GK-GS Biology-Plant Morphology

यहां आपको मिलेंगे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न एवं संभावित प्रश्न, पादप आकारिकी Biology-Plant Morphology-04

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02

01. विश्व में सबसे लंबा पौधा कौन सा है?

(A) टेरोकार्पस 

(B) टेक्टोना

(C) यूकेलिप्टस

(D) पोली एलथिया

02. तना (स्तंभ) होता है प्रायः-

(A) ऋणात्मक, प्रकाशानुवर्ती

(B) ऋणात्मक, जियोट्रॉपिक

(C) धनात्मक, प्रकाशानुवर्ती

(D) धनात्मक, एक्रोट्रॉपिक

English Point
Learn Spoken English Easily

03. संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा कौन सा है?

(A) चावल

(B) मनी प्लांट

(C) टीक

(D) बांस

04. केवल किस चीज को अधिक खाने से ही पृथ्वी की अधिक जनसंख्या का भरण पोषण हो सकता है?

(A) वनस्पति उत्पाद

(B) अंडे

(C) गौ मांस

(D) भेड़ बकरी का मांस

05. फलों का वह प्रकार जिसमें लिची को रखा जा सकता है, वह है-

(A) ड्रूप

(B) हेस्परिडियम

(C) नट

(D) एक बीजी बेरी

06. अनानास (pineapple) किस प्रकार का फल है?

(A) सिलिक्वा

(B) साइकोनस

(C) समारा

(D) सोरोसिस

07. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है?

(A) आलू

(B) मूंगफली

(C) गाजर

(D) प्याज

08. किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है?

(A) मूंगफली

(B) साइकस

(C) बादाम

(D) ईख

09. नाशपाती का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) बीजाणु

(B) गुदेदार पुष्पासन

(C) दोनों

(D) फली

10. भ्रूण किस में मिलता है?

(A) बीज

(B) फूल

(C) कली

(D) पर्ण

11. निम्न में से कौन सा एक कीटाहारी पादप है?

(A) घटपर्णी

(B) फैशन फ्लावर पादप

(C) फ्लेम ऑफ द फॉरेस्ट

(D) रात की रानी (नाईट क्वीन)

12. घटपर्णी के निम्न भागों में से कौन सा एक घट के रूप में रूपांतरित होता है?

(A) पत्ता

(B) स्तंभ

(C) अनुपर्ण

(D) पर्णवृंत

13. कीटो द्वारा परागित फूलों के परागकण……..होते हैं।

(A) रुक्ष और शुष्क

(B) बड़े और दिखने वाले

(C) रूक्ष और चिपचिपे

(D) चिकने और शुष्क

14. सेब एवं नाशपाती में खाने योग्य भाग कौन सा होता है?

(A) मांसल पुष्पासन

(B) बाह्य फल भित्ति

(C) अंतः फल भित्ति

(D) मध्य फल भित्ति

Biology-Plant Morphology-04

15. बीज (Seed) विकसित होता है-

(A) स्त्रीकेसरों से

(B) अंडाशयों से

(C) परागकोषों से

(D) बीजांडों से

16. निम्न में से कौन सा फल अनिषेकफलनीय है?

(A) शहतूत

(B) स्ट्राबेरी 

(C) सेब

(D) केला

17. बीज रहित फल प्राप्त किया जा सकता है?

(A) हार्मोन के व्यवहार द्वारा 

(B) विकरों (एंजाइम्स) के व्यवहार द्वारा

(C) पादपों को चमकदार प्रकाश में रखकर

(D) पादपों को 70 डिग्री सेंटीग्रेड पर रखकर

18. निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित है-

(A) टमाटर – पोम

(B) आम – बेरी

(C) सेब – ड्रूप

(D) केला – बेरी

19. निम्न में से किस एक की खेती पौध का प्रतिरोपण करके की जाती है?

(A) प्याज

(B) सोयाबीन

(C) सोरघम

(D) मक्का

20. आर्केड के बीज कैसे होते हैं?

(A) अधिक बड़े एवं भारी

(B) छोटे तथा चिपकने वाले

(C) हल्के तथा शुष्क

(D) इनमें से कोई नहीं

21. अनिषेकजनन (Parthenogenesis) होता है-

(A) बिना निषेचन के फल का परिवर्धन

(B) बिना निषेचन के भ्रूण का परिवर्धन

(C) हारमोंस के बिना फल का परिवर्धन

(D) बिना निषेचन के अंडाणु का परिवर्धन

22. बिना निषेचन के एक अंडाशय के फल में विकसित होने को कहते हैं-

(A) पार्थीनोकार्पी

(B) एपोगैमी 

(C) सिनजिनेसिस

(D) एपोस्पोरी

23. सामान्यतः अंकुरण के लिए किस की आवश्यकता नहीं होती है?

