GK-GS Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

यहां आपको मिलेंगे विभिन्न परीक्षाओं में पूछे गए सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न एवं संभावित प्रश्न, आवृतबिजियों कि वर्गिकी, Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

Biology-Botany and its branches-01

01. “सिस्टेमा नेचुरे” पुस्तक किसने लिखी है?

(A) लीनियस

(B) डार्विन

(C) लैमार्क

(D) बुफौन

English Point
Learn Spoken English Easily

02. वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई क्या है?

(A) गण (वर्ग)

(B) जाति

(C) जीनस

(D) कुल

03. कुनैन सिनकोना पादप के किस भाग में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है?

(A) फल

(B) छाल

(C) बीज

(D) जड़

04. लौंग निम्न में से क्या है?

(A) पत्तियां

(B) सूखे फूल

(C) जड़ की गांठे

(D) तने की गांठे

05. सबसे लंबा जीवित वृक्ष कौन सा है?

(A) सिकुआ

(B) यूकेलिप्टस

(C) देवदार

(D) पर्णांग

06. मटर पौधा निम्न में से क्या है?

(A) झाड़ी

(B) पुष्प

(C) शाक

(D) इनमें से कोई नहीं

07. वर्गीकरण की कैरोलस लीनियस प्रणाली है-

(A) कृत्रिम

(B) द्विपद

(C) जाति वृत्तीय

(D) प्राकृतिक

08. बांस को किस में वर्गीकृत किया जाता है?

(A) घास

(B) झाड़

(C) वृक्ष

(D) अपतृण

09. गेहूं, जौ, निंबू, राई, नारंगी और बाजरा संबंधित है-

(A) दो पादप परिवारों से

(B) एक ही पादप परिवार से

(C) चार पादप परिवारों से

(D) तीन पादप परिवारों से

10. हशीश पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है?

(A) तनों से

(B) पत्तियों से

(C) पत्तियों और मादा पुष्प क्रम के नि:स्राव से

(D) तने तथा नर पुष्पक्रम के नि:स्राव से

11. तारपीन का तेल किससे प्राप्त किया जाता है?

(A) साइकस से

(B) चीड़ से

(C) देवदार से

(D) नेटम से

12. किस पेड़ की छाल मसाले के रूप में प्रयोग की जाती है

(A) लौंग

(B) नीम

(C) दालचीनी

(D) ताड़

13. निम्न में से किस में प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता है?

(A) चना

(B) सोयाबीन

(C) मटर

(D) उड़द

14. सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लौंग कहां से प्राप्त होता है?

(A) फूल की कली से

(B) फल से

(C) तने से

(D) मूल से

Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

15. पति के लाल, नारंगी और पीला रंग किसके कारण होते हैं?

(A) कैरोटिनाइड

(B) एल्डिहाइड

(C) टैनिन

(D) लिग्नीन

16. चंदन के पेड़ को क्या माना जाता है?

(A) स्तंभ परजीवी

(B) आंशिक मूल परजीवी

(C) पूर्ण स्तंभ परजीवी

(D) पूर्ण मूल परजीवी

17. नरपुष्प और स्त्री पुष्प दोनों को जन्म देने वाले पादप क्या कहलाते हैं?

(A) द्विलिंगी

(B) एक संग मनी

(C) एकलिंगाश्रयी

(D) उभयलिंगाश्रयी

18. किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है?

(A) चना

(B) सोयाबीन

(C) मटर

(D) अरहर

19. निम्न में से कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?

(A) मटर

(B) सूरजमुखी

(C) सोरघम

(D) आलू

20. केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का कौन सा भाग उपयोग में लाया जाता है?

(A) पत्ती (Leaf)

(B) वर्तिकाग्र (Stigma)

(C) बाह्य दल (Sepal)

(D) पंखुड़ी (Petal)

21. निम्न रेशों में से कौन पौधे के तने का उत्पाद नहीं है?

(A) सन

(B) पटसन

(C) कपास

(D) जूट

22. पांच जगत वर्गीकरण किसने किया था?

(A) हैकेल

(B) लीनियस

(C) कोपलेंड

(D) व्हीटेकर

23. सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था। किस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित कर दिया है?

(A) क्लोरोक्वीन

(B) टेट्रासाइक्लिन

(C) एंपीसिलीन

(D) क्लोरोमायसिटीन

24. धनिया का कौन सा अंश उपयोगी होता है?

(A) पत्ते और सूखे फल

(B) पत्ते और पुष्प

(C) मूल और पत्ते

(D) पुष्प और सूखे फल

25. किस पादप को “शाकीय भारतीय डॉक्टर” कहते हैं?

(A) आम

(B) तुलसी

(C) नीम

(D) आंवला

26. जीव इंधन किस के बीज से प्राप्त होता है?

(A) जेट्रोफा

(B) जूनीपर

(C) जामुन

(D) जकरांदा

27. फलीदार पौधों की जड़ों में उपस्थित गांठ में पाए जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु है-

(A) पराश्रयी

(B) सहजीवी

(C) प्रोटोपघटनी

(D) मृतोपजीवी

28. चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?

(A) पाइन

(B) पाम

(C) साइकस

(D) देवदार

Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

29. दालें किस का एक अच्छा स्रोत होती है?

(A) प्रोटीन

(B) वसा

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) सेल्यूलोज

30. ब्रायोफाइटा को प्रायः उभयचर पादप क्यों कहा जाता है?

(A) वे जल और थल दोनों में पाए जाते हैं

(B) वे मेंढक जैसे लगते हैं

(C) उनमें आवासीय अभिरुचि होती है

(D) वे कीटों का भक्षण कर सकते हैं

31. भारत की प्रमुख धान्य फसल कौन सी है?

(A) गेहूं

(B) चावल

(C) मक्का

(D) ज्वार

33. लिटमस किस से प्राप्त होता है?

(A) एक जीवाणु से

(B) एक कवक से

(C) एक शैवाल से

(D) एक लाइकेन से

34. तंबाकू की पत्तियों में क्या होता है?

(A) केप्साकिन

(B) निकोटीन

(C) एस्पिरिन

(D) कौलचीसीन

35. निम्न में से किस फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का उपयोग किया जाता है?

(A) चावल

(B) गेहूं

(C) सरसों

(D) कपास

36. उच्च रक्तदाब को रोकने हेतु औषधि प्राप्त होती है-

(A) राउवुल्फिया जाति से

(B) डिजिटेलिस की जाति से

(C) सिनकोना जाति से

(D) पैपेवर जाति से

37. किसे वर्गिकी का जनक कहा जाता है?

(A) लिनियस

(B) मेंडल

(C) खुराना

(D) एंगलर

38. आलू किस कुल से संबंधित है?

(A) कमपोजिटी

(B) ग्रेमीनी

(C) क्रूसिफेरी

(D) सोलोनेसी

39. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है-

(A) आंवला

(B) नींबू

(C) संतरा

(D) मिर्च

40. अफीम प्राप्त होती है-

(A) ओरिजा सटाइवा से

(B) कौफिया अराबिका से 

(C) थिया साइनेंसिस से

(D) पैपेवर सोम्निफेरम से

41. हल्दी चूर्ण टरमेरिक पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है?

(A) शुष्क प्रकंद से

(B) शुष्क मूल से

(C) शुष्क बीजों से

(D) शुष्क फलों से

Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

42. एट्रोपा बेलाडोना के किस भाग से “बेलाडोना” औषधि प्राप्त की जाती है?

(A) तनों से

(B) जड़ों से

(C) पौधे के सभी भागों से

(D) पत्तियों से

43. निम्न में से कौन एक मानव निर्मित धान्य है

(A) ट्रीटीकेल

(B) हर्डियम वुलगेयर

(C) जिया मेज

(D) ट्रिटीकम वुलगेयर

44. कपास के रेशे होते हैं-

(A) फलों के अधीचर्मी रोम

(B) जड़ों से निकाले गए तंतु

(C) तने से निकाले गए तंतु

(D) बीजों के अधीचर्मी रोम

45. वर्तिका और वर्तिकाग्र उपयोगी उत्पाद होते हैं-

(A) फेनल में

(B) आसाफोइटिडा

(C) केसर में

(D) साइलियम में

46. एफेड्रा पौधे का कौन सा भाग एफेड्रिन औषधि उत्पन्न करता है?

(A) पत्ती

(B) पुष्प

(C) जड़

(D) तना

47. कपास निम्न में से किससे संबंधित है?

(A) कमपोजिटी

(B) मालवेसी

(C) रेनकुलेसि

(D) क्रूसीफेरी

48. कपास के पौधे का वंशीय नाम (generic name) क्या है?

(A) गोसिपियम

(B) निकोटियाना

(C) रैफनेस

(D) क्रोटोलेरिया

49. अनाज वाले पौधे किस कुल से संबंधित हैं?

(A) ग्रेमिनी

(B) क्रूसीफेरी

(C) मालवेसी

(D) सोलोनेसी

50. बैंगन किस कुल का पौधा है?

(A) सोलोनेसी

(B) क्रूसीफेरी

(C) मालवेसी

(D) कुकरबिटेसी

51. आम का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) डोकस कैरोटा

(B) मेंजीफेरा इंडिका

(C) मूसा सेपियेंटम

(D) इनमें से कोई नहीं

52. केसर उत्पन्न होता है-

(A) मूसा के दलों से

(B) इंडिगोफेरा की जड़ों से

(C) हिबिस्कस के पुंकेसर से

(D) क्रोकस के वर्तिका तथा वर्तिकाग्र से

Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

53. मॉर्फिन निकाला जाता है-

(A) पैपेवर सोम्निफेरम से

(B) एकोनीटम नेपेलस से

(C) रोवोल्फिया सरपेंटाइना से

(D) सिनकोना औफोसीनेलिस

54. भोजपत्र उत्पन्न होता है-

(A) सिनकोना की छाल से

(B) पाइपर की पत्तियों से

(C) डलबर्गीया की छाल से

(D) बेटूला की छाल से

55. रेसरपिन नामक औषधि किस से प्राप्त होती है?

(A) डिजिटेलिस परप्यूरिया से

(B) फेरुला फिटीडा से

(C) रोवोल्फिया सरपेंटाइना से

(D) एट्रोपा बेलाडोना से

56. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है?

(A) बीजों से

(B) पुष्पों से

(C) फलों से

(D) पत्तियों से

57. फूलगोभी (Cauliflower) के पौधे का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) पुष्पक्रम

(B) वानस्पतिक कलिका

(C) पत्तियां

(D) जड़

58. कॉफी पाउडर के साथ मिलाया जाने वाला “चिकोरी चूर्ण” किस से प्राप्त होता है?

(A) पत्तियों से

(B) बीजों से

(C) फलों से

(D) जड़ों से

59. गेहूं के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) ट्रीटीकम एस्टीवम

(B) होर्डियम वुलगेयर

(C) औरिजा सेटाइवा

(D) जिया मेज

60. मूंगफली (ground nut) का वानस्पतिक नाम क्या होता है?

(A) ऐरेकिस हाइपोजिया

(B) ग्लाइसिन मैक्स

(C) फेसीओलस रेडियेटस

(D) डोलीकोस लैब लैब

61. सबसे बड़ा कुल है-

(A) कम्पोजिटी

(B) लिलीयेसी

(C) सोलोनेसी

(D) कुकरबिटेसी

62. दलहनी पौधे संबंधित हैं-

(A) लेग्यूमिनोसी से

(B) सोलोनेसी

(C) कम्पोजिटी

(D) कुकरबिटेसी

63. चाय के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है?

(A) साइनेंसिस थिया

(B) थिया साइनेंसिस

(C) साइनेंसिस

(D) कोफिया अरेबिका

Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

64. तेल बीज वाली फसल किससे संबंधित होती है?

A) सोलोनेसी

(B) क्रूसीफेरी

(C) मालवेसी

(D) कम्पोजिटी

Biology-Taxonomy of Angiosperms-06

  1. Biology-Botany and its branches-01
  2. Biology-Zoology and its branches-02
  3. Biology-Classification of plant Kingdom-03
  1. Time and Tense-Future Tense
  2. Noun-Competitive English Grammar
  3. Pronoun-English For Competitive Exam
  4. Nervous By English, Read It
  5. Adjective-English For Competitive Exam
  6. Verb-English Grammar For Competitive Exam
  7. Adverb-English For Competitive Exam
  8. Conjunction-Competitive English Grammar
  9. Question tag-Competitive English Grammar
  10. Narration-Direct-Indirect-English Grammar
  11. Active-Passive Voice-English Grammar
  12. Article-English For Competitive Exam
  13. Subject-Verb Agreement (Syntax)-Grammar
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Biology-Plant Physiology-05
Biology-Plant Disease-08

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *