21. प्रमुख पदाधिकारी गण (Deputy Prime-Minister उप-प्रधानमंत्री)

(I) उप प्रधानमंत्री

1. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस पद का उल्लेख नहीं है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) राष्ट्रपति

(c) उपराष्ट्रपति

(d) उप प्रधानमंत्री

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. उप-प्रधानमंत्री पद की व्यवस्था-

(a) राष्ट्र के हित में नहीं है

(b) प्रधानमंत्री के हित में नहीं है

(c) राजनीतिक व्यवस्था को कमजोर करती है

(d) राजनीतिक व्यवस्था को सुदृढ़ करती है

3. भारतीय परिस्थितियों में उप-प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री का-

(a) मुख्य सहायक होता है

(b) प्रतियोगी होता है

(c) साथी होता है

(d) मार्गदर्शक होता है

4. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे?

(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल 

(b) मोरारजी देसाई

(c) चौधरी चरण सिंह

(d) बाबू जगजीवन राम

5. किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान दो-दो उप-प्रधानमंत्री एक साथ नियुक्त हुए थे?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) मोरारजी देसाई

(d) वी० पी० सिंह

6. 1967-69 के दौरान भारत के उप-प्रधानमंत्री रहे-

(a) चौधरी चरण सिंह और मोरारजी देसाई

(b) बाबू जगजीवन राम और मोरारजी देसाई

(c) चौधरी चरण सिंह और बाबू जगजीवन राम

(d) मोरारजी देसाई और अटल बिहारी वाजपेयी

7. संवैधानिक दृष्टि से यदि देखा जाय तो उप प्रधानमंत्री निम्न में से किसके समकक्ष होता है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) लोकसभा अध्यक्ष

(c) उपराष्ट्रपति

(d) कैबिनेट मंत्री

8. अब तक कितने व्यक्ति भारत के उप-प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त हुए हैं !

(a) 3

(b) 5

(c) 7

(d) 10

Deputy Prime-Minister उप-प्रधानमंत्री

9. उप-प्रधानमंत्री के पद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन पूर्ण सत्य है ?

(a) संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद का प्रावधान नहीं है

(b) संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद का प्रावधान नहीं है, परन्तु संवैधानिक मान्यता है

(c) संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद का प्रावधान नहीं है और न ही संवैधानिक मान्यता है

(d) संविधान में उप-प्रधानमंत्री के पद का प्रावधान है

10. निम्नलिखित में से कौन भारत के उप-प्रधानमंत्री नहीं रहे हैं?

(a) सरदार पटेल

(b) एल. के. आडवाणी

(c) चरण सिंह

(d) बी.डी.जत्ती

(ii) विपक्ष के नेता

Deputy Prime-Minister उप-प्रधानमंत्री

1. लोकसभा में विरोधी दल के नेता के रूप में मान्यता देने के लिए उसके दल के सदस्यों की संख्या कुल सदस्यों की संख्या के कम से कम कितने प्रतिशत होनी चाहिए?

(a) 5%

(b) 10%

(c) 15%

(d) 25%

2. लोकसभा में मान्यता प्राप्त विरोधी दल के नेता को निम्नलिखित में से किसके समान सुविधाएँ और मान्यताएँ प्रदान की जाती है ?

(a) कैबिनेट मंत्री

(b) राज्य मंत्री

(c) उपमंत्री

(d) उपर्युक्त में किसी के बराबर नहीं

3. लोकसभा का विरोधी दल के पहले मान्यता प्राप्त नेता थे-

(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) राम सुभग सिंह

(d) व्हाई० वी० चौहान

4. राज्य सभा में विपक्ष का प्रथम नेता कौन था?

(a) व्हाई० बी० चौहान

(b) भोला पासवान

(c) कमलापति त्रिपाठी

(d) सी० एम० स्टीफन

5. किस व्यक्ति को सर्वप्रथम (1977 ई० में) विपक्षी दल के नेता के रूप में मान्यता मिली तथा कैबिनेट मंत्री के समान वेतन आदि दिया गया?

(a) सी० एम० स्टीफन

(b) इन्दिरा गाँधी

(c) अटल बिहारी वाजपेयी 

(d) व्हाई० बी० चौहान

6. निम्नलिखित में से कौन लोकसभा में विरोधी दल के नेता पद पर कभी नहीं रहे?

(a) एल० के० आडवाणी

(b) शरद पवार

(c) सोनिया गांधी

(d) मनमोहन सिंह

Deputy Prime-Minister उप-प्रधानमंत्री

  1. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  2. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  3. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  4. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
  5. Fundamental Rights मूल अधिकार
  6. Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
  7. Fundamental Duties मूल कर्तव्य
  8. Indian Parliament भारतीय संसद
  9. Indian President भारतीय राष्ट्रपति
  10. Indian Vice-President भारतीय उपराष्ट्रपति
  11. Parliament Rajyasabha संसद राज्यसभा
  12. Parliament Loksabha संसद लोकसभा
  13. Indian Prime-minister भारतीय प्रधानमंत्री
  14. Union Cabinet संघीय मंत्रिपरिषद
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Union Cabinet संघीय मंत्रिपरिषद
Loksabha Speaker लोकसभा अध्यक्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *