GK-GS Biology-Plant Physiology

यहां आपको मिलेंगे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न एवं संभावित प्रश्न, पादप कार्यिकी Biology-Plant Physiology-05

Biology-Botany and its branches-01

01. पादप जल संबंधों में ψs प्रतीक का प्रयोग क्या दर्शाने के लिए किया जाता है?

(A) जल विभव

(B) परासरण

(C) परासरणी दाब

(D) विलेय विभव

English Point
Learn Spoken English Easily

02. पशुओं में हिमोग्लोबिन के सदृश्य पौधों में कौन सा अणु होता है?

(A) क्लोरोफिल

(B) कैरोटीन

(C) साइटोक्रोम

(D) सेल्यूलोज

03. छुईमुई की पत्ती में गति होती है-

(A) निशानानुकुंचन 

(B) उपरिकुंचन

(C) कंपानुकुंचान

(D) प्रकाशानुकुंचान

04. पादप वृद्धि हार्मोन जीबरेलिन किस से निकाले जाते हैं?

(A) जीवाणु

(B) कवक

(C) शैवाल

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

05. ATP का अभिप्राय है-

(A) एडेनिन ट्राईफास्फेट

(B) एडीनोसिन ट्राईफास्फेट

(C) एडीनोसिन डाइफास्फेट

(D) एडीनोसिन टेट्राफास्फेट

06. कार्बन डाइऑक्साइड गैस मुक्त होती है-

(A) श्वसन के अंतर्गत

(B) वाष्प उत्सर्जन के अंतर्गत

(C) रसारोहण के अंतर्गत

(D) प्रकाश संश्लेषण के अंतर्गत

07. प्रकाश संश्लेषण होता है-

(A) क्लोरोप्लास्ट में

(B) न्यूक्लियस में

(C) माइटोकांड्रिया में

(D) परआक्सीबोम में

08. इंडोल एसिटिक अम्ल क्या है?

(A) एंजाइम

(B) आक्सिन

(C) कवक नाशक

(D) अमीनो अम्ल

09. स्पर्श करने पर छुईमुई पौधे की पत्तियां मुरझा जाती है, क्योंकि-

(A) पर्ण ऊतक घायल हो जाते हैं

(B) पर्णाधार का स्फीति दाब बदल जाता है

(C) पौधों में तंत्रिका तंत्र होता है

(D) पत्तियां बड़ी कोमल होती है

10. 2, 4-D है-

(A) विस्फोटक

(B) कीटनाशक

(C) खरपतवारनाशी

(D) कवक नाशक

Biology-Plant Physiology-05

11. प्रकाश संश्लेषण में वर्ण हरित की भूमिका है-

(A) CO2 का अवशोषण

(B) प्रकाश का अवशोषण

(C) जल का अवशोषण

(D) इनमें से कोई नहीं

12. परासरण की परिभाषा है-

(A) कला के बगैर जल का प्रवाह

(B) एक अर्द्ध पारगम्य कला में होकर विलय का प्रवाह

(C) अर्द्धपारगम्य कला में हो कर कम से अधिक सांद्रता की और विलायक (जल) का प्रवाह

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

13. वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है-

(A) क्रेस्कोमीटर

(B) क्लाइनोमीटर

(C) हाइग्रोमीटर

(D) पोटोमीटर

14. सूर्य के प्रकाश की ओर बढ़ते हुए प्ररोह का मुड़ना कहलाता है

(A) हीलियोट्रॉपिज्ज

(B) प्रकाशानुकुंचान

(C) दीप्ति कालिता

(D) जलानुवर्तन

15. पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है?

(A) जे. सी. बोस

(B) सी. वी. रमन

(C) एच. जी. खुराना

(D) मेघनाथ साहा

16. पौधों की लंबाई में वृद्धि के लिए आवश्यक नहीं है- 

(A) कैल्शियम

(B) नाइट्रोजन

(C) फास्फोरस

(D) सोडियम

17. किसी आधार के चारों ओर मटर के प्रतान का लिपटना एक अच्छा उदाहरण है-

(A) नैश गति का

(B) रसायनानुवर्तन का

(C) प्रकाशानुवर्तन का

(D) स्पर्शानुवर्तन का

18. निम्न में से किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है-

(A) बबूल

(B) यूकेलिप्टस

(C) अमरूद

(D) आम

19. ऑक्सेनोमीटर का प्रयोग करते हैं-

(A) रसाकर्षण की दर मापने में

(B) ऊर्जा हानि की दर मापने में

(C) वृद्धि के मापने में

(D) प्रकाश संश्लेषण की दर मापने में

20. अधिक लवण वाले विलियन में एक कोशिका को रखने पर वह सिकुड़ जाती है क्योंकि-

(A) जल बाह्य परासरण द्वारा बाहर निकलता है

(B) कोशिका द्रव्य विघटित हो जाता है

(C) खनिज लवण कोशिका भित्ति को तोड़ देता है

(D) लवणीय जल कोशिका में प्रवेश करता है

21. पौधों में वाष्पोत्सर्जन की क्रिया किसमें होती है?

(A) तना

(B) पूरा पौधा

(C) पत्ती

(D) जड़

22. फल पकाने वाला हार्मोन है-

(A) इथिलीन

(B) जिबरेलिन

(C) साइटोकिनिन

(D) ऑक्सीन

23. श्वसन मापन का यंत्र कहलाता है-

(A) ऑटोमीटर

(B) ऑक्जेनोमीटर

(C) रेस्पिरोमीटर

(D) पोटोमीटर

24. यदि एक कोशिका आकार में न्यूनीकृत होती है, जब यह एक विलियन में सब रख दी जाती है। ऐसा विलियन होता है-

(A) हाइपरटॉनिक

(B) आइसोटोनिक

(C) संतृप्त

(D) हाइपोटोनिक

25. यह दशा जिसमें वाष्पोत्सर्जन अधिक तेजी से होगा, होती है-

(A) उच्च नमी

(B) वायु का निम्न वेग

(C) भूमि में जल की अतिरिक्त मात्रा

(D) निम्न नमी व ऊंचा तापमान

Biology-Plant Physiology-05

26. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किसकी प्रक्रिया है?

(A) जल हानि

(B) खाद्य उत्पादन

(C) प्रकाश श्वसन

(D) श्वसन

27. लकड़ी के बने दरवाजों का वर्षा ऋतु में फूलना होता है-

(A) विजीवद्रव्य कुंचन के कारण

(B) अंतः शोषण के कारण

(C) अंतः परासरण के कारण

(D) केशिकत्व के कारण

28. प्रकाश अनुवर्ती संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?

(A) जीबरेलिन

(B) साइटोकिनिन

(C) एथिलीन

(D) ऑक्सीन

29. कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन कौन सा है?

(A) साइटोकिनिन

(B) ऑक्सीन

(C) एबसिसिक एसिड

(D) जीबरेलिन

30. पौधों की वृद्धि के लिए कितने आवश्यक तत्वों की जरूरत होती है?

(A) 6

(B) 16

(C) 21

(D) 10

31. जल बिंदुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है?

(A) वाष्पोत्सर्जन

(B) स्रवण

(C) बिंदु स्राव

(D) वाष्पीकरण

33. क्लोरोफिल में कौन सा पॉर्फिरिन होता है?

(A) कैल्शियम

(B) टिन

(C) मैग्नीशियम

(D) लोह (आयरन)

34. वाष्पोत्सर्जन में होता है-

(A) पत्तियों से ऑक्सीजन निकलती है

(B) पत्तियों से कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकलती है

(C) पत्तियों से पानी वाष्प के रूप में निकलता है

(D) पत्तियों से पानी बूंद के रूप में निकलता है

35. सर्वाधिक प्रकाश संश्लेषी क्रियाकलाप कहां चलता है?

(A) प्रकाश के हरे एवं पीले क्षेत्र में

(B) प्रकाश के नीले एवं नारंगी क्षेत्र में

(C) प्रकाश के नीले एवं लाल क्षेत्र में

(D) प्रकाश के बैंगनी एवं नारंगी क्षेत्र में

36. पत्तियों की हरिमहिनता किसकी कमी से होता है?

(A) Ca

(B) Mo

(C) Mg

(D) Cu

37. अनाक्सी श्वसन में अंतिम उत्पाद होता है-

(A) स्टार्च

(B) इथाइल अल्कोहल

(C) पाईरुविक अम्ल

(D) शर्करा

38. धान का खैरा रोग या लघुपत रोग किस तत्व की कमी से होता है?

(A) कॉपर

(B) कैल्शियम

(C) जस्ता

(D) मैग्नीशियम

39. अनाक्सी श्वसन का अंतिम उत्पाद होता है-

(A) CO2 तथा जल

(B) CO2 तथा O2

(C) O2 तथा जल

(D) इथाइल अल्कोहल

Biology-Plant Physiology-05

40. फूलगोभी का विटेल रोग किस तत्व की कमी से होता है?

(A) Mo

(B) Cu

(C) Zn

(D) Mg

41. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद है-

(A) ऑक्सीजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) जल

42. पौधों में जल का परिवहन किसके द्वारा होता है?

(A) जाइलम द्वारा

(B) बाह्य त्वचा द्वारा

(C) फ्लोएम द्वारा

(D) कैंबियम द्वारा

43. प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन सी गैस का अवचूषण करते हैं-

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

44. भूमि में पौधों की जड़ों के लिए उपलब्ध जल होता है-

(A) गुरुत्वीय जल

(B) आद्रता ग्राही जन

(C) केशिका जल

(D) इनमें से कोई नहीं

45. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन सी गैस छोड़ी जाती है?

(A) नाइट्रोजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन

(D) जलवाष्प

46. भूमि में अधिक गहराई पर बोए गए बीज प्राय: अंकुरित नहीं होते हैं, क्योंकि-

(A) ये महान दबाव के अंतर्गत होते हैं

(B) इन्हें नाइट्रोजन नहीं मिलती है

(C) इन्हें वायु नहीं मिल पाती है

(D) इन्हें प्रकाश नहीं मिलता है

47. ग्लाईकोसिस का अंतिम उत्पाद होता है-

(A) इथाइल अल्कोहल

(B) पायरुविक अम्ल

(C) ग्लूकोज

(D) CO2

48. एक कोशिका आयतन में बढ़ती है जब यह रखी जाती है-

(A) एक अल्प परासरी विलियन में

(B) एक अति परासरी विलियन में

(C) एक समपरासरी विलियन में

(D) इनमें से कोई नहीं

49. कोशिका के भीतर श्वसन का केंद्र होता है-

(A) माइटोकांड्रिया

(B) केंद्रक

(C) गॉल्जीकाय

(D) राइबोसोम

50. बीज फूलते हैं जब जल में रखे जाते हैं-

(A) जलीय अपघटन के कारण

(B) परासरण के कारण

(C) अंतः शोषण के कारण

(D) जीव द्रव्य कुंचन के कारण

51. निम्न ऊर्जा रूपांतरण में से किसके द्वारा प्रकाश संश्लेषण की क्रिया संपादित होती है-

(A) प्रकाश से ताप ऊर्जा

(B) ऊष्मा से गतिज ऊर्जा

(C) प्रकाश से रासायनिक ऊर्जा

(D) ताप से जैव रासायनिक ऊर्जा

52. पत्तियों के दो मुख्य कहा गए होते हैं-

(A) श्वसन एवं पाचन

(B) वाष्पोत्सर्जन एवं श्वसन

(C) प्रकाश संश्लेषण एवं वाष्पोत्सर्जन

(D) प्रकाश संश्लेषण एवं श्वसन

53. उर्वरकों का अतिरिक्त मात्रा में प्रयोग पौधों की मृत्यु का कारण बनता है

(A) अंत: परासरण के कारण

(B) अंतः शोषण के कारण

(C) बाह्य परासरण के कारण

(D) स्फीति के कारण

54. प्रकाश संश्लेषण के समय निकलने वाली गैस का क्या नाम है?

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) हाइड्रोजन

(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Biology-Plant Physiology-05

55. पौधों में होने वाली क्रियाओं में से एक जो इनका तापमान कम कर सकती है, होती है-

(A) जलीय अपघटन

(B) श्वसन

(C) वाष्पोत्सर्जन

(D) प्रकाश संश्लेषण

56. ऐसी जैविक क्रिया जिसमें शर्करा तथा वसा का ऑक्सीकरण होता है तथा ऊर्जा मुक्त होती है, कहलाती है-

(A) वाष्पोत्सर्जन

(B) किण्वन

(C) श्वसन

(D) प्रकाश संश्लेषण

57. निम्न में से कौन सा पादप हार्मोन है?

(A) एस्ट्रोजन

(B) इंसुलिन

(C) साइटोकाईनिन

(D) थायराक्सिन

58. प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया का प्रथम चरण होता है-

(A) सूर्य के प्रकाश द्वारा क्लोरोफिल का उत्तेजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड का स्थायीकरण

(C) कार्बोहाइड्रेट का निर्माण

(D) पानी से ऑक्सीजन का निकलना

59. कार्बन डाइऑक्साइड गैस मुक्त होती है-

(A) प्रकाश संश्लेषण के अंतर्गत

(B) श्वसन के अंतर्गत

(C) वाष्पोत्सर्जन के अंतर्गत

(D) रसारोहण के अंतर्गत

60. हार्मोन के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सही है-

(A) इन्हें वृद्धि नियंत्रक पदार्थ भी कहते हैं

(B) इसका प्रभाव विभिन्न सांद्रता और विभिन्न अंगों पर अलग-अलग पड़ता है

(C) यह एक विशेष कार्बनिक योगिक है जो लघु मात्रा में वृद्धि एवं उपापचयी क्रियाओं को प्रभावित एवं नियंत्रित करते हैं

(D) उपर्युक्त सभी कथन सही है

61. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है-

(A) प्रकाश संश्लेषण में O2 का उपयोग होता है

(B) प्रकाश संश्लेषण सूर्य के प्रकाश में होता है

(C) प्रकाश संश्लेषण में CO2 का उपयोग होता है

(D) प्रकाश संश्लेषण में O2 बाहर निकलता है

62. रात्रि में वृक्षों के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि-

(A) ये रात्रि के समय CO2 छोड़ते हैं

(B) यह रात्रि के समय CO2 एवं O2 छोड़ते हैं

(C) ये रात्रि के समय O2 छोड़ते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं

63. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली अक्सीजन कहां से आती है?

(A) पर्णहरित के टूटने से

(B) वायुमंडल से

(C) जल से

(D) कार्बन डाइऑक्साइड से

64. ऑक्सीजन से संबंधित कौन सा कथन सही है-

(A) यह खरपतवार को नष्ट कर देता है

(B) इसके कारण पौधों में शीर्ष प्रमुखता हो जाती है

(C) यह पत्तियों का विलगन रोकता है

(D) उपर्युक्त सभी

65. किस क्रिया के फलस्वरुप पौधों में ऑक्सीजन का निकास एवं कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण होता है?

(A) परासरण

(B) वाष्पोत्सर्जन

(C) प्रकाश संश्लेषण

(D) विसरण

Biology-Plant Physiology-05

66. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन पादप कोशिकाओं को इस प्रकार बढ़ने के लिए प्रेरित करता है जिससे पादप प्रकाश की ओर मुड़ा हुआ प्रतीत होता है?

(A) ऑक्सीन 

(B) जिबरेलिन

(C) एबसिसिक अम्ल

(D) साइटोकिनिन

67. प्रकाश संश्लेषण के लिए इसकी जरूरत होती है-

(A) जल

(B) धूप

(C) पर्णहरित

(D) उपर्युक्त सभी

68. किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किए जा सकते हैं?

(A) ऑक्सीन 

(B) जिबरेलिन

(C) एबसिसिक अम्ल

(D) साइटोकिनिन 

69. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में क्या बाहर निकलता है?

(A) क्लोरीन

(B) हाइड्रोजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) ऑक्सीजन

70. निम्न में से कौन सा पादप हार्मोन बीजों को सुषुप्त अवस्था में रखता है तथा पत्तियों के विलगन में मुख्य भूमिका निभाता है?

(A) ऑक्सीन 

(B) जिबरेलिन

(C) एबसिसिक अम्ल

(D) साइटोकिनिन

71. प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे अधिक होती है-

(A) नीले रंग के प्रकाश में

(B) लाल रंग के प्रकाश में

(C) बैंगनी रंग के प्रकाश में

(D) हरे रंग के प्रकाश में

72. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) फोटोसिंथेसिस

(B) मेटाबोलिक सिंथेसिस

(C) कार्बोहाइड्रोलाइसिस

(D) फोटोसेन्सीटाइजेशन

73. प्रकाश संश्लेषण की दर सबसे कम होती है-

(A) नीले रंग के प्रकाश में

(B) लाल रंग के प्रकाश में

(C) बैंगनी रंग के प्रकाश में

(D) हरे रंग के प्रकाश में 

74. प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन सी गैस आवश्यक होती है?

(A) CO2

(B) O2

(C) N2

(D) CO

75. प्रकाश संश्लेषी अंगक (organelles) है-

(A) राइबोसोम

(B) हरित लवक

(C) माइटोकांड्रिया

(D) लाइसोसोम

76. प्रकाश संश्लेषण होता है-

(A) केवल दिन में

(B) दिन और रात्रि में

(C) रात्रि में

(D) दिन में अथवा रात्रि में

77. निम्न में से कौन एक खरपतवार मारक है-

(A) 2,4-D

(B) N.N.A.

(C) A.B.A.

(D) G.A.

Biology-Plant Physiology-05

78. समय और आकार के संदर्भ में होने वाली वृद्धि को ग्राफ पर अंकित करने पर ‘S’ के आकार का वक्त बनता है, जिसे कहते हैं-

(A) श्वसन वक्र

(B) परासरण वक्र

(C) उत्सर्जन वक्र

(D) सिग्माइड वक्र

79. सनड्यू तथा वीनस फ्लाई ट्रैप कीटभक्षी पौधों में गति होती है-

(A) स्पर्शानूकुंचन गति

(B)  कंपानूकुंचन गति

(C) निशानूकुंचन गति 

(D) इनमें से कोई नहीं

80. पौधों में वृद्धि गतियां जो प्रकाश उद्दीपन के कारण होती है, उन्हें कहते हैं-

(A) हेलिओट्रॉपिज़्म

(B) हाइड्रोट्रॉपिज्म

(C) थिग्मोट्रॉपिज्म

(D) जियोट्रॉपिज्म

81. पौधों में वृद्धि होती है-

(A) रुक-रुक कर जीवन भर

(B) केवल निश्चित अवधि तक

(C) पौधों में वृद्धि होती ही नहीं है

(D) जीवन पर्यंत

82. जड़े धनात्मक भूम्यानुवर्तन (positive geotropism) होती है-

(A) अधिकांश

(B) सदैव

(C) कभी-कभी

(D) कभी नहीं

Biology-Plant Physiology-05

83. बाह्य उद्दीपनों द्वारा प्रेरित पादप गति कहलाती है-

(A) स्वायत्त गति

(B) प्रेरित गति

(C) कंपानूकुंचन गति

(D) निशानूकुंचन गति

84. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कैसे उत्पन्न होती है-

(A) क्लोरोफिल से

(B) पानी से

(C) CO2 से

(D) उपर्युक्त सभी से

85. पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है?

(A) लाइकोपिन

(B) क्लोरोफिल

(C) हिमोग्लोबिन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

86. पौधों में पत्तों के पृष्ठ पर पाए जाने वाले लघु छिद्रों का क्या नाम है?

(A) गर्त 

(B) रंध्र

(C) त्वचा रोम

(D) जल रंध्र

Biology-Plant Physiology-05

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02
  3. Biology-Classification of plant Kingdom-03
  1. Time and Tense-Future Tense
  2. Noun-Competitive English Grammar
  3. Pronoun-English For Competitive Exam
  4. Nervous By English, Read It
  5. Adjective-English For Competitive Exam
  6. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  7. Adverb-English For Competitive Exam
  8. Conjunction-Competitive English Grammar
  9. Question tag-Competitive English Grammar
  10. Narration-Direct-Indirect-English Grammar
  11. Active-Passive Voice-English Grammar
  12. Article-English For Competitive Exam
  13. Subject-Verb Agreement (Syntax)-Grammar
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Biology-Plant Morphology-04
Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *