(Vi) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक)

1. भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है?

(a) योजना आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

(d) भारत का महान्यायवादी

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. केन्द्र सरकार के व्यय को नियंत्रित करने की शक्ति किसमें निहित है?

(a) संसद में

(b) राष्ट्रपति में

(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक में 

(d) केन्द्रीय वित्त मंत्री में

3. निम्नलिखित में वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन-देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है?

(a) वित्त सचिव

(b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

(c) महालेखा नियंत्रक

(d) अध्यक्ष, वित्त आयोग 

4. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (C.A.G.) किसके लिए मुख्य लेखाकार तथा लेखा परीक्षक के रूप में काम करता है?

(a) संघ सरकार के लिए

(b) राज्य सरकार के लिए

(c) संघ तथा राज्य सरकार के लिए

(d) न संघ सरकार के लिए और न ही राज्य सरकार के लिए 

5. लेखा परीक्षण का मुख्य उद्देश्य किसके व्यय पर नियंत्रण करना होता है ?

(a) कार्यपालिका के

(b) व्यवस्थापिका के

(c) न्यायपालिका के

(d) उपर्युक्त सभी के

6. भारत के केन्द्रीय स्तर पर लेखांकन तथा लेखा परीक्षण किसके अधिकार क्षेत्र में आता है?

(a) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक 

(b) लोक लेखा समिति

(c) अनुमान समिति

(d) उपर्युक्त सभी

7. भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?

(a) लोकसभा

(b) प्रधानमंत्री

(c) राष्ट्रपति

(d) वित्त मंत्री

8. निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद का सृजन किया गया था ?

(a) संसदीय अधिनियम द्वारा 

(b) संविधान द्वारा

(c) मंत्रिमंडल के संकल्प द्वारा 

(d) इनमें से कोई नहीं

9. कम्पट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल सेवानिवृत होते हैं-

(a) नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर

(b) नियुक्ति के 6 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर

(c) नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर

(d) नियुक्ति के 5 वर्ष बाद या 65 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर

10. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है?

(a) अनुच्छेद-63

(b) अनुच्छेद-76

(c) अनुच्छेद-148

(d) अनुच्छेद-280

Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक

11. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को किस प्रकार पद से हटाया जा सकता है?

(a) उसके विरुद्ध न्यायालय में अभियोग दाखिल करके

(b) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को पद से हटाने की प्रक्रिया की तरह से 

(c) राष्ट्रपति से अपील करके

(d) उसे किसी भी प्रकार नहीं हटाया जा सकता

12. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को पदमुक्त किया जा सकता है-

(a) उसी प्रकार जिस प्रकार राष्ट्रपति को हटाया जाता है

(b) उसी प्रकार जिस प्रकार उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हटाया जाता है

(c) सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिवेदन पर राष्ट्रपति द्वारा

(d) इनमें से कोई नहीं

13. किन आधारों पर दोषसिद्धि करने के बाद संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से प्रस्ताव पारित कर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को पद से हटाया जा सकता है?

(a) कदाचार

(b) अक्षमता

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. निम्न में किस सेवानिवृत पदाधिकारी को सरकार के अधीन किसी पद पर नियुक्त करने पर वर्जना है?

(a) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(b) भारत का महान्यायवादी

(c) सालिसिटर जनरल ऑफ इण्डिया 

(d) कम्पट्रोलर एण्ड ऑडिटर जनरल

15. किस सेवानिवृत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया?

(a) के० संथानम

(b) ए० के० चंदा

(c) महावीर त्यागी

(d) जे० पी० शेलट

16. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक अपना प्रतिवेदन देता है-

(a) लोकसभाध्यक्ष को

(b) प्रधानमंत्री को

(c) वित्त मंत्री को

(d) राष्ट्रपति को

Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक

17. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है?

(a) लोक लेखा समिति

(b) प्राक्कलन समिति

(c) सरकारी उपक्रम समिति 

(d) विशेषाधिकार समिति

18. भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक निम्नलिखित में से किस समिति के मित्र, दार्शनिक और निर्देशक (Guide) के रूप में कार्य करता है?

(a) लोक लेखा समिति

(b) सरकारी उपक्रम समिति

(c) प्राक्कलन समिति

(d) सार्वजनिक उपक्रम समिति

19. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के बारे में सही कथन है-

(a) इसकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है

(b) उस पर महाभियोग चलाया जा सकता है

(c) वह केवल लोक उपक्रमों का लेखा परीक्षण कर सकता है

(d) भारत सरकार के मंत्रालयों का लेखा तैयार करता है

Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक

20. निम्नलिखित कर्तव्यों में से कौन से एक का भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा पालन नहीं किया जाता?

(a) भारत क संचित निधि से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना

(b) आकस्मिकता निधि और लोक लेखाओं से होने वाले सभी व्ययों की लेखा परीक्षा करना और उनके संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना

(c) सभी व्यापार, निर्माण, लाभ और हानि लेखाओं की लेखा परीक्षा करना और उनके संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना

(d) सार्वजनिक धन की प्राप्ति और निर्गम का नियंत्रण करना और यह सुनिश्चित करना कि सार्वजनिक राजस्व राजकोष में जमा हो 

21. क्या भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक पद ग्रहण के पूर्व शपथ लेता है ?

(a) हां

(b) नहीं

(c) स्पष्ट नहीं है

(d) कहा नहीं जा सकता

22. निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति लोकधन के व्यय की निगरानी के लिए संसदीय प्रहरी (Watch dog) के रूप में की जाती है?

(a) महान्यायवादी

(b) सालिसिटर जनरल

(c) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

(d) एडवोकेट जनरल

23. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है। अपने पद से उसे हटाया जाता है-

(a) राष्ट्रपति द्वारा

(b) संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर

(c) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(d) राष्ट्रपति की संस्तुति पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 

24. निम्नलिखित में से कौन भारत का कन्सोलिडेटेड फंड का नियंत्रण/पर्यवेक्षण करता है?

(a) भारतीय वित्त मंत्री

(b) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक

(c) संसद

(d) इनमें से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक का कार्य नहीं है?

(a) आकस्मिकता निधियों और लोक लेखाओं से सम्बधिन्त केन्द्र एवं राज्य सरकारों के लेन-देनों की लेखा परीक्षा करना

(b) रक्षा लेखाओं का संकलन करना

(c) सरकार द्वारा वित्त पोषित संस्थाओं के लेखाओं की लेखा परीक्षा करना

(d) राज्यों के लेखाओं का संकलन करना

Comptroller General नियंत्रक-महालेखा परीक्षक

  1. भारत का संवैधानिक इतिहास 01
  2. संविधान सभा Constitutional Assembly
  3. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  4. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  5. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  6. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  7. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  8. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  9. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  10. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
  11. Fundamental Rights मूल अधिकार
  12. Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
  13. Fundamental Duties मूल कर्तव्य
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Solicitor General सालिसिटर जनरल
Parliamentary Committee संसदीय समिति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *