Five Ways to Become Rich

तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आपको दुनिया में एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जो अमीर नहीं बनना चाहता और  सभी तेजी से अमीर बनना चाहते हैं। यह प्रश्न बार बार सामने आता है कि तेजी से अमीर कैसे बना जाए? Five Ways to Become Rich

आजकल हर व्यक्ति का एक सपना है कि वह अमीर बन जाए और वह भी बहुत तेजी से। लेकिन हकीकत मैं यह सपना बहुत कम लोगों का पूरा हो पाता है। अधिकांश लोगों का यह सपना सपना ही रह जाता है। तो आखिर ऐसा क्यों होता है? इसका उत्तर यह है कि अमीर बनने के सपने को पूरा करने के लिए जिस तरह की Skills, Knowledge, Hard Work, Energy And Consistent  की जरूरत होती है वह सभी के पास नहीं होता है।

अमीर बनने के लिए इन सभी का होना बहुत ही जरूरी है। तो चलिए हम देखते हैं 5 ऐसे तरीके जिनसे कोई भी तेजी से अमीर बन सकता है। अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

01. नया उत्पाद या सेवा New Product or Services

पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है किसी चीज का उत्पादन करना या कोई सेवा उपलब्ध करवाना। अब हमें इस बात को समझना चाहिए कि हमें कोई प्रोडक्ट या सर्विस ऐसी उपलब्ध करवाना है जो अधिकांश लोगों की जरूरत हो। बिना लोगों के हम कभी भी पैसा नहीं कमा सकते। जितने ज्यादा लोगों की डिमांड को आप पूरा करेंगे, उतना ही ज्यादा पैसा आपके पास आएगा। इस तरह के बहुत सारे प्रोडक्ट या सर्विस आप मार्केट में देख सकते हैं। जैसे Whatsapp, Facebook, Google, Paytm, Tiktok, Pubg हर व्यक्ति इनका उपयोग कर रहा है और यही वजह है कि ये कंपनियां बहुत तेजी से बहुत सारा पैसा कमा रही है। 

क्या आप भी कोई इस तरह का प्रोडक्ट बना सकते हैं? 

क्या आप भी कोई इस तरह की सर्विस उपलब्ध करवा सकते हैं?

 जो अधिकांश लोगों की जरूरत को पूरा करती हो। यदि आप ऐसा कर सके तो आप बहुत तेजी से अमीर बन सकते हैं। तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

02.मल्टी लेवल मार्केटिंग Multi Level Marketing MLM

आजकल मल्टी लेवल मार्केटिंग बहुत ही ट्रेंड में है। और बहुत से लोग इन कंपनियों के द्वारा अमीर भी बन गए हैं। यदि आप भी तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी को ज्वाइन करके आप भी अमीर बन सकते हैं। यदि आपके माइंड में मल्टी लेवल मार्केटिंग के बारे में नकारात्मकता है तो उसे निकाल दीजिए। अमीर बनने के लिए सबसे जरूरी है काम करना।  लोगों के लिए काम करें। मल्टी लेवल मार्केटिंग में भी यही होता है। यदि आप या आपके आसपास का कोई व्यक्ति बगैर काम के मल्टी लेवल मार्केटिंग में सफल होना चाहता है तो वह दिन में तारे देखने की तरह बात कर रहा है। आसान शब्दों में समझिए कि जब एक ही कंपनी में अनेक लोग काम करके अमीर बन गए हैं तो फिर आप भी क्यों नहीं बन सकते। समस्या दो तरफ से हो सकती है 

पहले तो आप काम नहीं करना चाहते। 

और दूसरी जो कंपनी आपने Join की है वह इस लायक नहीं है कि आप को अमीर बना सके। 

यदि मल्टी लेवल मार्केटिंग में करियर बनाना है तो आपको लोगों से मिलना जुलना पसंद होना चाहिए। यदि यह आप कर सकते हैं तो आप आसानी से, तेजी से अमीर बन सकते हैं। तो बाजार में उपलब्ध बहुत सारी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों की रिसर्च करें उनकी मीटिंग में जाएं। उनकी Strategy and Product को समझें। लोगों के Reviews ले। उसके बाद काम करना शुरू करें। तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

03. मन का काम करके पैसा कमाए Earn Money by Your Passion

दुनिया में जितने भी अमीर लोग आपको मिलेंगे उन सभी में एक चीज आपको का Common मिलेगी कि वे लोग अपने काम को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। दूसरी तरफ यदि आप आम लोगों को देखें और उनसे पूछे तो वे लोग अपने काम को पसंद नहीं करते। वे अपने काम को सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि उन्हें सैलरी मिलती है। अब आप ही बताइए यदि आप अपने काम को पसंद नहीं करते तो उसे कितनी देर तक करेंगे? आप जल्दी थक जाएंगे। जबकि अमीर लोगों को देखें तो वे अपने काम को बहुत पसंद करते हैं। इस वजह से वे उस पर बहुत सा समय लगाते हैं। यदि आप भी अपने मनपसंद का कोई काम करने लग जाए तो उसमें आप बहुत समय काम करेंगे। और आपको बहुत सा पैसा आने लग जाएगा। शुरू में पैसा कमाने के लिए आप किसी भी काम को कर सकते हैं। किंतु अमीर बनने के लिए तो आपको आपके काम को पसंद करना ही होगा या फिर आपको वह काम छोड़कर अपनी पसंद के काम को करना शुरू करना होगा। तभी आप बहुत अमीर बन सकते हैं। तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

04. एक आईडिया बदल दे जिंदगी New business idea

इस दुनिया में ऐसा कोई समय नहीं रहा जब नए बिजनेस आईडियाज लोगों के द्वारा उपयोग नहीं किए गए। यदि आप भी तेजी से अमीर बनना चाहते हैं तो आपको भी कोई ऐसा बिजनेस आइडिया लाना होगा जो अधिकांश लोगों की पसंद बन जाए या उनकी जरूरत बन जाए। इस बात को समझने के लिए आप कुछ वर्तमान के बिजनेस आईडियाज को देख सकते हो जैसे गूगल, फेसबुक, पेटीएम, बाबा रामदेव के प्रोडक्ट, ये सभी क्या थे? शुरू में एक आईडिया था। और फिर इन आईडिया पर तेजी से कार्य किया गया। और सभी ने आसमान छू लिया। जब Google शुरू हुआ था तो कौन जानता था कि वह दुनिया का सबसे ज्यादा कमाने वाला आईडिया बनेगा। जब बाबा रामदेव पतंजलि प्रोडक्ट को बना रहे थे तब कौन यह कह सकता था कि वे भारतीय मार्केट पर छा जाएंगे। जब Facebook आया था तो किसको पता था कि वह हमारी रोज की जिंदगी में शामिल हो जाएगा। अब तो हम दिन भर ऐसे बहुत सारे ऐप्स का उपयोग करते हैं। इंस्टाग्राम गूगल जैसे आप भी कोई ऐसा idea use कीजिए, काम कीजिए और अमीर बनिए। तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

05. शेयर मार्केट से अमीर से अमीर Become Rich by Share Market

शेयर मार्केट के द्वारा बहुत आसानी से और बहुत तेजी से अमीर बना जा सकता है। किंतु अधिकांश लोग इसमें डूब जाते हैं। उसकी वजह सिर्फ इतनी सी है कि हम एक छोटी सी चीज खरीदने में भी लोगों की सलाह लेते हैं, उस चीज के बारे में समझते, तब कहीं जाकर हम उसे खरीदते हैं। किंतु शेयर मार्केट जोकि समुद्र से भी 100 गुना ज्यादा बढ़ा है, उसका Knowledge लिए बगैर ही उस में प्रवेश कर लेते हैं नतीजा हमारे सामने है। अधिकांश अमीर लोग शेयर मार्केट के द्वारा ही बहुत सा पैसा बनाते हैं। आपने जितने भी बड़े-बड़े नाम सुने हैं जैसे बिल गेट्स, वारेन बफेट, रॉबर्ट कियोसाकी, मार्क जकरबर्ग, ये सभी Share Market के द्वारा भी बहुत सा पैसा कमाते हैं। यदि आप भी शेयर मार्केट के द्वारा अमीर बनना चाहते हैं तो पहले इसके लिए नॉलेज लेना शुरू करो। उदाहरण के रूप में इतना समझ ले, एक छोटी नौकरी के लिए आप कितनी पढ़ाई करते हैं तो आप जरा सोच कर देखो जो आपको अमीर बनाएगा उस मार्केट के बारे में आपको कितनी पढ़ाई करना चाहिए। यदि आपने ईमानदारी से पढ़ाई करके शेयर मार्केट में प्रवेश किया तो निश्चित रूप से आप बहुत सा पैसा उसके द्वारा बना सकते हैं। तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

तो दोस्तों इन 5 तरीकों के अतिरिक्त भी कोई तरीका आपके पास उपलब्ध हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें।

पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। Five Ways to Become Rich

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger 15 Ways
क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश How To Save Money and Invest

Discussion

  • Commenter's Avatar
    bhanu pratap singh — September 8, 2022 at 12:16 pm

    मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *