कंप्यूटर विज्ञान (Competitive Computer MCQ कंप्यूटर)

1. निम्नलिखित में से किसे ‘कम्प्यूटर का पितामह’ कहा जाता है?

(a) हरमन होलेरिथ

(b) चार्ल्स बेबेज

(c) बेल्स पास्कल

(d) जोसेफ जैक्यूड

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(a) हरमन होलेरिथ 

(b) चार्ल्स बेबेज 

(c) बेल्स पास्कल 

(d) वॉन न्यूमान

3. प्रथम अंकीय कम्प्यूटर के ‘ब्लू-प्रिन्ट’ के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(a) हरमन होलेरिथ

(b) चार्ल्स बेबेज

(c) बेल्स पास्कल

(d) विलियम बुरोस

4. सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?

(a) 1946 ई० 

(b) 1950 ई० 

(c) 1960 ई० 

(d) 1965 ई०

5. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है-

(a) सॉफ्टवेयर 

(b) हार्डवेयर

(c) फर्मवेयर 

(d) ह्यूमनवेयर

6. कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज) सामग्री को कहा जाता है-

(a) सॉफ्टवेयर

(b) हार्डवेयर

(c) नेटवर्क

(d) फर्मवेयर

7. कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है-

(a) प्रिन्टर

(b) कुंजी पटल

(c) सी. पी. यू. 

(d) हार्ड डिस्क

8. वह हार्डवेयर डिवाइस कौन-सी है, जिसे आम तौर पर कम्प्यूटर का ‘ब्रेन’ कहते हैं ?

(a) RAM चिप 

(b) डाटा इनपुट 

(c) CPU

(d) सेकेंडरी स्टोरेज

(e) ALU 

9. कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है-

(a) सी. पी. यू. 

(b) की-बोर्ड

(c) डिस्क

(d) प्रिन्टर

10. कम्प्यूटर हार्डवेयर जो आँकड़ों की बहुत अधिक मात्रा को भंडार में रख सकता है, कहलाता है-

(a) डिस्क

(b) चिप

(c) चुम्बकीय टेप

(d) इनमें कोई नहीं

11. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(a) सी०वी० रमन ने

(b) रॉबर्ट नायक ने

(c) जे० एस० किल्बी ने

(d) चार्ल्स बेबेज ने

12. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है ?

(a) सिलिकॉन

(b) निकिल

(c) आयरन 

(d) कॉपर

13. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(a) आयरन ऑक्साइड

(b) फॉस्फोरस पेटॉक्साइड

(c) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(d) सोडियम पेरोक्साइड

14. कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?

(a) बाइट 816

(b) बिट Bit 

(c) मीटर

(d) मिमी

15. मेगाबाइट (Mega Byte) में मापते हैं-

(a) भूकम्प की तीव्रता

(b) जनसंख्या घनत्व

(c) शक्ति व्यय की क्षमता

(d) कम्प्यूटर की स्मृति क्षमता

16. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है-

(a) बाइट

(b) बिट

(c) बग 

(d) घन मीटर

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

17. 1024 बाइट बराबर है-

(a) 1TB 

(b) 1GB

(c) 1MB

(d) 1 KB

18. किसी प्रोग्राम में ‘बग’ (Bug) क्या होता है ?

(a) स्टेटमेंट

(b) एरर

(c) सिग्नेचर

(d) b और c दोनों

19. मेमोरी (Memory) शब्द किससे संबंधित है ?

(a) लॉजिक से 

(b) कंट्रोल से

(c) इनपुट से

(d) स्टोरेज से

20. पी. सी. का अर्थ है-

(a) व्यावसायिक गणक

(b) निजी कम्प्यूटर

(c) व्यक्तिगत कम्प्यूटर

(d) निजी गणक 

21. सर्वाधिक शक्तिशाली कम्प्यूटर

(a) सुपर कम्प्यूटर

(b) माइक्रो कम्प्यूटर

(c) सुपर कन्डक्टर

(d) इनमें कोई नहीं

22. डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(a) गणना

(b) मापन 

(c) विद्युत्

(d) लॉजिकल

23. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (Printer) है-

(a) लेजर प्रिन्टर

(b) जेट प्रिन्टर

(c) थर्मल प्रिन्टर

(d) डेजी ह्वील प्रिन्टर

24. सुपर कम्प्यूटर अन्य कम्प्यूटरों से किस संदर्भ में भिन्न होते हैं ?

(a) बहुत अधिक कीमत

(b) वातानुकूलन की समस्या

(c) परिकलन क्षमता एवं वृहत स्मृति भंडार

(d) बहुआयामी उपयोग

25. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है ?

(a) द्विआधारी अंक पद्धति

(b) दशमलव अंक पद्धति

(c) अनुरूप गणना पद्धति 

(d) इनमें कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से कौन-सी वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा है ?

(a) BASIC 

(b) COBOL 

(c) FORTRAN 

(d) PASCAL

27. कम्प्यूटर भाषा FORTRAN किस क्षेत्र में उपयोगी है ?

(a) व्यवसाय 

(b) रेखाचित्र

(c) विज्ञान

(d) वाणिज्य

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

28. कम्प्यूटर भाषा COBOL किसके लिये उपयोगी है ?

(a) व्यावसायिक कार्य

(b) ग्राफिक कार्य

(c) वैज्ञानिक कार्य

(d) इनमें कोई नहीं

29. किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग वाणिज्यिक कार्यों में किया जाता है ?

(a) FORTRAN 

(b) BASIC 

(c) COBOL 

(d) PASCAL

30. प्रोग्राम हेतु सर्वप्रथम विकसित की गई कम्प्यूटर भाषा है-

(a) FORTRAN 

(b) PASCAL 

(c) COBOL 

(d) BASIC

31. अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा है-

(a) FORTRAN

(b) PASCAL

(c) COBOL 

(d) C+

32. किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डॉकूमेन्टेशन संभव है ?

(a) FORTRAN 

(b) COBOL 

(c) PASCAL 

(d) Ch

33. FORTRAN, ALGOL, PASCAL आदि भाषाओं को सिखाने के लिए किस भाषा को ‘नींव का पत्थर’ कहा जाता है ?

(a) Ch

(b) BASIC

(c) COBOL

(d) इनमें कोई नहीं

34. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए प्रयोग किया जाता है-

(a) BASIC

(b) FORTRAN 

(c) COBOL 

(d) PASCAL

35. BASIC भाषा का प्रयोग निम्न में से किस कार्य के लिए किया जाता है ?

(a) वाणिज्यिक कार्यों के लिए

(b) वैज्ञानिक गणना हेतु

(c) बच्चों को सिखाने हेतु

(d) प्रारंभ में सरल भाषा को सिखाने हेतु

36. भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है, व निष्पादित करता है, कहलाती है-

(a) अमरीकन भाषा

(b) मशीनी भाषा

(c) गुप्त प्रच्छल भाषा

(d) इनमें कोई नहीं

37. कम्प्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं ?

(a) IBM

(b) माइक्रोसॉफ्ट

(c) सन माइक्रोसिस्टम

(d) इनफोसिस्टम

38. अधिकतर कम्प्यूटर समझ सकता है-

(a) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश

(b) BASIC

(c) कोई भी भाषा

(d) इनमें कोई नहीं

39. कम्प्यूटर ग्रिड होता है-

(a) कम्प्यूटर का एक हार्डवेयर घटक

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

(b) एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुड़े होते हैं

(c) सुपर कम्प्यूटर का एक आदि प्रारूप

(d) नाभिकीय अनुसंधान हेतु दीर्घ हैड्रान संघट्टनी का एक हार्डवेयर घटक

40 विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किया गया-

(a) IBM ART

(b) एप्पल कार्पोरेशन द्वारा

(c) विप्रो द्वारा

(d) इनमें कोई नहीं

41. ओरेकल (Oracle) है-

(a) एक प्रचालन तंत्र

(b) शब्द संसाधक सॉफ्टवेयर

(c) डाटाबेस सॉफ्टवेयर

(d) इनमें कोई नहीं

42. कौन-सा सॉफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

(a) पेजमेकर

(b) वर्ड स्टार

(c) एम० एस० वर्ड

(d) इनमें से सभी

43. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करती है-

(a) हार्डवेयर के पुराने पड़ने से 

(b) सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से

(c) तंत्र के अनअधिकृत अभिगमन से 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

44. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटरों को टेलिफोन लाइनों का प्रयोग करके डाटा अंतरित करने की अनुमति देता है ?

(a) कुंजीपटल 

(b) सीपीयू 

(c) मोडम

(d) प्रिन्टर

45. कोई कम्प्यूटर प्रोग्रामर क्या करता है ?

(a) वह कम्प्यूटर के लिए सभी प्रकार का चिंतन करता है

(b) निविष्ट आंकड़ों का द्रुत गति से समावेश कर सकता है

(c) सभी प्रकार के कम्प्यूटर उपस्कर चला सकता है

(d) केवल प्रवाह चार्ट बना सकता है

46. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश है-

(a) जापान 

(b) रूस 

(c) सं० रा० अ० 

(d) ब्रिटेन

47. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 1 दिसम्बर 

(b) 2 दिसम्बर 

(c) 19 दिसम्बर 

(d) 22 दिसम्बर

48. एक बाइट में होते हैं-

(a) 8 बिट

(b) 16 बिट 

(c) 32 बिट 

(d) 64 बिट

49. भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) कहाँ स्थित है ?

(a) बंगलौर

(b) चेन्नई 

(c) कोलकाता 

(d) हैदराबाद

50. पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है-

(a) ENIAC 

(b) EDVAC 

(c) EDSAC 

(d) UNIVAC

51. भारत में निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है-

(a) सिद्धार्थ

(b) परम

(c) मेघा

(d) साइबर

52, माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है-

(a) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था

(b) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था

(c) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था

(d) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

53. माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं-

(a) पॉल एलन

(b) बिल गेटस

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

54. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं-

(a) सबीर भाटिया 

(b) सुनील मित्तल 

(c) पॉल एलन 

(d) बिनोद धाम

55. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ?

(a) ई मेल को

(b) पेजर को

(c) सेल्यूलर फोन को

(d) इंटरनेट को

56. ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

(a) बिल गेट्स

(b) टिमोथी बिल

(c) लिंकन गोलिटसबर्ग

(d) रे टामलिंसन

57. भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर कहाँ है?

(a) नई दिल्ली 

(b) कोलकाता 

(c) मुम्बई

(d) चेन्नई

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

58. भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई?

(a) नई दिल्ली 

(b) कोलकाता 

(c) मुम्बई

(d) चेन्नई

59. इंटरनेट के क्षेत्र में www का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(a) वर्ल्ड वाइड रेसलिंग 

(b) वर्ल्ड वाइड वेब

(c) वर्ल्ड वाइड वर्डस्टार

(d) वर्ल्ड विदाउट रेसलिंग 

60. RAM का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Random Access Memory 

(b) Ready Application Module

(c) Read Access Memory

(d) Remote Access Machine

(e) इनमें से कोई नहीं

61. सी. पी. यू. का क्या अर्थ है ?

(a) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट 

(b) कंट्रोल प्रोग्राम यूनिट

(c) सेंट्रल प्रोग्राम यूनिट

(d) कंट्रोल प्रोग्राम यूसेज 

62. CAD का क्या अर्थ है ?

(a) कम्प्यूटर एडिड डिजाइन

(b) कम्प्यूटर ऐल्गोरिथ्म फॉर डिजाइन

(c) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन 

(d) कॉम्पैक्ट एडिड डिजाइन

63. I.B.M. का पूर्ण रूप है-

(a) इण्डियन विजनेस मशीन 

(b) इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन

(c) इटैलियन बिजनेस मशीन 

(d) इन्टीग्रल बिजनेस मशीन

64. C.D-R.O.M. का पूर्ण रूप है-

(a) कोर डिस्क-रीड ओनली मेमोरी 

(b) कम्पेक्ट डिस्क-रीड ओनली मेमोरी

(c) सरक्यूलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

65. निम्नलिखित उत्पादों में से कौन सा उत्पाद ‘पेन्टियम’ (Pentium) ब्राण्ड नाम से बेचा जाता है?

(a) मोबाइल चिप 

(b) कम्प्यूटर चिप 

(c) कम्प्यूटर 

(d) माइक्रोप्रोसेसर

66. www (world wide web) के आविष्कारक कौन माने जाते हैं?

(a) एडवर्ड कासनर

(b) बिल गेट्स

(c) टिन बर्नर्स ली

(d) विनोद धाम 

67. याहू, गूगल एवं MSN हैं

(a) इन्टरनेट साइट्स

(b) कम्प्यूटर ब्राण्ड

(c) स्विट्जरलैंड निर्मित घड़ियाँ

(d) शनि ग्रह के छल्ले

68. कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरों का प्रयोग किसके लिये किया जाता है ?

(a) कॉम्पेक्ट डिस्क

(b) कम्प्रेस्ड डिस्क

(c) कम्प्यूटराइज्ड डाटा

(d) कम्प्रेस्ड डाटा

69. निम्नलिखित में कौन एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?

(a) BASIC

(b) C

(c) FAST

(d) FORTRAN

70. निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी शब्दावली नहीं है?

(a) साइबर स्पेस

(b) अपलोड

(c) प्रकाश भण्डारण

(d) मोडेम

71. पहले इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर में क्या था ?

(a) ट्रान्जिस्टर

(b) वाल्व

(c) क्रोड स्मृति

(d) अर्द्धचालक स्मृति 

72. अनुपम क्या है?

(a) एक शोध संस्थान

(b) एक सुपर कम्प्यूटर

(c) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र

(d) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

73. भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(a) C-DAC

(b) IIT, कानपुर 

(c) BARC

(d) IIT, दिल्ली

74. कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है-

(a) बिट

(b) बाइट

(c) रिकार्ड

(d) फाइल

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

75. माइकल एंजेलो वायरस है-

(a) कैंसर का उत्तरदायी वायरस 

(b) कैंसर से बचाव करने वाला वायरस

(c) चूहों में फैलने वाला वायरस 

(d) एक कम्प्यूटर वायरस

76. सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है-

(a) बेसिक भाषा

(b) कोबोल भाषा

(c) मशीनी भाषा

(d) फोरट्रान भाषा

77. एप्पल (APPLE) क्या है?

(a) एक फल

(b) चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर

(c) कम्प्यूटर नेटवर्क

(d) कम्प्यूटर भाषा 

78, ऐसी युक्ति जो आँकड़ों को आवेगों में परिवर्तित करती है तथा उन्हें टर्मिनल से कम्प्यूटर की ओर कम्प्यूटर से टर्मिनल को टेलीफोन लाइन पर सम्प्रेषित करती है, वह है-

(a) चुम्बकीय डिस्क

(b) माइक्रो कम्प्यूटर

(c) सी०डी० रोम

(d) मोडेम

79. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा?

(a) सुपर कम्प्यूटर

(b) क्वाण्टम कम्प्यूटर

(c) परम-10,000

(d) IBM चिप्स

80. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?

(a) परम पदम

(b) फ्लोसाल्वर मार्क

(c) चिप्स

(d) अनुपम

81. एक कम्प्यूटर की स्मृति सामान्य तौर से किलोबाइट अथवा मेगाबाइट के रूप में व्यक्त की जाती है। एक बाइट बना होता है-

(a) आठ द्विआधारी अंकों का 

(b) दो द्विआधारी अंकों का

(c) आठ दशमलव अंकों का 

(d) दो दशमलव अंकों का

82. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यतः प्रयुक्त एकक (Unit) है-

(a) मेगा हर्ट्ज

(b) संप्रतीक प्रति सेकण्ड

(c) बिट प्रति सेकण्ड

(d) नैनो सेकण्ड

83. कम्प्यूटर-

(1) आँकड़ों के भण्डारण करनेवाली एक सक्षम युक्ति है

(2) आँकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है

(3) पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है

(4) कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है

नीचे दिये गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1 और 2

(b) 1, 2 और 3 

(c)1, 2 और 4 

(d) सभी चारों

84. कम्पाइलर क्या है?

(a) एक ऐसा प्रोग्राम जो असेम्बली लैंग्वेज प्रोग्राम को मशीन भाषा में अंतरित करता है

(b) मशीन भाषा में लिखित कोई प्रोग्राम

(c) एक ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा को मशीन भाषा में अंतरित करता है

(d) एक ऐसा प्रोग्राम जो उच्च स्तरीय भाषा में लिखित प्रोग्राम को दूसरी उच्च स्तरीय भाषा में अंतरित करता है

85. असेम्बलर का कार्य है-

(a) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

(b) उच्चस्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

(c) असेम्बली भाषा की यंत्र भाषा में परिवर्तित करना

(d) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना

86. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है?

(a) कम्पयूटर

(b) कला 

(c) संगीत

(d) खेल

(e) नृत्य

87. ALU का पूरा रूप है-

(a) Access Logic Unit 

(b) Array Logic Unit

(c) Application Logic Unit 

(d) Artificial Logic Unit

(e) Arithmetic Logic Unit

88. निम्नांकित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी पारिभाषिकीय नहीं है?

(a) लॉग इन

(b) मोडेम

(c) पासवर्ड

(d) पिनाका

89. एकीकृत परिपथ (I.C.) के आविष्कार से किस पीढ़ी का जन्म हुआ?

(a) प्रथम पीढ़ी 

(b) द्वितीय पीढ़ी

(c) तृतीय पीढ़ी 

(d) चतुर्थ पीढ़ी

90. चतुर्थ पीढ़ी का मुख्य अवयव था-

(a) ट्रांजिस्टर

(b) वृहद् एकीकृत परिपथ

(c) एकीकृत परिपथ

(d) निर्वात नलिका

91. सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है-

(a) एनालॉग कम्प्यूटर

(b) डिजिटल कम्प्यूटर

(c) आप्टिकल कम्प्यूटर

(d) हाइब्रिड कम्प्यूटर

92. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वायरस है-

(a) सी-ब्रेन

(b) कोलम्बस

(c) मैक बग

(d) माइकल एंजेलो वायरस

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

93. अरनेट’ (ERNET) क्या है ?

(a) दूरदर्शन का एक धारावाहिक

(b) विश्व टेबिल टेनिस में प्रयोग किया जाने वाला नेट

(c) एक कम्प्यूटर नेटवर्क 

(d) एक कोयला खदान का नाम

94. जब इंटरनेट का उपयोग सन्देश प्रेषित करने में किया जाता है तो यह सुविधा कहलाती है-

(a) साइबर स्पेस 

(b) निकनेट 

(c) E-मेल

(d) आईनेट

95. प्रदेश है-

(a) भारत में नवनिर्मित एक राज्य 

(b) पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक जंगल का नाम

(c) कम्प्यूटर भाषा

(d) उत्तराखण्ड का संभावित नाम

96. पांचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटरों में क्या उपलब्ध नहीं है ?

(a) बोली की पहचान

(b) कृत्रिम बौद्धिकता

(c) अत्यधिक एकीकरण 

(d) निर्वात ट्यूब

97. आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटरों में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?

(a) द्वि-आधारी अंक पद्धति

(b) दशमलव अंक

(c) अनुरूप गणना

(d) इनमें से कोई नहीं

98. निम्न में से कौन-सा माउस (Mouse) जैसा कार्य करता है?

(a) की-बोर्ड

(b) स्कैनर

(c) आइकॉन 

(d) ट्रेकबॉल

99. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है?

(a) एक सॉफ्टवेयर

(b) एक प्रकार का सर्किट

(c) एक विशेष सीडी

(d) एक कम्प्यूटर गेम

100. ‘टैली’ (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किस काम के लिए किया जाता है ?

(a) DTP 

(b) संचार 

(c) नेटवर्किंग 

(d) एकाउंटिंग

101. इन्स्ट्रक्शन्स के उस समूह को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?

(a) मेन्टर

(b) इन्स्ट्रक्टर

(c) कम्पाइलर 

(d) प्रोग्राम

(e) इनमें से कोई नहीं

102. डिजिटल कम्प्यूटर का कार्य पद्धति किस सिद्धान्त पर आधारित है?

(a) केवल तर्क पर

(b) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ पर

(c) गणना एवं तर्क पर

(d) मापन पर

103. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है?

(a) डाटा का संग्रह

(c) गणना कार्य करना

(b) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली

(d) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

104. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है ?

(a) इन्फोसिस

(b) टी.सी.एस

(c) विप्रो

(d) एचसीएल टेक 

105. CRAY क्या है?

(a) मिनी कम्प्यूटर

(b) माइक्रो कम्प्यूटर

(c) मेनफ्रेम कम्प्यूटर

(d) सुपर कम्प्यूटर

106. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का कार्यालय कहां है ?

(a) न्यूयार्क 

(b) लंदन 

(c) सिएटल

(d) पेरिस

107. L.C.D. का पूरा नाम क्या होता है?

(a) Lead Crystal Device 

(b) Light Central Display

(c) Liquid Central Display 

(d) Liquid Crystal Display

108. जब कोई कम्प्यूटर कोई क्रमादेश लागू करता है, तो वह क्रमादेश कहाँ पर अटक जाता है ?

(a) रैम (RAM)

(b) रोम (ROM)

(c) हार्ड डिस्क

(d) फ्लॉपी डिस्क

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

109. कम्प्यूटर की स्थायी स्मृति को क्या कहते हैं ?

(a) RAM 

(b) ROM 

(c) CPU 

(d) CD-ROM

110. निम्न में से कौन निर्गम उपकरण नहीं है ?

(a) इंकजेट मुद्रक

(b) प्लॉटर

(c) प्रकाशित लक्षण अभिज्ञाता 

(d) स्पीकर

111. कम्प्यूटर वायरस है-

(a) ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्रोम जो स्वयं की प्रतिलिपियां बना सके

(b) ऐसा वायरस जो मनुष्य के स्वास्थ्य को प्रभावित करे

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

112. दस लाख बाइट्स लगभग होती है-

(a) गीगा बाइट्स

(b) किलोबाइट्स

(c) मेगाबाइट्स

(d) टेराबाइट्स 

113. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

1. डॉट नेट (नेट) फ्रेमवर्क माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित किया गया है।

2. जावा सन माइक्रोसिस्टम द्वारा विकसित ओपेन सोर्स टेक्नालॉजी है।

कूट:

(a) केवल 1 सही है

(b) केवल 2 सही है

(c) 1 और 2 दोनों सही है 

(d) कोई सही नहीं है 

114. पहली कम्प्यूटर भाषा कौन-सी विकसित की गई थी?

(a) कोबोल (Cobal)

(b) बेसिक (Basic)

(c) फोरट्रॉन (Fortran)

(d) पास्कल (Pascal) 

115. कम्फ्यूटर में प्रयुक्ट आई. सी. चिप बनी होती है-

(a) क्रोमियम की

(b) आयरन ऑक्साइड की

(c) सिलिका की

(d) सिलिकॉन की 

116. निम्न में से कौन-सा CRT का हिस्सा नहीं है?

(a) फॉस्फर प्रपट्ट 

(b) छाया आच्छद 

(c) इलेक्ट्रॉन गन 

(d) गैस प्लाज्मा

117. लेजर प्रिन्टर में निम्नलिखित में से कौन-सा एक लेजर प्रकार प्रयुक्त होता है।

(a) डाइ लेजर

(b) गैस लेजर

(c) अर्द्धचालक लेजर

(d) उत्तेजद्वयी लेजर

118. पहला कम्प्यूटर किसने बनाया था?

(a) बिल गेटास 

(b) बिल क्लिन्टन

(c) चार्ल्स बैबेज 

(d) मार्कोनी

119. आधुनिक कम्प्यूटरों का लघु रूपकरण संभव हो सका है, निम्न के प्रयोग से-

(a) ट्रान्जिस्टर

(b) समाकलित परिपथ चिप

(c) नैनो पदार्थ

(d) अति संचालक 

120. कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन्स को बनाने के लिए प्रयुक्त डी.बी.एम एस (DBMS) किसको कहते हैं?

(a) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 

(b) डाटाबेस माइक्रो सिस्टम

(c) डाटाबेस मशीन सिस्टम 

(d) डाटाबेस मेंटिनेस सिस्टम

121. निम्न में से कौन कम्प्यूटर आँकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है ?

(a) चिप 

(b) बाइट

(c) बग

(d) बिट

122. ENIAC था-

(a) एक इलेक्ट्रॉनिक कल्कुलेटर 

(b) एक इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर

(c) एक स्मृति युक्ति

(d) एक इंजन

123. निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है?

(a) प्रिन्टर

(b) की-बोर्ड 

(c) माऊस

(d) प्रचालन तंत्र

124. एम०एस०वर्ड प्रयोग किया जाता है-

(a) चित्र डाटा संशोधन हेतु 

(b) पद्यांश डाटा संशोधन हेतु

(c) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

125. एक पेन ड्राइव है-

(a) एक स्थिर द्वितीय भंडारण एकक

(b) एक चुम्बकीय द्वितीय भंडारण एकक

(c) एक हटाए जाने वाली द्वितीय भंडारण एकक

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

126. सॉफ्टवेयर ऐप्लीकेशन के संदर्भ में सी.आर.एम. (CRM) का क्या अर्थ है ?

(a) कस्टमर रिलेटिव्स मीट 

(b) चैनल रूट मार्केट

(c) कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट

(d) कस्टमर रिटेंशन मैनेजर

127. जब कोई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के परस्पर जोड़ दिया जाता है, तो उसे क्या कहते हैं ?

(a) सुदूर संचार नेटवर्क

(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क

(c) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क

(d) मूल्य योजक नेटवर्क 

128. आई०सी० चिपों का निर्माण किया जाता है-

(a) फाइबर से

(b) सेमीकण्डक्टर से

(c) प्लास्टिक से

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

129. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति (Input device) है-

(a) ट्रेक बॉल

(b) स्केनर

(c) माऊस

(d) इनमें से कोई नहीं

130. निमनलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है ?

(a) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN) 

(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN)

(c) वैयक्तिक नेटवर्क

(d) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क (MAN)

131. पद एम०बी० (MB) प्रयोग किया जाता है-

(a) मैग्नेटिक बिट्स के लिए 

(b) मेगा बाइट्स के लिए

(c) मेगा बिट्स के लिए

(d) उक्त मे से कोई नहीं

132. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली (Basic Input Output System) कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है-

(a) हार्ड डिस्क पर

(b) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में

(c) केवल माऊस स्मृति में

(d) उक्त में से कोई नहीं

133. कम्प्यूटरों का जाल क्रमित करना-

(a) खतरों के अवसरों में बढ़ोतरी कराता है

(b) कम्प्यूटरों की उपयोगिता बढ़ाता है

(c) सूचना अभिगमन की सम्भावनाओं को बढ़ाता है

(d) उक्स सभी

134. इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?

(a) मार्कोनी

(b) एलन एम० टूरिंग

(c) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल

(d) इनमें से कोई नहीं

135. कम्प्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाइट होते है ?

(a) 100,000 

(b) 10,00,000 

(c) 10,24,000 

(d) 1048,576

136. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास (Range) होता है-

(a) 16 बिट तक

(b) 32 बिट तक

(c) 64 बिट तक

(d) 128 बिट तक 

137. PARAM एक उदाहरण है-

(a) सुपर कम्प्यूटर 

(b) लैपटॉप 

(c) पीडीए

(d) पीसी

(e) उपर्युक्त सभी

138. भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण हुआ-

(a) चेन्नई में 

(b) बंगलौर में

(c) दिल्ली में 

(d) पुणे में

139. कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं-

(a) आँकड़ों को

(b) उपकरणों को

(c) प्रोग्रामों को

(d) हार्डवेयर को

140. कम्प्यूटर में विण्डो एक प्रकार है-

(a) सॉफ्टवेयर का

(b) हार्डवेयर का

(c) दोनों का

(d) किसी का नहीं

141. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?

(a) स्कैनर

(b) मॉडेम

(c) सी.डी.रोम

(d) प्रिन्टर

142. कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?

(a) डाटा

(b) ऑपरेटिंग सिस्टम 

(c) हार्डवेयर

(d) सॉफ्टवेयर

(e) इनमें से कोई नहीं 

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

143. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है ?

(a) टेप

(b) डिस्क 

(c) प्रिन्टर

(d) बस

144.CD-ROM है एक-

(a) सेमीकण्डक्टर मेमोरी 

(b) मैग्नेटिक मेमोरी

(c) मेमोरी रजिस्टर

(d) इनमें से कोई नहीं

145. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रान्जिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्केट को कहते हैं।

(a) वर्कस्टेशन

(b) CPU

(c) मैग्नेटिक डिस्क

(d) इंटिग्रेटिड सर्केट

(e) इनमें से कोई नहीं

146…………कम्प्यूटर को बताती है कि इसके उपकरणों का प्रयोग कैसे करना चाहिए?

(a) यूटिलिटी

(b) नेटवर्क

(c) एप्लीकेशन प्रोग्राम

(d) ओपरेटिंग सिस्टम 

(e) इनमें से कोई नहीं

147.C, BASIC,COBOL और जावा………भाषाओं के उदाहरण हैं।

(a) लो लेबल

(b) कम्प्यूटर

(c) सिस्टम प्रोग्रामिंग

(d) हाइ लेवल

(e) इनमें से कोई नहीं

148. लगभग 1000 मेगाबाइट एक…….होता है-

(a) टेराबाइट

(b) किलोबाइट 

(c) गीगाबाइट

(d) पेंटाबाइट

(e) मेटाबाइट

149, माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है—

(a) विन्डोज-7

(b) विन्डोज एक्सपी

(c) विस्टा एडवान्स्ड

(d) विस्टा

150. IBM क्या है?

(a) सॉफ्टवेयर 

(b) हार्डवेयर

(c) कम्पनी

(d) प्रोग्राम

151. गूगल क्या है?

(a) ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) सर्च इंजन

(c) वायरस

(d) ब्राउजर 

152. एक कम्प्यूटर प्रोग्राोमर-

(a) प्रोग्राम बनाता है

(b) रेखाचित्रों को निर्देश में बदलता है

(c) दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम बनाता है 

(d) आँकड़ों को कम्प्यूटर में डालता है

153. निम्नलिखित में से समस्त संग्रहण उपकरण है, सिवाय-

(a) हार्ड डिस्क ड्राइव के

(b) फ्लॉप डिस्क ड्राइव के

(c) सी०डी० ड्राइव के 

(d) प्रिन्टर के

154. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे-

(a) वैक्यूम ट्यूब

(b) मैग्नेटिक कोर

(c) सिलिकॉन चिप

(d) ट्रांजिस्टर 

155, माइक्रोसॉफ्ट कापोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?

(a) साफ्ट ड्रिंक

(b) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी

(c) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर

(d) मदर बोर्ड

156. टेक्स्ट में आपकी पॉजिशन दर्शाने वाले ब्लिंकिंग प्वाइण्ट को कहते हैं-

(a) ब्लिंकर

(b) कर्सर

(c) कॉजर

(d) पॉइन्टर 

(e) इनमें से कोई नहीं 

157.CDs का आकार कैसा होता है-

(a) वर्गाकार

(b) आयताकार

(c) गोल

(d) षटकोणीय 

(e) इनमें से कोई नहीं

158. कौन-सा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है?

(a) CPU

(b) मॉनिटर

(c) RAM

(d) ROM

(e) इनमें से कोई नहीं

159. वेबसाइट के मेन पेज को कहते हैं।

(a) होमपेज

(b) ब्राउजर पेज

(c) सर्च पेज

(d) बुकमार्क 

(e) इनमें से कोई नहीं

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

160. सॉफ्टवेयर (Software) के लिए एक अन्य शब्द है-

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) प्रोग्राम

(d) सिस्टम 

(e) इनमें से कोई नहीं

161. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को……..कहते हैं।

(a) इंटिग्रेटिड सर्किट 

(b) मदरबोर्ड

(c) प्रोसेसर

(d) माइक्रोचिप 

(e) इनमें से कोई नहीं

162. प्रिन्टर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को……माना जाता है-

(a) डाटा 

(b) सॉफ्टवेयर 

(c) हार्डवेयर 

(d) इन्फार्मेशन

(e) इनमें से कोई नहीं

163. निम्न में से कौन-सा सिस्टम कम्पोनेंट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?

(a) सर्किट बोर्ड

(b) सी०पी०यू०

(c) मेमोरी

(d) नेटवर्क कार्ड

(e) इनमें से कोई नहीं

164. कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है?

(a) इनपुट

(b) आउटपुट

(c) सॉफ्टवेयर

(d) स्टोरेज

(e) इनमें से कोई नहीं

165. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?

(a) RAM 

(b) ROM

(c) CPU

(d) CD-ROM 

(e) इनमें से कोई नहीं

166. कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेंट्स को……….कहते हैं।

(a) ऑपरेटिक सिस्टम 

(b) सॉफ्टवेयर

(c) हार्डवेयर

(d) वेब ब्राउजर्स

(e) इनमें से कोई नहीं

167. कम्प्यूटर बंद होने पर……….के कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं।

(a) स्टोरेज

(b) इनपुट

(c) आउटपुट

(d) मेमोरी

(e) इनमें से कोई नहीं

168. DTP का पूरा रूप है-

(a) Daily Text Printing 

(b) Desk Top Publishing

(c) Desk Top Printing 

(d) Daily Text Publishing

169. BIOS का विस्तृत रूप क्या है ?

(a) बेसिक इन्टरनल ऑर्गन सिस्टम 

(b) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम

(c) बेसिक इन्टरनल आउटपुट सिस्टम 

(d) बेसिक इन्ट्रा ओपरेटिंग सिस्टम

170. डॉस (DOS) का पूर्ण रूप क्या है?

(a) डायरेक्ट ऑपरेटिंग सिस्टम

(b) डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम

(c) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम

(d) डायलअप ऑपरेटिंग सिस्टम

171. PDA का पूर्ण रूप क्या है?

(a) पर्सनल डिजिटल एसिस्टेंट 

(b) पर्सनल डेवलपमेंट एजेंसी

(c) पर्सनल डाटा एथोरिटी 

(d) पर्सनल डाटा ऐरे 

172. जे. डी. बी. सी. JDBC) इसका सूचक है-

(a) जावा डाटाबेस कंडक्टिविटी 

(b) जावा डेवलेपर कनेक्टिविटी

(c) जावा डाटाबेस कनेक्टिविटी

(d) जावा डेवलपिंग कनेक्टिविटी

173. LAN किसका लघु रूप है-

(a) लोकल एरिया नेटवर्क 

(b) लॉर्ज एरिया नेटवर्क

(c) लॉर्ज एरिया नोइस

(d) लोकल एरिया नोड्स

174. एच. टी. एम. एल. का विस्तृत रूप है-HTML

(a) हाइब्रिड टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज 

(b) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

(c) हायर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

175. ई-मेल का विस्तृत रूप है-

(a) इलेक्ट्रिकल मेल

(b) इलेक्ट्रॉनिक मेल

(c) इलास्टिक मेल

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

176. की-बोर्ड, स्कैनर, माइक्रोफोन …..के उदाहरण हैं-

(a) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम

(b) इनपुट डिवाइसों

(c) आउटपुट डिवाइसों

(d) यूटिलिटीज

(e) इनमें से कोई नहीं

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

177. कम्प्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतया पूर्ण रूप है-

(a) Key Block 

(b) Kernel Boot 

(c) Kilobyte

(d) Kit Bit 

(e) इनमें से कोई नहीं

178. OCR का पूर्ण रूप क्या है?

(a) Optical Coding Recognizer

(b) Ostensibly Characterized Reader

(c) Original Code Reader

(d) Original Character Recognition

(e) Optical Character Recognition

179. ASCII का पूर्ण रूप क्या है?

(a) American Special Computer For Information Interaction

(b) American Standard Computer For Information Interchange

(c) American Special Code For Information Interchange

(d) American Special Computer For Information Interchange

(e) American Standard Code For Information Interchange

180. कम्प्यूटरों के आविष्कार से निम्नलिखित में से कौन संबद्ध है?

(a) मैकमिलन 

(b) रंगाभाश्यम 

(c) एडिसन

(d) बैबेज

181. कम्प्यूटर का मॉनीटर होता है-

(a) स्टोरेज डिवाइस

(b) प्रोसेसिंग डिवाइस

(c) इनपुट डिवाइस

(d) आउटपुट डिवाइस 

182. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?

(a) प्रोसेसर चिप 

(b) प्रिन्टर 

(c) माउस

(d) जावा

183. कम्प्यूटर मेमोरी में रहता है डाटा-

(a) रजिस्टर्स

(b) बिट्स

(c) बाइट्स

(d) प्रोग्राम

184. लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है ?

(a) कम्प्यूटर 

(b) मोडम 

(c) इन्टरफेस कार्ड

(d) केबल

185. कम्प्यूटर के डाटा का सी. पी. यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?

(a) मोडम

(b) कम्प्यूटर पोर्टस

(c) इन्टरफेस

(d) बफर मेमोरी

186. एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन-सी डाटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है?

(a) सुपर डुप्लैक्स 

(b) सिप्लैक्स 

(c) हाफ डुप्लैक्स 

(d) फुल डुप्लैक्स

187. आज उपलब्ध अधिकांश कम्प्यूटर-

(a) तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं 

(b) चौथी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं

(c) पाँचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं

(d) छठी पीढ़ी के कम्प्यूटर हैं

188. पहला ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस किस कम्पनी ने बनाया था?

(a) माइक्रोसॉफ्ट 

(b) एटी एण्ड टी 

(c) आईबीएम 

(d) जीरॉक्स

189. उच्च गति का एक ऐसा नेटवर्क है, जो किसी शहर या नगर में स्थानीय नेटवर्क को जोड़ता है-

(a) LAN 

(b) MAN 

(c) VAN 

(d) TAN

190. अनेक घरेलू, उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं ?

(a) मेनफ्रेम

(b) मिनी कम्प्यूटर

(c) माइक्रो कम्प्यूटर

(d) इनमें से कोई नहीं 

191. ऐल्टा-विस्टा है एक-

(a) प्रोग्राम

(b) सॉफ्टवेयर 

(c) ब्राउजर 

(d) सर्च इंजन

192. उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?

(a) इन्टरफेस

(b) इन्टरप्रेटर 

(c) मोडम 

(d) I/O पोर्ट

(193) मेमोरी का कौन-सा माप सबसे बड़ा है?

(a) MB

(b) TB

(b) GB

(d) KB

194. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?

(a) गूगल

(b) एल्टा-विस्टा

(c) साइंस डायरेक्ट

(d) ऑरकुट

195. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड उदाहरण है-

(a) एक ऑपरेशन सिस्टम का

(b) एक इनपुट डिवाइस का

(c) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का

(d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

196. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है ?

(a) LAN

(b) WAN 

(c) MAN 

(d) VAN

197……. एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है-

(a) प्रिन्टर

(b) मॉनीटर 

(c) स्कैनर

(d) सीपीयू

(e) इनमें से कोई नहीं

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

198. प्रोलॉग (Prolog) भाषा विकसित हुई-

(a) 1972 में

(b) 1970 में

(c) 1975 में

(d) 1973 में

199. ब्लॉग (Blog) शब्द दो शब्दों का संयोजन है-

(a) वेब-लॉग (Web-Log) 

(b) वेव-लॉग (Wave-Log)

(c) वेब-ब्लॉग (Web-Blog) 

(d) बेड-लॉक (Bed-Lock)

200, कम्प्यूटर कण्ट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शन्स या प्रोग्रामों को …… कहते हैं-

(a) सॉफ्टवेयर 

(b) हार्डवेयर

(c) ह्यूमनवेयर 

(d) प्रोग्रामर

(e) एनालिस्ट्स

201. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?

(a) इम्प्यूटिंग 

(b) प्रोसेसिंग 

(c) कंट्रोलिंग 

(d) अंडरस्टैंडिंग

(e) आउटपुटिंग

202. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है?

(a) माउस

(b) प्रिन्टर

(c) मॉनीटर

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

(e) स्कैनर

203, यह कम्प्यूटर का वह भाग है जिसे कोई छू नहीं सकता-

(a) हार्डवेयर 

(b) प्रिन्टर

(c) माउस

(d) स्कैनर

(e) सॉफ्टवेयर

204. सबसे बड़े से सबसे छोटे के क्रम में निम्नलिखित में से कौन-सा लिस्टेड है?

(a) TB,MB,GB, KB

(b) GB,TB, MB, KB

(c) TB,GB,KB, MB

(d) TB,GB, MB,KB

(e) GB,MB,TB,KB

205. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है?

(a) ब्राउजर

(b) लिंक

(c) प्रिन्टर 

(d) सर्च इंजन

(e) हाइपर लिंक

206. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग में होती है-

(a) मेमोरी

(b) RAM 

(c) मदरबोर्ड

(d) CPU

(e) इनमें से कोई नहीं

207. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है?

(a) हार्ड डिस्क

(b) फ्लैश ड्राइव 

(c) DVD

(d) CD

(e) की-बोर्ड

208. मॉड्युलेटर-डी मॉड्युलेटर का सामान्य नाम है-

(a) मोडम

(b) जॉइनर 

(c) नेटवर्कर

(d) कनेक्टर

(e) डीमोड

209. कम्प्यूटरों के संदर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ है ?

(a) फ्लॉपी डिस्क

(b) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स

(c) कम्प्यूटर सरकिट्री

(d) ह्यूमन ब्रेन 

210. एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है ?

(a) 16

(b) 32

(c) 4

(d) 8

211. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है ?

(a) नोटबुक

(b) पर्सनल कम्प्यूटर

(c) लैपटॉप

(d) सुपर कम्प्यूटर 

(e) PDAS

212. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

(a) डाटा को स्वीकार करना और प्रोसेस करना

(b) इनपुट को स्वीकार करना 

(c) डाटा को प्रोसेस करना

(d) डाटा को स्टोर करना 

(e) टैक्स्ट को स्कैन करना

213. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?

(a) लॉगिंग ऑफ 

(b) कोल्ड बुटिंग 

(c) शट डाउन 

(d) वार्म बुटिंग

(e) शटिंग ऑफ

214. निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है ?

(a) मॉनीटर 

(b) CPU 

(c) CD-ROM

(d) फ्लॉपी डिस्क 

(e) प्रिन्टर

215. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?

(a) माउस

(b) प्रिन्टर 

(c) मॉनीटर 

(d) एक्सेल

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

216. ई मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं?

(a) प्रयोगकर्ता का नाम व घर का पता 

(b) वैधानिक नाम तथा फोन नम्बर

(c) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड

(d) प्रयोगकर्ता का नाम तथा डोमेन का नाम

217. इनमें से कौन सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जाँचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है?

(a) MICR

(b) OMR 

(c) OCR 

(d) MCR

218. कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती हैं ?

(a) क्रमादेश त्रुटि

(b) हार्डवेयर की विफलता

(c) मीडिया में दोष

(d) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

219. निम्नलिखित में से कौन विश्व का पहला लैपटाप कम्प्यूटर बाजार में लाया?

(a) हैवलेट पैकार्ड

(b) इप्सन

(c) लैप्लिंक ट्रैवलिंग सॉफ्टवेयर हैक 

(d) माइक्रोसॉफ्ट

220. किसी की-बोर्ड पर एन्टर’ की (key) का अन्य नाम है-

(a) रिटर्न की

(b) प्रोग्राम की

(c) हिट की

(d) एक्सीक्यूट की

221. ‘डेटा’ शब्द किस शब्द का बहुवचन है ?

(a) एन्टिटीज 

(b) वैल्यू

(c) फैक्ट

(d) डेटम

Competitive Computer MCQ कंप्यूटर

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था
The Geeta Lesson 01

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *