5. भारत के ऊर्जा संसाधन Energy Resources Of Indian

1. भारत में प्रथम जलविद्युत संयंत्र की स्थापना की गई थी-

(a) दार्जिलिंग में

(b) शिवसमुद्रम में

(c) मोहरा में

(d) खोपोली में

2. इन्द्रावती जलविद्युत् परियोजना किस राज्य की प्रमुख बहुउद्देश्यीय परियोजना है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) गुजरात

(c) ओडिशा

(d) तमिलनाडु

3. बगलीहार जलविद्युत् परियोजना के कार्यान्वयन पर किस देश को आपत्ति है ?

(a) नेपाल

(b) भूटान

(c) बांग्लादेश

(d) पाकिस्तान

4. ताला जलविद्युत् परियोजना किस देश के साथ भारत की संयुक्त परियोजना है ?

(a) नेपाल

(b) भूटान

(c) बांग्लादेश

(d) पाकिस्तान

5. पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(a) तीसरा

(b) चौथा

(c) पाँचवाँ 

(d) छठा

6. पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में विश्व का अग्रणी देश है-

(a) जर्मनी

(b) सं० रा० अ०

(c) चीन

(d) स्पेन

7. निम्नलिखित में कौन-सा स्रोत ऊर्जा का व्यावसायिक स्रोत नहीं है ?

(a) पेट्रोलियम 

(b) परमाणु ऊर्जा 

(c) प्राकृतिक गैस 

(d) बायो गैस

8. भारत में किस प्रकार के विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

(a) जल विद्युत् 

(b) ताप-विद्युत् 

(c) परमाणु-विद्युत् 

(d) पवन-विद्युत्

9. परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्रों में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?

(a) पाँचवाँ

(b) छठा 

(c) सातवाँ

(d) आठवाँ

10. भारत में परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम का प्रारम्भ कब से हुआ माना जाता है ?

(a) 1947 ई०

(b) 1948 ई० 

(c) 1945 ई० 

(d) 1951 ई०

11. परमाणु ऊर्जा आयोग का गठन किस वर्ष हुआ?

(a) 1945 ई० 

(b) 1947 ई० 

(c) 1948 ई० 

(d) 1951 ई०

12. परमाणु ऊर्जा प्रतिष्ठान (वर्तमान भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र) का गठन कब हुआ?

(a) 1948 ई० 

(b) 1953 ई०

(c) 1957 ई० 

(d) 1961 ई०

13. कैगा परमाणु विद्युत् संयंत्र कहाँ अवस्थित है ?

(a) कर्नाटक 

(b) तमिलनाडु

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

14. रावतभाटा परमाणु विद्युत् संयन्त्र कहाँ अवस्थित है ?

(a) कर्नाटक 

(b) तमिलनाडु

(c) गुजरात 

(d) राजस्थान

15. कलपक्कम परमाणु उपक्रम स्थित है-

(a) राजस्थान 

(b) ओडिशा 

(c) तमिलनाडु 

(d) उ० प्र०

Energy Resources Of Indian

16. निम्नलिखित में से किस देश की अपनी सभी नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र को बंद करने की योजना है?

(a) ब्रिटेन

(b) फ्रांस

(c) जर्मनी

(d) जापान

17. विश्व के सबसे बड़े गैस आधारित विद्युत् संयंत्र की स्थापना भारत के किस राज्य में होने जा रही है?

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र 

(c) उ० प्र० 

(d) त्रिपुरा

18. कैथलगुडी गैस विद्युत् परियोजना किस राज्य में स्थित है ?

(a) असम 

(b) उ० प्र० 

(c) आ० प्र०

(d) गुजरात

19. वाणिज्यिक स्तर पर प्रथम सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित की जा रही है-

(a) आगरा 

(b) जयपुर

(c) जोधपुर 

(d) जैसलमेर

20. विश्व का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक देश है-

(a) सऊदी अरब

(b) रूस

(c) सं. रा. अ. 

(d) चीन

21. भारत अपनी कुल तेल खपत का लगभग कितना हिस्सा आयात द्वारा पूरा करता है ?

(a) एक चौथाई 

(b) एक तिहाई 

(c) आधा 

(d) दो-तिहाई

22. पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री के लिए ‘पेट्रोकार्ड’ किस कम्पनी द्वारा जारी किये गये हैं?

(a) IO.C.L. 

(b) B.P.C.L. 

(c) H.P.C.L. 

(d) I.P.C.L.

23. कलोल खनिज तेल उत्खनन क्षेत्र किस राज्य में है?

(a) असम 

(b) महाराष्ट्र 

(c) गुजरात

(d) राजस्थान

24. भारत का सबसे बड़ा खनिज-तेल क्षेत्र है ?

(a) कावेरी बेसिन

(b) कच्छ बेसिन

(c) असम क्षेत्र

d) बम्बई अपतट क्षेत्र

25. ‘मंगला’ क्या है?

(a) चालक रहित विमान

(b) कम दूरी का प्रक्षेपास्त्र

(c) कोल बैंड मिथेन का भंडार

(d) राजस्थान में एक तेल कुआँ

Energy Resources Of Indian

26. भारत में सर्वप्रथम खनिज तेल कुआँ खोदा गया

(a) डिग्बोई में

(b) माकूम में

(c) नहरकटिया में

(d) लकवा में 

27. राजस्थान में खनिज तेल के विशाल भण्डार कहाँ पाये गये हैं ?

(a) जैसलमेर 

(b) बाड़मेर

(c) उदयपुर

(d) जोधपुर

28. विश्व में खनिज तेल की सर्वाधिक खपत किस देश में होती है ?

(a) सं०रा०अ० 

(b) जापान

(c) चीन

(d) रूस

29. खनिज तेल खपत की दृष्टि से विश्व का दूसरा देश है-

(a) फ्रांस

(b) रूस

(c) चीन

(d) जापान

30. भारत अपनी खनिज तेल आवश्यकता का लगभग कितना प्रतिशत भाग आयात से पूरा करता है?

(a) 60% 

(b) 65% 

(c) 70% 

(d) 90%

31. ‘कृष्ण क्रांति’ (Black Revolution) का संबंध किससे है ?

(a) कृष्ण पिण्ड से

(b) खनिज तेल उत्पादन से

(c) खाद्य तेल उत्पादन से

(d) उर्वरक उत्पादन से

32. भारत के संभावित तेल क्षेत्र है-

(a) तमिलनाडु

(b) असम

(c) गुजरात

(d) इनमें से सभी

33. हाइड्रोकार्बन विजन 2025 सम्बन्धित है—

(a) पेट्रोलियम उत्पादों के संग्रहण से 

(b) यूरो-I तथा यूरो-II वाहन से

(c) ग्रीन हाऊस प्रभाव से

(d) इनमें से कोई नहीं

34. भारत में खाना पकाने के लिए विश्व की सबसे बड़ी सौर वाष्प प्रणाली कहाँ स्थापित की गई है?

(a) माउण्ट आबू

(b) मणिकर्ण

(c) माउण्ट थुलियर

(d) माउण्ट सारामाटी

Energy Resources Of Indian

35. विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है-

(a) चीन

(b) सं० रा० अ० 

(c) भारत 

(d) रूस

36. कोयला उत्पादक देशों में भारत का स्थान है-

(a) दूसरा

(b) तीसरा

(c) चौथा

(d) पाँचवाँ

37. भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक जमाव पाया जाता है-

(a) झारखण्ड में

(b) ओडिशा में

(c) जम्मू एवं कश्मीर में

(d) तमिलनाडु में 

38. भारत में कोयले की सबसे मोटी पटल पायी जाती है-

(a) सिंगरौली 

(b) सिंगरैनी

(c) धनबाद 

(d) सोहागपुर

39. देश के व्यावसायिक ऊर्जा खपत में कोयले का योगदान है-

(a) 55% 

(b) 67% 

(c) 73% 

(d) 80%

40. भारत में कुल उत्पादित विद्युत में परमाणु शक्ति का भाग है, लगभग-

(a) 2%

(b) 3%

(c) 4%

(d) 5%

41. निम्नलिखित कोयला क्षेत्रों में किसका कोयला भण्डार सर्वाधिक है?

(a) झरिया

(b) रानीगंज 

(c) कोरवा

(d) सिंगरौली

42. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1969 ई०

(b) 1971 ई०

(c) 1975 ई०

(d) 1982 ई०

Energy Resources Of Indian

43. भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक जमाव कहां पाया जाता है ?

(a) झारखण्ड में

(b) ओडिशा में

(c) जम्मू कश्मीर में

(d) तमिलनाडु में 

44. निम्नलिखित में से भारत में विद्युत उत्पादन में किसका हिस्सा सर्वाधिक है?

(a) पन बिजली

(b) ताप विद्युत

(c) नाभिकीय विद्युत

(d) उपर्युक्त सभी बराबर हिस्से के साथ

45. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. बगलिहार विद्युत परियोजना का निर्माण सिन्धुजल संधि के प्रांचलों के अंतर्गत हुआ था।

2. यह परियोजना संघ सरकार ने जापान एवं विश्व बैंक से प्राप्त ऋणों से पूरी तरह निर्मित की।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न 1 और न ही 2 

46. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘एनर्जी स्टैटिस्टिक्स’ नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकालता है?

(a) केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान 

(b) योजना आयोग

(c) विद्युत वित्त निगम लिमिटेड 

(d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

47. ऊर्जा संरक्षण अधिनियम कब-से प्रभावी हुआ

(a) 2001 से 

(b) 2002 से 

(c) 2006 से 

(d) 2011 से

48. भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा की … प्रतिशत पूर्ति कोयले से होती है-

(a) 76

(b) 56 

(c) 67 

(d) 52

49. भारत में ऊर्जा का मुख्य स्रोत क्या है?

(a) आण्विक 

(b) तापीय 

(c) जल विद्युत 

(d) सौर

50. भारत में सबसे ज्यादा ताप विद्युत उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है ?

(a) तमिलनाडु 

(b) महाराष्ट्र

(c) बिहार

(d) छत्तीसगढ़

Energy Resources Of Indian

51. निम्नलिखित NTPC संयंत्रों में से कौन गैस आधारित नहीं है?

(a) औरैया 

(b) आँवला

(c) दादरी

(d) टांडा

52. उड़ान एक गैस आधारित शक्ति परियोजना है-

(a) गुजरात में 

(b) कर्नाटक में 

(c) महाराष्ट्र में 

(d) तमिलनाडु में

53. निम्नलिखित में से किस स्थान पर परमाणु बिजली केन्द्र स्थित है ?

(a) इलाहाबाद 

(b) पुणे 

(c) शिमला

(d) चेन्नई

(e) कलपक्कम

54. भारत में पावर जेनरेशन के निम्नलिखित में से किस पद्धति का विकास करने के लिए भारत सरकार ने यू.एस.ए. के साथ विशेष करार किया है ?

(a) हाइड्रो पावर 

(b) थर्मल पावर 

(c) पवन पावर

(d) परमाणु पावर 

(e) टाइडल पावर 

55. निम्नलिखित में से किस देश की सहायता से कुडनकुलम परमाणु पावर परियोजना स्थापित की जा रही है?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

(c) यू. के.

(d) रूस

(e) इनमें से कोई नहीं

56. तमिलनाडु के कुडनकुलम में रूस परमाणु, भट्ठियों की कितनी इकाइयाँ लगाने हेतु राजी हुआ है ?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 6

57. केन्द्रीय जल विद्युत शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(a) खड़गवासला 

(b) दिल्ली 

(c) जामनगर

(d) श्रीसैलम

58. ‘बॉम्बे हाई’ संदर्भित है-

(a) अपतट तेल क्षेत्र से

(b) तटवर्ती तेल क्षेत्र से

(c) अपतट गैस क्षेत्र से

(d) तटवर्ती गैस क्षेत्र से

59. भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ विस्तृत परमाणु ऊर्जा संधि की है, जिससे वह देश में बहुत से परमाणु पावर स्टेशनों का निर्माण कर पायेगा?

(a) रूस 

(b) यू. एस. ए. 

(c) जापान 

(d) जर्मनी

(e) चीन

Energy Resources Of Indian

60. पाकिस्तान ने………में विकसित किये जा रहे किशन-गंगा हाइड्रोपावर परियोजना के निर्माण पर आपत्ति उठायी है।

(a) राजस्थान 

(b) जम्मू-कश्मीर 

(c) गुजरात

(d) पंजाब

(e) हिमाचल प्रदेश

61. देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखण्ड की भागीदारी है-

(a) 40% 

(b) 45% 

(c) 47% 

(d) 49%

Energy Resources Of Indian

Indian Culture संस्कृति उन्नायक
Dance Styles नृत्य शैलियाँ
Classic Dancers शास्त्रीय नर्तक
Folk Arts लोक कला-नृत्य
Classic Music शास्त्रीय संगीत
Music Instruments वाद्ययंत्र वादक
Paintings Sculpture चित्रकला मूर्तिकला
World Religions प्रमुख धर्म
Indian Philosophy भारतीय दर्शन
Indian Festivals प्रमुख पर्व-त्योहार
Indian Temples मन्दिर गुरुद्वारे
Historical Places दर्शनीय स्थल

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Indian Natural Mineral Resources
Indian Industries And Policy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *