10. सल्तनतकाल (1206–1526 I. दिल्ली सल्तनत (Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल)
1. गजनी का वह प्रथम शासक कौन था जो खलीफाओं से ‘सुल्तान’ की उपाधि धारण ग्रहण कर सुल्तान कहलानेवाला प्रथम शासक बना?
(a) सुबुक्तगीन
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) अलप्तगीन
Learn Spoken English Easily
2. महमूद गजनवी के सभी आक्रमणों (1000 ई. से 1026 ई. के बीच) में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण आक्रमण कौन-सा था ?
(a) मुल्तान भटिंडा पर आक्रमण (1004)
(b) नारायणपुर पर आक्रमण (1002)
(c) सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण (1025-26)
(d) कालिंजर पर आक्रमण (1019-23)
3. महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था?
(a) इस्लाम का प्रचार
(b) गजनी साम्राज्य का विस्तार
(c) मूर्तियों को तोड़ना एवं मंदिरों को लूटना
(d) मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थापना के लिए धन प्राप्त करना
4. महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान् अलबरूनी ने किस महत्त्वपूर्ण ग्रंथ की रचना की?
(a) किताब-उल-खिराज
(b) किताब-उल-हिन्द
(c) किताब-उल-रेहला
(d) इनमें से सभी
5. दिल्ली सल्तनत की दरवारी भाषा थी-
(a) उर्दू
(b) फारसी
(c) हिन्दी
(d) अरबी
6. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) सिकंदर लोदी
7. निम्नलिखित में से वह दिल्ली का सुल्तान कौन था जिसकी मृत्यु ‘चौगान’ (पोलो) खेलते हुए हुई थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) गयासुद्दीन तुगलक
8. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद आदिलशाह
9. तराइन की पहली लड़ाई (1191 ई.) निम्नलिखित में से किनके बीच हुई थी?
(a) अलाउद्दीन खल्जी और पृथ्वीराज चौहान
(b) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
(c) महमूद गजनवी और पृथ्वीराज चौहान
(d) मुहम्मदशाह और पृथ्वीराज चौहान
10. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(b) जलालुद्दीन खल्जी ने
(c) गयासुद्दीन बलबन ने
(d) अलाउद्दीन खल्जी ने
11. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
(a) इल्तुतमिश की
(b) कुतुबुद्दीन ऐवक की
(c) नासिरुद्दीन की
(d) बलबन की
12. मुहम्मद गोरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए निम्नलिखित में से किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था ?
(a) नासिरुद्दीन
(b) इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) मलिक काफूर
13. किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
14. तराइन के द्वितीय युद्ध में किसने किसको पराजित किया ?
(a) पृथ्वीराज ने मुहममद गोरी को
(b) महमूद गजनवी ने पृथ्वीराज को
(c) पृथ्वीराज ने महमूद गजनवी को
(d) मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को
15. सन 1329 और 1330 के बीच किसने ताँबे के सिक्के के रूप में प्रमाणस्वरूप मुद्रा-सांकेतिक मुद्रा (Token Currency)–प्रचलित की?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
16. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने ‘विरोधों का मिश्रण’ बताया है ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) इब्राहिम लोदी
17. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) दौलत खाँ लोदी
(d) सिकंदर लोदी
18. ‘इनाम’ भूमि किसे दिया जाता था ?
(a) विद्वान् और धार्मिक व्यक्ति
(b) मनसबदार
(c) पैतृक राजस्व संग्राहक
(d) कुलीन
19. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक / दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी-
(a) रजिया सुल्तान
(b) मुमताज
(c) नूरजहाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
20. दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) जलालुद्दीन फिरोज
21. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था ?
(a) मोरक्को
(b) फारस
(c) तुर्की
(d) मध्य एशिया
22. भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण करनेवाला था-
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) चंगेज खाँ
(d) तैमूर लंग
23. निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘बुतशिकन’ (मूर्तिभंजक) कहता था ?
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इनमें से कोई नहीं
24. महमूद गजनवी ने कौन-से उपाधि धारण किए?
(a) यामिन-उद्-दौला (साम्राज्य का दाहिना हाथ)
(b) अमीन-उल-मिल्लत (मुसलमानों का संरक्षक)
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
25. महमूद गजनवी ने भारत में प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया ?
(a) वो हिन्दूसाही / ब्राह्मणसाही
(b) अलवर
(c) काठियावाड़ के सोलंकी
(d) इनमें से कोई नहीं
26. हिन्दूसाही राज्य की राजधानी थी-
(a) उदभाण्डपुर / ओहिन्द / वैहिन्द
(b) कालिंजर
(c) अजमेर
(d) इनमें से कोई नहीं
27. महमूद गजनवी का भारत में अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ?
(a) तोमर
(b) प्रतिहार
(c) सोलंकी
(d) जाट
28. हिन्दूसाही राज्य का कौन-सा शासक तुर्कों से बार-बार पराजित होने के कारण ग्लानिवश आत्मदाह कर लिया?
(a) जयपाल
(b) आनंदपाल
(c) त्रिलोचन पाल
(d) भीमपाल
29. महमूद गजनी किस वंश का था ?
(a) यामिनी
(b) गुलाम
(c) खल्जी
(d) तुगलक
30. महमूद गजनवी के साथ भारत आनेवाले इतिहासकारों में कौन शामिल नहीं था?
(a) ‘शाहनामा’ का लेखक फिरदौसी
(b) ‘किताब-उल-हिन्द’ का लेखक अलबरूनी
(c) ‘तारीख-ए-यामिनी’ का लेखक उत्वी
(d) ‘तारीख-ए-सुबुक्तगीन’ का लेखक वैहाकी
31. महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केन्द्र बन गया?
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) दौलताबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
32. निम्नलिखित में से किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति की चिता के साथ स्वतः को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है ?
(a) इब्नबतूता
(b) बरनी
(c) बदायूंनी
(d) अमीर खुसरो
33. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है-
(a) मुहम्मद गोरी
(b) इल्तुतमिश
(c) अकबर
(d) बाबर
34. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) गयासुद्दीन बलबन
35. ‘लाखबख्श’ के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इल्तुतमिश
36. 13वीं सदी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था-
(a) मलिक
(b) खान
(c) सरखेल
(d) सिपहसालार
37. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) कैकूबाद
(d) आरामशाह
38. कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया था
(a) रजिया
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
39. निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मलिक तुगलक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
40. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?
(a) वसुमित्र
(b) कल्लर
(c) जयपाल
(d) महिपाल
41. ‘वह रोमन सम्राट् अगस्टस की भाँति सावधान था कि वह दूसरों की तरह शक्तिशाली न लगे और वह दूसरों के स्तर से अधिक न लगे’ यह संदर्भ किसका है ?
(a) बाबर
(b) इब्राहिम लोदी
(c) बहलोल लोदी
(d) जलालुद्दीन खल्जी
42. अलबेरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?
(a) महमूद गजनवी
(b) बलबन
(c) अकबर
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
43. सुमेलित करें-
सूची-I सूची-II
A. निजामुद्दीन औलिया। 1. सूफी संत
B. मलिक काफूर 2. ‘हजार दीनारी’ भी कहलाता था
C. अलाउद्दीन खल्जी 3. नियंत्रित दाम व राशन की शुरुआत की
D. जलालुद्दीन फिरोज खल्जी 4. दास राजवंश उखाड़ फेंका
44. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक दास / गुलाम राजवंश से संबंधित है ?
(a) इल्तुतमिश
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
45. दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) मुहम्मद-विन-तुगलक
(d) अलाउद्दीन खल्जी
46. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
(a) 12 बार
(b) 15 बार
(c) 17 बार
(d) 18 बार
47. किसने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित किया था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) महमूद गजनवी
(d) मुबारकशाह खल्जी
48. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकंदर लोदी
(c) वहलोल लोदी
(d) इनमें से कोई नहीं
49. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी?
(a) शेरशाह सूरी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खल्जी
50. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था?
(a) बलबन ने
(b) अलाउद्दीन खल्जी ने
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
51. अलवरूनी द्वारा रचित पुस्तक ‘किताब-उल-हिन्द’ या ‘तारीख-उल-हिन्द’ में किन विषयों की समीक्षा की गयी है ?
(a) भारतीय गणित
(b) भारतीय इतिहास, भूगोल
(c) खगोल विज्ञान, दर्शन
(d) इनमें से सभी
52. अलवेरूनी का पूरा नाम था-
(a) अबू रैहान मुहम्मद
(b) अबू अब्दुल्ला
(c) अली गुरशास्प
(d) इनमें से कोई नहीं
53. अलवरूनी के अनुसार ‘अंत्यज’ (चतुःवर्ण के नीचे का वर्ग) में शामिल थे-
(a) धोबी, मोची, जादूगर, डालिया व ढाल बनानेवाले
(b) नाविक, मछुआ, व्याध, जुलाहा
(c) a और b दोनों
(d) न ही a और न ही b
54. ’11वीं सदी के भारत का दर्पण’ किसे कहा जाता है ?
(a) किताब-उल-हिन्द
(b) रेहता
(c) तारीख-ए-यामिनी
(d) इनमें से कोई नहीं
55. वैहिन्द का युद्ध (1008-09) निम्नलिखित में किनके वीच लड़ा गया?
(a) महमूद गजनवी और आनंदपाल
(b) महमूद गजनवी और जयपाल
(c) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
(d) मुहम्मद गोरी और जयचंद
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
56. दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्थायी सेना रखी ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
57. सुल्तान अलाउद्दीन खल्जी की बाबत / के संबंध में निम्नलिखिन कथनों पर विचार कीजिए-
1. अलाउद्दीन खल्जी ने अनाज के दाम नियत किए।
2. अलाउद्दीन खल्जी पहला सुल्तान था, जिसने सैनिकों को नकद वेतन दिया ।
3. अलाउद्दीन खल्जी के शासनकाल में किसानों द्वारा दिये गये भूराजस्व का अंश फसल के आधे तक बढ़ा दिया गया था।
इनमें से कौन से कथन सही हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) सभी गलत
(d) सभी सही
58. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने तैमूरी शासक मिर्जा शाहरुख के अधिराज्य में आना स्वीकार किया?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) खिज्र खां सैयद
(d) सिकंदर लोदी
59. निम्न में से कौन ‘गुलरुखी’ के उपनाम से कविताएं लिखा करता था ?
(a) इब्नबतूता
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(d) सिकंदर लोदी
60. निम्न में से कौन-सा कथन रजिया सुल्तान के संबंध में असत्य है ?
(a) इल्तुतमिश ने वंशानुगत राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश की और पुत्रों की अयोग्यता के कारण रजिया को उत्तराधिकारी मनोनीत किया।
(b) 1236 ई० में जनता के सक्रिय सहयोग से रजिया सुल्तान दिल्ली की सुल्तान बनी।
(c) उसने हब्शी सरदार मलिक याकूत को नायब मम्लकित के पद पर नियुक्त किया।
(d)रजिया ने सर्वप्रथम तुर्क सामंत वर्ग की शक्ति को सुदृढ़ता प्रदान करने की कोशिश की और गैर-तुर्की शासक वर्ग को शक्तिहीन बना दिया।
61. निम्न में से कौन-सा कथन बलबन के संबंध में असत्य है ?
(a) उसने ‘चालीसा दल’ (चहलगानी) से संबंधित सामंतों का दमन किया।
(b) कानून एवं व्यवस्था की बहाली के लिए उसने ‘लौह एवं रक्त’ की नीति अपनाई।
(c) उसने केन्द्रीय सैन्य विभाग ‘दीवान-ए-अर्ज’ की स्थापना की।
(d) इनमें से कोई नहीं।
62. दिल्ली पर शासन करनेवाले निम्न वंशों का सही क्रम क्या है ?
1. गुलाम वंश
2. खल्जी
3. लोदी
4. सय्यद
5. तुगलक
(a) 1, 2, 3, 4,5
(b) 1, 2,5, 4,3
(c) 2,3,5,4,1
(d) 5,4,3,2,1
63. मुहम्मद गोरी के आक्रमणों का निम्न में से कौन-सा परिणाम नहीं हुआ ?
(a) पंजाब से लेकर बंगाल तक फिर से उत्तरी भारत एक केन्द्रीय सत्ता के अधीन हो गया।
(b) भूराजस्व से प्राप्त आर्थिक साधन अब प्रत्यक्ष रूप से शासक के हाथों में केन्द्रित हो गया।
(c) उत्तरी भारत में एक नगरीय क्रांति का सूत्रपात हुआ।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
64. तुर्कों द्वारा राजपूतों को पराजित करने के निम्न में से कौन कारण थे?
1. उनके समाज का पृथकतावादी एवं अनुदार होना
2. असमानता पर आधारित जाति व्यवस्था
3. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की अवनति
4. भारतीयों की शांति एवं अहिंसा की नीति
(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 और 3
65. गुलाम वंश के आरंभिक शासकों का निम्न में से कौन-सा सही अनुक्रम है ?
1. कुतुबुद्दीन ऐवक
2. इल्तुतमिश
3. रजिया सुल्तान
4. आरामशाह
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 1, 3, 2,4
(d) 4, 3, 2, 1
66. अलाई दरवाजा निम्न में से किसका मुख्य द्वार है ?
(a) जमातखाना मस्जिद
(b) सीरी
(c) कुतुब मीनार
(d) इनमें से कोई नहीं
67. निम्न को सुमेलित करें-
A. हिन्दुओं द्वारा दिया जानेवाला भूमि कर 1. खराज
B. युद्ध की लूट में राज्य का 1/5 भाग 2. खम्स
C. मुस्लिमों द्वारा दिया जानेवाला भूमि कर 3. उश
D. मुस्लिमों पर लगनेवाला धार्मिक कर 4. जकात
नोट – सभी सुमेलित है।
68. इब्राहिम लोदी के बारे में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
(a) क्रूर एवं निरंकुश शासक
(b) अफगान अमीरों की खिलाफत
(c) महान् निर्माता एवं कला का पुजारी
(d) दौलत खाँ ने काबुल के शासक बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया
69. अमीर खुसरो के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं ?
1. वे सूफी संत शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे।
2. वे जलालुद्दीन फिरोज खल्जी के दरबारी कवि थे ।
3. उन्होंने भारतीय वाद्य-यंत्र वीणा एवं ईरानी वाद्ययंत्र तम्बूरा के मिश्रण से सितार का आविष्कार किया
4. उन्होंने ख्याल गायकी का आविष्कार किया।
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4
70. दिल्ली सल्तनत के पतन के लिए निम्न में से कौन-से कारण उत्तरदायी थे?
1. दुर्बल प्रशासन
2. तैमूर का आक्रमण
3. अधिग्रहण की स्पष्ट नीति का अभाव
4. मिश्रित संस्कृति का उदय
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1 एवं 3
(d) केवल 2
71. निम्न में से किसका आक्रमण भारत पर किया गया द्वितीय तुर्क आक्रमण था?
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) चंगेज खाँ
(d) तैमूर लंग
72. मुहम्मद गोरी किस वंश का था?
(a) यामिनी
(b) शंसवनी
(c) गुलाम
(d) खल्जी
73. मुहम्मद गोरी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) शहाबुद्दीन (धर्म का ज्वलंत नक्षत्र)
(b) मुइजुद्दीन
(c) मुहम्मद बिन साम
(d) इनमें से सभी
74. मुहम्मद गोरी ने 1175 ई० में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के खिलाफ किया?
(a) मुल्तान (करमाथी शासक)
(b) अन्हिलवाड़ा (सोलंकी शासक)
(c) पंजाव (गजनवी शासक)
(d) इनमें से कोई नहीं
75. भारत का वह पहला शासक कौन था जिसने मुहम्मद गोरी को पराजित किया?
(a) सोलंकी शासक भीम II
(b) चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान
(c) गढ़वाली शासक जयचंद
(d) इनमें से कोई नहीं
76. मुहम्मद गोरी एवं पृथ्वीराज चौहान के बीच विवाद के मूल में था-
(a) भटिण्डा (तावरहिन्दा)
(b) मुल्तान
(c) उच्छ
(d) अन्हिलवाड़ा
77. मुहम्मद गोरी का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भारतीय आक्रमण था-
(a) मुल्तान पर आक्रमण
(b) तराईन का प्रथम युद्ध
(c) तराईन का द्वितीय युद्ध
(d) भटिण्डा पर आक्रमण
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
78. मुहम्मद गोरी एवं कन्नौज के राजा जयचंद के मध्य 1194 ई० में हुआ युद्ध किस नाम से प्रसिद्ध है?
(a) तराईन का प्रथम युद्ध
(b) तराईन का द्वितीय युद्ध
(c) चंदावर का युद्ध
(d) पानीपत का प्रथम युद्ध
79. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ?
(a) करमाथी
(b) गजनवी
(c) सोलंकी
(d) पंजाब के खोखर
80. ‘तराईन का द्वितीय युद्ध ऐसा निर्णायक युद्ध समझना चाहिए जिसने भारत पर मुसलमानों की आधारभूत सफलता निश्चित कर दिया। बाद में होनेवाले आक्रमण इसके परिणाम मात्र थे’—यह किसका कथन है ?
(a) वी० ए० स्मिथ
(b) लेनपूल
(c) ईश्वरी प्रसाद
(d) अलबेरूनी
81. मुहम्मद गोरी के किस सेनापति ने बिहार विजय (1202-03), वंगाल विजय (1204-05) एवं असम पर आक्रमण (1206) किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिल्जी
(c) नासिरुद्दीन कुबाचा
(d) ताजुद्दीन यल्दीज
82. भारत में मुस्लिम राज्य का संस्थापक मुहम्मद गोरी को माना जाता है परन्तु भारत में स्वतंत्र मुस्लिम राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मुहम्मद गोरी
(c) इल्तुतमिश
(d) इनमें से कोई नहीं
83. अलाउद्दीन खिल्जी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रताप रुद्रदेव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
84. ‘जब उसने राजत्व प्राप्त किया तो वह शरीयत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था’ बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद तुगलक
85. सल्तनत काल में भूराजस्व का सर्वोत्तम ग्रामीण अधिकारी था-
(a) चौधरी
(b) रावत
(c) मलिक
(d) पटवारी
86. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
(a) लोदी वंश
(b) सैय्यद वंश
(c) तुगलक वंश
(d) खिल्जी वंश
87. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(a) बल्बन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
88. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
89. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) शेरशाह सूरी
90. नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण है-
(a) मुसलमान
(b) कुषाण
(c) सीथियन्स
(d) मुगल
91. ‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?
(a) शेख जमालुद्दीन
(b) अलबेरूनी
(c) मिनहाज-उस-सिराज
(d) जियाउद्दीन बरनी
92. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) फिरोज तुगलक
93. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी-
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) अजमेर
(d) लखनौती
94. अलाउद्दीन खल्जी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(a) जफर खाँ
(b) नुसरत खाँ
(c) अल्प खाँ
(d) उलूग खाँ
95. निम्नलिखित में कौन भूमि-उत्पाद पर लगनेवाले करों को इंगित करता है ?
1. खराज
2. खुम्स
3. उन
4. मुक्तई
(a) केवल 1
(b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 3 एवं 4
96. ‘तुगलकनामा’ के रचनाकार का नाम है-
(a) बरनी
(b) गुलबदन बेगम
(c) अमीर खुसरो
(d) इसामी
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
97. भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
(a) ताजुद्दीन यल्दौज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(d) नासिरुद्दीन कुबाचा
98. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई ?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
99. सल्तनत काल के सिक्के—’टंका’, शशगनी’ एवं ‘जीतल’-किन धातुओं के बने थे ?
(a) चाँदी, चाँदी, ताँवा
(b) सोना, चाँदी, ताँबा
(c) चाँदी, जस्ता, ताँबा
(d) सोना, जस्ता, ताँबा
100. ‘अमीर कोही’ (कृषि विभाग) नामक एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरु किया गया था?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) फिरोज तुगलक
(c) “मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
101. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?
(a) ब्रजभाषा
(b) अवधी
(c) खड़ी बोली
(d) भोजपुरी
102. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) बहलोल लोदी
(c) फिरोज तुगलक
(d) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
103. सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का पता निम्नलिखित कूट से करें-
1. दाम
2. जीतल
3. रुपिया
4. टंका
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4
104. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया-
(a) यूनानियों ने
(b) अंग्रेजों ने
(c) तुर्को ने
(d) मुगलों ने
105. किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किये ?
(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) शेरशाह
(d) अकबर
106. अलाउद्दीन खल्जी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
(a) गाजी मलिक
(b) मलिक काफूर
(c) जफर खां
(d) उजबेग खाँ
107. ‘जवाबित’ थे-
(a) कृषि संबंधित कानून
(b) राज्य कानून
(c) हिन्दुओं से संबंधित मामले
(d) इनमें से कोई नहीं
108. निम्न में से किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
(a) इल्बरी
(b) खिल्जी
(c) तुगलक
(d) लोदी
109. कथन (A) : अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान धन प्राप्ति के अभियान थे।
कारण (R) : वह दक्षिणी राज्यों को कब्जे में करना चाहता था ।
कूट:
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या करता है ।
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
110. सूची-I तथा सूची-II का सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (लेखक) सूची-II (पुस्तक)
A. जियाउद्दीन बरनी 1. तारीख-ए-फिरोजशाही
B. हसन निजामी 2. ताजुल-मासिर
C. मिनहाज-उस-सिराज 3. तबकात-ए-नासिरी
D. याहिया-बिन-अहमद सरहिंदी 4. तारीख-ए-मुबारकशाही
111. तौल की सबसे छोटी इकाई कौन है ?
(a) रत्ती (रक्तिका-संस्कृत)
(b) माशा
(c) तोला (तोलक-संस्कृत)
(d) द्रोण
112. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे-
(a) अलाउद्दीन खल्जी के
(b) इल्तुतमिश के
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक के
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक के
113. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?
(a) अमीर खुसरो
(b) फरिश्ता
(c) इनबतूता
(d) जियाउद्दीन बरनी
114. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया?
(a) 1210 ई०
(b) 1398 ई०
(c) 1492 ई०
(d) 1526 ई०
115. दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर इतिहासकार बदायूंनी ने कहा, ‘राजा को अपनी प्रजा से तथा प्रजा को अपने राजा से मुक्ति मिली’?
(a) बलबन
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) शेरशाह
116. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम बलबन था?
(a) जलालुद्दीन
(b) इल्तुतमिश
(c) गयासुद्दीन
(d) कुतुबुद्दीन
117. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) इल्तुतमिश
118. दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
(a) कुतुब मीतार
(b) लोदी का मकबरा
(c) हुमायूं का मकबरा
(d) लाल किला
119. दिल्ली का सुल्तान, जो दान-दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ (दान विभाग) स्थापित किया, वह था-
(a) इल्तुतमिश
(b) फिरोज तुगलक
(c) गयासुद्दीन शाह
(d) वहलोल लोदी
120. निम्न में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है?
(a) वीणा
(b) ढोलक
(c) सारंगी
(d) सितार
121. नयी फारसी काव्य शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा ‘हिन्दुस्तानी’ शैली के जन्मदाता थे-
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) अफीफ
(c) इसामी
(d) अमीरखुसरो
122. अनुकूल परिस्थितियाँ मौजूद होने के बावजूद गुलाम वंश के शासक भारत में अपने साम्राज्य का विस्तार नहीं कर पाये, इसका मुख्य कारण क्या था ?
(a) आरंभ में उनकी सैन्य शक्ति कमजोर थी
(b) मंगोल आक्रमण का भय था
(c) भारत में उनकी संख्या नगण्य थी
(d) वे साम्राज्य का विस्तार करना नहीं चाहते थे
123. निम्नलिखित में किसने ‘सिकन्दर सानी’ (द्वितीय सिकंदर) की उपाधि धारण की?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलवन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
124. सिक्कों पर ‘खलीफा का नायब’ खुदवानेवाला भारत का प्रथम सुल्तान था-
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फीरोजशाह तुगलक
(d) बहलोल लोदी
125. ‘सैय्यद-उस-सलातीन’ की उपाधि किसने धारण की?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फीरोजशाह तुगलक
126. निम्नलिखित में से किसे ‘कुरानख्वां’ (कुरान का पाठ करनेवाला) भी कहा जाता था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद-विन-तुगलक
(d) फीरोजशाह तुगलक
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
127. किस सल्तनत कालीन शासक को मिनहाज ने ‘हातिमताई II’ की संज्ञा दी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) इनमें से कोई नहीं
128. ढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद, अजमेर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) फीरोज तुगलक
129. निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘ईश्वर का अभिशाप’ कहता था?
(a) चंगेज खाँ
(b) तैमूर लंग
(c) नादिरशाह
(d) इनमें से कोई नहीं
130. निम्नलिखित में किसे बगदाद के खलीफा ने ‘मन्शूर’ (स्वीकृति पत्र / मानाभिषेक पत्र) प्रदान किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया सुलतान
(d) इनमें से कोई नहीं
131. दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था जिसने दोआब के आर्थिक महत्त्व को समझा?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
132. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का निम्नलिखित में कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) सिकंदरशाह-इब्राहिम लोदी-बहलोल लोदी
(b) सिकंदरशाह-बहलोल लोदी-इब्राहिम लोदी
(c) वहलोल लोदी-सिकंदरशाह-इब्राहिम लोदी
(d) बहलोल लोदी-इब्राहिम लोदी-सिकंदरशाह
133. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) गियासुद्दीन तुगलकशाह II
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) नसरत शाह
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
134. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी ने एक अलग विभाग ‘दीवान-ए-आरिज’ स्थापित किया।
(b) बलवन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरु की ।
(c) महमूद-बिन-तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा बैठे।
(d) फीरोज तुगलक ने गुलामों का एक अलग विभाग—’दीवान-ए-बंदगान’- स्थापित किया।
135. कथन (A) : मुहम्मद-बिन-तुगलक दिल्ली छोड़ने के बाद दो वर्ष तक स्वर्गद्वारी नामक शिविर में रहा।
कारण (R) : उस समय, दिल्ली एक प्रकार के प्लेग से बरबाद हो गयी थी और बहुत से लोग मर गए थे।
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या करता है |
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
136. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?
(a) बलबन
(b) फीरोज तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
137. निम्नलिखित, युग्मों में कौन-सा सही रूप में सुमेलित है ?
(a) दीवान-ए-बंदगान —-तुगलक
(b) दीवान-ए-मुस्तखराज —-बलवन
(c) दीवान-ए-कोही —–अलाउद्दीन खल्जी
(d) दीवान-ए-अर्ज ——मुहम्मद तुगलक
138. सल्तनत काल में ‘फवाजिल’ का अर्थ था-
(a) अभिजात वर्ग को दिया जानेवाला अतिरिक्त भुगतान
(b) वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी
(c) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जानेवाली अधिशेष राशि
(d) कृषकों से की जानेवाली गैर-कानूनी जवरी वसूली
139. दिल्ली का सुल्तान, जो भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था-
(a) इल्तुतमिश
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) फीरोजशाह तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
140. कथन (A) : प्रारंभ में, भारत में तुर्की प्रशासन सैनिक प्रधान था ।
कारण (R) : अग्रणी सैनिक नायकों के बीच देश को इक्ता के रूप में खण्ड-विभाजित कर दिया गया था।
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।
141. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की-
(a) तूती-ए-हिन्द
(b) कैसर-ए-हिन्द
(c) जिल्ल-ए-इलाही
(d) दीन-ए-इलाही
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
142. निम्नलिखित में से किसने भारत का सबसे पुराना मकबरा–नासिरुद्दीन महमूद का मकबरा, सुल्तानगढ़ी / दिल्ली—का निर्माण करवाया और ‘मकबरा निर्माण शैली का जन्मदाता’ होने का गौरव पाया?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) इनमें से कोई नहीं
143. इल्तुतमिश द्वारा वनवाया गया अतारकीन का दरवाजा, जो कि अकबर के बुलंद दरवाजा का प्रेरणा-स्रोत बना, स्थित है-
(a) दिल्ली में
(b) अजमेर में
(c) लाहौर में
(d) नागौर जोधपुर में
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
144. किसने 40 तुर्की सरदारों को लेकर ‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ या ‘चालीसा दल’ का गठन किया?
(a) ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) रजिया
145. निम्नलिखित में से कौन राजदरबार में बलबन का सर्वप्रमुख प्रतिद्वन्द्वी था ?
(a) इमामुद्दीन रैहान
(b) किश्लु खाँ
(c) जफर खाँ
(d) इल्तुतमिश
146. निम्नलिखित में से किसने चहलगानी / चालीसा दल का पूर्णतः सफाया कर दिया ?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) अलाउद्दीन खल्जी
147. किसके राज्यकाल में लखनौती (बंगाल की राजधानी) में तुगरिल खाँ का विद्रोह और दमन हुआ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
148. बलबन ने वित्त विभाग (दीवान-ए-विजारत) से अलग कर एक पृथक संस्था के रूप में सैन्य विभाग (दीवान-ए-आरिज | अर्ज) की स्थापना की, जिसका उद्देश्य था-
(a) आंतरिक विद्रोहों का दमन करना
(b) मंगोल आक्रमणों को रोकना
(c) और b दोनों
(d) न ही a और न ही b
149. किसने राजदरबार में ‘सिजदा’ (घुटनों पर बैठकर सीस नवाना) एवं ‘पाबोस’ (पांव को चूमना) की परिपाटी चलाई ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
150. बलबन ने अपने को कुलीन साबित करने के लिए ‘शाहनामा’ में वर्णित किस प्रसिद्ध तुर्की योद्धा का वंशज होने का दावा किया ?
(a) अफरसियाब
(b) अमीर हम्जा
(c) तैमूर
(d) इनमें से कोई नहीं
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
151. ‘वह अत्यंत गंभीर मुद्रा में दरवार में बैठता था । दरबार में वह न तो खुद हँसता था और न ही किसी को हँसी-मजाक या फालतू वात करने की इजाजत देता था’ यह उक्ति किससे संबंधित है ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
152. निम्नलिखित में किसने कैलूगढ़ी (किलोखरी) के राजमहल में अपना राज्यभिषेक किया और उसे अपनी राजधानी बनायी?
(a) बलवन
(b) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) फिरोजशाह तुगलक
153. जलालुद्दीन फिरोज खल्जी के शासनकाल में घटी घटना / घटनाएँ थीं-
(a) कड़ा-मानिकपुर के सूवेदार मलिक काफूर का विद्रोह
(b) दिल्ली के एक दरवेश सीदी मौला का षडयंत्र
(c) उलूग के नेतृत्व में मंगोलों का मुसलमान बनना (‘नव मुसलमान’) एवं उनके द्वारा दिल्ली के बाहर मुगलपुरा नामक वस्ती बसाना
(d) उपर्युक्त में से सभी
154. दक्षिण पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण–देवगिरि के यादव शासक रामचन्द्र पर किया गया आक्रमण—किसके समय में हुआ?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-विन-खल्जी
(d) इल्तुतमिश
155. राजकीय व्यय से संबंधित विभाग—’दीवान-ए-वकूफ’—सृजित करने का श्रेय दिल्ली के किस सुल्तान को है ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) इल्तुतमिश
156. अलाउद्दीन खल्जी का मूल नाम था-
(a) अबू रैहान
(b) इमामुद्दीन रैहान
(c) अली गुरशास्प
(d) इनमें से कोई नहीं
157. अलाउद्दीन खल्जी के सेनापतियों के नेतृत्व में गुजरात विजय अभियान के क्रम में खम्भात से किसे खरीदा गया जिसने बाद में दक्षिण भारत की विजय का नेतृत्व किया ?
(a) मलिक काफूर
(b) मलिक खान
(c) उलुग खाँ
(d) नसरत शाह
158. मलिक काफूर को ‘हजार दीनारी’ कहा गया क्योंकि-
(a) उसे 1000 दीनार में खरीदा गया
(b) वह 1000 सैनिकों का प्रधान था
(c) उसके पास 1000 गाँवों का स्वामित्व प्राप्त था
(d) इनमें से कोई नहीं
159. अलाउद्दीन खल्जी के समय में मलिक काफूर के नेतृत्व में दक्षिण अभियान (1307 ई०-1312 ई०) किया गया। इस अभियान में पराजित राज्यों का क्रम था-
(a) देवगिरि, वारांगल, होयसल, मदुरा
(b) वारांगल, देवगिरि, होयसल, मदुरा
(c) होयसल, वारांगल, देवगिरि,मदुरा
(d) मदुरा, देवगिरि, वारांगल, होयसल
160. अलाउद्दीन खल्जी ने कहाँ के शासक को 6 महीने तक राजधानी दिल्ली में रखा, ‘राय रायान’ (राजाओं का राजा) की उपाधि दी तथा गुजरात का नवसारी जिला उसके राज्य में शामिल करवा दिये?
(a) देवगिरि के शासक रामचन्द्र को
(b) वारांगल के शासक प्रताप रुद्रदेव को
(c) द्वारसमुद्र के शासक वीर बल्लाल को
(d) मदुरा (मावर) के शासक वीर पाण्डय को
161. दक्षिणी अभियान के क्रम में किसने मलिक काफूर को विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्रदान किया, मलिक काफूर ने यह हीरा सुल्तान अलाउद्दीन खल्जी को भेंट कर दिया?
(a) रामचन्द्र
(b) प्रताप रुद्रदेव
(c) वीर वल्लाल
(d) वीर पाण्डय
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
162. किसने कहा था, ‘मैं ऐसे आदेश देता हूँ जो राज्य के लिए हितकर है। मैं यह नहीं जानता कि शरीअत में इसकी इजाजत है या नहीं’ ।
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-विन-तुगलक
(c) बलवन
(d) इल्तुतमिश
163. अलाउद्दीन खल्जी ने किसके कहने पर सिकंदर महान् के समान विश्व विजय की योजना को त्याग दिया?
(a) अलाउल मुल्क
(b) अमीर खुसरो
(c) काजी मुगीसुद्दीन
(d) फखरुद्दीन
164. किसने ‘चार अध्यादेश’ (Four Ordinances)—जब्ती, गुप्तचर प्रणाली का गठन, दिल्ली में मद्य निषेध, अमीरों के मेल-मिलाप पर पांवंदी—जारी किए?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
165. किस सुल्तान ने एक नया मंत्रालय ‘दीवान-ए-रियासत’ (वाणिज्य मंत्रालय) की स्थापना की?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
166. किसने सैन्य शासन के क्षेत्र में ‘दाग’ (घोड़ों पर दाग अर्थात् चिह्न लगाना) एवं ‘हुलिया’ (सैनिक के पहचान-चिह्न) का प्रचलन किया ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) इल्तुतमिश
(d) सिकंदर लोदी
167. किस सुल्तान ने सैनिकों को भू-अनुदान के स्थान पर नकद वेतन देने की प्रथा चलाई ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
168. ‘यक अस्पा’ (एक घोड़ावाला सैनिक), ‘दो अस्पा’ (दो घोड़ेवाले सैनिक) प्रथा का प्रारंभ किया-
(a) अलाउद्दीन खल्जी ने
(b) जहाँगीर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) इनमें से कोई नहीं
169. अलाउद्दीन खल्जी के राजस्व प्रणाली के सुधार के संबंध में कौन-सा / से कथन सही है / हैं?
1. भूमि अनुदानों की समाप्ति
2. मुकद्दमों, खुतों व चौधरियों (मोरलैण्ड के शब्दों में—’मध्यस्थ वर्ग’) के विशेषाधिकारों की समाप्ति एवं ‘दीवान-ए-मुस्तखराज’ की स्थापना
3. विस्वा के आधार पर भूमि की पैमाइश कर सकल उत्पाद का 50% खराज (भूराजस्व) निर्धारित
4. जकात, जजिया, खुम्स / गनीमा की नई दर निर्धारित
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1,2,3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4
170. ‘सरा-ए-अदल’ निम्नलिखित में से किसका बाजार था ?
(a) गल्ला का
(b) वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का बाजार
(c) दासों, घोड़ों एवं मवेशियों का बाजार
(d) छोटी-छोटी वस्तुओं का बाजार
171. दिल्ली स्थित सीरी का किला (Siri Fort), हजार सतून राजमहल (हजार खंभों वाला राजमहल) के निर्माण का श्रेय किसे है ?
(a) बलवन
(b) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद तुगलक
172. किसने ‘रस्म-ए-मियान’ (वीच का रास्ता) व ‘तरीक-ए-एत्दाल’ (सुल्तान का तरीका) नाम से राजस्व सुधार की व्यावहारिक नीति अपनाई ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) फिरोज तुगलक
173. कौन-से सुल्तान की मृत्यु अफगानपुर/तुगलकाबाद में लकड़ी से बने स्वागत भवन के गिरने से हुई ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
174. नहर निर्माण करानेवाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था-
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) मुहम्मद-विन-तुगलक
(d) बलवन
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
175. सुल्तान बनने के पूर्व किसका नाम जौना खाँ था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) बलवन
176. किसने शासक बनने के उपलक्ष्य में अपना उपनाम ‘अबुल मजाहिद’ रखा ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
177. सूची-I (मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासन काल में स्वतंत्र हुए या नवस्थापित राज्यों)
एवं सूची-II (राज्यों के संस्थापकों) से सुमेलित करें-
सूची-1 सूची-II
A. मदुरा (मावर) 1. जलालुद्दीन अहसान शाह
B. विजयनगर 2. हरिहर एवं बुक्का
C. वारांगल 3. कन्हैया
D. बहमनी 4. हसन गंगू
नोट – सभी सुमेलित है।
178. ‘मेरा सारा राज्य बीमार पड़ गया है। यदि मैं एक स्थान पर व्यवस्था स्थापित करता हूँ तो दूसरे स्थान पर गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है; यदि मैं दूसरे स्थान पर ठीक करता हूँ तो तीसरे स्थान पर हलचल होने लगती है’. ‘—यह उक्ति किसकी है?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
179. किसके राज्यकाल में सादा अमीरों का विद्रोह हुआ, जिसकी चरम परिणति 1347 ई० में बहमनी राज्य की स्थापना में हुई ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
180. मुहम्मद-बिन-तुगलक की मृत्यु कहाँ हुई ?
(a) थट्टा में
(b) दिल्ली में
(c) दौलताबाद में
(d) लाहौर में
181. राजशेखर एवं जिनप्रभा सूरि जैसे जैन विद्वानों को किस सुल्तान ने राजकीय संरक्षण दिया?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
182. किस सुल्तान ने 24 कष्टदायक करों के स्थान पर केवल 4 कर लगाए ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
183. निम्नलिखित में से किसने सेना को नकद वेतन देने की व्यवस्था समाप्त कर ‘वजेह’ (भूमिकर वसूलने का अधिकार) या ‘इतलाक’ (धनादेश के लिए पत्र) के माध्यम से वेतन भुगतान का आदेश दिया?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) बलवन
(c) फिरोज तुगलक
(d) गयासुद्दीन तुगलक
184. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा (फतूहात-ए-फिरोजशाही) लिखी ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) फिरोज तुगलक
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
185. किस सुल्तान ने ‘हासिल-ए-शर्ब’ | ‘हक-ए-शर्ब’ (सिंचाई कर) नामक एक नया कर लगाया?
(a) फिरोज तुगलक
(b) गयासुद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) अलाउद्दीन खल्जी
186. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-शफा क्या था?
(a) एक दानशाला
(b) एक खैराती अस्पताल
(c) एक पुस्तकालय
(d) तीर्थयात्रियों के लिए एक अतिथिगृह
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
187. किसने भूमि मापने का पैमाना ‘गज्ज-ए-सिकन्दरी’ का प्रचलन किया ?
(a) सिकंदर लोदी
(b) सिकंदरशाह सूर
(c) सिकंदर महान
(d) इनमें से कोई नहीं
188. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है ?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) अकबर
(d) इनमें से कोई नहीं
189. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?
(a) तुर्कों का
(b) अफगानों का
(c) मंगोलों का
(d) अरबों का
190. प्रसिद्ध यात्री इब्नबतूता के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वह मोरक्को का यात्री था।
2. चौदहवीं सदी में इस उपमहाद्वीप में यात्रा करते हुए उसने ‘किताब-उल-हिन्द’ में अपने अनुभवों का वृत्तांत दिया ।
3. वह चीन में दिल्ली के सुल्तान के दूत के रूप में भेजा गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1 और 2
191. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था ?
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ?
किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693
10. सल्तनतकाल (1206–1526 I. दिल्ली सल्तनत (Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल)
1. गजनी का वह प्रथम शासक कौन था जो खलीफाओं से ‘सुल्तान’ की उपाधि धारण ग्रहण कर सुल्तान कहलानेवाला प्रथम शासक बना?
(a) सुबुक्तगीन
(b) महमूद गजनवी
(c) मुहम्मद गोरी
(d) अलप्तगीन
2. महमूद गजनवी के सभी आक्रमणों (1000 ई. से 1026 ई. के बीच) में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण आक्रमण कौन-सा था ?
(a) मुल्तान भटिंडा पर आक्रमण (1004)
(b) नारायणपुर पर आक्रमण (1002)
(c) सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण (1025-26)
(d) कालिंजर पर आक्रमण (1019-23)
3. महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था?
(a) इस्लाम का प्रचार
(b) गजनी साम्राज्य का विस्तार
(c) मूर्तियों को तोड़ना एवं मंदिरों को लूटना
(d) मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थापना के लिए धन प्राप्त करना
4. महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान् अलबरूनी ने किस महत्त्वपूर्ण ग्रंथ की रचना की?
(a) किताब-उल-खिराज
(b) किताब-उल-हिन्द
(c) किताब-उल-रेहला
(d) इनमें से सभी
5. दिल्ली सल्तनत की दरवारी भाषा थी-
(a) उर्दू
(b) फारसी
(c) हिन्दी
(d) अरबी
6. आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) सिकंदर लोदी
7. निम्नलिखित में से वह दिल्ली का सुल्तान कौन था जिसकी मृत्यु ‘चौगान’ (पोलो) खेलते हुए हुई थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) गयासुद्दीन तुगलक
8. कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसके द्वारा किया गया था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) इल्तुतमिश
(d) मोहम्मद आदिलशाह
9. तराइन की पहली लड़ाई (1191 ई.) निम्नलिखित में से किनके बीच हुई थी?
(a) अलाउद्दीन खल्जी और पृथ्वीराज चौहान
(b) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
(c) महमूद गजनवी और पृथ्वीराज चौहान
(d) मुहम्मदशाह और पृथ्वीराज चौहान
10. निम्नलिखित में से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(b) जलालुद्दीन खल्जी ने
(c) गयासुद्दीन बलबन ने
(d) अलाउद्दीन खल्जी ने
11. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
(a) इल्तुतमिश की
(b) कुतुबुद्दीन ऐवक की
(c) नासिरुद्दीन की
(d) बलबन की
12. मुहम्मद गोरी विजित प्रदेशों की देखभाल के लिए निम्नलिखित में से किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था ?
(a) नासिरुद्दीन
(b) इल्तुतमिश
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) मलिक काफूर
13. किसके शासनकाल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
14. तराइन के द्वितीय युद्ध में किसने किसको पराजित किया ?
(a) पृथ्वीराज ने मुहममद गोरी को
(b) महमूद गजनवी ने पृथ्वीराज को
(c) पृथ्वीराज ने महमूद गजनवी को
(d) मुहम्मद गोरी ने पृथ्वीराज को
15. सन 1329 और 1330 के बीच किसने ताँबे के सिक्के के रूप में प्रमाणस्वरूप मुद्रा-सांकेतिक मुद्रा (Token Currency)–प्रचलित की?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
16. दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने ‘विरोधों का मिश्रण’ बताया है ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) इब्राहिम लोदी
17. लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) दौलत खाँ लोदी
(d) सिकंदर लोदी
18. ‘इनाम’ भूमि किसे दिया जाता था ?
(a) विद्वान् और धार्मिक व्यक्ति
(b) मनसबदार
(c) पैतृक राजस्व संग्राहक
(d) कुलीन
19. उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक / दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक थी-
(a) रजिया सुल्तान
(b) मुमताज
(c) नूरजहाँ
(d) इनमें से कोई नहीं
20. दिल्ली के प्रथम सुल्तान कौन थे जिन्होंने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) नासिरुद्दीन खुसरो शाह
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) जलालुद्दीन फिरोज
21. यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था ?
(a) मोरक्को
(b) फारस
(c) तुर्की
(d) मध्य एशिया
22. भारत पर प्रथम तुर्क आक्रमण करनेवाला था-
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) चंगेज खाँ
(d) तैमूर लंग
23. निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘बुतशिकन’ (मूर्तिभंजक) कहता था ?
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इनमें से कोई नहीं
24. महमूद गजनवी ने कौन-से उपाधि धारण किए?
(a) यामिन-उद्-दौला (साम्राज्य का दाहिना हाथ)
(b) अमीन-उल-मिल्लत (मुसलमानों का संरक्षक)
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
25. महमूद गजनवी ने भारत में प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया ?
(a) वो हिन्दूसाही / ब्राह्मणसाही
(b) अलवर
(c) काठियावाड़ के सोलंकी
(d) इनमें से कोई नहीं
26. हिन्दूसाही राज्य की राजधानी थी-
(a) उदभाण्डपुर / ओहिन्द / वैहिन्द
(b) कालिंजर
(c) अजमेर
(d) इनमें से कोई नहीं
27. महमूद गजनवी का भारत में अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ?
(a) तोमर
(b) प्रतिहार
(c) सोलंकी
(d) जाट
28. हिन्दूसाही राज्य का कौन-सा शासक तुर्कों से बार-बार पराजित होने के कारण ग्लानिवश आत्मदाह कर लिया?
(a) जयपाल
(b) आनंदपाल
(c) त्रिलोचन पाल
(d) भीमपाल
29. महमूद गजनी किस वंश का था ?
(a) यामिनी
(b) गुलाम
(c) खल्जी
(d) तुगलक
30. महमूद गजनवी के साथ भारत आनेवाले इतिहासकारों में कौन शामिल नहीं था?
(a) ‘शाहनामा’ का लेखक फिरदौसी
(b) ‘किताब-उल-हिन्द’ का लेखक अलबरूनी
(c) ‘तारीख-ए-यामिनी’ का लेखक उत्वी
(d) ‘तारीख-ए-सुबुक्तगीन’ का लेखक वैहाकी
31. महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्वरूप कौन-सा शहर फारसी संस्कृति का केन्द्र बन गया?
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) दौलताबाद
(d) इनमें से कोई नहीं
32. निम्नलिखित में से किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति की चिता के साथ स्वतः को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है ?
(a) इब्नबतूता
(b) बरनी
(c) बदायूंनी
(d) अमीर खुसरो
33. भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है-
(a) मुहम्मद गोरी
(b) इल्तुतमिश
(c) अकबर
(d) बाबर
34. किसने इक्तादारी प्रथा चलाई ?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) गयासुद्दीन बलबन
35. ‘लाखबख्श’ के नाम से जाना जानेवाला भारतीय शासक कौन था ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) कुतुबुद्दीन ऐबक
(d) इल्तुतमिश
36. 13वीं सदी में सेना का सर्वोच्च अधिकारी होता था-
(a) मलिक
(b) खान
(c) सरखेल
(d) सिपहसालार
37. भारत में गुलाम वंश का संस्थापक कौन था?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) कैकूबाद
(d) आरामशाह
38. कुतुबमीनार के कार्य को किसने पूरा किया था
(a) रजिया
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
39. निम्नांकित में से दिल्ली का पहला तुगलक सुल्तान कौन था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मलिक तुगलक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
40. पंजाब के हिन्दूसाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?
(a) वसुमित्र
(b) कल्लर
(c) जयपाल
(d) महिपाल
41. ‘वह रोमन सम्राट् अगस्टस की भाँति सावधान था कि वह दूसरों की तरह शक्तिशाली न लगे और वह दूसरों के स्तर से अधिक न लगे’ यह संदर्भ किसका है ?
(a) बाबर
(b) इब्राहिम लोदी
(c) बहलोल लोदी
(d) जलालुद्दीन खल्जी
42. अलबेरूनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?
(a) महमूद गजनवी
(b) बलबन
(c) अकबर
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
43. सुमेलित करें-
सूची-I सूची-II
A. निजामुद्दीन औलिया। 1. सूफी संत
B. मलिक काफूर 2. ‘हजार दीनारी’ भी कहलाता था
C. अलाउद्दीन खल्जी 3. नियंत्रित दाम व राशन की शुरुआत की
D. जलालुद्दीन फिरोज खल्जी 4. दास राजवंश उखाड़ फेंका
44. निम्नलिखित में से कौन-सा शासक दास / गुलाम राजवंश से संबंधित है ?
(a) इल्तुतमिश
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) शाहजहाँ
45. दक्षिण अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) मुहम्मद-विन-तुगलक
(d) अलाउद्दीन खल्जी
46. महमूद गजनवी ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया ?
(a) 12 बार
(b) 15 बार
(c) 17 बार
(d) 18 बार
47. किसने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित किया था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) महमूद गजनवी
(d) मुबारकशाह खल्जी
48. लोदी वंश का संस्थापक कौन था?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकंदर लोदी
(c) वहलोल लोदी
(d) इनमें से कोई नहीं
49. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी?
(a) शेरशाह सूरी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खल्जी
50. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था?
(a) बलबन ने
(b) अलाउद्दीन खल्जी ने
(c) फिरोज शाह तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
51. अलवरूनी द्वारा रचित पुस्तक ‘किताब-उल-हिन्द’ या ‘तारीख-उल-हिन्द’ में किन विषयों की समीक्षा की गयी है ?
(a) भारतीय गणित
(b) भारतीय इतिहास, भूगोल
(c) खगोल विज्ञान, दर्शन
(d) इनमें से सभी
52. अलवेरूनी का पूरा नाम था-
(a) अबू रैहान मुहम्मद
(b) अबू अब्दुल्ला
(c) अली गुरशास्प
(d) इनमें से कोई नहीं
53. अलवरूनी के अनुसार ‘अंत्यज’ (चतुःवर्ण के नीचे का वर्ग) में शामिल थे-
(a) धोबी, मोची, जादूगर, डालिया व ढाल बनानेवाले
(b) नाविक, मछुआ, व्याध, जुलाहा
(c) a और b दोनों
(d) न ही a और न ही b
54. ’11वीं सदी के भारत का दर्पण’ किसे कहा जाता है ?
(a) किताब-उल-हिन्द
(b) रेहता
(c) तारीख-ए-यामिनी
(d) इनमें से कोई नहीं
55. वैहिन्द का युद्ध (1008-09) निम्नलिखित में किनके वीच लड़ा गया?
(a) महमूद गजनवी और आनंदपाल
(b) महमूद गजनवी और जयपाल
(c) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान
(d) मुहम्मद गोरी और जयचंद
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
56. दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्थायी सेना रखी ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
57. सुल्तान अलाउद्दीन खल्जी की बाबत / के संबंध में निम्नलिखिन कथनों पर विचार कीजिए-
1. अलाउद्दीन खल्जी ने अनाज के दाम नियत किए।
2. अलाउद्दीन खल्जी पहला सुल्तान था, जिसने सैनिकों को नकद वेतन दिया ।
3. अलाउद्दीन खल्जी के शासनकाल में किसानों द्वारा दिये गये भूराजस्व का अंश फसल के आधे तक बढ़ा दिया गया था।
इनमें से कौन से कथन सही हैं ?
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) सभी गलत
(d) सभी सही
58. दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने तैमूरी शासक मिर्जा शाहरुख के अधिराज्य में आना स्वीकार किया?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) खिज्र खां सैयद
(d) सिकंदर लोदी
59. निम्न में से कौन ‘गुलरुखी’ के उपनाम से कविताएं लिखा करता था ?
(a) इब्नबतूता
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) शम्स-ए-सिराज अफीफ
(d) सिकंदर लोदी
60. निम्न में से कौन-सा कथन रजिया सुल्तान के संबंध में असत्य है ?
(a) इल्तुतमिश ने वंशानुगत राजतंत्र स्थापित करने की कोशिश की और पुत्रों की अयोग्यता के कारण रजिया को उत्तराधिकारी मनोनीत किया।
(b) 1236 ई० में जनता के सक्रिय सहयोग से रजिया सुल्तान दिल्ली की सुल्तान बनी।
(c) उसने हब्शी सरदार मलिक याकूत को नायब मम्लकित के पद पर नियुक्त किया।
(d)रजिया ने सर्वप्रथम तुर्क सामंत वर्ग की शक्ति को सुदृढ़ता प्रदान करने की कोशिश की और गैर-तुर्की शासक वर्ग को शक्तिहीन बना दिया।
61. निम्न में से कौन-सा कथन बलबन के संबंध में असत्य है ?
(a) उसने ‘चालीसा दल’ (चहलगानी) से संबंधित सामंतों का दमन किया।
(b) कानून एवं व्यवस्था की बहाली के लिए उसने ‘लौह एवं रक्त’ की नीति अपनाई।
(c) उसने केन्द्रीय सैन्य विभाग ‘दीवान-ए-अर्ज’ की स्थापना की।
(d) इनमें से कोई नहीं।
62. दिल्ली पर शासन करनेवाले निम्न वंशों का सही क्रम क्या है ?
1. गुलाम वंश
2. खल्जी
3. लोदी
4. सय्यद
5. तुगलक
(a) 1, 2, 3, 4,5
(b) 1, 2,5, 4,3
(c) 2,3,5,4,1
(d) 5,4,3,2,1
63. मुहम्मद गोरी के आक्रमणों का निम्न में से कौन-सा परिणाम नहीं हुआ ?
(a) पंजाब से लेकर बंगाल तक फिर से उत्तरी भारत एक केन्द्रीय सत्ता के अधीन हो गया।
(b) भूराजस्व से प्राप्त आर्थिक साधन अब प्रत्यक्ष रूप से शासक के हाथों में केन्द्रित हो गया।
(c) उत्तरी भारत में एक नगरीय क्रांति का सूत्रपात हुआ।
(d) इनमें से कोई नहीं ।
64. तुर्कों द्वारा राजपूतों को पराजित करने के निम्न में से कौन कारण थे?
1. उनके समाज का पृथकतावादी एवं अनुदार होना
2. असमानता पर आधारित जाति व्यवस्था
3. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की अवनति
4. भारतीयों की शांति एवं अहिंसा की नीति
(a) 1 और 2
(b) 1, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 और 3
65. गुलाम वंश के आरंभिक शासकों का निम्न में से कौन-सा सही अनुक्रम है ?
1. कुतुबुद्दीन ऐवक
2. इल्तुतमिश
3. रजिया सुल्तान
4. आरामशाह
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 1, 3, 2,4
(d) 4, 3, 2, 1
66. अलाई दरवाजा निम्न में से किसका मुख्य द्वार है ?
(a) जमातखाना मस्जिद
(b) सीरी
(c) कुतुब मीनार
(d) इनमें से कोई नहीं
67. निम्न को सुमेलित करें-
A. हिन्दुओं द्वारा दिया जानेवाला भूमि कर 1. खराज
B. युद्ध की लूट में राज्य का 1/5 भाग 2. खम्स
C. मुस्लिमों द्वारा दिया जानेवाला भूमि कर 3. उश
D. मुस्लिमों पर लगनेवाला धार्मिक कर 4. जकात
नोट – सभी सुमेलित है।
68. इब्राहिम लोदी के बारे में निम्न में से क्या सत्य नहीं है ?
(a) क्रूर एवं निरंकुश शासक
(b) अफगान अमीरों की खिलाफत
(c) महान् निर्माता एवं कला का पुजारी
(d) दौलत खाँ ने काबुल के शासक बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बुलाया
69. अमीर खुसरो के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं ?
1. वे सूफी संत शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे।
2. वे जलालुद्दीन फिरोज खल्जी के दरबारी कवि थे ।
3. उन्होंने भारतीय वाद्य-यंत्र वीणा एवं ईरानी वाद्ययंत्र तम्बूरा के मिश्रण से सितार का आविष्कार किया
4. उन्होंने ख्याल गायकी का आविष्कार किया।
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 1 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4
70. दिल्ली सल्तनत के पतन के लिए निम्न में से कौन-से कारण उत्तरदायी थे?
1. दुर्बल प्रशासन
2. तैमूर का आक्रमण
3. अधिग्रहण की स्पष्ट नीति का अभाव
4. मिश्रित संस्कृति का उदय
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 2, 3 एवं 4
(c) 1 एवं 3
(d) केवल 2
71. निम्न में से किसका आक्रमण भारत पर किया गया द्वितीय तुर्क आक्रमण था?
(a) महमूद गजनवी
(b) मुहम्मद गोरी
(c) चंगेज खाँ
(d) तैमूर लंग
72. मुहम्मद गोरी किस वंश का था?
(a) यामिनी
(b) शंसवनी
(c) गुलाम
(d) खल्जी
73. मुहम्मद गोरी को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
(a) शहाबुद्दीन (धर्म का ज्वलंत नक्षत्र)
(b) मुइजुद्दीन
(c) मुहम्मद बिन साम
(d) इनमें से सभी
74. मुहम्मद गोरी ने 1175 ई० में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के खिलाफ किया?
(a) मुल्तान (करमाथी शासक)
(b) अन्हिलवाड़ा (सोलंकी शासक)
(c) पंजाव (गजनवी शासक)
(d) इनमें से कोई नहीं
75. भारत का वह पहला शासक कौन था जिसने मुहम्मद गोरी को पराजित किया?
(a) सोलंकी शासक भीम II
(b) चौहान शासक पृथ्वीराज चौहान
(c) गढ़वाली शासक जयचंद
(d) इनमें से कोई नहीं
76. मुहम्मद गोरी एवं पृथ्वीराज चौहान के बीच विवाद के मूल में था-
(a) भटिण्डा (तावरहिन्दा)
(b) मुल्तान
(c) उच्छ
(d) अन्हिलवाड़ा
77. मुहम्मद गोरी का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण भारतीय आक्रमण था-
(a) मुल्तान पर आक्रमण
(b) तराईन का प्रथम युद्ध
(c) तराईन का द्वितीय युद्ध
(d) भटिण्डा पर आक्रमण
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
78. मुहम्मद गोरी एवं कन्नौज के राजा जयचंद के मध्य 1194 ई० में हुआ युद्ध किस नाम से प्रसिद्ध है?
(a) तराईन का प्रथम युद्ध
(b) तराईन का द्वितीय युद्ध
(c) चंदावर का युद्ध
(d) पानीपत का प्रथम युद्ध
79. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ?
(a) करमाथी
(b) गजनवी
(c) सोलंकी
(d) पंजाब के खोखर
80. ‘तराईन का द्वितीय युद्ध ऐसा निर्णायक युद्ध समझना चाहिए जिसने भारत पर मुसलमानों की आधारभूत सफलता निश्चित कर दिया। बाद में होनेवाले आक्रमण इसके परिणाम मात्र थे’—यह किसका कथन है ?
(a) वी० ए० स्मिथ
(b) लेनपूल
(c) ईश्वरी प्रसाद
(d) अलबेरूनी
81. मुहम्मद गोरी के किस सेनापति ने बिहार विजय (1202-03), वंगाल विजय (1204-05) एवं असम पर आक्रमण (1206) किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इख्तियारुद्दीन मुहम्मद बिन बख्तियार खिल्जी
(c) नासिरुद्दीन कुबाचा
(d) ताजुद्दीन यल्दीज
82. भारत में मुस्लिम राज्य का संस्थापक मुहम्मद गोरी को माना जाता है परन्तु भारत में स्वतंत्र मुस्लिम राज्य का संस्थापक किसे माना जाता है ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) मुहम्मद गोरी
(c) इल्तुतमिश
(d) इनमें से कोई नहीं
83. अलाउद्दीन खिल्जी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
(a) रामचन्द्र देव
(b) प्रताप रुद्रदेव
(c) मलिक काफूर
(d) राणा रतन सिंह
84. ‘जब उसने राजत्व प्राप्त किया तो वह शरीयत के नियमों और आदेशों से पूर्णतया स्वतंत्र था’ बरनी ने यह कथन किस सुल्तान के लिए कहा?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद तुगलक
85. सल्तनत काल में भूराजस्व का सर्वोत्तम ग्रामीण अधिकारी था-
(a) चौधरी
(b) रावत
(c) मलिक
(d) पटवारी
86. तैमूर के आक्रमण के बाद भारत में किस वंश का राज स्थापित हुआ?
(a) लोदी वंश
(b) सैय्यद वंश
(c) तुगलक वंश
(d) खिल्जी वंश
87. निम्नलिखित में से किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे?
(a) बल्बन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
88. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) शेरशाह सूरी
89. निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने फलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए उपाय किए?
(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) शेरशाह सूरी
90. नालंदा विश्वविद्यालय के विनाश का कारण है-
(a) मुसलमान
(b) कुषाण
(c) सीथियन्स
(d) मुगल
91. ‘तबकात-ए-नासिरी’ का लेखक कौन था?
(a) शेख जमालुद्दीन
(b) अलबेरूनी
(c) मिनहाज-उस-सिराज
(d) जियाउद्दीन बरनी
92. अलाई दरवाजा का निर्माण किस सुल्तान ने करवाया?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) फिरोज तुगलक
93. कुतुबुद्दीन ऐबक की राजधानी थी-
(a) लाहौर
(b) दिल्ली
(c) अजमेर
(d) लखनौती
94. अलाउद्दीन खल्जी के प्रसिद्ध सेनापतियों में किसकी मंगोलों के विरुद्ध लड़ते हुए मृत्यु हुई?
(a) जफर खाँ
(b) नुसरत खाँ
(c) अल्प खाँ
(d) उलूग खाँ
95. निम्नलिखित में कौन भूमि-उत्पाद पर लगनेवाले करों को इंगित करता है ?
1. खराज
2. खुम्स
3. उन
4. मुक्तई
(a) केवल 1
(b) 2 एवं 3
(c) 1, 2 एवं 3
(d) 1, 3 एवं 4
96. ‘तुगलकनामा’ के रचनाकार का नाम है-
(a) बरनी
(b) गुलबदन बेगम
(c) अमीर खुसरो
(d) इसामी
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
97. भारत में मुहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था?
(a) ताजुद्दीन यल्दौज
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) शम्सुद्दीन इल्तुतमिश
(d) नासिरुद्दीन कुबाचा
98. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने पर विकसित हुई ?
(a) गयासुद्दीन बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोजशाह तुगलक
99. सल्तनत काल के सिक्के—’टंका’, शशगनी’ एवं ‘जीतल’-किन धातुओं के बने थे ?
(a) चाँदी, चाँदी, ताँवा
(b) सोना, चाँदी, ताँबा
(c) चाँदी, जस्ता, ताँबा
(d) सोना, जस्ता, ताँबा
100. ‘अमीर कोही’ (कृषि विभाग) नामक एक नया विभाग किस सुल्तान द्वारा शुरु किया गया था?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) फिरोज तुगलक
(c) “मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
101. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?
(a) ब्रजभाषा
(b) अवधी
(c) खड़ी बोली
(d) भोजपुरी
102. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) बहलोल लोदी
(c) फिरोज तुगलक
(d) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक
103. सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का पता निम्नलिखित कूट से करें-
1. दाम
2. जीतल
3. रुपिया
4. टंका
(a) 1 और 2
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 2 और 4
104. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया-
(a) यूनानियों ने
(b) अंग्रेजों ने
(c) तुर्को ने
(d) मुगलों ने
105. किसने एक तरफ संस्कृत मुद्रालेख के साथ चाँदी के सिक्के निर्गत किये ?
(a) मुहम्मद-बिन-कासिम
(b) महमूद गजनवी
(c) शेरशाह
(d) अकबर
106. अलाउद्दीन खल्जी के निम्न सेनाध्यक्षों में से कौन-सा तुगलक वंश का प्रथम सुल्तान बना?
(a) गाजी मलिक
(b) मलिक काफूर
(c) जफर खां
(d) उजबेग खाँ
107. ‘जवाबित’ थे-
(a) कृषि संबंधित कानून
(b) राज्य कानून
(c) हिन्दुओं से संबंधित मामले
(d) इनमें से कोई नहीं
108. निम्न में से किस राजवंश के अन्तर्गत विजारत का चरमोत्कर्ष हुआ?
(a) इल्बरी
(b) खिल्जी
(c) तुगलक
(d) लोदी
109. कथन (A) : अलाउद्दीन के दक्षिणी अभियान धन प्राप्ति के अभियान थे।
कारण (R) : वह दक्षिणी राज्यों को कब्जे में करना चाहता था ।
कूट:
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या करता है ।
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) सही है, किन्तु R गलत है
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
110. सूची-I तथा सूची-II का सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (लेखक) सूची-II (पुस्तक)
A. जियाउद्दीन बरनी 1. तारीख-ए-फिरोजशाही
B. हसन निजामी 2. ताजुल-मासिर
C. मिनहाज-उस-सिराज 3. तबकात-ए-नासिरी
D. याहिया-बिन-अहमद सरहिंदी 4. तारीख-ए-मुबारकशाही
111. तौल की सबसे छोटी इकाई कौन है ?
(a) रत्ती (रक्तिका-संस्कृत)
(b) माशा
(c) तोला (तोलक-संस्कृत)
(d) द्रोण
112. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो दरबार में रहे-
(a) अलाउद्दीन खल्जी के
(b) इल्तुतमिश के
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक के
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक के
113. किसने सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण दिया है ?
(a) अमीर खुसरो
(b) फरिश्ता
(c) इनबतूता
(d) जियाउद्दीन बरनी
114. तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया?
(a) 1210 ई०
(b) 1398 ई०
(c) 1492 ई०
(d) 1526 ई०
115. दिल्ली के किस मुस्लिम शासक के निधन पर इतिहासकार बदायूंनी ने कहा, ‘राजा को अपनी प्रजा से तथा प्रजा को अपने राजा से मुक्ति मिली’?
(a) बलबन
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) शेरशाह
116. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम बलबन था?
(a) जलालुद्दीन
(b) इल्तुतमिश
(c) गयासुद्दीन
(d) कुतुबुद्दीन
117. कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था किन्तु उलेमाओं ने विरोध किया?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) इल्तुतमिश
118. दिल्ली में कौन-सा ऐतिहासिक स्मारक भारतीय तथा फारसी वास्तुकला शैली का उदाहरण है?
(a) कुतुब मीतार
(b) लोदी का मकबरा
(c) हुमायूं का मकबरा
(d) लाल किला
119. दिल्ली का सुल्तान, जो दान-दक्षिणा के बारे में काफी ध्यान रखता था और इसके लिए एक विभाग ‘दीवान-ए-खैरात’ (दान विभाग) स्थापित किया, वह था-
(a) इल्तुतमिश
(b) फिरोज तुगलक
(c) गयासुद्दीन शाह
(d) वहलोल लोदी
120. निम्न में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है?
(a) वीणा
(b) ढोलक
(c) सारंगी
(d) सितार
121. नयी फारसी काव्य शैली ‘सबक-ए-हिन्दी’ अथवा ‘हिन्दुस्तानी’ शैली के जन्मदाता थे-
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) अफीफ
(c) इसामी
(d) अमीरखुसरो
122. अनुकूल परिस्थितियाँ मौजूद होने के बावजूद गुलाम वंश के शासक भारत में अपने साम्राज्य का विस्तार नहीं कर पाये, इसका मुख्य कारण क्या था ?
(a) आरंभ में उनकी सैन्य शक्ति कमजोर थी
(b) मंगोल आक्रमण का भय था
(c) भारत में उनकी संख्या नगण्य थी
(d) वे साम्राज्य का विस्तार करना नहीं चाहते थे
123. निम्नलिखित में किसने ‘सिकन्दर सानी’ (द्वितीय सिकंदर) की उपाधि धारण की?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलवन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
124. सिक्कों पर ‘खलीफा का नायब’ खुदवानेवाला भारत का प्रथम सुल्तान था-
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फीरोजशाह तुगलक
(d) बहलोल लोदी
125. ‘सैय्यद-उस-सलातीन’ की उपाधि किसने धारण की?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फीरोजशाह तुगलक
126. निम्नलिखित में से किसे ‘कुरानख्वां’ (कुरान का पाठ करनेवाला) भी कहा जाता था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) मुहम्मद-विन-तुगलक
(d) फीरोजशाह तुगलक
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
127. किस सल्तनत कालीन शासक को मिनहाज ने ‘हातिमताई II’ की संज्ञा दी?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) इनमें से कोई नहीं
128. ढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद, अजमेर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बलबन
(d) फीरोज तुगलक
129. निम्नलिखित में से कौन अपने को ‘ईश्वर का अभिशाप’ कहता था?
(a) चंगेज खाँ
(b) तैमूर लंग
(c) नादिरशाह
(d) इनमें से कोई नहीं
130. निम्नलिखित में किसे बगदाद के खलीफा ने ‘मन्शूर’ (स्वीकृति पत्र / मानाभिषेक पत्र) प्रदान किया?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया सुलतान
(d) इनमें से कोई नहीं
131. दिल्ली सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था जिसने दोआब के आर्थिक महत्त्व को समझा?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
132. दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का निम्नलिखित में कौन-सा एक सही कालानुक्रम है?
(a) सिकंदरशाह-इब्राहिम लोदी-बहलोल लोदी
(b) सिकंदरशाह-बहलोल लोदी-इब्राहिम लोदी
(c) वहलोल लोदी-सिकंदरशाह-इब्राहिम लोदी
(d) बहलोल लोदी-इब्राहिम लोदी-सिकंदरशाह
133. दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) गियासुद्दीन तुगलकशाह II
(c) नासिरुद्दीन महमूद
(d) नसरत शाह
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
134. मध्यकालीन भारतीय राजाओं के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही है ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी ने एक अलग विभाग ‘दीवान-ए-आरिज’ स्थापित किया।
(b) बलवन ने अपनी सेना के घोड़ों को दागने की पद्धति शुरु की ।
(c) महमूद-बिन-तुगलक के बाद दिल्ली की गद्दी पर उसके चाचा बैठे।
(d) फीरोज तुगलक ने गुलामों का एक अलग विभाग—’दीवान-ए-बंदगान’- स्थापित किया।
135. कथन (A) : मुहम्मद-बिन-तुगलक दिल्ली छोड़ने के बाद दो वर्ष तक स्वर्गद्वारी नामक शिविर में रहा।
कारण (R) : उस समय, दिल्ली एक प्रकार के प्लेग से बरबाद हो गयी थी और बहुत से लोग मर गए थे।
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या करता है |
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
136. चंगेज खाँ के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?
(a) बलबन
(b) फीरोज तुगलक
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
137. निम्नलिखित, युग्मों में कौन-सा सही रूप में सुमेलित है ?
(a) दीवान-ए-बंदगान —-तुगलक
(b) दीवान-ए-मुस्तखराज —-बलवन
(c) दीवान-ए-कोही —–अलाउद्दीन खल्जी
(d) दीवान-ए-अर्ज ——मुहम्मद तुगलक
138. सल्तनत काल में ‘फवाजिल’ का अर्थ था-
(a) अभिजात वर्ग को दिया जानेवाला अतिरिक्त भुगतान
(b) वेतन के बदले में निर्धारित मालगुजारी
(c) इक्तादारों द्वारा सरकारी खजाने में जमा की जानेवाली अधिशेष राशि
(d) कृषकों से की जानेवाली गैर-कानूनी जवरी वसूली
139. दिल्ली का सुल्तान, जो भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रसिद्ध है, वह था-
(a) इल्तुतमिश
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) फीरोजशाह तुगलक
(d) सिकंदर लोदी
140. कथन (A) : प्रारंभ में, भारत में तुर्की प्रशासन सैनिक प्रधान था ।
कारण (R) : अग्रणी सैनिक नायकों के बीच देश को इक्ता के रूप में खण्ड-विभाजित कर दिया गया था।
(a) A और R दोनों सही है तथा R,A की सही व्याख्या करता है।
(b) A और R दोनों सही है किन्तु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) A सही है, किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है, किन्तु R सही है।
141. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की-
(a) तूती-ए-हिन्द
(b) कैसर-ए-हिन्द
(c) जिल्ल-ए-इलाही
(d) दीन-ए-इलाही
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
142. निम्नलिखित में से किसने भारत का सबसे पुराना मकबरा–नासिरुद्दीन महमूद का मकबरा, सुल्तानगढ़ी / दिल्ली—का निर्माण करवाया और ‘मकबरा निर्माण शैली का जन्मदाता’ होने का गौरव पाया?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) इल्तुतमिश
(d) इनमें से कोई नहीं
143. इल्तुतमिश द्वारा वनवाया गया अतारकीन का दरवाजा, जो कि अकबर के बुलंद दरवाजा का प्रेरणा-स्रोत बना, स्थित है-
(a) दिल्ली में
(b) अजमेर में
(c) लाहौर में
(d) नागौर जोधपुर में
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
144. किसने 40 तुर्की सरदारों को लेकर ‘तुर्कान-ए-चिहलगानी’ या ‘चालीसा दल’ का गठन किया?
(a) ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) रजिया
145. निम्नलिखित में से कौन राजदरबार में बलबन का सर्वप्रमुख प्रतिद्वन्द्वी था ?
(a) इमामुद्दीन रैहान
(b) किश्लु खाँ
(c) जफर खाँ
(d) इल्तुतमिश
146. निम्नलिखित में से किसने चहलगानी / चालीसा दल का पूर्णतः सफाया कर दिया ?
(a) बलबन
(b) इल्तुतमिश
(c) रजिया
(d) अलाउद्दीन खल्जी
147. किसके राज्यकाल में लखनौती (बंगाल की राजधानी) में तुगरिल खाँ का विद्रोह और दमन हुआ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
148. बलबन ने वित्त विभाग (दीवान-ए-विजारत) से अलग कर एक पृथक संस्था के रूप में सैन्य विभाग (दीवान-ए-आरिज | अर्ज) की स्थापना की, जिसका उद्देश्य था-
(a) आंतरिक विद्रोहों का दमन करना
(b) मंगोल आक्रमणों को रोकना
(c) और b दोनों
(d) न ही a और न ही b
149. किसने राजदरबार में ‘सिजदा’ (घुटनों पर बैठकर सीस नवाना) एवं ‘पाबोस’ (पांव को चूमना) की परिपाटी चलाई ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
150. बलबन ने अपने को कुलीन साबित करने के लिए ‘शाहनामा’ में वर्णित किस प्रसिद्ध तुर्की योद्धा का वंशज होने का दावा किया ?
(a) अफरसियाब
(b) अमीर हम्जा
(c) तैमूर
(d) इनमें से कोई नहीं
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
151. ‘वह अत्यंत गंभीर मुद्रा में दरवार में बैठता था । दरबार में वह न तो खुद हँसता था और न ही किसी को हँसी-मजाक या फालतू वात करने की इजाजत देता था’ यह उक्ति किससे संबंधित है ?
(a) इल्तुतमिश
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
152. निम्नलिखित में किसने कैलूगढ़ी (किलोखरी) के राजमहल में अपना राज्यभिषेक किया और उसे अपनी राजधानी बनायी?
(a) बलवन
(b) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) फिरोजशाह तुगलक
153. जलालुद्दीन फिरोज खल्जी के शासनकाल में घटी घटना / घटनाएँ थीं-
(a) कड़ा-मानिकपुर के सूवेदार मलिक काफूर का विद्रोह
(b) दिल्ली के एक दरवेश सीदी मौला का षडयंत्र
(c) उलूग के नेतृत्व में मंगोलों का मुसलमान बनना (‘नव मुसलमान’) एवं उनके द्वारा दिल्ली के बाहर मुगलपुरा नामक वस्ती बसाना
(d) उपर्युक्त में से सभी
154. दक्षिण पर प्रथम मुस्लिम आक्रमण–देवगिरि के यादव शासक रामचन्द्र पर किया गया आक्रमण—किसके समय में हुआ?
(a) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-विन-खल्जी
(d) इल्तुतमिश
155. राजकीय व्यय से संबंधित विभाग—’दीवान-ए-वकूफ’—सृजित करने का श्रेय दिल्ली के किस सुल्तान को है ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) इल्तुतमिश
156. अलाउद्दीन खल्जी का मूल नाम था-
(a) अबू रैहान
(b) इमामुद्दीन रैहान
(c) अली गुरशास्प
(d) इनमें से कोई नहीं
157. अलाउद्दीन खल्जी के सेनापतियों के नेतृत्व में गुजरात विजय अभियान के क्रम में खम्भात से किसे खरीदा गया जिसने बाद में दक्षिण भारत की विजय का नेतृत्व किया ?
(a) मलिक काफूर
(b) मलिक खान
(c) उलुग खाँ
(d) नसरत शाह
158. मलिक काफूर को ‘हजार दीनारी’ कहा गया क्योंकि-
(a) उसे 1000 दीनार में खरीदा गया
(b) वह 1000 सैनिकों का प्रधान था
(c) उसके पास 1000 गाँवों का स्वामित्व प्राप्त था
(d) इनमें से कोई नहीं
159. अलाउद्दीन खल्जी के समय में मलिक काफूर के नेतृत्व में दक्षिण अभियान (1307 ई०-1312 ई०) किया गया। इस अभियान में पराजित राज्यों का क्रम था-
(a) देवगिरि, वारांगल, होयसल, मदुरा
(b) वारांगल, देवगिरि, होयसल, मदुरा
(c) होयसल, वारांगल, देवगिरि,मदुरा
(d) मदुरा, देवगिरि, वारांगल, होयसल
160. अलाउद्दीन खल्जी ने कहाँ के शासक को 6 महीने तक राजधानी दिल्ली में रखा, ‘राय रायान’ (राजाओं का राजा) की उपाधि दी तथा गुजरात का नवसारी जिला उसके राज्य में शामिल करवा दिये?
(a) देवगिरि के शासक रामचन्द्र को
(b) वारांगल के शासक प्रताप रुद्रदेव को
(c) द्वारसमुद्र के शासक वीर बल्लाल को
(d) मदुरा (मावर) के शासक वीर पाण्डय को
161. दक्षिणी अभियान के क्रम में किसने मलिक काफूर को विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा प्रदान किया, मलिक काफूर ने यह हीरा सुल्तान अलाउद्दीन खल्जी को भेंट कर दिया?
(a) रामचन्द्र
(b) प्रताप रुद्रदेव
(c) वीर वल्लाल
(d) वीर पाण्डय
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
162. किसने कहा था, ‘मैं ऐसे आदेश देता हूँ जो राज्य के लिए हितकर है। मैं यह नहीं जानता कि शरीअत में इसकी इजाजत है या नहीं’ ।
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-विन-तुगलक
(c) बलवन
(d) इल्तुतमिश
163. अलाउद्दीन खल्जी ने किसके कहने पर सिकंदर महान् के समान विश्व विजय की योजना को त्याग दिया?
(a) अलाउल मुल्क
(b) अमीर खुसरो
(c) काजी मुगीसुद्दीन
(d) फखरुद्दीन
164. किसने ‘चार अध्यादेश’ (Four Ordinances)—जब्ती, गुप्तचर प्रणाली का गठन, दिल्ली में मद्य निषेध, अमीरों के मेल-मिलाप पर पांवंदी—जारी किए?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
165. किस सुल्तान ने एक नया मंत्रालय ‘दीवान-ए-रियासत’ (वाणिज्य मंत्रालय) की स्थापना की?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
166. किसने सैन्य शासन के क्षेत्र में ‘दाग’ (घोड़ों पर दाग अर्थात् चिह्न लगाना) एवं ‘हुलिया’ (सैनिक के पहचान-चिह्न) का प्रचलन किया ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) इल्तुतमिश
(d) सिकंदर लोदी
167. किस सुल्तान ने सैनिकों को भू-अनुदान के स्थान पर नकद वेतन देने की प्रथा चलाई ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
168. ‘यक अस्पा’ (एक घोड़ावाला सैनिक), ‘दो अस्पा’ (दो घोड़ेवाले सैनिक) प्रथा का प्रारंभ किया-
(a) अलाउद्दीन खल्जी ने
(b) जहाँगीर ने
(c) शाहजहाँ ने
(d) इनमें से कोई नहीं
169. अलाउद्दीन खल्जी के राजस्व प्रणाली के सुधार के संबंध में कौन-सा / से कथन सही है / हैं?
1. भूमि अनुदानों की समाप्ति
2. मुकद्दमों, खुतों व चौधरियों (मोरलैण्ड के शब्दों में—’मध्यस्थ वर्ग’) के विशेषाधिकारों की समाप्ति एवं ‘दीवान-ए-मुस्तखराज’ की स्थापना
3. विस्वा के आधार पर भूमि की पैमाइश कर सकल उत्पाद का 50% खराज (भूराजस्व) निर्धारित
4. जकात, जजिया, खुम्स / गनीमा की नई दर निर्धारित
(a) 1, 2 एवं 3
(b) 1,2,3 एवं 4
(c) 1, 2 एवं 4
(d) 2, 3 एवं 4
170. ‘सरा-ए-अदल’ निम्नलिखित में से किसका बाजार था ?
(a) गल्ला का
(b) वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का बाजार
(c) दासों, घोड़ों एवं मवेशियों का बाजार
(d) छोटी-छोटी वस्तुओं का बाजार
171. दिल्ली स्थित सीरी का किला (Siri Fort), हजार सतून राजमहल (हजार खंभों वाला राजमहल) के निर्माण का श्रेय किसे है ?
(a) बलवन
(b) जलालुद्दीन फिरोज खल्जी
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) मुहम्मद तुगलक
172. किसने ‘रस्म-ए-मियान’ (वीच का रास्ता) व ‘तरीक-ए-एत्दाल’ (सुल्तान का तरीका) नाम से राजस्व सुधार की व्यावहारिक नीति अपनाई ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) अलाउद्दीन खल्जी
(d) फिरोज तुगलक
173. कौन-से सुल्तान की मृत्यु अफगानपुर/तुगलकाबाद में लकड़ी से बने स्वागत भवन के गिरने से हुई ?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) गयासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
174. नहर निर्माण करानेवाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान था-
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) फिरोज तुगलक
(c) मुहम्मद-विन-तुगलक
(d) बलवन
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
175. सुल्तान बनने के पूर्व किसका नाम जौना खाँ था?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) बलवन
176. किसने शासक बनने के उपलक्ष्य में अपना उपनाम ‘अबुल मजाहिद’ रखा ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
177. सूची-I (मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासन काल में स्वतंत्र हुए या नवस्थापित राज्यों)
एवं सूची-II (राज्यों के संस्थापकों) से सुमेलित करें-
सूची-1 सूची-II
A. मदुरा (मावर) 1. जलालुद्दीन अहसान शाह
B. विजयनगर 2. हरिहर एवं बुक्का
C. वारांगल 3. कन्हैया
D. बहमनी 4. हसन गंगू
नोट – सभी सुमेलित है।
178. ‘मेरा सारा राज्य बीमार पड़ गया है। यदि मैं एक स्थान पर व्यवस्था स्थापित करता हूँ तो दूसरे स्थान पर गड़बड़ी उत्पन्न हो जाती है; यदि मैं दूसरे स्थान पर ठीक करता हूँ तो तीसरे स्थान पर हलचल होने लगती है’. ‘—यह उक्ति किसकी है?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) गयासुद्दीन तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
179. किसके राज्यकाल में सादा अमीरों का विद्रोह हुआ, जिसकी चरम परिणति 1347 ई० में बहमनी राज्य की स्थापना में हुई ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोज तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
180. मुहम्मद-बिन-तुगलक की मृत्यु कहाँ हुई ?
(a) थट्टा में
(b) दिल्ली में
(c) दौलताबाद में
(d) लाहौर में
181. राजशेखर एवं जिनप्रभा सूरि जैसे जैन विद्वानों को किस सुल्तान ने राजकीय संरक्षण दिया?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
182. किस सुल्तान ने 24 कष्टदायक करों के स्थान पर केवल 4 कर लगाए ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) फिरोजशाह तुगलक
(d) इनमें से कोई नहीं
183. निम्नलिखित में से किसने सेना को नकद वेतन देने की व्यवस्था समाप्त कर ‘वजेह’ (भूमिकर वसूलने का अधिकार) या ‘इतलाक’ (धनादेश के लिए पत्र) के माध्यम से वेतन भुगतान का आदेश दिया?
(a) अलाउद्दीन खल्जी
(b) बलवन
(c) फिरोज तुगलक
(d) गयासुद्दीन तुगलक
184. किस सुल्तान ने अपनी आत्मकथा (फतूहात-ए-फिरोजशाही) लिखी ?
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) फिरोज तुगलक
(d) मुहम्मद-विन-तुगलक
185. किस सुल्तान ने ‘हासिल-ए-शर्ब’ | ‘हक-ए-शर्ब’ (सिंचाई कर) नामक एक नया कर लगाया?
(a) फिरोज तुगलक
(b) गयासुद्दीन खल्जी
(c) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(d) अलाउद्दीन खल्जी
186. फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-शफा क्या था?
(a) एक दानशाला
(b) एक खैराती अस्पताल
(c) एक पुस्तकालय
(d) तीर्थयात्रियों के लिए एक अतिथिगृह
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
187. किसने भूमि मापने का पैमाना ‘गज्ज-ए-सिकन्दरी’ का प्रचलन किया ?
(a) सिकंदर लोदी
(b) सिकंदरशाह सूर
(c) सिकंदर महान
(d) इनमें से कोई नहीं
188. किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है ?
(a) मुहम्मद गोरी
(b) अलाउद्दीन खल्जी
(c) अकबर
(d) इनमें से कोई नहीं
189. रजिया बेगम को सत्ताच्युत करने में किसका हाथ था ?
(a) तुर्कों का
(b) अफगानों का
(c) मंगोलों का
(d) अरबों का
190. प्रसिद्ध यात्री इब्नबतूता के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वह मोरक्को का यात्री था।
2. चौदहवीं सदी में इस उपमहाद्वीप में यात्रा करते हुए उसने ‘किताब-उल-हिन्द’ में अपने अनुभवों का वृत्तांत दिया ।
3. वह चीन में दिल्ली के सुल्तान के दूत के रूप में भेजा गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 1 और 2
191. दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाया था ?
(a) बलबन ने
(b) तुगलक ने
(c) अलाउद्दीन खिल्जी ने
(d) मोहम्मद-बिन-तुगलक ने
Delhi Sultanate Period सल्तनतकाल
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693