42. संविधान संशोधन Constitution Amendment संविधान संशोधन

1. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है?

(a) भाग-I, अनुक्रमांक-3

(b) भाग-VIII, अनुक्रमांक-239

(c) भाग-XVI, अनुक्रमांक-336

(d) भाग-XX, अनुक्रमांक-368

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

भारतीय संविधान में संशोधन होता है-

(a) धारा 361 के अनुसार

(b) धारा 368 के अनुसार

(c) धारा 386 के अनुसार

(d) धारा 390 के अनुसार

3. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है?

(a) संसदीय प्रणाली

(b) मूल अधिकार

(c) संविधान संशोधन

(d) मूल कर्त्तव्य

4. संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है?

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

5. संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम कहाँ प्रस्तुत किया जाता है ?

(a) संसद

(b) राज्यसभा

(c) लोकसभा

(d) राज्य विधानमण्डल

6. संविधान में संशोधन की पहल की जा सकती है-

(a) केवल लोक सभा में

(b) केवल राज्य सभा में

(c) केवल राज्य विधान सभाओं में 

(d) संसद के किसी एक सदन में

7. संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है?

(a) साधारण बहुमत

(b) दो तिहाई बहुमत

(c) दो तिहाई बहुमत एवं राज्यों का अनुमोदन

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

8. भारतीय संविधान की अधिकांश भाग संशोधित किया जा सकता है-

(a) राज्यों की सहमति से संसद के द्वारा

(b) अकेले संसद के द्वारा

(c) अकेले राज्यों की व्यवस्थापिकाओं द्वारा

(d) अकेले राष्ट्रपति द्वारा

9. क्या राज्य विधान मंडल संविधान संशोधन प्रक्रिया को प्रारम्भ कर सकता है?

(a) हाँ

(b) नहीं

(c) यदि मामला राज्य के हितों से सम्बन्चित हो

(d) यदि राष्ट्रपति ऐसा करने की आज्ञा प्रदान करें

10. संविधान में संशोधन नहीं किए जा सकते हैं-

(a) लोकसभा व राज्यसभा के साधारण बहुमत से

(b) संसद सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से

(c) संसद सदस्यों के दो तिहाई व राज्यों के एक तिहाई बहुमत से

(d) जनमत संग्रह से

11. भारत के संविधान में प्रथम संशोधन कब किया गया?

(a) 1950 ई०

(b) 1951 ई० 

(c) 1955 ई० 

(d) 1958 ई०

12. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब बना?

(a) 1950 ई० 

(b) 1951 ई० 

(c) 1952 ई० 

(d) 1955 ई०

13. प्रथम संवैधानिक संशोधन अधिनियम किससे संबंधित था?

(a) देश की सुरक्षा से

(b) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से

(c) कुछ राज्यों के कृषि-भूमि सुधार से 

(d) स्थानीय स्वायत्त शासन से

14. भूतकालिक प्रभाव से लागू होनेवाला अपनी तरह का पहला संविधान संशोधन अधिनियम कौन-सा है ?

(a) 5वाँ

(b) 8वाँ

(c) 10वाँ

(d) 13वाँ

15. किस संविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के चुनाव को इस आधार पर चुनौती नहीं दी जा सकती है कि निर्वाचक मंडल अपूर्ण है?

(a) 9वाँ संशोधन

(b) 11वाँ संशोधन

(c) 12वाँ संशोधन

(d) 14वाँ संशोधन

16. किस संविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना आवश्यक नहीं है ?

(a) 11वाँ

(b) 12वाँ

(c) 14वाँ

(d) 18वाँ

Constitution Amendment संविधान संशोधन

17. किस संशोधन द्वारा नगालैंड को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया?

(a) 12वाँ

(b) 13वाँ

(c) 14वाँ

(d) 36वाँ

18. किस संविधान संशोधन द्वारा पंजाब राज्य को पुनर्गठित करके पंजाब तथा हरियाणा राज्य एवं चण्डीगढ़ केन्द्रशासित प्रदेश की स्थापना की गई?

(a) 14वाँ

(b) 18वाँ

(c) 22वाँ

(d) 35वाँ

19. संविधान की आठवीं अनुसूची में सिन्धी भाषा को किस संवैधानिक संशोधन द्वारा शामिल किया गया?

(a) 15वाँ

(b) 21वाँ

(c) 24वाँ

(d) 31वाँ

20. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा मेघालय राज्य की स्थापना की गई?

(a) 13वाँ

(b) 18वाँ

(c) 22वाँ

(d) 36वाँ

21. संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया?

(a) 42वाँ

(b) 24वाँ

(c) 44वाँ

(d) 45वाँ

22. देशी नरेशों के प्रिवीपों और विशेषाधिकारों को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया?

(a) 24वाँ

(b) 26वाँ

(c) 27वाँ

(d) 30वाँ

23. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा सीटों की अधिकतम संख्या 545 निर्धारित की गई?

(a) 30वाँ

(b) 31वाँ

(c) 32वाँ

(d) 33वाँ

24. सिक्किम को भारतीय संघ के सह-राज्य का दर्जा किस संशोधन द्वारा प्रदान किया गया?

(a) 32वें

(b) 34वें

(c) 35वें

(d) 36वें

25. सिक्किम को पूर्णतः राज्य का दर्जा किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा दिया गया?

(a) 35वें

(b) 36वें

(c) 53वें

(d) 22वें

26. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई?

(a) 41वाँ

(b) 42वाँ

(c) 43वाँ

(d) 44वाँ

27. निम्न में से कौन-सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना जाता है ?

(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956

(b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971

(c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976

(d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978

28. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ तथा ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्द जोड़े गए-

(a) 24वें संशोधन द्वारा

(b) 25वें संशोधन द्वारा

(c) 42वें संशोधन द्वारा

(d) 4वे संशोधन द्वारा

29. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया?

(a) 24वाँ 

(b) 36वाँ

(c) 42वाँ

(d) 44वाँ

Constitution Amendment संविधान संशोधन

30. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया?

(a) 41वें संशोधन

(b) 42वें संशोधन

(c) 43वें संशोधन

(d) 44वें संशोधन 

31. किस संविधान संशोधन द्वारा किन्हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्व देने का प्रावधान है ?

(a) 24वें

(b) 42वें

(c) 44वें

(d) 16वें

32. संविधान की प्रस्तावना को निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन के अन्तर्गत संशोधित किया गया?

(a) 31वें

(b) 34वें

(c) 42वें

(d) 44वें

33. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्मनिरपेक्ष’, ‘समाजवादी’ तथा ‘राष्ट्र की

एकता एवं अखण्डता’ वाक्यांश किस संशोधन द्वारा समाविष्ट किया गया?

(a) 40वें

(b) 42वें

(c) 44वें

(d) 52वें

34. 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम (1976 ई०) निम्नलिखित में से किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया था?

(a) स्वर्ण सिंह समिति

(b) सरकारिया आयोग

(c) एल० एम० सिंघवी समिति 

(d) हुकुम सिंह समिति

35. भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई मामला मंत्रिपरिषद् के द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है ?

(a) 41वाँ

(b) 42वाँ

(c) 43वाँ

(d) 52वाँ

36. निम्नलिखित में से संविधान के किस संशोधन के द्वारा यह स्पष्ट रूप से बताया

गया कि भारत का राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् द्वारा दिये गए परामर्श को मानने हेतु बाध्य है?

(a) 42वाँ

(b) 38वाँ

(c) 25वाँ 

(d) 44वाँ

37. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति निर्देशक तत्वों की पालिका

अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया ?

(a) 42वाँ

(b) 43वाँ

(c) 44वाँ 

(d) 45वाँ

38. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा ‘वन’ की राज्य सूची में समवर्ती सूची में अन्तःस्थापित किया गया?

(a) 40वाँ

(b) 42वाँ

(c) 43वाँ 

(d) 44वाँ

Constitution Amendment संविधान संशोधन

39. 42वें संविधान संशोधन अधिनियम 1976 से भारतीय संविधान में एक नया अध्याय जोड़ा गया-

(a) संघीय क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित 

(b) अन्तर्राग्जीय परिषद के निर्माण

(c) मौलिक कर्तव्य

(d) इनमें से कोई नहीं

40. किस संशोधन से समाजवादी, धर्मनिरपेक्षता तथा राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता शब्द भारतीय संविधान में जोड़े गए थे?

(a) 42वाँ संशोधन

(b) 44वाँ संशोधन

(c) 52वाँ संशोधन

(d) इनमें से कोई नहीं

41. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारों की संख्या को 7 से घटाकर 6 किया गया?

(a) 42वाँ संशोधन 

(b) 43वाँ संशोधन 

(c) 44वाँ संशोधन 

(d) 45वाँ संशोधन

42. संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से निकाल दिया गया है?

(a) 24वें संशोधन 

(b) 42वे संशोधन 

(c) 44वें संशोधन 

(d) 48वें संशोधन

43. भारतीय न्यायपालिका की शक्तियों को सर्वाधिक क्षति 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा पहुँचायी गई थी। न्यायपालिका की गरिमा को पुनर्स्थापित करने की दृष्टि से कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम पारित किया गया?

(a) 43वाँ

(b) 44वाँ

(c) 43वाँ व 44वाँ 

(d) 48वाँ

44. ‘राष्ट्रपति’ मंत्रिपरिषद् से उसके द्वारा दी गई सलाह पर पुनर्विचार करने की अपेक्षा कर सकेगा और राष्ट्रपति एसे पुनर्विचार के बाद दी गई सलाह के अनुसार कार्य करेगा– यह उपबन्ध निम्नलिखित में से किसके द्वारा भारतीय संविधान में अन्तःस्थापित किया गया है ?

(a) 38वें संशोधन द्वारा

(b) 42वें संशोधन द्वारा

(c) 44वें संशोधन द्वारा

(d) 52वें संशोधन द्वारा

45. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा के कार्यकाल को 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया?

(a) 427

(b) 43वें

(c) 44वें

(d) 45वें

46. 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम की अनेक आपतिजनक अंशों को रद्द

करने के लिए, कौन-सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम पारित किया गया?

(a) 43वाँ

(b) 44वी

(c) 45वाँ 

(d) 46वाँ

47. किस संविधान संशोधन के माध्यम से राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभाध्यक्ष तथा प्रधानमंत्री के निर्वाचन की सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में चुनौती देने के अधिकार को समाप्त किया गया था?

(a) 36वें

(b) 37वें

(c) 38वें

(d) 39वें

48. 52वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 किससे सम्बन्धित है ?

(a) मौलिक कर्तव्य

(b) भूमि सुधार

(c) दल बदल पर कानूनी रोक 

(d) अन्तर्राज्यीय व्यापार

49. 52दाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1985निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(a) संघ राज्य क्षेत्र

(b) दल बदल तथा अनहर्ताएं

(c) आरक्षण बढ़ाना

(d) शाहीभत्ता (प्रिवीपर्स) समाप्त

50. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था?

(a) 1984 का 50वाँ संशोधन

(b) 1986 का 53वाँ संशोधन

(c) 1985 का 52वाँ संशोधन

(d) 1986 का 54वाँ संशोधन

51. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया?

(a) 36वाँ

(b) 53वाँ

(c) 55वाँ

(d) 57वाँ

Constitution Amendment संविधान संशोधन

52. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया?

(a) 36वाँ

(b) 53वाँ

(c) 55वाँ

(d) 56वाँ

53. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा गोवा को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया?

(a) 36वाँ

(b) 53वाँ

(c) 55वाँ

(d) 56वाँ

54. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किया गया?

(a) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा 

(b) संवैधानिक संशोधन द्वारा

(c) कार्यपालक आदेश द्वारा 

(d) संसदीय आदेश द्वारा

55. 74वें संविधान संशोधन का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस संस्था से है ?

(a) ग्राम पंचायत

(b) नगर पालिकाएँ

(c) जिला परिषद्

(d) कृषि उत्पाद बाजार समितियाँ

56. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा केन्द्र शासित क्षेत्र दिल्ली को विशेष दर्जा प्रदान किया गया तथा उसका नाम बदलकर ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली’ कर दिया गया एवं साथ ही साथ वहाँ के लिए विधानसभा तथा मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था की गई?

(a) 61वाँ

(b) 65वाँ 

(c) 69वाँ 

(d) 70वाँ

57. किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली तथा संघ शासित क्षेत्र पुडुचेरी (पाण्डिचेरी) के विधान सभा सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल करने का प्रावधान किया गया?

(a) 69वाँ

(b) 70वें

(c) 71वें

(d) 73वें

58. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूची में तीन भाषाओं मणिपुरी, नेपाली और कोंकणी को शामिल किया गया?

(a) 21वें

(b) 52वें

(c) 71वें

(d) 97वें

59. भारत के संविधान के 73वें संशोधन का सम्बन्ध है-

(a) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध से

(b) सर्वोच्च न्यायालय की शक्तियों से

(c) संसद सदस्यों के वेतन तथा विशेषाधिकारों से

(d) पंचायती राज व्यवस्था से

60. भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय सरकारों को संवैधानिक

दर्जा दिया था?

(a) 73वॉ

(b) 74वाँ

(c) 71वाँ

(d) 72वाँ

61. निम्नलिखित में से संविधान का वह कौन-सा संशोधन है जिसके अनुसार महिलाओं के लिए नगरपालिकाओं एवं ग्राम पंचायतों में एक तिहाई सीटों के आरक्षण की व्यवस्था की गई है?

(a) 73वाँ और 74वाँ संशोधन 

(b) 82वाँ और 83वाँ संशोधन

(c) 72वाँ और 73वाँ संशोधन 

(d) 74वाँ और 75वाँ संशोधन

62. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा तथा विधान सभाओं की सीटों की संख्या में वर्ष 2026 तक कोई परिवर्तन न करने का प्रावधान किया गया है?

(a) 83वाँ

(b) 84वाँ 

(c) 86वाँ

(d) 92वाँ

63. भारतीय संविधान के किस संशोधन अधिनियम द्वारा 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार को मूल अधिकार बनाया गया है ?

(a) 84वाँ

(b) 86वाँ

(c) 92वाँ 

(d) 100वाँ

64. संविधान के किस संशोधन अधिनियम के द्वारा डोगरी, मैथिली, संथाली एवं बोडो को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है?

(a) 86वाँ

(b) 88वाँ

(c) 90वाँ

(d) 92वाँ

Constitution Amendment संविधान संशोधन

65. भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सीमित करता है?

(a) 78वाँ संशोधन

(b) 91वाँ संशोधन

(c) 90वाँ संशोधन

(d) 92वाँ संशोधन 

66. 91वाँ संविधान संशोधन विधेयक मंत्रिपरिषद् को कितना प्रतिशत तक सीमित करने के लिए जारी किया गया है?

(a) 10%

(b) 8%

(c) 12%

(d) 15%

67. 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया नया अनुच्छेद संबंधित है—

(a) सम्पत्ति के अधिकार से

(b) मूल कर्तव्यों से

(c) भूमि सुधार से

(d) व्यवसाय से 

68. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(a) 71वाँ संशोधन   — नेपाली, मणिपुरी एवं कोंकणी को मान्यता प्राप्त भाषाओं में सम्मिलित किया जाना

(b) 62वाँ संशोधन  — लोकसभा तथा राज्य विधान सभाओं में अनु० जातियों एवं अनु० जनजातियों के लिए तथा एंग्लो-इण्डियन समुदायों के लिए आरक्षण वर्ष 2000 तक बढ़ाया जाना

(c) 58वाँ संशोधन—पंजाब में राष्ट्रपति शासन की अवधि का विस्तार

(d) 55वाँ संशोधन   — अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा

69. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (संवैधानिक संशोधन)   सूची-II (राज्य का दर्जा)

A 18वाँ संशोधन अधिनियम   1. हरियाणा

B. 22वाँ संशोधन अधिनियम   2. मेघालय

C 55वाँ संशोधन अधिनियम    3. अरुणाचल प्रदेश

D 56वाँ संशोधन अधिनियम    4. गोआ

70. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा अनुसूचित जनजातियों हेतु एक पृथक् राष्ट्रीय आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया है?

(a) 86वाँ

(b) 89वाँ

(c) 91वाँ

(d) 92वाँ

71. निम्न संवैधानिक संशोधनों में से कौन-से राज्यों से निर्वाचित होने वाले लोक सभा के सदस्यों की संख्या में वृद्धि करने से संबंधित है ?

(a) 6ठा और 22वाँ

(b) 13वाँ और 38वाँ

(c) 7वाँ और 31वाँ

(d) 11वाँ और 42वाँ 

72. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस एक संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद् द्वारा पुनर्विचार किये जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है?

(a) 39वाँ

(b) 40वाँ

(c) 42वाँ

(d) 44वाँ

73. संविधान का 93वाँ संशोधन विधेयक (Bill) संबंधित है-

(a) सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने में

(b) 6 और 14 वर्ष की बीच की आयु के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा से

(c) सरकारी भर्तियों में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत पदों के आरक्षण से

(d) हाल ही में गठित राज्यों को और अधिक संसदीय स्थानों के आवंटन से

74. नीचे दिये गये स्तम्भों में कौन सा सुमेल गलत है ?

(a) 52वाँ संशोधन  — दल-बदल विधेयक

(b) 48वाँ संशोधन  — पंजाब आपात उपबन्ध

(c) 56वाँ संशोधन  — गोवा को राज्य का दर्जा

(d) 62वाँ संशोधन  — पिछड़ी जाति

75.42वाँ संविधान संशोधन विधेयक संबंधित है-

(a) नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों से

(b) सम्पत्ति के अधिकार से

(c) 42वें संविधान संशोधन अधिनियम से

(d) राज्यपाल के विवेकाधिकार से

76. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-

सूची-I (संविधान संशोधन)     सूची-II (विषय सूची)

A. संविधान (69वाँ संशोधन) अधिनियम, 1991 1. दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा

देना

B. संविधान (75वाँ संशोधन) अधिनियम, 1994  2. राज्यस्तरीय किराया अधिकरणों की स्थापना 

C. संविधान (80वाँ संशोधन) अधिनियम, 2000  3. दसवें वित्त आयोग की सिफारिशों को स्वीकारना

D. संविधान (83वाँ संशोधन) अधिनियम, 2000  4. अरुणाचल प्रदेश की पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए कोई आरक्षण नहीं

77.73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1993 निर्दिष्ट करता है-

(a) ग्रामीण क्षेत्रों से बेरोजगारी एवं अल्परोजगार वाले पुरुषों एवं महिलाओं के लिए अर्जक रोजगार का सृजन

(b) मंद कृषि मौसम की अवधि में सहायतार्थी तथा कार्य हेतु इच्छुक समर्थ वयस्कों के लिए रोजगार का सृजन

(c) देश में मजबूत एवं जीवंत पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना

(d) जीवन के अधिकार, व्यक्ति की स्वतंत्रता एवं सुरक्षा, विधि के समक्ष समता एवं बिना भेदभाव की सुरक्षा गारंटी

78. संविधान के 73वें संशोधन में पंचायती राज के क्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रस्तावित नहीं किया गया था?

(a) सभी निर्वाचित ग्रामीण स्थानीय निकायों में सभी स्तरों पर 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी

(b) पंचायती राज संस्थाओं के लिए संसाधनों के नियतन के लिए राज्य अपने-अपने वित्त आयोगों का गठन करेंगे

(c) पंचायती राज निर्वाचित कार्यकर्ता अपने पद पर कार्य करने के लिए अयोग्य ठहराये जायेंगे, यदि उनके दो से अधिक सन्तानें हैं

(d) यदि पंचायती राज निकायों का राज्य सरकार द्वारा अधिक्रमण या विघटन कर दिया जाता है तो छः महीने की अवधि में चुनाव कराए जाएँगे

79. निम्नलिखित में से कौन-कौन-से विषय हैं जिन पर कम-से-कम आधे राज्यों के विधानमंडलों के अनुसमर्थन से ही संवैधानिक संशोधन संभव है ?

1. राष्ट्रपति के निर्वाचन

2. संसद में राज्यों का प्रतिनिधित्व

3. सातवीं अनुसूची में कोई भी सूची

4. किसी राज्य की विधान परिषद् की समाप्ति

नीच दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) 1,2 और 3 

(b) 1, 2 और 4 

(c) 1,3 और 4 

(d) 2, 3 और 4

Constitution Amendment संविधान संशोधन

80. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

भारतीय संविधान में कोई संशोधन लाने का उपक्रमण (पहल) किया जा सकता है:

1. लोकसभा द्वारा

2. राज्य सभा द्वारा

3. राज्य विधानमंडलों द्वारा

4. राष्ट्रपति द्वारा

उक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) 1,2 और 3 

(c) 2,3 और 4 

(d) 1 और 2

81. 42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम उल्लेखनीय है, क्योंकि-

(a) नीति निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों पर वरीयता प्रदान करता है

(b) मौलिक अधिकारों को नीति निर्देशक तत्वों पर वरीयता प्रदान करता है

(c) जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है

(d) सिक्किम को विशेष दर्जा प्रदान करता है

82. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्य किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ा गया है?

(a) 32वें संशोधन अधिनियम

(b) 42वें संशोधन अधिनियम

(c) 15वें संशोधन अधिनियम 

(d) 46वें संशोधन अधिनियम

83. किस संविधान संशोधन बिल के द्वारा वोट देने की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18

वर्ष कर दी गयी?

(a) 48वां

(b) 57वां 

(c) 61वां 

(d) 63वां

84. 14 अगस्त, 2007 को संसद द्वारा भारतीय संविधान में संशोधन के उपरान्त अब अनुसूचित जाति की सूची में जातियों की संख्या कितनी है?

(a) 607 

(b) 1206 

(c) 1410 

(d) 1500

85. भारत के संविधान के 44वें संशोधन द्वारा निम्नलिखित अधिकार को मौलिक अधिकार की श्रेणी से हटा दिया गया-

(a) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता 

(b) संवैधानिक उपचार

(c) सम्पत्ति

(d) धर्म की स्वतंत्रता

86. संविधान के किस संशोधन द्वारा केंद्रीय मंत्रियों की संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के 15 प्रतिशत पर समिति कर दी गई है?

(a) 91वाँ संशोधन

(b) 92वाँ संशोधन

(c) 90वाँ संशोधन

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

87. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक के अन्तर्गत भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में चार भाषाएँ जोड़ी गईं, जिनसे उनकी संख्या बढ़कर 22 हो गई?

(a) संविधान (नब्बेवां संशोधन) अधिनियम

(b) संविधान (बायानवेवां संशोधन) अधिनियम

(c) संविधान (तिरानवेवां संशोधन) अधिनियम

(d) इनमें से कोई नहीं

88. निम्नलिखित संविधान संशोधन अधिनियमों में से किस एक में यह प्रावधान है कि केन्द्र और किसी राज्य में मंत्रिपरिषद् का आकार क्रमशः लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या व उस राज्य की विधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या के 15% से अधिक नहीं होगा?

(a) 91वां 

(b) 93वां

(c) 95वां

(d) 97वां

89. 104वां संविधान संशोधन विधेयक किससे सम्बन्धित था?

(a) कुछ राज्यों में विधान परिषद के उत्सादन से

(b) भारत के बाहर रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के लिए द्वैध नागरिकता आरम्भ करने से

(c) निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा आर्थिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिए कोटा प्रदान करने से

(d) केन्द्र सरकार के अधीन नौकरियों पर धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए कोटा प्रदान करने से

90. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. भारत के संविधान में 76वें संशोधन के अन्तर्गत राज्य द्वारा 6-14 वर्षों के आयु वर्ग के बच्चों को निःशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना मूल अधिकार बनाया गया।

2. सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तक में कम्प्यटर शिक्षा दिलाने का प्रावधान है।

3. शिक्षा भारत के संविधान के 42वें संशोधन, 1976 ई० द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित की गई।

उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही है?

(a) 1,2 तथा 3

(b) केवल 1 तथा 2

(c) केवल 2 तथा 3

(d) केवल 1 तथा 3

91. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है ?

(a) छठा और बाइसवाँ

(b) तेरहवाँ और अड़तीसवाँ

(c) सातवाँ और इक्तीसवाँ 

(d) ग्यारहवां और बयांलीसवाँ

Constitution Amendment संविधान संशोधन

92. भारतीय संविधान का अनुच्छेद-51A नागरिकों के मौलिक कर्तव्य से सम्बन्धित है। किस संविधान संशोधन से इसे लाया गया ?

(a) 46वाँ संशोधन

(b) 42वाँ संशोधन

(c) 71वाँ संशोधन

(d) 73वाँ संशोधन 

93. निम्नलिखित में से संविधान के किस भाग को सामान्य बहुमत से संशोधित नहीं कर सकते हैं?

(a) नये राज्य बनाना

(b) राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया

(c) संघ या राज्य की सरकारी भाषा 

(d) संसद की न्यूनतम उपस्थिति (कोरम)

(e) उपर्युक्त सभी

94. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबन्धित किया गया है-

(a) संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा

(b) संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा

(c) संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा

(d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा 

95. सिक्किम निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा एक नया राज्य बना?

(a) 30वाँ

(b) 34वाँ

(c) 35वाँ

(d) 36वाँ

96. किस संविधान संशोधन एक्ट के तहत मतदाताओं की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?

(a) 61वें

(b) 62वें

(c) 63वें

(d) 64वें

97. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया?

(a) 23वाँ

(b) 26वाँ

(c) 27वाँ

(d) 28वाँ

98. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं ?

(a) 24वें

(b) 25वें

(c) 41वें

(d) 42वें

99. भारतीय संविधान के अधिकांश उपबन्धों का संशोधन किया जा सकता

(a) राज्य विधान सभाओं द्वारा एक साथ मिलकर

(b) अकेली संसद द्वारा

(c) संसद और राज्य विधान सभाओं के संयुक्त अनुमोदन द्वारा

(d) आधे राज्यों द्वारा संपुष्टि किए जाने पर ही

100. वर्ष 2012 का 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम किस विषय से संबंधित है?

(a) 14 वर्ष की आयु तक के बच्चे की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा से

(b) सहकारी समितियों (co-operative societies) के गठन एवं क्रिया-कलाप से

(c) आतंकवाद को खत्म करने के उपायों से

(d) भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोक पाल के प्रावधान से

Constitution Amendment संविधान संशोधन

  1. State Assembly राज्य विधानसभा
  2. Regional Councils क्षेत्रीय परिषद
  3. Election Commission निर्वाचन आयोग
  4. Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
  5. Official Language भारतीय राजभाषा
  6. Indian Emergency भारतीय आपातकाल
  7. UT Administration संघ-राज्य प्रशासन
  8. Jammu Kashmir Provision जम्मू-कश्मीर
  9. Pressure Groups दबाव समूह
  10. Anti Defection Law दल-बदल कानून
  11. Tribal Area जनजाति क्षेत्र
  12. Special Provision विशेष प्रावधान
  13. Precedence Orders पदाधिकारियों अनुक्रम
  14. Constitution Amendment संविधान संशोधन
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Precedence Orders पदाधिकारियों अनुक्रम
Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *