57. नदियों के किनारे अवस्थित नगर (Cities On Banks किनारे नगर)

1. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर गंगा नदी के तट पर स्थित नहीं है?

(a) कानपुर

(b) पटना 

(c) वाराणसी 

(d) दिल्ली

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित नहीं है ?

(a) चित्रकूट 

(b) लखनऊ 

(c) जौनपुर 

(d) सुल्तानपुर

3. गंगा नदी पर कौन-सी प्रान्तीय राजधानी स्थित है?

(a) कोलकाता 

(b) लखनऊ 

(c) भुवनेश्वर 

(d) पटना

4. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्थित नगर है-

(a) हरिद्वार 

(b) वाराणसी 

(c) इलाहाबाद 

(d) कर्ण प्रयाग

5. पणजी (गोवा) किस नदी पर अवस्थित है?

(a) नर्मदा

(b) माण्डवी

(c) ताप्ती

(d) पेन्नार

6. आगरा किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) गंगा

(b) अलकनंदा 

(c) यमुना

(d) भागीरथी

7. आन्ध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) कृष्णा

(b) मूसी

(c) मूठा

(d) माण्डवी

8. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) चिनाब

(b) रावी

(c) व्यास

(d) झेलम

9. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) नर्मदा

(b) तापी

(c) सोन

(d) कावेरी

10. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) नर्मदा

(b) तवा 

(c) तापी

(d) क्षिप्रा

11. जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) दामोदर 

(b) स्वर्णरेखा 

(c) मयूराक्षी 

(d) अजय

12. नासिक किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) महानदी 

(b) गोदावरी

(c) नर्मदा

(d) कावेरी

Cities On Banks किनारे नगर

13. जौनपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) गंगा

(b) सरयू

(c) गोमती

(d) रिहन्द

14. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर किसी नदी के तट पर नहीं बसा है?

(a) सूरत

(b) कटक

(c) भोपाल

(d) मैसूर

15. गंगा नदी के किनारे स्थित सबसे बड़ा शहर है-

(a) वाराणसी 

(b) पटना 

(c) कानपुर

(d) इलाहाबाद

16. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर गंगा के तट पर नहीं बसा है ?

(a) कानपुर

(b) पटना

(c) बरौनी

(d) दिल्ली

17. स्टील सिटी राउरकेला किस नदी के किनारे स्थित है ?

(a) महानदी

(b) ब्राह्मणी

(c) वैतरणी

(d) स्वर्णरेखा

18. निम्नलिखित में से सरयू नदी के किनारे कौन-सा शहर स्थित है ?

(a) पटना

(b) इलाहाबाद 

(c) अयोध्या 

(d) वाराणसी

19. कावेरी नदी के तट पर कौन-सा शहर स्थित है?

(a) तिरूचिरापल्ली 

(b) मैसूर 

(c) बंगलौर

(d) हैदराबाद

20. साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है ?

(a) मुम्बई

(b) अहमदाबाद 

(c) हैदराबाद 

(d) विजयवाड़ा

21. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?

(a) महानदी 

(b) ताप्ती

(c) कृष्णा

(d) गोदावरी

Cities On Banks किनारे नगर

22. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए

कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (नगर)       सूची-II (समीपवर्ती नदी)

A. बैतूल          1. ताप्ती

B. जगदलपुर   2. इन्द्रावती

C. जबलपुर      3. नर्मदा

D. उज्जैन         4. क्षिप्रा

23. निम्न में से किस नदी के तट पर गोरखपुर स्थित है?

(a) घाघरा 

(b) गण्डक

(c) राप्ती

(d) सरयू

Cities On Banks किनारे नगर

  1. World Fisheries विश्व मत्स्यन
  2. Minerals Resources खनिज संसाधन
  3. Energy Resources ऊर्जा संसाधन
  4. World Industries प्रमुख उद्योग
  5. Transportation System परिवहन व्यस्था
  6. World Population विश्व जनसंख्या
  7. World Caste विश्व जातियां
  8. Old Cities प्राचीन नाम
  9. Geographical Name भौगोलिक उपनाम
  10. Old Names नगरों उपनाम
  11. Geographical Position Of India
  12. Indian Mountains भारत पर्वत
  13. Indian Passes पर्वतीय दर्रे
  14. Indian Rivers भारत नदियाँ
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Rivers भारत नदियाँ
Indian River Dams नदीबाँध

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *