

(B) कोशिका भित्ति

(C) जीव द्रव्य कला

(D) सूत्रकणिका

22. लुई पाश्चर प्रसिद्ध है-

(A) शराब के किण्वन के लिए

(B) सूक्ष्मदर्शी के अन्वेषण के लिए

(C) प्रोटीन संश्लेषण के लिए

(D) रोगों की जर्म थ्योरी के लिए

23. वास्तविक केंद्रक किसमें अनुपस्थित होता है?

(A) हरे शैवाल

(B) जीवाणु

(C) लाइकेन

(D) कवक

24. निम्न में से कौन सर्वाधिक संख्या में पाए जाते हैं-

(A) कीट

(B) कवक

(C) शैवाल

(D) जीवाणु

25. बैक्टीरिया में पाया जाने वाला प्रकाश संश्लेषण आशय कहलाता है-

(A) मध्यकाय

(B) वर्णकीलवक

(C) श्वसन मूल

(D) जीनधर

26. निम्न में से सबसे छोटा जीव कौन सा है?

(A) माइकोप्लाजमा

(B) यीस्ट

(C) विषाणु

(D) जीवाणु

27. अधिक नमक वाले आचार में जीवाणु जीवित नहीं रह पाते हैं, क्योंकि-

(A) जीवाणुओं को जन्म के लिए पर्याप्त प्रकाश नहीं मिलता है

(B) लवण (नमक) जनन का संदमन करता है

(C) अचार में जीवाणुओं के जीवित रहने के लिए आवश्यक पोषक पदार्थ नहीं होते हैं

(D) ये जीव द्रव्यकुंचित हो जाते हैं और इस तरह मर जाते हैं

Biology-Classification of plant Kingdom-03

28. मूल ग्रंथिकाएं (Root Nodules) पाई जाती है-

(A) कुछ लीग्यूमिनस पादपों तथा कुछ अन्य पौधों में भी

(B) केवल कुछ लीग्यूमिनस पादपों में

(C) सभी लीग्यूमिनस पादपों में किंतु अन्य पौधों में कभी नहीं

(D) सभी पौधों में 

29. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है?

(A) छड़ रूपी (Bacilli)

(B) गोल (Cocci)

(C) सर्पील (Spirilla)

(D) कॉमा रूपी (Vibrio)

30. जो जीवाणु सीधे ही वायुमंडलीय नाइट्रोजन को नाइट्रोजन के यौगिकों में बदलते हैं कहलाते हैं-

(A) नाइट्रोजन स्थिरीकारी जीवाणु

(B) विनाइट्रीकारी जीवाणु

(C) सड़ाने वाले जीवाणु

(D) नाइट्रीकारी जीवाणु

31. निम्न में से कौन सा सहजीवी नाइट्रोजन योगीकीकरण जीवाणु है?

(A) एजेटोबेकटर

(B) राइजोबियम

(C) जैंथोमोनास

(D) स्युडोमोनास

33. दूध के दही के रूप में जमने का क्या कारण है?

(A) माइकोबैक्टेरियम

(B) खमीर (Yeast)

(C) लैक्टोबैसिलस

(D) स्टेफिलोकोक्कस

34. निम्न में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है?

(A) बैक्टीरिया

(B) प्रोटोजोआ

(C) वायरस

(D) निमेटोड

35. प्रशीतन खाद्य परिरक्षण में कौन मदद करता है?

(A) एंजाइम क्रिया नष्ट कर

(B) जैव रासायनिक अभिक्रिया की दर को कम कर

(C) जीवाणुओं को मार कर

(D) खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढंक कर

36. मृदा में धान की पैदावार बढ़ाने वाला मुक्त जीवी जीवाणु कौन सा है?

(A) एनाबीना

(B) राइजोबियम

(C) एसीटोबेक्टर

(D) एजोटोबेक्टर

37. निम्न में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है?

(A) पीलिया

(B) चेचक

(C) मम्पस

(D) तपेदिक (टीबी)

38. नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहिमोग्लोबिन (Leghaemoglobin) का क्या कार्य है?

(A) जड़ों को लाल रखना

(B) प्रकाश का अवशोषण

(C) जीवाणुओं का पोषण

(D) ऑक्सीजन का अवशोषण

Biology-Classification of plant Kingdom-03

39. नाइट्रोजन योगीकीकरण में निम्न में से कौन सी फसल सहायक है?

(A) गेहूं

(B) चावल

(C) मकई

(D) फली

40. दही जमाने में निम्न में से किस सूक्ष्म जीव का उपयोग किया जाता है?

(A) एसीटोबेक्टर

(B) लैक्टोबैसिलस

(C) ल्यूकोनोस्टोक

(D) बेसिलस

विषाणु वायरस पर प्रश्न उत्तर

41. विषाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की?

(A) स्टॉक मैन

(B) इवोनोवस्की

(C) स्टेनले

(D) स्मिथ

42. विषाणु माने जाते हैं-

(A) सजीव जो गुणन की शक्ति खो चुके हैं

(B) सजीव पदार्थ

(C) निर्जीव पदार्थ

(D) सजीव और निर्जीव के बीच एक ट्रांजिशनल ग्रुप

43. एंजाइम किस में अनुपस्थित होते हैं?

(A) कवक में

(B) विषाणु में

(C) स्लाइम मोल्ड्स में

(D) जीवाणु में

44. विषाणु निर्जीव माने जाते हैं क्योंकि-

(A) ये वृद्धि कर सकते हैं

(B) ये गुणन कर सकते हैं

(C) इनमें उत्परिवर्तन हो सकता है

(D) ये क्रिस्टलाइज हो सकते हैं

45. एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की?

(A) टी. बी. का टीका

(B) चेचक का टीका

(C) एड्स का टीका

(D) पोलियो का टीका

46. विषाणु वृद्धि करता है-

(A) मृत शरीर में

(B) चीनी के विलियन में

(C) पानी में

(D) जीवित कोशिका में

47. T. M. V. शब्द किससे संबंधित है?

(A) जीवों की उत्पत्ति से

(B) जैव विकास से

(C) विषाणु के प्रजनन से

(D) विषाणु से

48. हाइड्रोफोबिया (hydrophobia) रोग किससे उत्पन्न होता है?

(A) कवक

(B) प्रोटोजोवा

(C) जीवाणु

(D) विषाणु

49. चेचक के टीके का विकास किसने किया था?

(A) मिलस्तीन ने

(B) लुई पाश्चर ने

(C) वाक्समेन ने

(D) एडवर्ड जेनर ने

Biology-Classification of plant Kingdom-03

50. कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है, क्या कहलाता है?

(A) मम्पस

(B) पीलिया

(C) चेचक

(D) हाइड्रोफोबिया

51. आलू में मोजेक (Mosaic disease) रोग का कारक तत्व है-

(A) जीवाणु

(B) फफूंदी

(C) शैवाल

(D) विषाणु

52. निम्न में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है?

(A) यक्ष्मा

(B) मलेरिया

(C) हैजा

(D) चेचक

53. जंतुओं में होने वाला “फुट एंड माउथ” रोग किसके कारण उत्पन्न होता है?

(A) कवक

(B) जीवाणु

(C) विषाणु

(D) प्रोटोजोआ

54. सार्स (S.A.R.S.) क्या है?

(A) संगठन

(B) युद्ध पोत

(C) संचार प्रणाली

(D) विषाणु जनित रोग

55. खसरा निम्न में से किसके संक्रमण के कारण होता है?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) विषाणु

(D) शैवाल

56. विषाणु में क्या होता है?

(A) न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन

(B) प्रोटीन और लिपिड

(C) लिपिड और कार्बोहाइड्रेट

(D) कार्बोहाइड्रेट और न्यूक्लिक एसिड

57. एड्स का कारण है-

(A) T-4 लिंफोसाइट्स की कमी

(B) राइबोफ्लेविन की कमी

(C) जीवाणु संक्रमण

(D) उच्च रक्तदाब

58. A.I.D.S. कैसे फैलता है?

(A) श्वास संपर्क से

(B) शारीरिक संपर्क से

(C) हाथ मिलाने से

(D) कीटों से

59. H.I.V. संबंधित है-

(A) कैंसर

(B) एड्स

(C) प्लेग

(D) हेपेटाइटिस

60. निम्न में से एड्स का कारण है-

(A) फफूंदी

(B) वायरस

(C) अमीबा

(D) बैक्टीरिया

61. एड्स वायरस क्या होता है?

(A) एक सूची आर. एन. ए.

(B) दोहरी सूची आर. एन. ए.

(C) एक सूची डी. एन. ए.

(D) दोहरी की सूची डी.एन.ए.

62. H.I.V. द्वारा होने वाला रोग है-

(A) क्षय रोग

(B) आतशक

(C) एड्स

(D) कैंसर

शैवाल से संबंधित प्रश्न उत्तर

63. वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जो शैवालों के अध्ययन से संबंधित है कहलाती है-

(A) वर्गिकी

(B) माइकोलॉजी

(C) फाइकोलोजी

(D) सूक्ष्म जैविकी

64. एगार एगार किससे तैयार होता है?

(A) शैवाल

(B) लाइकेन

(C) कवक

(D) ब्रायोफाइटा

Biology-Classification of plant Kingdom-03

65. निम्न में से कौन सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है?

(A) राइजोबियम स्पीशीज

(B) एजोटोबेक्टर

(C) कवक का मूल कवक

(D) नील हरित शैवाल

66. लाल सागर का लाल रंग किस की उपस्थिति के कारण होता है?

(A) कवक

(B) जीवाणु

(C) मॉस

(D) शैवाल

67. अंतरिक्ष कार्यक्रमों में ऑक्सीजन की आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले एक कोशिकी शैवाल का नाम क्या है?

(A) स्पाइरोगाइरा

(B) क्लोरेला

(C) यूलोथ्रिक्स

(D) ओडोगोनियन

68. शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है?

(A) सुबेरिन

(B) काइटिन

(C) सेल्यूलोज

(D) क्यूटीन

69. निम्न में से कौन स्वपोषी (Autotrophic) होता है?

(A) प्रोटोजोवा

(B) कवक

(C) विषाणु

(D) शैवाल

70. के (Kelp) प्राप्त होता है-

(A) समुद्री शैवालों से

(B) जलीय शैवालों से

(C) शैवालों से

(D) लाइकेन से

71. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है?

(A) लैमिनेरिया से

(B) एकटोकार्पस से

(C) ओडोगोनियन से

(D) यूलोथ्रीक्स से 

72. हाइड्रा की स्रावी कोशिकाओं में कौन सा सहजीवी शैवाल मिलता है?

(A) युक्लोरेला

(B) नोस्टोक

(C) युलोथ्रीक्स

(D) स्पाइरोगाइरा

73. गलगंड रोग से बचा जा सकता है और कुछ समुद्री खरपतवार होने से इसका इलाज होता है क्योंकि इनमें प्रचुर मात्रा में होता है-

(A) कैल्शियम

(B) फास्फोरस

(C) सल्फर

(D) आयोडीन

74. सरगासो (Sargasso) समुद्र का नाम पड़ा-

(A) कवकों के कारण

(B) आवृत्तबीजीओं के कारण

(C) ब्रायोफाइटा के कारण

(D) शैवालों के कारण

कवक पर प्रश्न उत्तर

75. वनस्पति जगत के गैर हरित विषमपोषित पौधे कौन से होते हैं?

(A) एल्गी

(B) मोसेस

(C) फंजाई

(D) फर्न

76. पेनिसिलिन क्या है?

(A) कवक

(B) विषाणु

(C) शैवाल

(D) जीवाणु

77. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी?

(A) चार्ल्स गुड ईयर

(B) माइकल फैराडे

(C) विलियम हार्वे

(D) अलेक्जेंडर फ्लैमिंग

78. कवकों की कोशिका भित्ति (Cell Wall) किसकी बनी होती है?

(A) लिपिड्स

(B) सेल्यूलोज

(C) काइटीन एवं हेमिसेल्युलोज

(D) प्रोटीन

79. सभी कवक सदैव होते हैं-

(A) विविधपोषी

(B) मृतोपजीवी

(C) स्वपोषी

(D) परजीवी

80. माइकोराइजा सहजीवी संबंध होता है-

(A) शैवाल तथा ब्रायोफाइट्स के बीच

(B) शैवाल तथा कवकों के बीच

(C) कवकों तथा उच्च पौधों की जड़ों के बीच

(D) शैवालों तथा जिम्नोस्पर्म की जड़ों के बीच

81. कवकों द्वारा रिजर्व (संचित) भोज्य पदार्थ किस रूप में संचित होता है?

(A) अल्कोहल के रूप में

(B) स्टार्च के रूप में

(C) ग्लाइकोजन के रूप में

(D) तेलकायों के रूप में

82. आलू का लेट ब्लाइट उत्पन्न होता है-

(A) फाइटोप्थोरा इन्फेंटंस द्वारा

(B) फ्यूजेरियम मोनीलीफॉर्म द्वारा

(C) एलब्यूगो कैंडिडा द्वारा

(D) अल्टरनेरिया सोलेनाइ द्वारा

Biology-Classification of plant Kingdom-03

83. निम्न में से किस में क्लोरोफिल नहीं होता है?

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) टेरिडोफाइट्स

(D) ब्रायोफाइट्स

84. गोबर पर उगने वाले कवक क्या कहलाते हैं?

(A) कोप्रोफिलस

(B) कोर्टीकोलस

(C) टेरिकोलस

(D) साक्सिकोलस

85. वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक क्या कहलाते हैं?

(A) कोप्रोफिलस

(B) कोर्टीकोलस

(C) जूफीलस

(D) साक्सिकोलस

86. डबल रोटी के निर्माण में काम आने वाला कवक कौन सा है?

(A) जाइगो सैकरोमाइसिस

(B) सैकरोमाइसिस सेरेविसी

(C) सैकरोमाइकोडिस लुडिकजाई

(D) राइजोपस स्टोलनिफर

87. अर्गोट (Ergot) कहां से प्राप्त होता है?

(A) राइजोबियम से

(B) क्लेविसेप्स से

(C) एलब्युगो से

(D) फाइटोमोनास से

88. स्ट्रैप्टोमायसिन को किसने प्रथम किया?

(A) वाक्समैन

(B) ए. फ्लेमिंग

(C) बर्क होल्डर

(D) ल्यूवेन हॉक

89. एल. एस. डी. (L.S.D.) किससे प्राप्त होता है।

(A) जीवाणु

(B) अल्कोहल

(C) कवक

(D) 2, 4-D

90. यीस्ट में कायिक जन्म होता है-

(A) एकाईनिट्स द्वारा

(B) मुकुलन द्वारा

(C) एप्लानोस्पोर्स द्वारा

(D) एस्कोस्पोर्स द्वारा

91. निम्न में से खाने योग्य कवक कौन सा है?

(A) राइजोपस

(B) म्यूकर

(C) पेनिसिलियम

(D) एगैरिकस

92. विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक किस से उत्पन्न होते हैं?

(A) स्ट्रैप्टोमायसिज

(B) पेनिसिलियम

(C) बैसिलस

(D) एस्पर्जीलस

93. औद्योगिक स्तर पर पेनिसिलिन किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) पेनिसिलियम नोटैटम से

(B) पेनिसिलियम क्लेवीफॉर्म से

(C) पेनिसिलियम क्राईसोजेनम से

(D) पेनिसिलियम एक्सपेनसम से

94. जब गेहूं के गुथे हुए आटे में यीस्ट कोशिकाएं मिलाई जाती है तो डबल रोटी कोमल और छिद्र युक्त हो जाती है, क्योंकि-

(A) यीस्ट CO2 का उत्पादन का रोटी को स्पंजी बना देता है

(B) यीस्ट बेंजोइक अम्ल पैदा करता है

(C) यीस्ट एसिटिक अम्ल तथा अल्कोहल पैदा करता है जो रोटी को मुलायम बनाते हैं

(D) यीस्ट कोमल होता है और आटा भी कोमल हो जाता है

95.  गन्ने में लाल सड़न रोग (red rot disease) किससे उत्पन्न होता है?

(A) कवको द्वारा

(B) जीवाणु द्वारा

(C) विषाणु द्वारा

(D) निमेटोड द्वारा

96. टिक्का रोग (tikka disease) किस में उत्पन्न होता है?

(A) ज्वार

(B) मूंगफली

(C) गन्ना

(D) चावल

97. मशरूम क्या है?

(A) पौधा

(B) पशु

(C) बैक्टीरिया

(D) कवक

98. सामान्य खाद्य छत्रक क्या होता है

(A) कसकर ठसा ठस भरे कवक जाल

(B) कवकीय बीजाणुओं का पुंज

(C) कवक तंतु (हाइफा) का प्रकार

(D) अलैंगिक बीजाणु पैदा करने के लिए प्रयुक्त संरचना

99. डबल रोटी के निर्माण में किस कवक का प्रयोग किया जाता है?

(A) एसीटोबेक्टर

(B) सैकरोमाइसेस

(C) पेनिसिलियम

(D) एस्परजीलम

100. अफलाटॉक्सिन (aflatoxin) है-

(A) एंटीबायोटिक

(B) सांपों का विष

(C) जीवाणु द्वारा उत्पन्न विष

(D) कवक द्वारा उत्पन्न विष

101. “एथलीट फुट” नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है?

(A) कवक

(B) प्रोटोजोआ

(C) जीवाणु

(D) निमेटोड

102. प्रथम वियुक्त प्रतिजैविक कौन सा था?

(A) पेनिसिलिन

(B) टेरामाइसिन

(C) निओमाइसिन

(D) स्ट्रेप्टोमाइसिन

103. निम्न में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक संबंध को दर्शाता है

(A) माइकोराइजा

(B) कोरेलॉयड जड़

(C) जैव उर्वरक

(D) लाइकेन

104. लिटमस किसमें से निकाला जाता है?

(A) सिनकोना की छाल

(B) मशरूम

(C) हल्दी

(D) लाइकेन

105. निम्न में से कौन सा वायु प्रदूषण का एक जैव सूचक है?

(A) लाइकेन

(B) अमरबेल

(C) मनी प्लांट

(D) फर्न

106. लाइकेन जो एक नग्न चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम है, वास्तव में किसके सहजीवी साहचर्य है?

(A) शैवाल और कवक

(B) जीवाणु और कवक

(C) शैवाल और जीवाणु

(D) कवक और मॉस

107. मिर्गी (epilepsy) की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है?

(A) रोसेला

(B) लोबेरिया

(C) लेकोनेरा

(D) परमेलिया

108. जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं?

(A) इंडोकार्पन

(B) परमेलिया

(C) रोसेला

(D) क्लेडोनिया

109. खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है?

(A) कार्टीकॉल्स

(B) सेक्सीकॉल्स

(C) सेक्सटिलिस

(D) परमेलिया

110. पेड़ों की छालों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है?

(A) कार्टीकॉल्स

(B) सेक्सीकॉल्स

(C) सेक्सटिलिस

(D) परमेलिया

111. लाइकेन में कवक और शैवाल के मध्य सहजीवी संबंध कहलाता है

(A) सेपरोफीटिज़्म

(B) हेलोटिज़्म

(C) पारासिटिज़्म

(D) इनमें से कोई नहीं

Biology-Classification of plant Kingdom-03

112. वनस्पति जगत में निम्न में से किस को जलस्थलचर (उभयचर) कहते हैं?

(A) फंगस

(B) ब्रायोफाइटा

(C) टेरिडोफाइटा

(D) शैवाल

113. ब्रायोफाइट्स में सम्मिलित है-

(A) लीवरवर्ट एवं मॉस

(B) लीवरवर्ट एवं फर्न

(C) मॉस एवं फर्न

(D) इनमें से कोई नहीं

114. जड़ के स्थान पर मूलाभास (Rhizoids) पाया जाता है-

(A) एंजियोस्पर्म में

(B) ब्रायोफाइट्स में

(C) जिम्नोस्पर्म में

(D) टेरिडोफाइट्स में

115. एजोला (Azola) है यह-

(A) जलीय फर्न

(B) ब्रायोफाइट

(C) शैवाल

(D) कवक

116. बीजों की प्रकृति किस में उत्पन्न हुई है)

(A) टेरिडोफाइट्स

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) शैवाल

(D) कवक

117. पुनर्जीवन का गुण होने के कारण निम्न में से किसे मेजों पर सजावट के लिए रखते हैं?

(A) लाइकोपोडियम

(B) सिलेजीनेला 

(C) सिरेटोप्टेरिस

(D) साइलोटम

118. निम्न में से किसके बीजाणु दवा के रूप में उपयोग किए जाते हैं?

(A) लाइकोपोडियम

(B) सिलेजीनेला

(C) साइलोटम

(D) इक्वीसेटम

119. निम्न में से किसे जैव उर्वरक के रूप में उपयोग किया जाता है?

(A) क्लास्ट्रिडियम 

(B) यूरिया

(C) एजोला

(D) खोई (Baggase)

120. निम्न में से कौन प्रदूषण संकेतक पौधा है?

(A) लाइकेन

(B) फर्न

(C) कवक

(D) शैवाल

121. कौन एक जीवित जीवाश्म कहलाता है-

(A) ड्रायोप्टेरिस

(B) साइकस

(C) जिंकगो

(D) पाइनस

122. साबूदाना (Sago) किससे बनाया जाता है?

(A) पाइनस

(B) साइकस

(C) सेड्रस

(D) जूनीपेरस

123. दमा एवं खांसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन (Ephedrine) किससे प्राप्त की जाती है?

(A) जूनीपेरस

(B) साइकस

(C) पाइनस

(D) इफेड्रा

124. सबसे बड़ा बीजांड किसमें होता है?

(A) कोकस

(B) साइकस

(C) पाइनस

(D) निटम

125. चिलगोजा किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) पाइनस

(B) साइकस

(C) सिलेजीनेला

(D) सिकोइया

126. “जिम्नोस्पर्म का मेवा” किसे कहा जाता है?

(A) साइकस

(B) चिलगोजा

(C) कोनिफर

(D) सिलेजीनेला

127. कोरलॉयड (Coralloid) जड़े पाई जाती है?

(A) साइकस में

(B) चीड़ में

(C) लाइकोपोडियम में

(D) ड्रायोप्टेरिस में

Biology-Classification of plant Kingdom-03

128. सबसे अधिक क्रोमोसोम किस में पाए जाते हैं?

(A) हाथियों में

(B) एंजियोस्पर्म में

(C) मनुष्यों में

(D) टेरिडोफाइट्स में

129. संसार के सबसे लंबे पौधे संबंधित हैं-

(A) टेरिडोफाइट्स से

(B) द्विबीजपत्रीओं से

(C) एकबीजपत्रीओं से

(D) जिम्नोस्पर्म से

130. किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं परंतु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते हैं?

(A) जिम्नोस्पर्म

(B) एंजियोस्पर्म

(C) टेरिडोफाइट्स

(D) ब्रायोफाइट्स

131. विषाणु क्या है?

(A) कोशीय

(B) अकोशीय

(C) एक कोशीय

(D) बहुकोशीय

132. तेल प्रदूषण के नियंत्रण में उपयोग होने वाला “सुपर बग” क्या है?

(A) कवक विकृति

(B) शैवाल विकृति

(C) जीवाणु विकृति

(D) जल पिस्सु 

यहां आपको मिलेंगे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न एवं संभावित प्रश्न, पादप जगत का वर्गीकरण, Biology-Classification of plant Kingdom-03

  1. Biology-Zoology and its branches-02
  2. Time and Tense-Present Tense
  3. Time and Tense-Past Tense
  4. Time and Tense-Future Tense
  5. Noun-Competitive English Grammar
  6. Pronoun-English For Competitive Exam
  7. Nervous By English, Read It
  8. Adjective-English For Competitive Exam
  9. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  10. Adverb-English For Competitive Exam
  11. Conjunction-Competitive English Grammar
  12. Question tag-Competitive English Grammar
  13. Narration-Direct-Indirect-English Grammar
  14. Active-Passive Voice-English Grammar
  15. Article-English For Competitive Exam
  16. Subject-Verb Agreement (Syntax)-Grammar
  17. Preposition- English Grammar
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Biology-Zoology and its branches-02
Biology-Plant Morphology-04

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *