16. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर, पंजाब आदि के संदर्भ में) (British Rule ब्रिटिश सत्ता)
1. प्लासी की लड़ाई (1757) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया?
(बंगाल का तत्कालीन गवर्नर)
(a) राबर्ट क्लाइव ने
(b) हेक्टर मुनरो ने
(c) वारेन हेस्टिंग्स ने
(d) इनमें से कोई नहीं
Learn Spoken English Easily
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (घटना) सूची-II
A. प्लासी का युद्ध (1757) 1. रोजर ड्रेक
B. द्वैध शासन लागू (1765) 2. राबर्ट क्लाइव
C. बक्सर का युद्ध (1764) 3. वेन्सिटार्ट
D. बंगाल अकाल (1770) 4. कर्टियर
नोट : सभी सुमेलित है।
3. बक्सर युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था-
(a) राबर्ट क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) हेक्टर मुनरो
(d) चार्ल्स आयर कूट
4. बंगाल का द्वैध शासन कब से कब तक चला?
(a) 1757 से 1767 तक
(b) 1764 से 1793 तक
(c) 1765 से 1772 तक
(d) 1760 से 1793 तक
5. वर्ष 1798 ई० में लार्ड वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था-
(a) अवध का नवाब
(b) हैदराबाद का निजाम
(c) कर्नाटक का नवाब
(d) मैसूर का राजा
6. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था-
(a) लार्ड हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कैनिंग
(c) लार्ड मिण्टो
(d) लार्ड कर्जन
7. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की?
(a) मंगलौर की संधि
(b) श्रीरंगपट्टनम की संधि
(c) मैसूर की संधि
(d) बिदनूर की संधि
8. ‘राज्यक्षय | हड़प नीति / जब्ती सिद्धान्त’ (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी?
(a) हेस्टिंग्स
(b) कैनिंग
(c) विलियम बैंटिक
(d) डलहौजी
9. किस सिख गुरु ने फारसी में ‘जफरनामा’ लिखा था?
(a) गुरु हरिराय
(b) गुरु हरिकिशन
(c) गुरु गोविंद सिंह
(d) गुरु तेगबहादुर
British Rule ब्रिटिश सत्ता
10. भारत में डाक व्यवस्था शुरु करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था-
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड आकलैण्ड
(d) लार्ड बैंटिक
11. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी?
(a) गुरु अंगददेव ने
(b) गुरु अमरदास ने
(c) गुरु रामदास ने
(d) गुरु अर्जुनदेव ने
12. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय ‘खालसा पंथ’ का प्रवर्तन किसने किया?
(a) हरराम
(b) हर किशन
(c) गोविंद सिंह
(d) तेग बहादुर
13. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया-
(a) कैनिंग
(b) हेस्टिंग्स
(c) क्लाइव
(d) कार्नवालिस
14. निम्नलिखित में से किस-किस ने लार्ड वेलेस्ली के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए?
1. हैदराबाद के निजाम
2. अवध के नवाब
3. मैसूर के राजा
4. बंगाल के नवाबत
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2 और 3
15. निम्नलिखित में से सिक्ख गुरुओं का सही कालक्रम बताइए-
(a) नानकदेव, रामदास, अमरदास, अंगदेव
(b) तेगबहादुर, रामदास, अर्जुनदेव, गोविंद सिंह
(c) गुरु नानक, अंगदेव, अर्जुनदेव, अमरदास
(d) अमरदास, रामदास, अर्जुनदेव, तेगबहादुर
16. सुगौली की संधि (1816 ई०) किनके बीच संपन्न हुई थी?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला 30.
(c) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध
(d) अवध का नवाब और नेपाल
17. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई० में कहाँ हुई थी?
(a) मैसूर में
(b) कुर्ग में
(c) श्रीरंगपट्टनम में
(d) वांडीवाश में
18. हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे?
(a) झांसी, नागपुर व ट्रावणकोर
(b) झांसी, नागपुर व सतारा
(c) झांसी, सतारा व मैसूर
(d) मैसूर, सतारा व भावनगर
19. ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे-
(a) कार्नवालिस
(b) बैंटिक
(c) डलहौजी
(d) रिपन
20. वोडयार………… के शासक थे-
(a) मैसूर रियासत
(b) ट्रावणकोर
(c) विजयनगर
(d) इनमें से कोई नहीं
British Rule ब्रिटिश सत्ता
21. टीपू सुल्तान की राजधानी थी-
(a) श्रीरंगपट्टनम
(b) मैसूर
(c) बंगलौर
(d) भाग्यनगर
22. क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया-
(a) 1756 ई० में
(b) 1757 ई० में
(c) 1758 ई० में
(d) 1759 ई० में
23. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था-
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) कार्नवालिसा
(c) विलियम बैंटिक
(d) लार्ड कैनिंग
24. द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था?
(a) लार्ड माउण्टबैटन
(b) कर्जन
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लार्ड रिपन
25. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(a) राजपूतों ने
(b) मुगलों ने
(c) सिक्खों ने
(d) मराठों ने
26. प्लासी का युद्ध (1757 ई०) अत्यधिक ऐतिहासिक महत्त्व का था क्योंकि-
(a) इसने भारत में फ्रेंच शक्ति का अंत कर दिया
(b) इसने बंगाल में ब्रिटिश वर्चस्व के लिए मार्ग प्रशस्त किया और उसके बाद संपूर्ण भारत पर ब्रिटिश नियंत्रण के लिए रास्ता खुल गया
(c) एडमिरल वाटसन–कर्नल क्लाइव के अधीन सारी सेना का सफाया हो गया
(d) सिराजुद्दौला के खिलाफ सभी विश्वासघाती मारे गये
27. ब्रिटिश सरकार भारतीयों को आधुनिक शिक्षा देना चाहती थी, इसमें उनका उद्देश्य क्या था?
(a) भारत में अपनी राजनीतिक सत्ता की नींव सुदृढ़ करना
(b) भारत में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना
(c) भारत में जन-साक्षरता का विकास करना
(d) निरक्षर भारतीयों के अंदर व्याप्त अराजकता को दूर करना
British Rule ब्रिटिश सत्ता
28. प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?
(a) अवध
(b) उड़ीसा
(c) बर्मा
(d) संयुक्त प्रांत
29. ‘आदिग्रंथ’ किसने संकलित किया था ?
(a) गुरु नानक ने
(b) गुरु रामदास ने
(c) गुरु अर्जुन ने
(d) गुरु गोविंद सिंह ने
30. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?
(a) 1813 के चार्टर अधिनियम से
(b) 1835 के मैकाले के मिनट से
(c) 1882 के हंटर आयोग से
(d) 1854 के वुड के डिस्पैच से
31. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा?
1. राबर्ट क्लाइव
2. वेन्सिटार्ट
3. वारेन हेस्टिंग्स
4. कर्टियर
(a) 1,2,3,4
(b) 1, 2, 4,3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3,2,14
32. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था-
(a) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी
(b) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे
(c) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव
(d) उपर्युक्त तीनों
33. भारत में निम्न वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये?
(a) लार्ड मेयो
(b) लार्ड डलहौजी
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड डफरिन
34. निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड आकलैंड
35. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है ?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(c) लार्ड आकलैण्ड
(d) लार्ड कैनिंग
British Rule ब्रिटिश सत्ता
36. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे?
(a) शुजाउद्दौला
(b) सादत खां ‘बुरहान-उल-मुल्क’
(c) सफदरजंग
(d) शेर खां
37. निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए?
(a) जहाँदार शाह
(b) फर्रुखसियर
(c) मुहम्मद शाह
(d) शाह आलम II
38. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था?
(a) अहमद शाह
(b) अजीजुद्दीन आलमगीर II
(c) मुहम्मद शाह
(d) शाह आलम II
39. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था?
(a) बैंटिक
(b) कार्नवालिस
(c) हेस्टिंग्स
(d) वेलेस्ली
40. नवाब सिराजुद्दौला एवं ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था-
(a) अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला के राज्यारोहण का विरोध किया
(b) अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुयोग किया
(c) अंग्रेजों ने बंगाल में फ्रांसीसियों के उपनिवेश चन्द्रनगर पर हमला किया
(d) काला कारावास (ब्लैक होल) की घटना का होना
41. प्लासी के युद्ध में केवल कुछ सरदारों ने सिराजुद्दौला का साथ दिया। वे सरदार निम्न में से कौन थे?
1. मोहन लाल
2. राय दुर्लभ
3. राजवल्लभ
4. मीर मदान
5. खादिम खाँ
(a) 1, 2 एवं 4
(b) 2 एवं 4
(c) 1 एवं 4
(d) 1,4,एवं 5
British Rule ब्रिटिश सत्ता
42, काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटना, जिसमें 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गए थे, कहाँ घटी थी?
(a) मुर्शिदाबाद
(b) ढाका
(c) मुंगेर
(d) कलकत्ता
43. ‘प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ’—यह किस बंगला कवि का कथन है ?
(a) नवीन चन्द्र सेन
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) काजी नजरुल इस्लाम
44. किस इतिहासकार ने 1765 ई० से 1772 ई० तक कंपनी के राज्य को (द्वैध शासन के काल को) ‘डाकुओं का राज्य’ की संज्ञा दी है ?
(a) जदुनाथ सरकार
(b) के० एम० पणिक्कर
(c) ताराचंद
(d) इनमें से कोई नहीं
45. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ (Ring fence policy) संबंधित है-
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लार्ड डलहौजी से
(c) हेनरी लारेन्स से
(d) लार्ड हेस्टिग्स से
46. इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था?
(a) मुहम्मद रजा खान
(b) राजा शिताब राय
(c) राय दुर्लभ
(d) सय्यद गुलाम हुसैन
47. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
(a) अमीचंद
(b) मानक चंद
(c) राय दुर्लभ
(d) राजा शिताब राय
48. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-
(a) शाह शुजा से
(b) जमां शाह से
(c) दोस्त मुहम्मद से
(d) शेर अली से
British Rule ब्रिटिश सत्ता
49. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में हराया-
(a) कैप्टेन पौपहेम
(b) सर आयरकूट
(c) सर हेक्टर मुनरो
(d) जनरल गोड्डार्ड
50. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे-
(a) हरि सिंह नलवा
(b) खड़क सिंह
(c) शेर सिंह
(d) नौनिहाल सिंह
51. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) लार्ड कार्नवालिस स्थायी बंदोवस्त
(b) लार्ड वेलेजली सहायक संधि प्रणाली
(c) लार्ड हेस्टिंग्स द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(d) लार्ड बैंटिक 1829 का 17वां रेग्युलेशन
52, किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?
(a) गुरु हरगोविंद ने
(b) गुरु गोविंद सिंह ने
(c) गुरु अर्जुनदेव ने
(d) गुरु तेगबहादुर ने
British Rule ब्रिटिश सत्ता
53. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था-
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) वांडीवाश का युद्ध
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध
54. 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था-
(a) लार्ड विलियम बैंटिक ने
(b) लार्ड कैनिंग ने
(c) लार्ड बर्नहम ने
(d) सर हारकोर्ट बटलर ने
55. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
(a) सुकरचकिया
(b) संधावालिया
(c) अहलूवालिया
(d) रामगढ़िया
56. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था?
(a) लार्ड वेलेस्ली ने
(b) लार्ड हेस्टिंग्स ने
(c) लार्ड विलियम बैंटिक ने
(d) लार्ड हार्डिंग ने
57. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
58. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु अर्जुनदेव
(d) गुरु गोविंद सिंह
59. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(a) औरंगजेब
(b) शाह आलम I
(c) बहादुरशाह ‘जफर’
(d) शाह आलम II
British Rule ब्रिटिश सत्ता
60. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे?
(a) 1857 ई०
(b) 1799 ई०
(c) 1793 ई०
(d) 1769 ई०
61. किसके शासनकाल में ‘ब्लैक होल’ दुर्घटना घटित हुई थी?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) मीर जाफर
(c) सिराजुद्दौला
(d) मीर कासिम
62. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?
(a) गुरु अर्जुनदेव
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) इनमें से कोई नहीं
British Rule ब्रिटिश सत्ता
63. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारंभ किया ?
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(d) 1857 का विद्रोह
64. डिंडीगुल नाम है-
(a) केरल में एक पक्षी विहार का
(b) तमिलनाडु में एक नगर का
(c) कर्नाटक में एक त्योहार का
(d) आध्रि प्रदेश में एक तटीय नगर का
65. बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्तास्थानान्तरित किया गया?
(a) राबर्ट क्लाइव
(b) वेन्सिटार्ट
(c) कर्टियर
(d) वारेन हेस्टिंग्स
66. किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये?
(a) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट
(b) 1793 का चार्टर ऐक्ट
(c) 1813 का चार्टर ऐक्ट
(d) 1833 का चार्टर ऐक्ट
67. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(a) राबर्ट क्लाइव
(b) वेन्सिटार्ट
(c) वेरेल्स्ट
(d) वारेन हेस्टिंग्स
68. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारितकिया गया?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) कार्नवालिस
(c) वेलेस्ली
(d) लार्ड मिण्टो
69. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं ?
सूची-I (अवधि) सूची-II (युद्ध)
1. 1767-69 प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
2. 1790-92 तृतीय मैसूर युद्ध
1824-26 प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध
1845-46 द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) 2 और 4
(b)3 और 4
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
70. सिक्ख गुरुओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बंदा बहादुर को गुरु तेगबहादुर ने सिक्खों का सैन्य प्रमुख नियुक्त किया।
2. गुरु अर्जुनदेव सिक्खों के गुरु, गुरु रामदास के पश्चात् बने ।
3. गुरु अंगद / अंगदेव ने सिखों को उनकी अपनी लिपि गुरुमुखी दी।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा / से सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2
71. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित राजसी राज्यों (Princely States) पर विचार कीजिए-
1. झाँसी
2. सम्भलपुर
3. सतारा
ब्रिटिश द्वारा इनके समामेलन (विलय) का सही कालानुक्रम है-
(a) 1-2-3
(b) 1-3-2
(c) 3-2-1
(d) 3-1-2
72. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?
(a) हैदर अली
(b) मीर कासिम
(c) शाह आलम II
(d) टीपू सुल्तान
73. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ-
(a) डफरिन के समय से
(b) डलहौजी के समय से
(c) लिटन के समय से
(d) कर्जन के समय से
74. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का
प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-II
A. 1775 1. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
B. 1780 2. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
C. 1824 3. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध
D. 1838 4. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध
नोट : सभी सुमेलित है।
75. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था?
77. 1707 ई० में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुगल राजसिंहासन पर बैठा ?
(a) मुहम्मदशाह
(b) बहादुरशाह ।
(c) जहांदारशाह
(d) शाह आलम II
78. बहादुरशाह I की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुगल सिंहासन पर आसीन हुआ । वह किसकी सहायता से सम्राट् बना?
(a) जुल्फिकार खां
(b) हुसैन अली खां
(c) अब्दुल्ला खां
(d) इनमें से कोई नहीं
79. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना?
(a) जुल्फिकार खां
(b) सैय्यद बंधु
(c) मुहम्मद अमीर खां
(d) मीर जुमला
80. ‘नृप निर्माता’ (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?
(a) मीर जुमला
(b) जुल्फिकार खां
(c) चिनकिलिच खां
(d) सैय्यद बंधु
81. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी?
(a) जहांदार शाह
(b) फर्रुखसियर
(c) रफी-उद-दरजात
(d) रफीउद्दौला
82. सैय्यद बंधु ने किस-किस को बादशाह बनाने का काम किया?
1. फर्रुखसियर
2. रफी-उद्-दरजात
3. रफी-उद्-दौला
4. मुहम्मदशाह
(a) 1,2 एवं 3
(b) 1,2 एवं 4
(c) 1, 2, 3 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
83. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ?
(a) फर्रुखसियर
(b) रफी-उद्-दरजात
(c) मुहम्मदशाह
(d) शाहआलम II
84. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था?
(a) मुरहम्मदशाह ‘रंगीला’
(b) शाह आलम II
(c) बहादुरशाह ॥
(d) इनमें से कोई नहीं
85, अवध, हैदराबाद, भरतपुर, रुहेलखंड एवं फर्रुखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए?
(a) फर्रुखसियर
(b) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(c) अहमदशाह
(d) शाहआलम II
86. भारत पर आक्रमण करनेवाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a) मुहम्मद बिन कासिम
(b) तैमूर लंग
(c) नादिरशाह
(d) अहमदशाह अब्दाली (दुर्रानी)
87. अहमदशाह अब्दाली के प्रथम आक्रमण के समय मुगल सम्राट् कौन था?
(a) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(b) अकबर II
(c) आलमगीर ॥
(d) शाह आलम II
88. अहमदशाह अब्दाली ने भारत पर कुल 7 बार आक्रमण किए, जिनमें सर्वाधिक 3 बार आक्रमण किस मुगल शासक के समय में हुए?
(a) मुहम्मदशाह I
(b) अहमदशाह
(c) आलमगीर ॥
(d) शाह आलम II
89. किस मुगल शासक का वास्तविक नाम अली गौहर था?
(a) बहादुरशाह ।
(b) मुहम्मदशाह I
(c) बहादुरशाह II
(d) शाह आलम II
British Rule ब्रिटिश सत्ता
90. कौन-सा मुगल बादशाह विषम परिस्थितियों के कारण (विशेषतः मीर बख्शी नजीबुद्दौला के भय के कारण) बारह वर्ष दिल्ली से दूर निर्वासित के रूप में जीवन बिताया और फिर मराठों की सहायता से दिल्ली की राजगद्दी पर पुनर्स्थापित हुआ?
(a) मुहम्मदशाह I
(b) अहमदशाह I
(c) आलमगीर ॥
(d)शाह आलम II
91. कौन मुगल बादशाह एक बड़ा शायर भी था, जिसके द्वारा अपने आखिरी समय में कहा गया यह शेर विख्यात है : ‘कितना है बदनसीब जफर के दफन के लिए | दो गज जमीं भी न मिली कू-ए-यार में’ ?
(a).बहादुरशाह I
(b) मुहम्मदशाह I
(c) अहमदशाह I
(d) बहादुरशाह II
92. अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था-
(a) शाहआलम II
(b) अकबर II
(c) आलमगीर II
(d) इनमें से कोई नहीं
93. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (राज्य) सूची-II (संस्थापक)
A. बंगाल (1713) 1. मुर्शिद कुली जाफर खां
B. फर्रुखाबाद (1714) 2. मुहम्मद खां बंगश
C. कर्नाटक (1720) 3. सआदतउल्ला खां
D. अवध (1722) 4. मीर मुहम्मद अमीन सआदत खां ‘बुरहानुलमुल्क’
नोट : सभी सुमेलित है।
94. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (राज्य) सूची-II (संस्थापक)
A. हैदराबाद (1724) 1. मीर कमरुद्दीन चिनकिलिच खां ‘निजामुलमुल्क’
B. रूहेलखंड (1727) 2. अली मुहम्मद खां
C. भरतपुर (1740) 3. बदन सिंह
D. मैसूर (1761) 4. हैदर अली
नोट : सभी सुमेलित है।
95. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे?
(a) अवध के नवाब
(b) बंगाल के नवाब
(c) कर्नाटक के नवाब
(d) इनमें से कोई नहीं
96. किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया?
(a) गोकुला
(b) राजाराम
(c) चूरामन (चूड़ामणि)
(d) बदन सिंह
97. निम्नलिखित में से किसे ‘जाटों का अफलातून’ (Plato of Jats) एवं ‘जाटों का आदरणीय व विद्वान व्यक्ति’ (The Jat Ulysses) कहा जाता है?
(a) चूरामन
(b) बदन सिंह
(c) सूरजमल
(d) इनमें से कोई नहीं
98. मुर्शीद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई०) तथा उड़ीसा (1719 ई०) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली?
(a) बहादुरशाह I
(b) जहांदारशाह
(c) फर्रुखसियर
(d) मुहम्मदशाह I
99. किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी?
(a) मुर्शीद कुली जाफर खां
(b) शुजाउद्दीन
(c) अलीवर्दी खां
(d) सिराजुद्दौला
British Rule ब्रिटिश सत्ता
100. बंगाल के शासक मुर्शिद कुली जाफर खां एवं अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच विवाद का सर्वप्रमुख कारण था-
(a) मुगल बादशाह फर्रुखसियर द्वारा 1717 में जारी फरमान की मुर्शिद अली जाफर खां एवं ब्रिटिश कंपनी द्वारा अलग-अलग व्याख्या
(b) अंग्रेजों का मुर्शिद कुली जफर खां पर हमला
(c) कलकत्ता की किलेबंदी
(d) इनमें से कोई नहीं
101. किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की?
(a) बहादुरशाह I
(b) फर्रुखसियर
(c) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(d) अहमदशाह I
102. बंगाल के किस नवाब ने यूरोपीय लोगों की तुलना ‘मधुमक्खी के छत्ते से की जिसे यदि न छेड़ा जाय तो शहद देगी, पर यदि छत्ते के साथ छेड़छाड़ की गई तो मधुमक्खियाँ काट-काट कर प्राण ले सकती थी’?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
103. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता तथा फ्रांसीसियों द्वारा चन्द्रनगर की किलेबन्दी सुदृढ़ करने का विरोध करते बंगाल के किस नवाब ने कहा ‘तुम व्यापारी हो, तुम्हें किले का क्या करना है? मेरे संरक्षण में रहते हुए तुम्हें शत्रुओं का कोई भय नहीं ?
(a) शुजाउद्दीन
(b) सरफराज खाँ
(c) अलीवर्दी खाँ
(d) सिराजुद्दौला
104.बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में ‘समुद्र में आग लग जाएगी’ ?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
105. बंगाल के किस नवाब ने अपने उत्तराधिकारी को यह सलाह दी : ‘तीनों—अंग्रेज, फ्रांसीसी एवं डच को एक साथ निर्बल करने का विचार मत करना। इन तीनों में अंग्रेज सबसे सशक्त है। पहले उसका अन्त करना और अन्य तुमको विशेष कष्ट नहीं देंगे?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
106. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ?
(a) सिराजुद्दौला
(b) सरफराज
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
107.बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच विवाद के कारण थे-
1. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ते की किलेबंदी
2. अंग्रेजों द्वारा दस्तक (Free pass) का दुरुपयोग
3. भगोड़े कृष्णवल्लभ को कलकत्ता में अंग्रेजों द्वारा शरण देना
इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है | हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
108. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (घटना) सूची-II (तिथि)
A. कलकत्ता पर नवाब सिराजुद्दौला द्वारा अधिकार 1. 15-20 जून 17560
B. कालकोठरी की त्रासदी 2. 20 जून 1756
C. अलीनगर की संधि 3.9 फरवरी 1757
D. प्लासी का युद्ध 4. 23 जून 1757
नोट : सभी सुमेलित है।
109. बंगाल के नवाब मीर जाफर ने कठपुतली मुगल बादशाह शाह आलम II से क्लाइव को ‘साबत जंग’ (युद्धों में अनुभवप्राप्त) की उपाधि एवं कुछ क्षेत्रों की जमीदारी दिलाई। ‘क्लाइव की जागीर’ कहलानेवाले उस क्षेत्र की पहचान करें-
(a) 24 परगना
(b) नदिया
(c) वर्दवान
(d) इनमें से कोई नहीं
110. बंगाल के नवाब मीर कासिम ने मुर्शिदाबाद के स्थान पर मुंगेर को राजधानी बनाया क्योंकि-
(a) वह मुर्शिदाबाद के षडयंत्रमय वातावरण तथा कलकत्ता से दूर रहना चाहता था ताकि अंग्रेजों का हस्तक्षेप न हो
(b) बंगाल के गवर्नर वेन्सिटार्ट ने उसे ऐसा करने के लिए दबाव डाला था
(c) मुंगेर के रमणीक वातावरण से वह बहुत प्रभावित था
(d) इनमें से कोई नहीं
111. बंगाल के किस नवाब ने ब्रिटिश कंपनी के गवर्नर को लिखा : ‘आपके भद्र पुरुष इस प्रकार व्यवहार करते हैं। वे समस्त देश में गड़बड़ी फैलाते हैं। लोगों को लूटते हैं तथा मेरे अधिकारियों का अनादर करते हैं तथा उन्हें शारीरिक यातना देते हैं ?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
112. बंगाल के किस नवाब ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुंगियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर कासिम
(d) मीर जाफर
113. क्लाइव एवं मुगल बादशाह शाह आलम II के बीच हुए इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त 1765) के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. शाह आलम II को कड़ा व इलाहाबाद के जिले दिये गये।
2. कंपनी को 26 लाख रुपये सालाना के बदले बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की ‘दीवानी’ स्थायी रूप से मिली।
3. हैदराबाद के उत्तर के जिलों उत्तरी सरकार को अंग्रेजों के जागीर के रूप में मान्यदा दी गई।
इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
114. इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई ?
(a) शाह आलम II एवं क्लाइव
(b) शुजाउद्दौला एवं क्लाइव
(c) मीर कासिम एवं क्लाइव
(d) इनमें से कोई नहीं
115. ‘कर्नल क्लाइव का गधा या सियार’ की संज्ञा किसे दी गई थी?
(a) सिराजुद्दौला
(b) मीर जाफर
(c) मीर कासिम
(d) नज्मुद्दौला
116. कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को ‘भूसे से भरे एक बैताल (फैन्टम)’ के रूप में उल्लिखित किया?
(a) मीर जाफर
(b) नज्मुद्दौला
(c) सैफुद्दौला
(d) मुबारकुद्दौला
117. कर्नल मालसन ने कहा : ‘कंपनी के अधिकारियों का अब एक ही उद्देश्य है—जितना लूट सको, लूटो और यह कि ‘वह’ सोने की ऐसी थैली है जिसमें जब जी चाहे हाथ डाल लो’-इसमें ‘वह’ किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
(a) सिराजुद्दौला
(b) मीर जाफर
(c) मीर कासिम
(d) नज्मुद्दौला
118. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया?
(a) इम्मदि चिक्क कृष्णराज
(b) हैदर अली
(c) टीपू सुल्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
119. किसने घोषणा कर रखी थी कि वह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंततः भारत से?
(a) चंदा साहिब
(b) मुहम्मद अली
(c) हैदर अली
(d) टीपू सुल्तान
120. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (युद्ध) सूची-II (संधि)
A. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1767-69) 1. मद्रास की संधि
B. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1780-84) 2. मंगलौर की संधि
C. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1790-92) 3. श्रीरंगपट्टनम की संधि
नोट : सभी सुमेलित है।
121. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (युद्ध) सूची-II (अंग्रेजी सेना का नेतृत्व)
A. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध 1. जनरल स्मिथ
B. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध 2. जनरल आयरकूट
C. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध 3. मेजर जनरल मेडोज
D. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध 4. जनरल स्टुअर्ट
नोट : सभी सुमेलित है।
122. हैदर अली की मृत्यु (1782 ई०) किस युद्ध के दौरान हुई थी?
(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
123. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध को बंद करने के लिए टीपू सुल्तान तथा अंग्रेजों के मध्य मंगलौर की संधि (1784 ई०) हुई। इस संधि पर अंग्रेजों की ओर से हस्ताक्षर करनेवाले मद्रास के गवर्नर का क्या नाम था?
(a) लार्ड हैरिस
(b) लार्ड हैमिल्टन
(c) लार्ड मैकेरिने
(d) लार्ड स्टीफेन्सन
British Rule ब्रिटिश सत्ता
124.द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) सर जान शोर
(d) लार्ड वेलेस्ली
125. टीपू सुल्तान तथा कार्नवालिस के बीच 1792 ई० में श्रीरंगपट्टनम की संधि हुई, इसके तहत-
1. टीपू को अपना आधा राज्य अंग्रेजों को देना पड़ा।
2. टीपू को 3 करोड़ रुपया युद्धक्षति के रूप में देना पड़ा।
3. ब्रिटिश रेजीडेंट को श्रीरंगपट्टनम में स्थापित करना पड़ा।
4. अपने दो बेटों को बंधकस्वरूप अंग्रेजों के पास रखना स्वीकार करना पड़ा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है | हैं ?
(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 1,2 एवं 4
(d) 1,3 एवं 4
126. टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों को निष्कासित करने के लिए निम्न में से किन देशों के साथ सम्पर्क स्थापित किया?
1. फ्रांस
2. अरब
3. अफगानिस्तान
4, मारीशस
5. तुर्की
(a) 1,2 एवं 4
(b) 2,3 एवं 5
(c) 1,2,3एवं 4
(d) 1, 2, 3, 4 एवं 5
127. टीपू सुल्तान के संबंध में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. टीपू ने एक नया कैलेण्डर या पंचांग लागू किया।
2. टीपू ने सिक्का ढलाई की एक नई प्रणाली की शुरुआत की।
3. टीपू ने माप-तौल के लिए नये पैमाने को अपनाया।
4. फ्रांसीसी क्रांति (1789) की सफलता से प्रभावित होकर उसने श्रीरंगपट्टनम में ‘जैकोबिन क्लब’ की स्थापना की, ‘स्वतंत्रता का वृक्ष’ (Tree of Liberty) लगाया तथा अपने को ‘नागरिक टीपू’ (Citizen Tipu) विहित करने
लगा।
इन कथनों में से कौन-सा /से सही है | हैं?
(a) 1,2 एवं 3
(b) 1, 3 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1,2,3 एवं 4
128. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान टीपू के विरुद्ध चतुर्पक्षीय संयुक्त मोर्चा में शामिल थे-
(a) ट्रावणकोर, निजाम, मराठा एवं अंग्रेज
(b) ट्रावणकोर, निजाम, मराठा एवं फ्रांसीसी
(c) रूहेलखंड, ट्रावणकोर, मराठा एवं अंग्रेज
(d) रूहेलखंड, ट्रावणकोर, निजाम एवं मराठा
129. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1799 ई०) के संबंध में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. इस युद्ध के दौरान टीपू सुल्तान की मृत्यु हो गई।
2. इस युद्ध में अंग्रेजों की पूर्ण विजय हुई और मैसूर के अधिकांश प्रदेशों का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया गया।
3. वोडेयार वंश के एक बालक कृष्णराज II को राजगद्दी पर बिठाकर मैसूर राज्य पर सहायक संधि लाद दी गई।
इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी
130. किसने कहा था : ‘मैं अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हूँ परन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता’ ?
(a) हैदर अली ने
(b) टीपू सुल्तान ने
(c) सिराजुद्दौला ने
(d) मीर कासिम ने
131. किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी : ‘भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना’ ?
(a) हैदर अली
(b) टीपू सुल्तान
(c) अलीवर्दी खां
(d) मीर कासिम
132. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव (1469-1538) मुगल बादशाह बाबर के समकालीन थे और उनका जन्म स्थान तलवंडी या ननकाना (पाकिस्तान) था।
2. सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद / अंगदेव का मूल नाम लहणा था।
3. अकबर ने सिखों के चौथे गुरु रामदास को 500 बीघा जमीन दान में दिया जिस पर उन्होंने अमृतसर नामक तालाब बनवाया।
4. सिक्खों के पाँचवें गुरु अर्जुनदेव ने अमृतसर में हरमंदिर साहब (स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध) की नींव रखी, गुरु की गद्दी पर वंशानुगत उत्तराधिकार का प्रचलन किया तथा शहजादा खुसरो की मदद कर गुरुओं द्वारा पहली बार राजनीतिक मामलों में रुचि दिखाई।
इन कथनों में से कौन-सा / से कथन सही है / हैं ?
(a) 1,2 एवं 3 (b) 1,2 एवं 4 (c) 2, 3 एवं 4 (d) इनमें से सभी
133. किस सिक्ख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया?
(a) अर्जुनदेव
(b) हरगोविंद
(c) तेगबहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह
134. निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उदेश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था?
(a) सहायक संधि
(b) समामेलन
(c) युद्ध
(d) धोखेबाजी
135. निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सही हैं ?
1. सिक्खों के छठे गुरु हरगोविंद ने अकाल तख्त (स्वर्ण मंदिर के विपरीत दिशा में) की स्थापना की, अमृतसर की किलेबंदी की एवं सिक्खों को लड़ाकू बनाया।
2. हरगोविंद को अपने जीवन के अंतिम समय कश्मीर की पहाड़ियों में कीरतपुर में बिताने पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हुई।
3. सिक्खों के नवें गुरु तेगबहादुर का मूल नाम त्यागमल था तथा उन्होंने ‘सच्चा पादशाह’ की उपाधि धारण की।
4. गुगल बादशाह औरंगजेब ने तेगबहादुर की हत्या करवाई थी और उनके शहीद स्थल पर शीशगंज गुरुवारा (दिल्ली) बनाया गया।
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1,2 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
British Rule ब्रिटिश सत्ता
136. किस सिख गुरु में कहा था । ‘सर वाद, सिर (सार) म दाद’ (मैने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया) ?
(a) अर्जुनदेव
(b) हरगोविंद
(c) तेगबहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह
137. किस सिक्ख गुरु को ‘बाकला व बाबा’ (बाकला के बाबा) कहा जाता है ?
(a) अर्जुनदेव
(b) तेगबहादुर
(c) गुरु गोविंद सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
138, सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह के संबंध में क्या सही है ?
1, उन्होंने बचपन के 9 वर्ष पटना में बिताए ।
2. मखोवल, आनंदपुर में उन्हें गुरु निर्वाचित किया गया।
3. उन्होंने 1699 ई० में ‘खालसा का आदेश’ (सिखों के लिए बनाये गये नियम) जारी किया।
4. उन्होंने ‘पाहुल’ प्रथा (जाति बंधन तोड़ने हेतु एक ही कटोरे में सामूहिक अमृत पान एवं प्रसाद ग्रहण करने की प्रथा) का आरंभ किया।
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 2 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3एवं 4
139. गुरु गोविंद सिंह की रचनाएँ हैं-
1. दशम ग्रंथ
2. चण्डी चरित्र
3. विचित्र नाटक
4. जफरनामा
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1,2 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
140. किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़ / लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया?
(a) तेगबहादुर
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) बंदा बहादुर (वीर बंदा बैरागी)
(d) रणजीत सिंह
141. किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई ?
(a) बहादुरशाह ।
(b) फर्रुखसियर
(c) मुहम्मदशाह I
(d) शाह आलम II
142. सैनिक संगठन ‘खालसा दल’ की स्थापना किसने की?
(a) गुरु गोविंद सिंह
(b) कपूर सिंह
(c) महासिंह
(d) रणजीत सिंह
143. रणजीत सिंह (1792-1839) ने अपने शासनकाल में अनेक विजयी युद्ध लड़े।
उनके द्वारा विजित स्थानों को कालक्रमानुसार सजाइए-
1. लाहौर
2. अमृतसर
3. कांगड़ा
4. कश्मीर
(a) 1-2-3-4
(b) 1-2-4-3
(c) 2-1-3-4
(d) 4-3-2-1
144. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की?
(a) लाहौर
(b) अमृतसर
(c) मालवा
(d) कांगड़ा
145. रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई?
(a) लाहौर विजय अभियान
(b) अमृतसर विजय अभियान
(c) मालवा विजय अभियान
(d) कांगड़ा विजय अभियान
146. रणजीत सिंह ने किस मिस्ल से लाहौर (पंजाब की राजनैतिक राजधानी) एवं अमृतसर (पंजाब की धार्मिक राजधानी) छीने ?
(a) भंगी
(b) सुकरचकिया
(c) सिंहपुरिया
(d) अहलूवालिया
147. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (रणजीत सिंह द्वारा की गई संधि) सूची-II (जिससे संधि की गई)
A. अमृतसर की संधि (1809) 1. लार्ड मिण्टो
B. रोपड़ की संधि (1831) 2. विलियम बैंटिक
C. त्रिपक्षीय संधि (1836) 3. लार्ड आकलैंड व शाह शुजा
नोट : सभी सुमेलित है।
148, रणजीत सिंह एवं अंग्रेजों के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई०) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गई ?
(a) सिंधु
(b) झेलम
(c) रावी
(d) सतलज
149, रणजीत सिंह ने अपने राज्य प्रशासन, विशेषतः सैन्य प्रशासन, में विभिन्न विदेशियों को भर्ती किया, जिसमें शामिल थे-
1. वन्तुरा
2. आलार्ड
3. कोर्ट एवं गार्डनर
4. एविटेबल
(a) 1,2 एवं 3
(b) 1, 3 एवं 4
(c) 1, 2, 3एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4
150 पंजाब में सिक्ख राज्य के संस्थापक थे-
(a) तेगबहादुर
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) बंदा बहादुर
(d) रणजीत सिंह
British Rule ब्रिटिश सत्ता
151. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध (1845-46) एवं द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49) के समय पंजाब राज्य का शासक था-
(a) खड़क सिंह
(b) नौनिहाल सिंह
(c) शेर सिंह
(d) दिलीप सिंह
152. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. लाहौर की संधि 1. 1846 $0
B. भैरोवाल की संधि 2. 1846 $0
C. पंजाब का अंग्रेजी राज्य में विलय 3. 1849 $0
नोट : सभी सुमेलित है।
153. भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था?
(a) लार्ड एलनबरो
(b) लार्ड आकलैंड
(c) लार्ड हार्डिंग I
(d) लार्ड हेस्टिंग्स
154.सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) मैकाले
(b) अलेक्जेंडर बर्न्स
(c) आउट्रम
(d) सर चार्ल्स नेपियर
155. वेलेस्ली की सहायक संधि स्वीकार करने वाले राज्यों को कालक्रमानुसार सजाइए-
1. हैदराबाद
2. मैसूर
3. तंजौर
4. अवध
5. पूना के पेशवा
(a) 1-2-3-4-5
(b) 2-1-3-4-5
(c) 3-2-1-4-5
(d) 5-4-3-2-1
156.सहायक संधि के संबंध में किसने कहा : ‘हमारी नीति और हमारे लक्ष्य ने भारतीय राज्यों को शून्य की स्थिति में पहुंचा दिया है’?
(a) लार्ड वेलेस्ली
(b) टामस मुनरो
(c) लार्ड डलहौजी
(d) इनमें से कोई नहीं
157. सहायक संधि के संदर्भ में किसने कहा था : ‘स्थानीय राजाओं का अस्तित्व उसी दिन समाप्त हो गया जिस दिन वे कंपनी द्वारा सुरक्षित बने या कम्पनी उनकी सहायक बनी’?
(a) लार्ड वेलेस्ली
(b) कार्ल मार्क्स
(c) लार्ड डलहौजी
(d) टामस मुनरो
158. भारत में सहायक संधि का जन्मदाता/ आविष्कारक था-
(a) डुप्ले
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) इनमें से कोई नहीं
159.सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था?
(a) डुप्ले
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) क्लाइव
160. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. पिण्डारियों का दमन 1. लार्ड हेस्टिंग्स
B. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध 2. लार्ड एमसर्ट
C. ठगों का दमन 3. विलियम बैंटिक
D. मैकाले का शिक्षा नीति प्रस्ताव 4. विलियम बैंटिक
नोट : सभी सुमेलित है।
161. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-1 सूची-II
A. समाचारपत्रों पर प्रतिबंध समाप्त 1. लार्ड डलहौजी
B. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध 2. लार्ड आकलैण्ड
C. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध 3. लार्ड हार्डिंग
D. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट 4. चार्ल्स मेटकाफ
नोट : सभी सुमेलित है।
162. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था-
(a) लार्ड वेलेस्ली
(b) लार्ड डलहौजी
(c) लार्ड हार्डिंग
(d) विलियम बैंटिक
163. डलहौजी के जब्ती का सिद्धांत-गोद प्रथा पर प्रतिबंध के शिकार होनेवाले राज्यों को कालक्रमानुसार सजाइए-
1. सतारा 2. संभलपुर और जैतपुर
3. बघाट 4. ऊदेपुर 5. झाँसी 6. नागपुर
(a) 1-2-3-4-5-6
(b) 2-1-3-4-5-6
(c) 3-2-1-4-5-6
(d) 6-5-4-3-2-1
164. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (घटना) सूची-II (वर्ष / अवधि)
A. सुगौली की संधि 1. 1816
B. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध 2. 1824-26
C. द्वितीय आंग्ल-बर्मा युद्ध 3. 1852
D. तृतीय आंग्ल-बर्मा युद्ध 4. 1885-86
नोट : सभी सुमेलित है।
165. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राबर्ट क्लाइव बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
2. विलियम बेंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
166.पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी?
(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) रावलपिंडी
(d) पेशावर
167. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए संभव कारण नहीं था ?
(a) कमजोर मुगल सम्राट
(b) उत्तर-पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव
(c) दिल्ली की रक्षा के लिए विलम्ब से तैयारी
(d) आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग
168, केरल के राजा मार्तड वर्मा के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?
(a) उसने त्रावणकोर पर शासन किया
(b) उसने सामंतों का दमन किया
(c) उसने मजबूत एवं आधुनिक सेना संगठित की
(d) उसने शांति बनाये रखने के लिए यूरोपीय अधिकारियों को भारी रिश्वतें दी
169. राज्य-अपहरण नीति (Doctrine of Lapse) के बार में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) इसने भारतीय शासकों को कोई उत्तराधिकारी गोद लेने की अनुमित नहीं दी
(b) शासक की मृत्यु के पश्चात् इसने गोद लिये गये उत्तराधिकारी को शासन करने की अनुमति नहीं दी
(c) किसी शासक की मृत्यु हो जाने के पश्चात् इसने भारतीय राज्य का समामेलन अनिवार्य बना दिया
(d) इसने भारतीय राज्य का समामेलन अनिवार्य बना दिया यदि उत्तराधिकारी को गोद लिया जाना ब्रिटिश प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित न हुआ हो
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
16. ब्रिटिश सत्ता का विस्तार (बंगाल, मैसूर, पंजाब आदि के संदर्भ में) (British Rule ब्रिटिश सत्ता)
1. प्लासी की लड़ाई (1757) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया?
(बंगाल का तत्कालीन गवर्नर)
(a) राबर्ट क्लाइव ने
(b) हेक्टर मुनरो ने
(c) वारेन हेस्टिंग्स ने
(d) इनमें से कोई नहीं
2. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (घटना) सूची-II
A. प्लासी का युद्ध (1757) 1. रोजर ड्रेक
B. द्वैध शासन लागू (1765) 2. राबर्ट क्लाइव
C. बक्सर का युद्ध (1764) 3. वेन्सिटार्ट
D. बंगाल अकाल (1770) 4. कर्टियर
नोट : सभी सुमेलित है।
3. बक्सर युद्ध (1764) में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व करने वाला था-
(a) राबर्ट क्लाइव
(b) वारेन हेस्टिंग्स
(c) हेक्टर मुनरो
(d) चार्ल्स आयर कूट
4. बंगाल का द्वैध शासन कब से कब तक चला?
(a) 1757 से 1767 तक
(b) 1764 से 1793 तक
(c) 1765 से 1772 तक
(d) 1760 से 1793 तक
5. वर्ष 1798 ई० में लार्ड वेलेस्ली द्वारा प्रस्तावित सहायक संधि (Subsidiary Alliance) को स्वीकार करनेवाला सबसे पहला भारतीय शासक था-
(a) अवध का नवाब
(b) हैदराबाद का निजाम
(c) कर्नाटक का नवाब
(d) मैसूर का राजा
6. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल व वायसराय था-
(a) लार्ड हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कैनिंग
(c) लार्ड मिण्टो
(d) लार्ड कर्जन
7. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की?
(a) मंगलौर की संधि
(b) श्रीरंगपट्टनम की संधि
(c) मैसूर की संधि
(d) बिदनूर की संधि
8. ‘राज्यक्षय | हड़प नीति / जब्ती सिद्धान्त’ (Doctrine of Lapse) किसके द्वारा लागू की गई थी?
(a) हेस्टिंग्स
(b) कैनिंग
(c) विलियम बैंटिक
(d) डलहौजी
9. किस सिख गुरु ने फारसी में ‘जफरनामा’ लिखा था?
(a) गुरु हरिराय
(b) गुरु हरिकिशन
(c) गुरु गोविंद सिंह
(d) गुरु तेगबहादुर
British Rule ब्रिटिश सत्ता
10. भारत में डाक व्यवस्था शुरु करनेवाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था-
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड आकलैण्ड
(d) लार्ड बैंटिक
11. किस सिख गुरु ने गुरु नानक की जीवनी लिखी थी?
(a) गुरु अंगददेव ने
(b) गुरु अमरदास ने
(c) गुरु रामदास ने
(d) गुरु अर्जुनदेव ने
12. सिक्खों के सैन्य संप्रदाय ‘खालसा पंथ’ का प्रवर्तन किसने किया?
(a) हरराम
(b) हर किशन
(c) गोविंद सिंह
(d) तेग बहादुर
13. 1757 में सिराजुद्दौला किसके द्वारा पराजित किया गया-
(a) कैनिंग
(b) हेस्टिंग्स
(c) क्लाइव
(d) कार्नवालिस
14. निम्नलिखित में से किस-किस ने लार्ड वेलेस्ली के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए?
1. हैदराबाद के निजाम
2. अवध के नवाब
3. मैसूर के राजा
4. बंगाल के नवाबत
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 4
(d) 1, 2 और 3
15. निम्नलिखित में से सिक्ख गुरुओं का सही कालक्रम बताइए-
(a) नानकदेव, रामदास, अमरदास, अंगदेव
(b) तेगबहादुर, रामदास, अर्जुनदेव, गोविंद सिंह
(c) गुरु नानक, अंगदेव, अर्जुनदेव, अमरदास
(d) अमरदास, रामदास, अर्जुनदेव, तेगबहादुर
16. सुगौली की संधि (1816 ई०) किनके बीच संपन्न हुई थी?
(a) ईस्ट इंडिया कंपनी और नेपाल
(b) ईस्ट इंडिया कंपनी और मिथिला 30.
(c) ईस्ट इंडिया कंपनी और अवध
(d) अवध का नवाब और नेपाल
17. टीपू सुल्तान की मृत्यु 1799 ई० में कहाँ हुई थी?
(a) मैसूर में
(b) कुर्ग में
(c) श्रीरंगपट्टनम में
(d) वांडीवाश में
18. हड़प नीति (Doctrine of Lapse) के अन्तर्गत कौन से भारतीय राज्य कब्जे में किये गये थे?
(a) झांसी, नागपुर व ट्रावणकोर
(b) झांसी, नागपुर व सतारा
(c) झांसी, सतारा व मैसूर
(d) मैसूर, सतारा व भावनगर
19. ठगी प्रथा के उन्मूलन से संबद्ध गवर्नर जनरल थे-
(a) कार्नवालिस
(b) बैंटिक
(c) डलहौजी
(d) रिपन
20. वोडयार………… के शासक थे-
(a) मैसूर रियासत
(b) ट्रावणकोर
(c) विजयनगर
(d) इनमें से कोई नहीं
British Rule ब्रिटिश सत्ता
21. टीपू सुल्तान की राजधानी थी-
(a) श्रीरंगपट्टनम
(b) मैसूर
(c) बंगलौर
(d) भाग्यनगर
22. क्लाइव को बंगाल का गवर्नर बनाया गया-
(a) 1756 ई० में
(b) 1757 ई० में
(c) 1758 ई० में
(d) 1759 ई० में
23. भारत का प्रथम गवर्नर जनरल था-
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) कार्नवालिसा
(c) विलियम बैंटिक
(d) लार्ड कैनिंग
24. द्वैध शासन नीति को किसने समाप्त किया था?
(a) लार्ड माउण्टबैटन
(b) कर्जन
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लार्ड रिपन
25. अंग्रेजों का सर्वाधिक विरोध किसने किया था?
(a) राजपूतों ने
(b) मुगलों ने
(c) सिक्खों ने
(d) मराठों ने
26. प्लासी का युद्ध (1757 ई०) अत्यधिक ऐतिहासिक महत्त्व का था क्योंकि-
(a) इसने भारत में फ्रेंच शक्ति का अंत कर दिया
(b) इसने बंगाल में ब्रिटिश वर्चस्व के लिए मार्ग प्रशस्त किया और उसके बाद संपूर्ण भारत पर ब्रिटिश नियंत्रण के लिए रास्ता खुल गया
(c) एडमिरल वाटसन–कर्नल क्लाइव के अधीन सारी सेना का सफाया हो गया
(d) सिराजुद्दौला के खिलाफ सभी विश्वासघाती मारे गये
27. ब्रिटिश सरकार भारतीयों को आधुनिक शिक्षा देना चाहती थी, इसमें उनका उद्देश्य क्या था?
(a) भारत में अपनी राजनीतिक सत्ता की नींव सुदृढ़ करना
(b) भारत में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना
(c) भारत में जन-साक्षरता का विकास करना
(d) निरक्षर भारतीयों के अंदर व्याप्त अराजकता को दूर करना
British Rule ब्रिटिश सत्ता
28. प्रशासनिक अव्यवस्था (कुशासन) के आधार पर डलहौजी ने किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था?
(a) अवध
(b) उड़ीसा
(c) बर्मा
(d) संयुक्त प्रांत
29. ‘आदिग्रंथ’ किसने संकलित किया था ?
(a) गुरु नानक ने
(b) गुरु रामदास ने
(c) गुरु अर्जुन ने
(d) गुरु गोविंद सिंह ने
30. भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव किससे पड़ी?
(a) 1813 के चार्टर अधिनियम से
(b) 1835 के मैकाले के मिनट से
(c) 1882 के हंटर आयोग से
(d) 1854 के वुड के डिस्पैच से
31. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम क्या होगा?
1. राबर्ट क्लाइव
2. वेन्सिटार्ट
3. वारेन हेस्टिंग्स
4. कर्टियर
(a) 1,2,3,4
(b) 1, 2, 4,3
(c) 2, 1, 3, 4
(d) 3,2,14
32. भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सफलता का राज था-
(a) भारत में राष्ट्रीय भावना की कमी
(b) कंपनी की सेना को पश्चिमी प्रशिक्षण मिला था तथा उनके पास आधुनिक हथियार थे
(c) भारतीय सैनिकों में राष्ट्रीय भावना का अभाव
(d) उपर्युक्त तीनों
33. भारत में निम्न वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये?
(a) लार्ड मेयो
(b) लार्ड डलहौजी
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड डफरिन
34. निम्नलिखित में से ब्रिटिश सरकार का वह गवर्नर जनरल कौन था जिसने भारत में डाक टिकट शुरु किए थे?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(c) लार्ड कैनिंग
(d) लार्ड आकलैंड
35. सती प्रथा का अन्त करने तथा ठगी को समाप्त करने का श्रेय किसको जाता है ?
(a) लार्ड डलहौजी
(b) लार्ड विलियम बैंटिक
(c) लार्ड आकलैण्ड
(d) लार्ड कैनिंग
British Rule ब्रिटिश सत्ता
36. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन थे?
(a) शुजाउद्दौला
(b) सादत खां ‘बुरहान-उल-मुल्क’
(c) सफदरजंग
(d) शेर खां
37. निम्नलिखित में से किसने मीर कासिम तथा शुजाउद्दौला के साथ मिलकर अंग्रेजी ईस्ट इंडिया पर युद्ध घोषित किया और वे बाद में बक्सर के युद्ध में अंग्रेजों से पराजित हुए?
(a) जहाँदार शाह
(b) फर्रुखसियर
(c) मुहम्मद शाह
(d) शाह आलम II
38. ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब के बीच जब प्लासी का युद्ध हुआ उस समय मुगल सम्राट् कौन था?
(a) अहमद शाह
(b) अजीजुद्दीन आलमगीर II
(c) मुहम्मद शाह
(d) शाह आलम II
39. ईस्ट इंडिया कंपनी के नेतृत्व में राबर्ट क्लाइव का उत्तराधिकारी निम्नलिखित में से कौन था?
(a) बैंटिक
(b) कार्नवालिस
(c) हेस्टिंग्स
(d) वेलेस्ली
40. नवाब सिराजुद्दौला एवं ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच संघर्ष का प्रमुख कारण था-
(a) अंग्रेजों ने सिराजुद्दौला के राज्यारोहण का विरोध किया
(b) अंग्रेजों ने व्यापार छूटों का दुरुयोग किया
(c) अंग्रेजों ने बंगाल में फ्रांसीसियों के उपनिवेश चन्द्रनगर पर हमला किया
(d) काला कारावास (ब्लैक होल) की घटना का होना
41. प्लासी के युद्ध में केवल कुछ सरदारों ने सिराजुद्दौला का साथ दिया। वे सरदार निम्न में से कौन थे?
1. मोहन लाल
2. राय दुर्लभ
3. राजवल्लभ
4. मीर मदान
5. खादिम खाँ
(a) 1, 2 एवं 4
(b) 2 एवं 4
(c) 1 एवं 4
(d) 1,4,एवं 5
British Rule ब्रिटिश सत्ता
42, काल कोठरी (ब्लैक होल) की घटना, जिसमें 146 में से 123 लोग एक छोटी कोठरी में बंद कर दिए जाने के कारण मर गए थे, कहाँ घटी थी?
(a) मुर्शिदाबाद
(b) ढाका
(c) मुंगेर
(d) कलकत्ता
43. ‘प्लासी के युद्ध के बाद भारत के लिए शाश्वत दुःख की काली रात का आरंभ हुआ’—यह किस बंगला कवि का कथन है ?
(a) नवीन चन्द्र सेन
(b) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) काजी नजरुल इस्लाम
44. किस इतिहासकार ने 1765 ई० से 1772 ई० तक कंपनी के राज्य को (द्वैध शासन के काल को) ‘डाकुओं का राज्य’ की संज्ञा दी है ?
(a) जदुनाथ सरकार
(b) के० एम० पणिक्कर
(c) ताराचंद
(d) इनमें से कोई नहीं
45. ‘सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ (Ring fence policy) संबंधित है-
(a) वारेन हेस्टिंग्स से
(b) लार्ड डलहौजी से
(c) हेनरी लारेन्स से
(d) लार्ड हेस्टिग्स से
46. इलाहाबाद की संधि (1765) के बाद राबर्ट क्लाइव ने मुर्शिदाबाद का उपदीवान किसे बनाया था?
(a) मुहम्मद रजा खान
(b) राजा शिताब राय
(c) राय दुर्लभ
(d) सय्यद गुलाम हुसैन
47. निम्नलिखित में से किस भारतीय को राबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था?
(a) अमीचंद
(b) मानक चंद
(c) राय दुर्लभ
(d) राजा शिताब राय
48. रणजीत सिंह ने सुप्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्राप्त किया था-
(a) शाह शुजा से
(b) जमां शाह से
(c) दोस्त मुहम्मद से
(d) शेर अली से
British Rule ब्रिटिश सत्ता
49. ब्रिटिश जनरल जिसने हैदर अली को पोर्टोनोवा के युद्ध में हराया-
(a) कैप्टेन पौपहेम
(b) सर आयरकूट
(c) सर हेक्टर मुनरो
(d) जनरल गोड्डार्ड
50. महाराजा रणजीत सिंह के उत्तराधिकारी थे-
(a) हरि सिंह नलवा
(b) खड़क सिंह
(c) शेर सिंह
(d) नौनिहाल सिंह
51. निम्नांकित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) लार्ड कार्नवालिस स्थायी बंदोवस्त
(b) लार्ड वेलेजली सहायक संधि प्रणाली
(c) लार्ड हेस्टिंग्स द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(d) लार्ड बैंटिक 1829 का 17वां रेग्युलेशन
52, किस सिख गुरु ने विद्रोही राजकुमार खुसरो की सहायता धन एवं आशीर्वाद से की थी?
(a) गुरु हरगोविंद ने
(b) गुरु गोविंद सिंह ने
(c) गुरु अर्जुनदेव ने
(d) गुरु तेगबहादुर ने
British Rule ब्रिटिश सत्ता
53. सबसे अधिक निर्णायक युद्ध जिसने अंग्रेजों के भारत में प्रभुत्व को संस्थापित कर दिया था, था-
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) वांडीवाश का युद्ध
(d) पानीपत का तीसरा युद्ध
54. 1 नवम्बर, 1858 को महारानी विक्टोरिया का घोषणापत्र इलाहाबाद में पढ़कर सुनाया था-
(a) लार्ड विलियम बैंटिक ने
(b) लार्ड कैनिंग ने
(c) लार्ड बर्नहम ने
(d) सर हारकोर्ट बटलर ने
55. रणजीत सिंह किस मिसल से संबंधित थे?
(a) सुकरचकिया
(b) संधावालिया
(c) अहलूवालिया
(d) रामगढ़िया
56. तथाकथित कुशासन के आधार पर किस गवर्नर जनरल ने मैसूर राज्य के प्रशासन को ले लिया था?
(a) लार्ड वेलेस्ली ने
(b) लार्ड हेस्टिंग्स ने
(c) लार्ड विलियम बैंटिक ने
(d) लार्ड हार्डिंग ने
57. किसने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित की?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
58. किसकी समाधि के कारण नन्देर गुरुद्वारा सिक्खों द्वारा पवित्र माना जाता है ?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु अंगद
(c) गुरु अर्जुनदेव
(d) गुरु गोविंद सिंह
59. बक्सर के युद्ध (1764) के समय दिल्ली का शासक कौन था?
(a) औरंगजेब
(b) शाह आलम I
(c) बहादुरशाह ‘जफर’
(d) शाह आलम II
British Rule ब्रिटिश सत्ता
60. टीपू सुल्तान अंग्रेजों के साथ युद्ध में कब मारे गये थे?
(a) 1857 ई०
(b) 1799 ई०
(c) 1793 ई०
(d) 1769 ई०
61. किसके शासनकाल में ‘ब्लैक होल’ दुर्घटना घटित हुई थी?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) मीर जाफर
(c) सिराजुद्दौला
(d) मीर कासिम
62. सिक्खों के अंतिम गुरु कौन थे?
(a) गुरु अर्जुनदेव
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) इनमें से कोई नहीं
British Rule ब्रिटिश सत्ता
63. निम्नलिखित में से कौन-सा युद्ध था जिसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व का प्रारंभ किया ?
(a) प्लासी का युद्ध
(b) बक्सर का युद्ध
(c) मैसूर की तीसरी लड़ाई
(d) 1857 का विद्रोह
64. डिंडीगुल नाम है-
(a) केरल में एक पक्षी विहार का
(b) तमिलनाडु में एक नगर का
(c) कर्नाटक में एक त्योहार का
(d) आध्रि प्रदेश में एक तटीय नगर का
65. बंगाल के किस गवर्नर के समय में सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकत्तास्थानान्तरित किया गया?
(a) राबर्ट क्लाइव
(b) वेन्सिटार्ट
(c) कर्टियर
(d) वारेन हेस्टिंग्स
66. किस अधिनियम के तहत वारेन हेस्टिंग्स बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये?
(a) 1773 का रेग्युलेटिंग ऐक्ट
(b) 1793 का चार्टर ऐक्ट
(c) 1813 का चार्टर ऐक्ट
(d) 1833 का चार्टर ऐक्ट
67. किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(a) राबर्ट क्लाइव
(b) वेन्सिटार्ट
(c) वेरेल्स्ट
(d) वारेन हेस्टिंग्स
68. बंगाल के किस गवर्नर जनरल के काल में पिट्स इंडिया एक्ट (1784) पारितकिया गया?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) कार्नवालिस
(c) वेलेस्ली
(d) लार्ड मिण्टो
69. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सही सुमेलित हैं ?
सूची-I (अवधि) सूची-II (युद्ध)
1. 1767-69 प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
2. 1790-92 तृतीय मैसूर युद्ध
1824-26 प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध
1845-46 द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(a) 2 और 4
(b)3 और 4
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
70. सिक्ख गुरुओं से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. बंदा बहादुर को गुरु तेगबहादुर ने सिक्खों का सैन्य प्रमुख नियुक्त किया।
2. गुरु अर्जुनदेव सिक्खों के गुरु, गुरु रामदास के पश्चात् बने ।
3. गुरु अंगद / अंगदेव ने सिखों को उनकी अपनी लिपि गुरुमुखी दी।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा / से सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2
71. भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान निम्नलिखित राजसी राज्यों (Princely States) पर विचार कीजिए-
1. झाँसी
2. सम्भलपुर
3. सतारा
ब्रिटिश द्वारा इनके समामेलन (विलय) का सही कालानुक्रम है-
(a) 1-2-3
(b) 1-3-2
(c) 3-2-1
(d) 3-1-2
72. निम्नलिखित भारतीय शासकों में से कौन था जिसने विदेशों में आधुनिक पद्धति से दूतावास स्थापित किए थे?
(a) हैदर अली
(b) मीर कासिम
(c) शाह आलम II
(d) टीपू सुल्तान
73. ब्रिटिश भारतीय राज्य क्षेत्र का अंतिम प्रमुख विस्तार हुआ-
(a) डफरिन के समय से
(b) डलहौजी के समय से
(c) लिटन के समय से
(d) कर्जन के समय से
74. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का
प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 सूची-II
A. 1775 1. प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
B. 1780 2. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
C. 1824 3. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध
D. 1838 4. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध
नोट : सभी सुमेलित है।
75. ठगों के दमन में निम्नलिखित में से कौन संबद्ध था?
(a) जनरल हेनरी प्रेन्डरग्रान्ट
(b) कर्नल स्लीमैन
(c) एलेक्जेंडर बर्न्स
(d) कैप्टन राबर्ट पेम्बरटन
British Rule ब्रिटिश सत्ता
76. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-I (उत्तरवर्ती मुगल शासक) सूची-II (उपाधि / उपनाम)
A. बहादुरशाह I 1. शाह-ए-बेखबर
B. फर्रुखसियर 2. मुगल वंश का ‘घृणित कायर’
C. मुहम्मदशाह 3. रंगीला
D. बहादुरशाह II 4. जफर
नोट : सभी सुमेलित है।
77. 1707 ई० में औरंगजेब की मृत्यु के बाद मुहम्मद मुअज्जम किस नाम से मुगल राजसिंहासन पर बैठा ?
(a) मुहम्मदशाह
(b) बहादुरशाह ।
(c) जहांदारशाह
(d) शाह आलम II
78. बहादुरशाह I की मृत्यु के बाद जहांदारशाह मुगल सिंहासन पर आसीन हुआ । वह किसकी सहायता से सम्राट् बना?
(a) जुल्फिकार खां
(b) हुसैन अली खां
(c) अब्दुल्ला खां
(d) इनमें से कोई नहीं
79. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना?
(a) जुल्फिकार खां
(b) सैय्यद बंधु
(c) मुहम्मद अमीर खां
(d) मीर जुमला
80. ‘नृप निर्माता’ (King Maker) के रूप में किन्हें जाना जाता है ?
(a) मीर जुमला
(b) जुल्फिकार खां
(c) चिनकिलिच खां
(d) सैय्यद बंधु
81. सैय्यद बंधुओं ने मराठों के सहयोग से किस मुगल सम्राट को सत्ताच्युत कर हत्या कर दी?
(a) जहांदार शाह
(b) फर्रुखसियर
(c) रफी-उद-दरजात
(d) रफीउद्दौला
82. सैय्यद बंधु ने किस-किस को बादशाह बनाने का काम किया?
1. फर्रुखसियर
2. रफी-उद्-दरजात
3. रफी-उद्-दौला
4. मुहम्मदशाह
(a) 1,2 एवं 3
(b) 1,2 एवं 4
(c) 1, 2, 3 एवं 4
(d) 1, 3 एवं 4
83. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ?
(a) फर्रुखसियर
(b) रफी-उद्-दरजात
(c) मुहम्मदशाह
(d) शाहआलम II
84. किस मुगल बादशाह का मूल नाम रौशन अख्तर था?
(a) मुरहम्मदशाह ‘रंगीला’
(b) शाह आलम II
(c) बहादुरशाह ॥
(d) इनमें से कोई नहीं
85, अवध, हैदराबाद, भरतपुर, रुहेलखंड एवं फर्रुखाबाद किस मुगल शासक के समय में स्वतंत्र हुए?
(a) फर्रुखसियर
(b) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(c) अहमदशाह
(d) शाहआलम II
86. भारत पर आक्रमण करनेवाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है?
(a) मुहम्मद बिन कासिम
(b) तैमूर लंग
(c) नादिरशाह
(d) अहमदशाह अब्दाली (दुर्रानी)
87. अहमदशाह अब्दाली के प्रथम आक्रमण के समय मुगल सम्राट् कौन था?
(a) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(b) अकबर II
(c) आलमगीर ॥
(d) शाह आलम II
88. अहमदशाह अब्दाली ने भारत पर कुल 7 बार आक्रमण किए, जिनमें सर्वाधिक 3 बार आक्रमण किस मुगल शासक के समय में हुए?
(a) मुहम्मदशाह I
(b) अहमदशाह
(c) आलमगीर ॥
(d) शाह आलम II
89. किस मुगल शासक का वास्तविक नाम अली गौहर था?
(a) बहादुरशाह ।
(b) मुहम्मदशाह I
(c) बहादुरशाह II
(d) शाह आलम II
British Rule ब्रिटिश सत्ता
90. कौन-सा मुगल बादशाह विषम परिस्थितियों के कारण (विशेषतः मीर बख्शी नजीबुद्दौला के भय के कारण) बारह वर्ष दिल्ली से दूर निर्वासित के रूप में जीवन बिताया और फिर मराठों की सहायता से दिल्ली की राजगद्दी पर पुनर्स्थापित हुआ?
(a) मुहम्मदशाह I
(b) अहमदशाह I
(c) आलमगीर ॥
(d)शाह आलम II
91. कौन मुगल बादशाह एक बड़ा शायर भी था, जिसके द्वारा अपने आखिरी समय में कहा गया यह शेर विख्यात है : ‘कितना है बदनसीब जफर के दफन के लिए | दो गज जमीं भी न मिली कू-ए-यार में’ ?
(a).बहादुरशाह I
(b) मुहम्मदशाह I
(c) अहमदशाह I
(d) बहादुरशाह II
92. अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुगल बादशाह था-
(a) शाहआलम II
(b) अकबर II
(c) आलमगीर II
(d) इनमें से कोई नहीं
93. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (राज्य) सूची-II (संस्थापक)
A. बंगाल (1713) 1. मुर्शिद कुली जाफर खां
B. फर्रुखाबाद (1714) 2. मुहम्मद खां बंगश
C. कर्नाटक (1720) 3. सआदतउल्ला खां
D. अवध (1722) 4. मीर मुहम्मद अमीन सआदत खां ‘बुरहानुलमुल्क’
नोट : सभी सुमेलित है।
94. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए-
सूची-1 (राज्य) सूची-II (संस्थापक)
A. हैदराबाद (1724) 1. मीर कमरुद्दीन चिनकिलिच खां ‘निजामुलमुल्क’
B. रूहेलखंड (1727) 2. अली मुहम्मद खां
C. भरतपुर (1740) 3. बदन सिंह
D. मैसूर (1761) 4. हैदर अली
नोट : सभी सुमेलित है।
95. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे?
(a) अवध के नवाब
(b) बंगाल के नवाब
(c) कर्नाटक के नवाब
(d) इनमें से कोई नहीं
96. किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया?
(a) गोकुला
(b) राजाराम
(c) चूरामन (चूड़ामणि)
(d) बदन सिंह
97. निम्नलिखित में से किसे ‘जाटों का अफलातून’ (Plato of Jats) एवं ‘जाटों का आदरणीय व विद्वान व्यक्ति’ (The Jat Ulysses) कहा जाता है?
(a) चूरामन
(b) बदन सिंह
(c) सूरजमल
(d) इनमें से कोई नहीं
98. मुर्शीद कुली जाफर खां को बंगाल (1717 ई०) तथा उड़ीसा (1719 ई०) की सूबेदारी किस मुगल बादशाह से मिली?
(a) बहादुरशाह I
(b) जहांदारशाह
(c) फर्रुखसियर
(d) मुहम्मदशाह I
99. किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायी?
(a) मुर्शीद कुली जाफर खां
(b) शुजाउद्दीन
(c) अलीवर्दी खां
(d) सिराजुद्दौला
British Rule ब्रिटिश सत्ता
100. बंगाल के शासक मुर्शिद कुली जाफर खां एवं अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी के बीच विवाद का सर्वप्रमुख कारण था-
(a) मुगल बादशाह फर्रुखसियर द्वारा 1717 में जारी फरमान की मुर्शिद अली जाफर खां एवं ब्रिटिश कंपनी द्वारा अलग-अलग व्याख्या
(b) अंग्रेजों का मुर्शिद कुली जफर खां पर हमला
(c) कलकत्ता की किलेबंदी
(d) इनमें से कोई नहीं
101. किस मुगल बादशाह ने 1733 ई० में बिहार की सूबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की?
(a) बहादुरशाह I
(b) फर्रुखसियर
(c) मुहम्मदशाह ‘रंगीला’
(d) अहमदशाह I
102. बंगाल के किस नवाब ने यूरोपीय लोगों की तुलना ‘मधुमक्खी के छत्ते से की जिसे यदि न छेड़ा जाय तो शहद देगी, पर यदि छत्ते के साथ छेड़छाड़ की गई तो मधुमक्खियाँ काट-काट कर प्राण ले सकती थी’?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
103. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता तथा फ्रांसीसियों द्वारा चन्द्रनगर की किलेबन्दी सुदृढ़ करने का विरोध करते बंगाल के किस नवाब ने कहा ‘तुम व्यापारी हो, तुम्हें किले का क्या करना है? मेरे संरक्षण में रहते हुए तुम्हें शत्रुओं का कोई भय नहीं ?
(a) शुजाउद्दीन
(b) सरफराज खाँ
(c) अलीवर्दी खाँ
(d) सिराजुद्दौला
104.बंगाल का वह नवाब कौन था जो जानता था कि वह अंग्रेजों को बंगाल की भूमि से निकाल बाहर कर सकता है किन्तु ऐसी स्थिति में उसके ही शब्दों में ‘समुद्र में आग लग जाएगी’ ?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
105. बंगाल के किस नवाब ने अपने उत्तराधिकारी को यह सलाह दी : ‘तीनों—अंग्रेज, फ्रांसीसी एवं डच को एक साथ निर्बल करने का विचार मत करना। इन तीनों में अंग्रेज सबसे सशक्त है। पहले उसका अन्त करना और अन्य तुमको विशेष कष्ट नहीं देंगे?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
106. बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उत्तराधिकारी कौन हुआ?
(a) सिराजुद्दौला
(b) सरफराज
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
107.बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला तथा ब्रिटिश कंपनी के बीच विवाद के कारण थे-
1. अंग्रेजों द्वारा कलकत्ते की किलेबंदी
2. अंग्रेजों द्वारा दस्तक (Free pass) का दुरुपयोग
3. भगोड़े कृष्णवल्लभ को कलकत्ता में अंग्रेजों द्वारा शरण देना
इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है | हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
108. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (घटना) सूची-II (तिथि)
A. कलकत्ता पर नवाब सिराजुद्दौला द्वारा अधिकार 1. 15-20 जून 17560
B. कालकोठरी की त्रासदी 2. 20 जून 1756
C. अलीनगर की संधि 3.9 फरवरी 1757
D. प्लासी का युद्ध 4. 23 जून 1757
नोट : सभी सुमेलित है।
109. बंगाल के नवाब मीर जाफर ने कठपुतली मुगल बादशाह शाह आलम II से क्लाइव को ‘साबत जंग’ (युद्धों में अनुभवप्राप्त) की उपाधि एवं कुछ क्षेत्रों की जमीदारी दिलाई। ‘क्लाइव की जागीर’ कहलानेवाले उस क्षेत्र की पहचान करें-
(a) 24 परगना
(b) नदिया
(c) वर्दवान
(d) इनमें से कोई नहीं
110. बंगाल के नवाब मीर कासिम ने मुर्शिदाबाद के स्थान पर मुंगेर को राजधानी बनाया क्योंकि-
(a) वह मुर्शिदाबाद के षडयंत्रमय वातावरण तथा कलकत्ता से दूर रहना चाहता था ताकि अंग्रेजों का हस्तक्षेप न हो
(b) बंगाल के गवर्नर वेन्सिटार्ट ने उसे ऐसा करने के लिए दबाव डाला था
(c) मुंगेर के रमणीक वातावरण से वह बहुत प्रभावित था
(d) इनमें से कोई नहीं
111. बंगाल के किस नवाब ने ब्रिटिश कंपनी के गवर्नर को लिखा : ‘आपके भद्र पुरुष इस प्रकार व्यवहार करते हैं। वे समस्त देश में गड़बड़ी फैलाते हैं। लोगों को लूटते हैं तथा मेरे अधिकारियों का अनादर करते हैं तथा उन्हें शारीरिक यातना देते हैं ?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर जाफर
(d) मीर कासिम
112. बंगाल के किस नवाब ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुंगियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था?
(a) अलीवर्दी खां
(b) सिराजुद्दौला
(c) मीर कासिम
(d) मीर जाफर
113. क्लाइव एवं मुगल बादशाह शाह आलम II के बीच हुए इलाहाबाद की प्रथम संधि (12 अगस्त 1765) के संदर्भ में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. शाह आलम II को कड़ा व इलाहाबाद के जिले दिये गये।
2. कंपनी को 26 लाख रुपये सालाना के बदले बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की ‘दीवानी’ स्थायी रूप से मिली।
3. हैदराबाद के उत्तर के जिलों उत्तरी सरकार को अंग्रेजों के जागीर के रूप में मान्यदा दी गई।
इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 1, 2 और 3
114. इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किनके बीच हुई ?
(a) शाह आलम II एवं क्लाइव
(b) शुजाउद्दौला एवं क्लाइव
(c) मीर कासिम एवं क्लाइव
(d) इनमें से कोई नहीं
115. ‘कर्नल क्लाइव का गधा या सियार’ की संज्ञा किसे दी गई थी?
(a) सिराजुद्दौला
(b) मीर जाफर
(c) मीर कासिम
(d) नज्मुद्दौला
116. कलकत्ता की सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने बंगाल के किस नवाब को ‘भूसे से भरे एक बैताल (फैन्टम)’ के रूप में उल्लिखित किया?
(a) मीर जाफर
(b) नज्मुद्दौला
(c) सैफुद्दौला
(d) मुबारकुद्दौला
117. कर्नल मालसन ने कहा : ‘कंपनी के अधिकारियों का अब एक ही उद्देश्य है—जितना लूट सको, लूटो और यह कि ‘वह’ सोने की ऐसी थैली है जिसमें जब जी चाहे हाथ डाल लो’-इसमें ‘वह’ किसके लिए प्रयुक्त किया गया है?
(a) सिराजुद्दौला
(b) मीर जाफर
(c) मीर कासिम
(d) नज्मुद्दौला
118. किसने फ्रांसीसी विशेषज्ञों की मदद से डिंडीगुल में एक आधुनिक शस्त्रागार स्थापित किया?
(a) इम्मदि चिक्क कृष्णराज
(b) हैदर अली
(c) टीपू सुल्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
119. किसने घोषणा कर रखी थी कि वह अंग्रेजों को पहले तो अकार्ट से निकाल बाहर करेगा और अंततः भारत से?
(a) चंदा साहिब
(b) मुहम्मद अली
(c) हैदर अली
(d) टीपू सुल्तान
120. सुमेलित कीजिए-
सूची-I (युद्ध) सूची-II (संधि)
A. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध (1767-69) 1. मद्रास की संधि
B. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1780-84) 2. मंगलौर की संधि
C. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध (1790-92) 3. श्रीरंगपट्टनम की संधि
नोट : सभी सुमेलित है।
121. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (युद्ध) सूची-II (अंग्रेजी सेना का नेतृत्व)
A. प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध 1. जनरल स्मिथ
B. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध 2. जनरल आयरकूट
C. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध 3. मेजर जनरल मेडोज
D. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध 4. जनरल स्टुअर्ट
नोट : सभी सुमेलित है।
122. हैदर अली की मृत्यु (1782 ई०) किस युद्ध के दौरान हुई थी?
(a) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(b) द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(c) तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध
(d) चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध
123. द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध को बंद करने के लिए टीपू सुल्तान तथा अंग्रेजों के मध्य मंगलौर की संधि (1784 ई०) हुई। इस संधि पर अंग्रेजों की ओर से हस्ताक्षर करनेवाले मद्रास के गवर्नर का क्या नाम था?
(a) लार्ड हैरिस
(b) लार्ड हैमिल्टन
(c) लार्ड मैकेरिने
(d) लार्ड स्टीफेन्सन
British Rule ब्रिटिश सत्ता
124.द्वितीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के समय गवर्नर-जनरल कौन था?
(a) वारेन हेस्टिंग्स
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) सर जान शोर
(d) लार्ड वेलेस्ली
125. टीपू सुल्तान तथा कार्नवालिस के बीच 1792 ई० में श्रीरंगपट्टनम की संधि हुई, इसके तहत-
1. टीपू को अपना आधा राज्य अंग्रेजों को देना पड़ा।
2. टीपू को 3 करोड़ रुपया युद्धक्षति के रूप में देना पड़ा।
3. ब्रिटिश रेजीडेंट को श्रीरंगपट्टनम में स्थापित करना पड़ा।
4. अपने दो बेटों को बंधकस्वरूप अंग्रेजों के पास रखना स्वीकार करना पड़ा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है | हैं ?
(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 1,2 एवं 4
(d) 1,3 एवं 4
126. टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों को निष्कासित करने के लिए निम्न में से किन देशों के साथ सम्पर्क स्थापित किया?
1. फ्रांस
2. अरब
3. अफगानिस्तान
4, मारीशस
5. तुर्की
(a) 1,2 एवं 4
(b) 2,3 एवं 5
(c) 1,2,3एवं 4
(d) 1, 2, 3, 4 एवं 5
127. टीपू सुल्तान के संबंध में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. टीपू ने एक नया कैलेण्डर या पंचांग लागू किया।
2. टीपू ने सिक्का ढलाई की एक नई प्रणाली की शुरुआत की।
3. टीपू ने माप-तौल के लिए नये पैमाने को अपनाया।
4. फ्रांसीसी क्रांति (1789) की सफलता से प्रभावित होकर उसने श्रीरंगपट्टनम में ‘जैकोबिन क्लब’ की स्थापना की, ‘स्वतंत्रता का वृक्ष’ (Tree of Liberty) लगाया तथा अपने को ‘नागरिक टीपू’ (Citizen Tipu) विहित करने
लगा।
इन कथनों में से कौन-सा /से सही है | हैं?
(a) 1,2 एवं 3
(b) 1, 3 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1,2,3 एवं 4
128. तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान टीपू के विरुद्ध चतुर्पक्षीय संयुक्त मोर्चा में शामिल थे-
(a) ट्रावणकोर, निजाम, मराठा एवं अंग्रेज
(b) ट्रावणकोर, निजाम, मराठा एवं फ्रांसीसी
(c) रूहेलखंड, ट्रावणकोर, मराठा एवं अंग्रेज
(d) रूहेलखंड, ट्रावणकोर, निजाम एवं मराठा
129. चतुर्थ आंग्ल-मैसूर युद्ध (1799 ई०) के संबंध में इन कथनों पर विचार कीजिए-
1. इस युद्ध के दौरान टीपू सुल्तान की मृत्यु हो गई।
2. इस युद्ध में अंग्रेजों की पूर्ण विजय हुई और मैसूर के अधिकांश प्रदेशों का अंग्रेजी राज्य में विलय कर लिया गया।
3. वोडेयार वंश के एक बालक कृष्णराज II को राजगद्दी पर बिठाकर मैसूर राज्य पर सहायक संधि लाद दी गई।
इन कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है | हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 1 और 3
(d) सभी
130. किसने कहा था : ‘मैं अंग्रेजों के स्थल साधनों को तो समाप्त कर सकता हूँ परन्तु समुद्र को नहीं सुखा सकता’ ?
(a) हैदर अली ने
(b) टीपू सुल्तान ने
(c) सिराजुद्दौला ने
(d) मीर कासिम ने
131. किसकी अत्यंत प्रिय उक्ति थी : ‘भेड़ की तरह एक लंबी जिंदगी जीने से कहीं बेहतर है शेर की तरह एक दिन जीना’ ?
(a) हैदर अली
(b) टीपू सुल्तान
(c) अलीवर्दी खां
(d) मीर कासिम
132. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव (1469-1538) मुगल बादशाह बाबर के समकालीन थे और उनका जन्म स्थान तलवंडी या ननकाना (पाकिस्तान) था।
2. सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद / अंगदेव का मूल नाम लहणा था।
3. अकबर ने सिखों के चौथे गुरु रामदास को 500 बीघा जमीन दान में दिया जिस पर उन्होंने अमृतसर नामक तालाब बनवाया।
4. सिक्खों के पाँचवें गुरु अर्जुनदेव ने अमृतसर में हरमंदिर साहब (स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध) की नींव रखी, गुरु की गद्दी पर वंशानुगत उत्तराधिकार का प्रचलन किया तथा शहजादा खुसरो की मदद कर गुरुओं द्वारा पहली बार राजनीतिक मामलों में रुचि दिखाई।
इन कथनों में से कौन-सा / से कथन सही है / हैं ?
(a) 1,2 एवं 3 (b) 1,2 एवं 4 (c) 2, 3 एवं 4 (d) इनमें से सभी
133. किस सिक्ख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया?
(a) अर्जुनदेव
(b) हरगोविंद
(c) तेगबहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह
134. निम्नलिखित में से किस पद्धति का प्रयोग वेलेस्ली ने अपने राजनीतिक उदेश्यों को प्राप्त करने के लिए नहीं किया था?
(a) सहायक संधि
(b) समामेलन
(c) युद्ध
(d) धोखेबाजी
135. निम्नलिखित में कौन-कौन से कथन सही हैं ?
1. सिक्खों के छठे गुरु हरगोविंद ने अकाल तख्त (स्वर्ण मंदिर के विपरीत दिशा में) की स्थापना की, अमृतसर की किलेबंदी की एवं सिक्खों को लड़ाकू बनाया।
2. हरगोविंद को अपने जीवन के अंतिम समय कश्मीर की पहाड़ियों में कीरतपुर में बिताने पड़े और वहीं उनकी मृत्यु हुई।
3. सिक्खों के नवें गुरु तेगबहादुर का मूल नाम त्यागमल था तथा उन्होंने ‘सच्चा पादशाह’ की उपाधि धारण की।
4. गुगल बादशाह औरंगजेब ने तेगबहादुर की हत्या करवाई थी और उनके शहीद स्थल पर शीशगंज गुरुवारा (दिल्ली) बनाया गया।
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1,2 एवं 4
(c) 1, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
British Rule ब्रिटिश सत्ता
136. किस सिख गुरु में कहा था । ‘सर वाद, सिर (सार) म दाद’ (मैने सिर कटवा दिया लेकिन अपना रहस्य नहीं बताया) ?
(a) अर्जुनदेव
(b) हरगोविंद
(c) तेगबहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह
137. किस सिक्ख गुरु को ‘बाकला व बाबा’ (बाकला के बाबा) कहा जाता है ?
(a) अर्जुनदेव
(b) तेगबहादुर
(c) गुरु गोविंद सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
138, सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु गोविंद सिंह के संबंध में क्या सही है ?
1, उन्होंने बचपन के 9 वर्ष पटना में बिताए ।
2. मखोवल, आनंदपुर में उन्हें गुरु निर्वाचित किया गया।
3. उन्होंने 1699 ई० में ‘खालसा का आदेश’ (सिखों के लिए बनाये गये नियम) जारी किया।
4. उन्होंने ‘पाहुल’ प्रथा (जाति बंधन तोड़ने हेतु एक ही कटोरे में सामूहिक अमृत पान एवं प्रसाद ग्रहण करने की प्रथा) का आरंभ किया।
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1, 2 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3एवं 4
139. गुरु गोविंद सिंह की रचनाएँ हैं-
1. दशम ग्रंथ
2. चण्डी चरित्र
3. विचित्र नाटक
4. जफरनामा
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1,2 एवं 4
(c) 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
140. किसने मुखलिशपुर में लोहागढ़ / लौहगढ़ नामक मजबूत किला बनवाया?
(a) तेगबहादुर
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) बंदा बहादुर (वीर बंदा बैरागी)
(d) रणजीत सिंह
141. किस मुगल बादशाह के आदेश पर बंदा बहादुर की हत्या की गई ?
(a) बहादुरशाह ।
(b) फर्रुखसियर
(c) मुहम्मदशाह I
(d) शाह आलम II
142. सैनिक संगठन ‘खालसा दल’ की स्थापना किसने की?
(a) गुरु गोविंद सिंह
(b) कपूर सिंह
(c) महासिंह
(d) रणजीत सिंह
143. रणजीत सिंह (1792-1839) ने अपने शासनकाल में अनेक विजयी युद्ध लड़े।
उनके द्वारा विजित स्थानों को कालक्रमानुसार सजाइए-
1. लाहौर
2. अमृतसर
3. कांगड़ा
4. कश्मीर
(a) 1-2-3-4
(b) 1-2-4-3
(c) 2-1-3-4
(d) 4-3-2-1
144. रणजीत सिंह ने किस स्थान पर अधिकार करने के बाद ‘महाराजा’ की उपाधि धारण की?
(a) लाहौर
(b) अमृतसर
(c) मालवा
(d) कांगड़ा
145. रणजीत सिंह को किस विजय अभियान के फलस्वरूप जमजमां नामक तोप की प्राप्ति हुई?
(a) लाहौर विजय अभियान
(b) अमृतसर विजय अभियान
(c) मालवा विजय अभियान
(d) कांगड़ा विजय अभियान
146. रणजीत सिंह ने किस मिस्ल से लाहौर (पंजाब की राजनैतिक राजधानी) एवं अमृतसर (पंजाब की धार्मिक राजधानी) छीने ?
(a) भंगी
(b) सुकरचकिया
(c) सिंहपुरिया
(d) अहलूवालिया
147. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (रणजीत सिंह द्वारा की गई संधि) सूची-II (जिससे संधि की गई)
A. अमृतसर की संधि (1809) 1. लार्ड मिण्टो
B. रोपड़ की संधि (1831) 2. विलियम बैंटिक
C. त्रिपक्षीय संधि (1836) 3. लार्ड आकलैंड व शाह शुजा
नोट : सभी सुमेलित है।
148, रणजीत सिंह एवं अंग्रेजों के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई०) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गई ?
(a) सिंधु
(b) झेलम
(c) रावी
(d) सतलज
149, रणजीत सिंह ने अपने राज्य प्रशासन, विशेषतः सैन्य प्रशासन, में विभिन्न विदेशियों को भर्ती किया, जिसमें शामिल थे-
1. वन्तुरा
2. आलार्ड
3. कोर्ट एवं गार्डनर
4. एविटेबल
(a) 1,2 एवं 3
(b) 1, 3 एवं 4
(c) 1, 2, 3एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4
150 पंजाब में सिक्ख राज्य के संस्थापक थे-
(a) तेगबहादुर
(b) गुरु गोविंद सिंह
(c) बंदा बहादुर
(d) रणजीत सिंह
British Rule ब्रिटिश सत्ता
151. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध (1845-46) एवं द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध (1848-49) के समय पंजाब राज्य का शासक था-
(a) खड़क सिंह
(b) नौनिहाल सिंह
(c) शेर सिंह
(d) दिलीप सिंह
152. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. लाहौर की संधि 1. 1846 $0
B. भैरोवाल की संधि 2. 1846 $0
C. पंजाब का अंग्रेजी राज्य में विलय 3. 1849 $0
नोट : सभी सुमेलित है।
153. भारत के किस गवर्नर जनरल के समय में सिंध का विलय (1843) अंग्रेजी राज्य में किया गया था?
(a) लार्ड एलनबरो
(b) लार्ड आकलैंड
(c) लार्ड हार्डिंग I
(d) लार्ड हेस्टिंग्स
154.सिंध विजय का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) मैकाले
(b) अलेक्जेंडर बर्न्स
(c) आउट्रम
(d) सर चार्ल्स नेपियर
155. वेलेस्ली की सहायक संधि स्वीकार करने वाले राज्यों को कालक्रमानुसार सजाइए-
1. हैदराबाद
2. मैसूर
3. तंजौर
4. अवध
5. पूना के पेशवा
(a) 1-2-3-4-5
(b) 2-1-3-4-5
(c) 3-2-1-4-5
(d) 5-4-3-2-1
156.सहायक संधि के संबंध में किसने कहा : ‘हमारी नीति और हमारे लक्ष्य ने भारतीय राज्यों को शून्य की स्थिति में पहुंचा दिया है’?
(a) लार्ड वेलेस्ली
(b) टामस मुनरो
(c) लार्ड डलहौजी
(d) इनमें से कोई नहीं
157. सहायक संधि के संदर्भ में किसने कहा था : ‘स्थानीय राजाओं का अस्तित्व उसी दिन समाप्त हो गया जिस दिन वे कंपनी द्वारा सुरक्षित बने या कम्पनी उनकी सहायक बनी’?
(a) लार्ड वेलेस्ली
(b) कार्ल मार्क्स
(c) लार्ड डलहौजी
(d) टामस मुनरो
158. भारत में सहायक संधि का जन्मदाता/ आविष्कारक था-
(a) डुप्ले
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) इनमें से कोई नहीं
159.सहायक संधि को सुनिश्चित एवं व्यापक स्वरूप किसने प्रदान किया था?
(a) डुप्ले
(b) लार्ड वेलेस्ली
(c) लार्ड डलहौजी
(d) क्लाइव
160. सुमेलित कीजिए-
सूची-I सूची-II
A. पिण्डारियों का दमन 1. लार्ड हेस्टिंग्स
B. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध 2. लार्ड एमसर्ट
C. ठगों का दमन 3. विलियम बैंटिक
D. मैकाले का शिक्षा नीति प्रस्ताव 4. विलियम बैंटिक
नोट : सभी सुमेलित है।
161. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-1 सूची-II
A. समाचारपत्रों पर प्रतिबंध समाप्त 1. लार्ड डलहौजी
B. प्रथम आंग्ल-अफगान युद्ध 2. लार्ड आकलैण्ड
C. प्रथम आंग्ल-सिक्ख युद्ध 3. लार्ड हार्डिंग
D. हिन्दू विधवा पुनर्विवाह एक्ट 4. चार्ल्स मेटकाफ
नोट : सभी सुमेलित है।
162. गोद प्रथा पर प्रतिबंध लगानेवाला गवर्नर जनरल था-
(a) लार्ड वेलेस्ली
(b) लार्ड डलहौजी
(c) लार्ड हार्डिंग
(d) विलियम बैंटिक
163. डलहौजी के जब्ती का सिद्धांत-गोद प्रथा पर प्रतिबंध के शिकार होनेवाले राज्यों को कालक्रमानुसार सजाइए-
1. सतारा 2. संभलपुर और जैतपुर
3. बघाट 4. ऊदेपुर 5. झाँसी 6. नागपुर
(a) 1-2-3-4-5-6
(b) 2-1-3-4-5-6
(c) 3-2-1-4-5-6
(d) 6-5-4-3-2-1
164. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए-
सूची-I (घटना) सूची-II (वर्ष / अवधि)
A. सुगौली की संधि 1. 1816
B. प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध 2. 1824-26
C. द्वितीय आंग्ल-बर्मा युद्ध 3. 1852
D. तृतीय आंग्ल-बर्मा युद्ध 4. 1885-86
नोट : सभी सुमेलित है।
165. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राबर्ट क्लाइव बंगाल के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
2. विलियम बेंटिक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
166.पंजाब के राजा रणजीत सिंह की राजधानी कहाँ थी?
(a) अमृतसर
(b) लाहौर
(c) रावलपिंडी
(d) पेशावर
167. निम्नलिखित में से कौन-सा एक दिल्ली में नादिरशाह के सैन्य अभियान की सफलता के लिए संभव कारण नहीं था ?
(a) कमजोर मुगल सम्राट
(b) उत्तर-पश्चिम सीमांत में मजबूत रक्षा का अभाव
(c) दिल्ली की रक्षा के लिए विलम्ब से तैयारी
(d) आक्रमण सेना द्वारा बेहतर सैन्य प्रौद्योगिकी का प्रयोग
168, केरल के राजा मार्तड वर्मा के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सत्य नहीं है?
(a) उसने त्रावणकोर पर शासन किया
(b) उसने सामंतों का दमन किया
(c) उसने मजबूत एवं आधुनिक सेना संगठित की
(d) उसने शांति बनाये रखने के लिए यूरोपीय अधिकारियों को भारी रिश्वतें दी
169. राज्य-अपहरण नीति (Doctrine of Lapse) के बार में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है?
(a) इसने भारतीय शासकों को कोई उत्तराधिकारी गोद लेने की अनुमित नहीं दी
(b) शासक की मृत्यु के पश्चात् इसने गोद लिये गये उत्तराधिकारी को शासन करने की अनुमति नहीं दी
(c) किसी शासक की मृत्यु हो जाने के पश्चात् इसने भारतीय राज्य का समामेलन अनिवार्य बना दिया
(d) इसने भारतीय राज्य का समामेलन अनिवार्य बना दिया यदि उत्तराधिकारी को गोद लिया जाना ब्रिटिश प्राधिकारी द्वारा अनुमोदित न हुआ हो
British Rule ब्रिटिश सत्ता
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693