(A) जल

(B) हवा

(C) प्रकाश

(D) ताप

24. नारियल तथा आम के फल होते हैं-

(A) ड्रूप

(B) पोम

(C) बेरी

(D) पिपो

25. निम्न में से कौन सा तना है?

(A) अदरक

(B) शलजम

(C) गाजर

(D) शकरकंद

26. अधोभूमिक अंकुरण (Hypogeal germination) पाया जाता है-

(A) मक्का

(B) कद्दू

(C) राइजोफोरा

(D) सेम में

27. सजीवप्रजक अंकुरण किस में पाया जाता है?

(A) राइजोक्लोनियम में

(B) अनानास में

(C) राइजोफोरा में

(D) राइजोबियम में

28. प्याज में खाद्य भाग कौन सा होता है?

(A) तना

(B) पुष्प

(C) जड़

(D) पत्ता

29. जल द्वारा परागण कहलाता है-

(A) हाइड्रोफिली

(B) जूफीली

(C) एनीमोफिली

(D) एंटमोफिली

30. भुंपोरिक (Epigeal germination) अंकुरण पाया जाता है-

(A) अरंडी में

(B) मक्का में

(C) मटर में

(D) गेहूं में

31. पके हुए आम का खाने योग्य आकारिकीय भाग होता है-

(A) मध्य फल भित्ति

(B) अंतः फल भित्ति

(C) बाह्य फल भित्ति

(D) फल भित्ति

33. पौधों में पितृस्थ अंकुरण (Vivipary) का अभिप्राय है-

(A) जनक वृक्ष पर लगे हुए फल के भीतर बीजों का अंकुरण

(B) अनेक बीजों का संगठन

(C) निषेचित बीज को भूमि में दबाने के पश्चात फल का परिवर्धन

(D) तने में बनी खोलरों में संग्रहित मिट्टी में बीजों का अंकुरण

34. नारियल का खाने योग्य भाग होता है-

(A) भ्रूणपोष

(B) पूर्ण बीज

(C) फल भित्ति

(D) बीजावरण

Biology-Plant Morphology-04

35. आभासी फल का उदाहरण है-

(A) अमरूद

(B) आम

(C) टमाटर

(D) सेब

36. आर्नीथोफिली (Ornithophily) परागण होता है-

(A) वायु द्वारा

(B) चमगादड़ द्वारा

(C) मानव द्वारा

(D) पक्षियों द्वारा

37. लीची फल का खाने योग्य भाग होता है-

(A) मांसल पुष्पासन

(B) बीज पत्र

(C) मध्य फल भित्ति

(D) एरिल

38. एक सत्य फल (True fruit) परिवर्धित होता है-

(A) पुष्पासन से

(B) दलों से

(C) आशय से

(D) अंडाशय से

39. द्विनिषेचन (double fertilization) मुख्य लक्षण है-

(A) ब्रायोफाइट्स का

(B) जिम्नोस्पर्म का

(C) आवृतिबिजियों का

(D) टेरिडोफाइट्स का

40. वर्तिका (Style) सदैव खुरदरा एवं चिपचिपा होता है-

(A) वायु परागित पुष्पों में

(B) सभी प्रकार के पुष्पों में

(C) कीट परागित पुष्पों में

(D) जल परागित पुष्पों में

41. निम्न में से कौन सा रूपांतरित तना है-

(A) आलू

(B) नारियल

(C) शकरकंद

(D) गाजर

42. घोंघे (Snail) द्वारा परागण कहलाता है-

(A) जूफीली

(B) चिरिप्टरोफिली

(C) मेलेकोफीली

(D) एंटमोफीली

43. निम्न में से किस की पत्ती में पर्णदल प्रायः न्यूनीकृत होता है-

(A) शुष्कोद् भिद

(B) उपरीरोही

(C) समोद् भिद

(D) जलोद् भिद

44. सुगंधित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है?

(A) जल द्वारा

(B) पक्षी द्वारा

(C) वायु द्वारा

(D) कीट द्वारा

45. आर्किड्स में विलामेन जड़े होती है-

(A) नमी अवशोषित करने के लिए

(B) सहारा देने के लिए

(C) गैसों के विनिमय के लिए

(D) कार्बोहाइड्रेट स्वांगीकरण के लिए

46. परागण (pollen grains) है-

(A) अपूर्ण विकसित नर युग्मकोदभिद

(B) अपूर्ण विकसित भ्रूण

(C) बीजाणु मातृ कोशिका

(D) एक नर शुक्राणु कोशिका

47. निम्न में से कौन सा एक जड़ नहीं है?

(A) गाजर

(B) शकरकंद

(C) मूली

(D) आलू

48. निषेचन क्रिया है-

(A) बीजांड से बीज का निर्माण

(B) एक नर युग्मक का अंडाणु से संयोजन

(C) पराग कणों का पराग कोष से वर्तिकाग्र पर स्थानांतरण

(D) नर युग्मकों का ध्रुवीय केंद्रकों से संयोजन

49. जड़े विकसित होती है-

(A) तने से

(B) मूलांकुर से

(C) पत्ती से

(D) प्रांकुर से

50. निषेचन के पश्चात बीजों के बीजावरण विकसित होते हैं-

(A) भ्रूणपोष से

(B) निभाग से

(C) बीजांड से

(D) अध्यावरणों से

51. गाजर है एक-

(A) तना

(B) जड़

(C) पुष्प

(D) पुष्प क्रम

52. कैक्टस में शूल (Spines) किसका रूपांतरण है?

(A) पत्ते

(B) कलियां

(C) अनु पर्ण

(D) तना

Biology-Plant Morphology-04

53. संसार का सबसे छोटा पुष्प कौन सा है?

(A) कमल

(B) वुल्फ़िया

(C) रेफ्लेसिया

(D) गुलाब

54. स्तंभ मूल (Prop root) होती है-

(A) शाखान्वित जड़े

(B) अपस्थानिक जड़े

(C) मूसला जड़े

(D) पुलकित जड़े

55. अवस्तंभ मूल (Still root) पाई जाती है-

(A) गन्ने में

(B) चावल में

(C) मूंगफली में

(D) चने में

56. पुष्पों का अध्ययन कहलाता है?

(A) एग्रोसटोलॉजी

(B) फिनोलॉजी

(C) एंथोलॉजी

(D) पोलीनोलॉजी

57. उपरीरोही मूल मिलती he-

(A) टीनोस्पोरा में

(B) आर्किड में

(C) अमरबेल में

(D) भारतीय रबड़ में

58. मूलांकुर (Radicle) के अतिरिक्त पौधे के किसी भी भाग से विकसित होने वाली जड़े कहलाती है-

(A) तंतु मय मूल

(B) मूसला जड़

(C) अवस्तंभ मूल

(D) अपस्थानिक मूल

59. न्यूमेटाफोर्स (श्वसन मूल) प्रायः मिलती है-

(A) मैंग्रोव पादपों में

(B) शुष्कोद् भिदों में

(C) उपरीरोही में

(D) जलोद् भिदों में

60. डहेलिया की जड़े होती है-

(A) स्वांगीकारी

(B) कंदील तथा पुलकित

(C) कुंभी रूप

(D) रेशेदार

61. श्वसन मूल मिलती है-

(A) जूसिया में

(B) मक्का में

(C) चेस्टर नट में

(D) पान में

Biology-Plant Morphology-04

62. जड़ के किस भाग में सर्वाधिक वृद्धि होती है?

(A) प्रकाश में

(B) मूल शीर्ष के ठीक पीछे

(C) मूल शीर्ष में

(D) अंधकार में

63. वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते हैं, कहलाते हैं-

(A) आर्किडस

(B) एंजियोस्पर्म

(C) क्रिप्टोगेम्स

(D) जिम्नोस्पर्म

64. बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती है-

(A) स्तंभ मूल

(B) वलयाकार मूल

(C) वायवीय मूल

(D) आरोही मूल

65. पूर्ण पुष्प में पाया जाता है-

(A) सभी चारों चक्र

(B) पुमंग एवं जायांग

(C) बाह्य दल एवं दल

(D) दल, पुमंग एवं जायांग

66. आलू भूमिगत रूपांतरित तना होता है, जिसे क्या कहा जाता है?

(A) घन कंद

(B) कंद

(C) शल्क कंद

(D) प्रकंद

67. पुष्प के जनन चक्र हैं-

(A) दलपुंज एवं पुमंग

(B) पुमंग एवं जायांग

(C) बाह्यदल पुंज एवं जायांग

(D) बाह्यदल पुंज एवं दलपुंज

68. निम्न जोड़ों में से कौन सा गलत है-

(A) कुंभी रूप जड़ – शलजम

(B) श्वसन मूल – मैंग्रोव पौधे

(C) शंकवाकार जड़ – प्याज

(D) तर्कु रूपी जड़ – मूली

69. श्वसन मूल (Pneumatophores) पाई जाती है-

(A) राइजोफोरा में 

(B) सिंघाड़ा में

(C) एस्टरकेंथा में

(D) हाइड्रिला में

70. पौधे का कौन सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है?

(A) पर्ण

(B) शाखा

(C) तना

(D) जड़

71. फूलगोभी में पौधे का उपयोग भाग कौन सा है?

(A) ताजा पुष्प समूह

(B) पत्ते

(C) जड़

(D) भूमिगत डंक

72. पान की लता में बनने वाली जड़ कौन सी होती है?

(A) आरोही जड़

(B) अवस्तंभ जड़

(C) अनुलग्न जड़

(D) छायादार जड़

73. कुरिंजी पुष्प के 12 वर्ष में एक बार खिलने का क्या कारण है?

(A) फ्लोरिजन स्राव

(B) प्रकाश अवधि

(C) अदिप्त  अवधि

(D) उपर्युक्त सभी

Biology-Plant Morphology-04

74. जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन सा है?

(A) पत्ती

(B) तना

(C) जड़

(D) पुष्प

75. आलू का खाने योग्य भाग कौन सा होता है?

(A) कलीका

(B) तना

(C) फल

(D) जड़

76. पराग कोष से वर्तिकाग्र तक पराग का स्थानांतरण क्या कहलाता है?

(A) परागण

(B) निषेचन

(C) अंकुरण

(D) पुष्पन

77. पर्णकाय स्तंभ (Phylloclade) एक रूपांतरण है-

(A) तना का

(B) जड़ का

(C) पत्ती का

(D) इनमें से किसी का नहीं

78. एनीमोफिली (Anemophily) परागण है-

(A) कीटों द्वारा

(B) जल द्वारा

(C) वायु द्वारा

(D) जंतुओं द्वारा

79. नागफनी में प्रकाश संश्लेषी कार्य होता है-

(A) घन कंद द्वारा

(B) शल्क कंद द्वारा

(C) पर्णायित वृंत द्वारा

(D) पर्णकाय स्तंभ द्वारा

80. एंटमोफिली परागण है-

(A) कीटों द्वारा

(B) जल द्वारा

(C) वायु द्वारा

(D) जंतुओं द्वारा

81. चमगादड़ द्वारा परागण क्या कहलाता है?

(A) एंटोमोफिली

(B) एनीमोफिली

(C) ऑर्नीथोफीली

(D) चिरेप्टोफिली

Biology-Plant Morphology-04

82. जूफिली परागण होता है-

(A) कीटों द्वारा

(B) जल द्वारा

(C) वायु द्वारा

(D) जंतुओं द्वारा

83. ऑर्नीथोफीली परागण होता है-

(A) पक्षियों द्वारा

(B) चमगादड़ द्वारा

(C) वायु द्वारा

(D) मानव द्वारा

84. निम्न में से कौन सा एक तना है?

(A) गाजर

(B) शकरकंद

(C) मूली

(D) आलू

85. पत्ता गोभी खाद्य पदार्थ का संग्रह कहां करता है?

(A) तना

(B) जड़

(C) फल

(D) पत्तियां

86. निम्न में से क्या तने का रूपांतरण नहीं है?

(A) प्याज का बल्ब

(B) आलू का कंद

(C) अरबी का घन कंद

(D) शकरकंद का कंद

87. निम्न में से कौनसा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है?

(A) सूर्यमुखी

(B) रेफ्लेशिया

(C) ग्लोरी लिली

(D) कमल

88. जो परागण बंद पुष्पों में होता है क्या कहलाता है?

(A) क्लिस्टोगैमी 

(B) एलोगैमी

(C) ऑटोगैमी

(D) इनमें से कोई नहीं

89. पर-परागण लाभदायक होता है, क्योंकि इसके कारण होता है-

(A) दुर्बल संतान

(B) बीजों का निर्माण

(C) नर संतान का निर्माण

(D) अच्छी संतान

Biology-Plant Morphology-04

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02
  3. Biology-Classification of plant Kingdom-03
  1. Time and Tense-Future Tense
  2. Noun-Competitive English Grammar
  3. Pronoun-English For Competitive Exam
  4. Nervous By English, Read It
  5. Adjective-English For Competitive Exam
  6. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  7. Adverb-English For Competitive Exam
  8. Conjunction-Competitive English Grammar
  9. Question tag-Competitive English Grammar
  10. Narration-Direct-Indirect-English Grammar
  11. Active-Passive Voice-English Grammar
  12. Article-English For Competitive Exam
  13. Subject-Verb Agreement (Syntax)-Grammar
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Biology-Classification of plant Kingdom-03
Biology-Plant Physiology-05

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *