31. केन्द्र-राज्य सम्बन्ध (Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध)
1. संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का विस्तृत उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?
(a) छठी
(b) सातवीं
(c) आठवीं
(d) नौवीं
Learn Spoken English Easily
2. भारतीय संविधान में तीनों सूचियों से सम्बन्धित व्यवस्था निम्नलिखित में से कहाँ से ली गई है?
(a) USA के संविधान से
(b) आस्ट्रेलिया के संविधान से
(c) कनाडा के संविधान से
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935 से
3. सरकारिया आयोग की सिफारिशों का सम्बन्ध है-
(a) राजस्व वितरण से
(b) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
(c) संसद की सदस्यता से
(d) केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्धों से
4. केन्द्र राज्य सम्बन्ध पर 1971 में राजमन्नार समिति किस राज्य के द्वारा गठित की गई थी?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
5. सरकारिया आयोग सम्बन्धित है—
(a) उच्च शिक्षा से
(b) नदी जल विवादों से
(c) शेयर घोटालों से
(d) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों से
6. भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार से विभाजित किए गए हैं?
(a) दो सूचियों में
(b) तीन सूचियों में
(c) चार सूचियों में
(d) पाँच सूचियों में
7. केन्द्र तथा राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है। निम्न में से कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते हैं ?
(a) अनुच्छेद 4 तथा 5
(b) अनुच्छेद 56 तथा 57
(c) अनुच्छेद 141 तथा 142
(d) अनुच्छेद 245 तथा 246
8. संघ और राज्यों के विधायी सम्बन्धों का संचालन किन सूचियों के आधार पर किया जाता है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से सभी
9. भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकार है-
(a) राज्यों के पास
(b) केन्द्र के पास
(c) केन्द्र व राज्य दोनों के पास
(d) किसी के पास नहीं
10. भारतीय संविधान के अनुसार अवशिष्ट शक्तियाँ किसको सौंपी गई है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संघीय संसद
(c) राज्य विधानमण्डल
(d) राज्यपाल
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
11. भारतीय संविधान में केन्द्र व राज्य सरकारों के कार्यक्षेत्र को संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची द्वारा स्पष्ट किया गया है। जो कार्य इन सूचियों में वर्णित नहीं है, वह किसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं?
(a) राज्य के
(b) संघ के
(c) संघ व राज्य के
(d) किसी के कार्य क्षेत्र में नहीं
12. अवशिष्ट विषयों पर विधि निर्माण का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) संघ
(b) राज्य
(c) संघ और राज्य दोनों
(d) इनमें से किसी को नहीं
13. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) संघ सूची के विषयों पर विधि निर्माण का अनन्य अधिकार संसद को प्राप्त है
(b) राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण का अनन्य अधिकार राज्य विधानमण्डल को प्राप्त है
(c) समवर्ती सूची के विषयों पर संसद तथा राज्य विधानमण्डल दोनों को ही विधि निर्माण का अधिकार प्राप्त है
(d) उपर्युक्त सभी
14. यदि समवर्ती सूची के किसी विषय पर राज्य विधानमण्डल द्वारा निर्मित अधिनियम, उसी विषय पर संसदीय अधिनियम परस्पर विरोधी हो तो-
(a) जो नियम पहले बना है, वह दूसरे पर अभिवासी होगा
(b) जो नियम बाद में बना है, वह पहले पर अभिवासी होगा
(c) संसदीय अधिनियम राज्यीय अधिनियम पर अभिवासी होगा
(d) संसद और राज्य विधानमण्डल दोनों को पुनः अधिनियम निर्माण करना होगा
15. किन स्थितियों में संसद राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण कर सकती है?
(a) आपातकाल की स्थिति में
(b) दो या अधिक राज्यों की सहमति से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय संधि व समझौते को लागू करने हेतु
(d) राज्य में संवैधानिक तंत्र की असफलता की स्थिति में
(e) उपर्युक्त सभी
16. क्या भारतीय संघ का कोई राज्य किसी विदेशी राष्ट्र या अन्तर्राष्ट्रीय संगठन से ऋण ले सकता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) संघीय सरकार से अनुमति प्राप्त कर
(d) राष्ट्रपति की अनुमति से
17. सरकारिया आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में जाँच के लिए हुई थी?
(a) जेल सुधार
(b) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध का
(c) पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए
(d) शिक्षा सुधार
18. केन्द्र-राज्य सम्बन्धों पर विचार करने के लिए सरकारिया आयोग का गठन कब हुआ?
(a) 1967 ई०
(b) 1981 ई०
(c) 1983 ई०
(d) 1982 ई०
19. भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकारों को-
(a) संघीय सरकार को दिया गया है
(b) राज्य सरकारों को दिया गया है
(c) संघीय और राज्य सरकारों को दिया गया है
(d) न संघीय और न ही राज्य सरकारों को दिया गया है
20. समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास है ?
(a) राज्य और संघ
(b) केवल संघ
(c) केवल राज्य
(d) राज्य और संघ क्षेत्र
21. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत आने वाले विषयों पर नियमन बना सकने का संसद को एकमात्र अधिकार है?
(a) संघीय सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) संघीय और समवर्ती सूची
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
22. उन अवशिष्ट मामलों पर जिनका केन्द्रीय / राज्य / समवर्ती सूचियों में उल्लेख न हो, कौन विधि निर्माण कर सकता है ?
(a) अनन्य रूप से केवल राज्य विधानमण्डल
(b) केवल संसद
(c) राज्य विधानमण्डल के सहमत होने पर संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्याय निर्णयन के अनुसार संसद अथवा राज्य विधानमण्डल
23. मूल संविधान में संघ सूची में 97 विषय थे। अब उनकी संख्या कितनी है ?
(a) 94
(b) 96
(c) 97
(d) 99
24. मूल संविधान में क्षेत्रीय महत्त्व के 66 विषय राज्य सूची में थे। अब उनकी संख्या कितनी है?
(a) 61
(b) 64
(c) 69
(d) 72
25. मूल संविधान में समवर्ती सूची के अन्तर्गत विषयों की संख्या 47 थी। अब यह संख्या कितनी है?
(a) 42
(b) 45
(c) 50
(d) 52
26. पंचायती राज विषय है.
(a) समवर्ती सूची में
(b) केन्द्र की सूची में
(c) राज्य की सूची में
(d) विशेषाधिकार की सूची में
27. भूमि सुधार के विषय के अन्तर्गत है।
(a) संघ सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
28. आर्थिक नियोजन विषय है.
(a) संघ सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) किसी सूची में उल्लिखित नहीं
29. निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची में है?
(a) कृषि
(b) शिक्षा
(c) पुलिस
(d) रक्षा
30. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत संघ सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
(a) बैंकिंग
(b) बीमा
(c) जनगणना
(d) गैस
31. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत राज्य सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है?
(a) शिक्षा
(b) विद्युत्
(c) रेलवे पुलिस
(d) वन
32. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची के अन्तर्गत समाविष्ट है ?
(a) पुलिस
(b) जनगणना
(c) भू-आगम
(d) लोक स्वास्थ्य और सफाई का प्रबन्ध
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
33. निम्नलिखित सूचियों में से किसके अन्तर्गत शिक्षा आती है?
(a) केन्द्रीय सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) स्थानीय सूची
34. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूची में नहीं है?
(a) कृषि
(b) जेल
(c) सिंचाई
(d) सुरक्षा
35. सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक बीमा विषय है-
(a) समवर्ती सूची में
(b) अवशिष्ट सूची में
(c) राज्य सूची में
(d) संघीय सूची में
36. शिक्षा को किस संविधान संशोधन द्वारा राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में शामिल किया गया?
(a)40वें
(b) 42वें
(c) 44वें
(d) इनमें कोई नहीं
37. भारतीय संविधान के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) वन — समवर्ती सूची
(b) स्टॉक एक्सचेंज — समवर्ती सूची
(c) पोस्ट आफिस सेविंग बैंक — संघीय सूची
(d) लोक स्वास्थ्य — राज्य सूची
38. समवर्ती सूची का विषय नहीं है-
(a) समाचार-पत्र
(b) परिवार नियोजन
(c) कारखाना
(d) लोक स्वास्थ्य
39. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूची में है?
(a) रेलवे पुलिस
(b) निगमीय कर
(c) जनगणना
(d) आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन
40. 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा वन, शिक्षा, प्राणियों का संरक्षण और नाप-तौल को किस सूची में स्थानान्तरण किया गया?
(a) संघ सूची से राज्य सूची
(c) राज्य सूची से समवर्ती सूची
(b) राज्य सूची से संघ सूची
(d) संघ सूची से समवर्ती सूची
41. विवाह, संविद श्रम, कल्याण, आर्थिक व सामाजिक योजना जैसे विषय किस सूची के अन्तर्गत आते हैं?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट शक्तियाँ
42. मुवा, प्रतिरक्षा, बैंक, प्रादेशिक मामले, डाक तार, नागरिकता आदि विषय किस सूची में रखा गया है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट शक्तियाँ
43. पुलिस, न्याय, स्थानीय स्वशासन, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई आदि विषयों को किस सूची में रखा गया है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट शक्तियाँ
44. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय राज्य सूची में सम्मिलित नहीं है ?
(a) पुलिस
(b) न्याय
(c) जेल
(d) शिक्षा
45. निम्नलिखित में कौन समवर्ती सूची में है?
(a) करेंसी
(b) शिक्षा
(c) पुलिस
(d) कृषि
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
46, राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में लाया गया है-
(a) कृषि
(b) वन
(c) सिंचाई
(d) न्याय
47. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय राज्य सूची का नहीं है?
(a) पुलिस
(b) भू-राजस्व
(c) जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण
(d) कारागार
48. संघ सूची का विषय है-
(a) पुलिस
(b) सीमा कर
(c) न्याय
(d) फौजदारी विधि और प्रक्रिया
49. राज्य सूची का विषय है-
(a) न्याय
(b) श्रमिक संघ
(c) परिवार नियोजन
(d) निवारक निरोध
50. समवर्ती सूची का विषय है-
(a) सिक्का
(b) विदेशी ऋण
(c) जेल
(d) विवाह और विवाह विच्छेद
51. 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में जोड़ा गया है-
(a) जनसंख्या नियंत्रण
(b) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(c) जेल
(d) फौजदारी विधि
52. संघ सूची का विषय नहीं है-
(a) पुलिस
(b) सिक्का
(c) डाक
(d) तार
53. राज्य सूची का विषय नहीं है-
(a) पुलिस
(b) न्याय
(c) जेल
(d) सीमा कर
54. विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भार के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार दिया गया है-
(a) भारत के राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(c) संसद को
(d) विधि, न्याय और कंपनी कार्य मंत्रालय को
55. अंतर्राष्ट्रीय संधियों के भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है-
(a) सभी राज्यों की सहमति से
(b) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से
(c) संबंधित राज्यों की सहमति से
(d) बिना किसी राज्य की सहमति से
56. समवर्ती सूची में कौन सा विषय है ?
(a) दिवालियापन
(b) कृषि
(c) भू-राजस्व
(d) श्रम कल्याण
57. संविधान की राज्य सूची में कौन-सा विषय नहीं है?
(a) मत्स्य
(b) कृषि
(c) बीमा
(d) सट्टेबाजी
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
58. केन्द्र और राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है-
(a) 5वीं अनुसूची में
(b) 8वीं अनुसूची में
(c) 6ठी अनुसूची में
(d) 7वीं अनुसूची में
59. भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषय सम्मिलित है?
(a) खानों और तेल क्षेत्रों में श्रम और सुरक्षा का विनियमन
(b) कृषि
(c) मत्स्यिकी
(d) लोक स्वास्थ्य
60. भारत में केन्द्र राज्य संबंध निर्भर करते हैं-
1. संवैधानिक प्रावधानों पर
2. परम्पराओं तथा व्यवहारों पर
3. न्यायिक व्याख्याओं पर
4. बातचीत के लिए यंत्र विन्यास पर
(a) 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) सभी चारों
61. भारत के संविधान के अन्तर्गत विषय तथा सम्बन्धित सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन-एक सुमेलित नहीं है?
(a) वन- – समवर्ती सूची
(b) शेयर बाजार- समवर्ती सूची
(c) डाकघर बचत बैंक– संघीय सूची
(d) जन स्वास्थ्य-राज्य सूची
62. संघीय संसद राज्य सूची के विषय पर भी कानून बना सकती है-
1. अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु
2. सम्बन्धित राज्य की सहमति से
3. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने की अवस्था में
4. राष्ट्रीय हित में जब राज्य सभा दो तिहाई बहुमत से इस हेतु प्रस्ताव पारित करे
(a) 1,2 और 3
(b) 2,3 और 4
(c) 1,2 और 4
(d) सभी चारों
63. भारतीय संविधान के अंतर्गत ‘अवशिष्ट अधिकारों का अर्थ है-
(a) अंतर्राष्ट्रीय मामलों से संबंधित अधिकार
(b) आंतरिक आपात स्थिति से सम्बन्धित अधिकार
(c) अधिकार जिनका प्रयोग केन्द्रीय सरकार और राज्यों दोनों द्वारा किया जाता है
(d) अधिकार जिनको केन्द्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया गया है
64. केन्द्र राज्य संबंध में विवाद का एक कारण रहा है-
(a) राष्ट्रपति का पद
(b) प्रधानमंत्री का पद
(c) राज्यपाल का पद
(d) मुख्यमंत्री का पद
65. सरकारिया आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है ?
(a) केन्द्र राज्य संबंधों से
(b) योजना आयोग की शक्तियों से
(c) चुनाव सुधारों से
(d) न्यायिक सुधारों से
66. रेलवे, भारत के संविधान में कौन-सी लिस्ट (सूची) में आता है?
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
31. केन्द्र-राज्य सम्बन्ध (Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध)
1. संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का विस्तृत उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में किया गया है?
(a) छठी
(b) सातवीं
(c) आठवीं
(d) नौवीं
2. भारतीय संविधान में तीनों सूचियों से सम्बन्धित व्यवस्था निम्नलिखित में से कहाँ से ली गई है?
(a) USA के संविधान से
(b) आस्ट्रेलिया के संविधान से
(c) कनाडा के संविधान से
(d) भारत सरकार अधिनियम 1935 से
3. सरकारिया आयोग की सिफारिशों का सम्बन्ध है-
(a) राजस्व वितरण से
(b) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
(c) संसद की सदस्यता से
(d) केन्द्र और राज्यों के बीच सम्बन्धों से
4. केन्द्र राज्य सम्बन्ध पर 1971 में राजमन्नार समिति किस राज्य के द्वारा गठित की गई थी?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
5. सरकारिया आयोग सम्बन्धित है—
(a) उच्च शिक्षा से
(b) नदी जल विवादों से
(c) शेयर घोटालों से
(d) केन्द्र-राज्य सम्बन्धों से
6. भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार से विभाजित किए गए हैं?
(a) दो सूचियों में
(b) तीन सूचियों में
(c) चार सूचियों में
(d) पाँच सूचियों में
7. केन्द्र तथा राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है। निम्न में से कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते हैं ?
(a) अनुच्छेद 4 तथा 5
(b) अनुच्छेद 56 तथा 57
(c) अनुच्छेद 141 तथा 142
(d) अनुच्छेद 245 तथा 246
8. संघ और राज्यों के विधायी सम्बन्धों का संचालन किन सूचियों के आधार पर किया जाता है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) इनमें से सभी
9. भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकार है-
(a) राज्यों के पास
(b) केन्द्र के पास
(c) केन्द्र व राज्य दोनों के पास
(d) किसी के पास नहीं
10. भारतीय संविधान के अनुसार अवशिष्ट शक्तियाँ किसको सौंपी गई है?
(a) राष्ट्रपति
(b) संघीय संसद
(c) राज्य विधानमण्डल
(d) राज्यपाल
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
11. भारतीय संविधान में केन्द्र व राज्य सरकारों के कार्यक्षेत्र को संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची द्वारा स्पष्ट किया गया है। जो कार्य इन सूचियों में वर्णित नहीं है, वह किसके अधिकार क्षेत्र में आते हैं?
(a) राज्य के
(b) संघ के
(c) संघ व राज्य के
(d) किसी के कार्य क्षेत्र में नहीं
12. अवशिष्ट विषयों पर विधि निर्माण का अधिकार किसे प्राप्त है?
(a) संघ
(b) राज्य
(c) संघ और राज्य दोनों
(d) इनमें से किसी को नहीं
13. निम्न में से कौन-सा कथन सही है?
(a) संघ सूची के विषयों पर विधि निर्माण का अनन्य अधिकार संसद को प्राप्त है
(b) राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण का अनन्य अधिकार राज्य विधानमण्डल को प्राप्त है
(c) समवर्ती सूची के विषयों पर संसद तथा राज्य विधानमण्डल दोनों को ही विधि निर्माण का अधिकार प्राप्त है
(d) उपर्युक्त सभी
14. यदि समवर्ती सूची के किसी विषय पर राज्य विधानमण्डल द्वारा निर्मित अधिनियम, उसी विषय पर संसदीय अधिनियम परस्पर विरोधी हो तो-
(a) जो नियम पहले बना है, वह दूसरे पर अभिवासी होगा
(b) जो नियम बाद में बना है, वह पहले पर अभिवासी होगा
(c) संसदीय अधिनियम राज्यीय अधिनियम पर अभिवासी होगा
(d) संसद और राज्य विधानमण्डल दोनों को पुनः अधिनियम निर्माण करना होगा
15. किन स्थितियों में संसद राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण कर सकती है?
(a) आपातकाल की स्थिति में
(b) दो या अधिक राज्यों की सहमति से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय संधि व समझौते को लागू करने हेतु
(d) राज्य में संवैधानिक तंत्र की असफलता की स्थिति में
(e) उपर्युक्त सभी
16. क्या भारतीय संघ का कोई राज्य किसी विदेशी राष्ट्र या अन्तर्राष्ट्रीय संगठन से ऋण ले सकता है?
(a) हाँ
(b) नहीं
(c) संघीय सरकार से अनुमति प्राप्त कर
(d) राष्ट्रपति की अनुमति से
17. सरकारिया आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किसके सम्बन्ध में जाँच के लिए हुई थी?
(a) जेल सुधार
(b) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध का
(c) पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए
(d) शिक्षा सुधार
18. केन्द्र-राज्य सम्बन्धों पर विचार करने के लिए सरकारिया आयोग का गठन कब हुआ?
(a) 1967 ई०
(b) 1981 ई०
(c) 1983 ई०
(d) 1982 ई०
19. भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकारों को-
(a) संघीय सरकार को दिया गया है
(b) राज्य सरकारों को दिया गया है
(c) संघीय और राज्य सरकारों को दिया गया है
(d) न संघीय और न ही राज्य सरकारों को दिया गया है
20. समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास है ?
(a) राज्य और संघ
(b) केवल संघ
(c) केवल राज्य
(d) राज्य और संघ क्षेत्र
21. निम्नलिखित में से किसके अन्तर्गत आने वाले विषयों पर नियमन बना सकने का संसद को एकमात्र अधिकार है?
(a) संघीय सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) संघीय और समवर्ती सूची
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
22. उन अवशिष्ट मामलों पर जिनका केन्द्रीय / राज्य / समवर्ती सूचियों में उल्लेख न हो, कौन विधि निर्माण कर सकता है ?
(a) अनन्य रूप से केवल राज्य विधानमण्डल
(b) केवल संसद
(c) राज्य विधानमण्डल के सहमत होने पर संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा न्याय निर्णयन के अनुसार संसद अथवा राज्य विधानमण्डल
23. मूल संविधान में संघ सूची में 97 विषय थे। अब उनकी संख्या कितनी है ?
(a) 94
(b) 96
(c) 97
(d) 99
24. मूल संविधान में क्षेत्रीय महत्त्व के 66 विषय राज्य सूची में थे। अब उनकी संख्या कितनी है?
(a) 61
(b) 64
(c) 69
(d) 72
25. मूल संविधान में समवर्ती सूची के अन्तर्गत विषयों की संख्या 47 थी। अब यह संख्या कितनी है?
(a) 42
(b) 45
(c) 50
(d) 52
26. पंचायती राज विषय है.
(a) समवर्ती सूची में
(b) केन्द्र की सूची में
(c) राज्य की सूची में
(d) विशेषाधिकार की सूची में
27. भूमि सुधार के विषय के अन्तर्गत है।
(a) संघ सूची
(b) समवर्ती सूची
(c) राज्य सूची
(d) इनमें से कोई नहीं
28. आर्थिक नियोजन विषय है.
(a) संघ सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) किसी सूची में उल्लिखित नहीं
29. निम्नलिखित में से कौन सा विषय समवर्ती सूची में है?
(a) कृषि
(b) शिक्षा
(c) पुलिस
(d) रक्षा
30. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत संघ सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख नहीं है?
(a) बैंकिंग
(b) बीमा
(c) जनगणना
(d) गैस
31. भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत राज्य सूची में निम्नलिखित में से किसका उल्लेख है?
(a) शिक्षा
(b) विद्युत्
(c) रेलवे पुलिस
(d) वन
32. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची के अन्तर्गत समाविष्ट है ?
(a) पुलिस
(b) जनगणना
(c) भू-आगम
(d) लोक स्वास्थ्य और सफाई का प्रबन्ध
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
33. निम्नलिखित सूचियों में से किसके अन्तर्गत शिक्षा आती है?
(a) केन्द्रीय सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) स्थानीय सूची
34. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूची में नहीं है?
(a) कृषि
(b) जेल
(c) सिंचाई
(d) सुरक्षा
35. सामाजिक सुरक्षा एवं सामाजिक बीमा विषय है-
(a) समवर्ती सूची में
(b) अवशिष्ट सूची में
(c) राज्य सूची में
(d) संघीय सूची में
36. शिक्षा को किस संविधान संशोधन द्वारा राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में शामिल किया गया?
(a)40वें
(b) 42वें
(c) 44वें
(d) इनमें कोई नहीं
37. भारतीय संविधान के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है?
(a) वन — समवर्ती सूची
(b) स्टॉक एक्सचेंज — समवर्ती सूची
(c) पोस्ट आफिस सेविंग बैंक — संघीय सूची
(d) लोक स्वास्थ्य — राज्य सूची
38. समवर्ती सूची का विषय नहीं है-
(a) समाचार-पत्र
(b) परिवार नियोजन
(c) कारखाना
(d) लोक स्वास्थ्य
39. निम्नलिखित में से कौन राज्य सूची में है?
(a) रेलवे पुलिस
(b) निगमीय कर
(c) जनगणना
(d) आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन
40. 42वें संवैधानिक संशोधन द्वारा वन, शिक्षा, प्राणियों का संरक्षण और नाप-तौल को किस सूची में स्थानान्तरण किया गया?
(a) संघ सूची से राज्य सूची
(c) राज्य सूची से समवर्ती सूची
(b) राज्य सूची से संघ सूची
(d) संघ सूची से समवर्ती सूची
41. विवाह, संविद श्रम, कल्याण, आर्थिक व सामाजिक योजना जैसे विषय किस सूची के अन्तर्गत आते हैं?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट शक्तियाँ
42. मुवा, प्रतिरक्षा, बैंक, प्रादेशिक मामले, डाक तार, नागरिकता आदि विषय किस सूची में रखा गया है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट शक्तियाँ
43. पुलिस, न्याय, स्थानीय स्वशासन, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई आदि विषयों को किस सूची में रखा गया है?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) अवशिष्ट शक्तियाँ
44. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय राज्य सूची में सम्मिलित नहीं है ?
(a) पुलिस
(b) न्याय
(c) जेल
(d) शिक्षा
45. निम्नलिखित में कौन समवर्ती सूची में है?
(a) करेंसी
(b) शिक्षा
(c) पुलिस
(d) कृषि
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
46, राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में लाया गया है-
(a) कृषि
(b) वन
(c) सिंचाई
(d) न्याय
47. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय राज्य सूची का नहीं है?
(a) पुलिस
(b) भू-राजस्व
(c) जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण
(d) कारागार
48. संघ सूची का विषय है-
(a) पुलिस
(b) सीमा कर
(c) न्याय
(d) फौजदारी विधि और प्रक्रिया
49. राज्य सूची का विषय है-
(a) न्याय
(b) श्रमिक संघ
(c) परिवार नियोजन
(d) निवारक निरोध
50. समवर्ती सूची का विषय है-
(a) सिक्का
(b) विदेशी ऋण
(c) जेल
(d) विवाह और विवाह विच्छेद
51. 42वें संविधान संशोधन द्वारा समवर्ती सूची में जोड़ा गया है-
(a) जनसंख्या नियंत्रण
(b) सार्वजनिक स्वास्थ्य
(c) जेल
(d) फौजदारी विधि
52. संघ सूची का विषय नहीं है-
(a) पुलिस
(b) सिक्का
(c) डाक
(d) तार
53. राज्य सूची का विषय नहीं है-
(a) पुलिस
(b) न्याय
(c) जेल
(d) सीमा कर
54. विधायी शक्तियों की संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भार के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का अधिकार दिया गया है-
(a) भारत के राष्ट्रपति को
(b) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को
(c) संसद को
(d) विधि, न्याय और कंपनी कार्य मंत्रालय को
55. अंतर्राष्ट्रीय संधियों के भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिए संसद कोई भी कानून बना सकती है-
(a) सभी राज्यों की सहमति से
(b) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से
(c) संबंधित राज्यों की सहमति से
(d) बिना किसी राज्य की सहमति से
56. समवर्ती सूची में कौन सा विषय है ?
(a) दिवालियापन
(b) कृषि
(c) भू-राजस्व
(d) श्रम कल्याण
57. संविधान की राज्य सूची में कौन-सा विषय नहीं है?
(a) मत्स्य
(b) कृषि
(c) बीमा
(d) सट्टेबाजी
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
58. केन्द्र और राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है-
(a) 5वीं अनुसूची में
(b) 8वीं अनुसूची में
(c) 6ठी अनुसूची में
(d) 7वीं अनुसूची में
59. भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची की संघ सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा एक विषय सम्मिलित है?
(a) खानों और तेल क्षेत्रों में श्रम और सुरक्षा का विनियमन
(b) कृषि
(c) मत्स्यिकी
(d) लोक स्वास्थ्य
60. भारत में केन्द्र राज्य संबंध निर्भर करते हैं-
1. संवैधानिक प्रावधानों पर
2. परम्पराओं तथा व्यवहारों पर
3. न्यायिक व्याख्याओं पर
4. बातचीत के लिए यंत्र विन्यास पर
(a) 1 और 2
(b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) सभी चारों
61. भारत के संविधान के अन्तर्गत विषय तथा सम्बन्धित सूची के बारे में निम्न युग्मों में से कौन-एक सुमेलित नहीं है?
(a) वन- – समवर्ती सूची
(b) शेयर बाजार- समवर्ती सूची
(c) डाकघर बचत बैंक– संघीय सूची
(d) जन स्वास्थ्य-राज्य सूची
62. संघीय संसद राज्य सूची के विषय पर भी कानून बना सकती है-
1. अन्तर्राष्ट्रीय समझौतों को प्रभावी बनाने हेतु
2. सम्बन्धित राज्य की सहमति से
3. राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने की अवस्था में
4. राष्ट्रीय हित में जब राज्य सभा दो तिहाई बहुमत से इस हेतु प्रस्ताव पारित करे
(a) 1,2 और 3
(b) 2,3 और 4
(c) 1,2 और 4
(d) सभी चारों
63. भारतीय संविधान के अंतर्गत ‘अवशिष्ट अधिकारों का अर्थ है-
(a) अंतर्राष्ट्रीय मामलों से संबंधित अधिकार
(b) आंतरिक आपात स्थिति से सम्बन्धित अधिकार
(c) अधिकार जिनका प्रयोग केन्द्रीय सरकार और राज्यों दोनों द्वारा किया जाता है
(d) अधिकार जिनको केन्द्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया गया है
64. केन्द्र राज्य संबंध में विवाद का एक कारण रहा है-
(a) राष्ट्रपति का पद
(b) प्रधानमंत्री का पद
(c) राज्यपाल का पद
(d) मुख्यमंत्री का पद
65. सरकारिया आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है ?
(a) केन्द्र राज्य संबंधों से
(b) योजना आयोग की शक्तियों से
(c) चुनाव सुधारों से
(d) न्यायिक सुधारों से
66. रेलवे, भारत के संविधान में कौन-सी लिस्ट (सूची) में आता है?
(a) समवर्ती सूची
(b) केन्द्रीय सूची
(c) राज्य सूची
(d) विशिष्ट सूची
67. हमारे संविधान में आर्थिक नियोजन शामिल है-
(a) संघ सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) समवर्ती सूची में
(d) विशिष्ट सूची
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693