4. लोक कला शैली एवं लोक नृत्य (Folk Arts लोक कला-नृत्य)
1. ‘रंगोली’ भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
Learn Spoken English Easily
2. ‘अल्पना’ भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) प. बंगाल
3. ‘मण्डाना’ लोक कला शैली का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
4. ‘अरपन’ लोक कला शैली का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) प० बंगाल
(d) बिहार
5. ‘चौक पूरना’ भारत के किस धोत्र की लोक कला है?
(a) उ० प्र०
(b) म०प्र०
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
6. पुष्पों को क्रम से लगाने की जापानी कला को क्या कहा जाता है ?
(a) इकेबोता
(b) इकेबाना
(c) इकेफासा
(d) बोन्साई
7. ‘इकेबाना’ जापानी कला है-
(a) फूलों की व्यवस्था की
(b) आधुनिक चित्रकला की
(c) पादप रचना करने की
(d) कृषि पद्धति की
8. ‘कलमकारी’ लोक कला का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) आ० प्र०
9. ‘फुलकारी’ लोक कला कहाँ प्रचलित है?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) आ० प्र०
10. ‘गरबा’ लोक नृत्य शैली कहाँ प्रचलित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
11. ‘तमाशा’ किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य कला शैली है ?
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
12. उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध लोक गीत है-
(a) मांग
(b) कजरी
(c) बोल
(d) बोली
13. ‘बाउल’ गायन कहां का एक लोक रूप है ?
(a) गुजरात
(b) बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) पंजाब
14. ‘पण्डवानी’ किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य शैली है?
(a) उत्तराखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उ० प्र०
15. ‘राउफ’ किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य शैली है?
(a) गुजरात
(b) प० बंगाल
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) हि० प्र०
Folk Arts लोक कला-नृत्य
16. ‘केली गोपाल’ किस राज्य की लोक नृत्य शैली है?
(a) प० बंगाल
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
17. ‘भांगड़ा’ कहां का लोकप्रिय लोक नृत्य है ?
(a) हरियाणा
(b) चण्डीगढ़
(c) पंजाब
(d) गुजरात
18. ‘पणिहारी’ लोक नृत्य कहाँ प्रचलित है?
(a) नगालैंड
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) केरल
19. ‘यक्षगान’ नामक लोक नृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आ० प्र०
20. ‘बिहू’ लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) प० बंगाल
(d) त्रिपुरा
21. ‘घण्टा मर्दाला’ कहाँ का लोक नृत्य है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आ० प्र०
(d) तमिलनाडु
22. ‘चेरोकान’ कहाँ की लोक नृत्य कला शैली है?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम
23. ‘लाई हरीबा’ लोक नृत्य शैली किस राज्य में प्रचलित है ?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड
24. ‘कुमीनागा’ लोक नृत्य किस राज्य में प्रचलित है ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) असम
25. लोक नृत्य ‘लम्बाडी’ किस राज्य से संबंधित है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आ० प्र०
(d) तमिलनाडु
26. ‘जात्रा’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) प० बंगाल
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) ओडिशा
Folk Arts लोक कला-नृत्य
27. ‘कीर्तन’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है ?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) प० बंगाल
(d) गुजरात
28. गिद्धा जो कि एक नृत्य का रूप है, किस राज्य से सम्बद्ध है ?
(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
29. ‘जटा-जटिन’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है ?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
30. ‘नौटंकी’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है ?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) प० बंगाल
31. ‘लावणी’ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) हि० प्र०
32. ‘छाऊ’ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) झारखण्ड
(d) प० बंगाल
33. ‘बच्चा नगमा’ किस राज्य के पुरुषों का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हि०प्र०
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
34. ‘तेराताली’ लोक नृत्य है-
(a) केरल का
(b) राजस्थान का
(c) मध्य प्रदेश का
(d) तमिलनाडु का
35. डांडिया कहां का प्रसिद्ध नृत्य है ?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
36. ‘करमा’ लोक नृत्य भारत के किस राज्य में प्रचलित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) प० बंगाल
(d) आ० प्र०
Folk Arts लोक कला-नृत्य
37. लोक नृत्य ‘वैशाख बिहू’ प्रचलित है-
(a) असम में
(b) बिहार में
(c) ओडिशा में
(d) झारखण्ड में
38. राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य है-
(a) गरबा
(b) गिद्धा
(c) घूमर
(d) बिहू
39. कौन-सा लोकनृत्य ‘गरीबों की कथकली’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) चाक्यारकुन्तु
(b) ओट्टनतुल्लन
(c) कुडियाट्टम
(d) मोहिनीअट्टम
40. झारखण्ड का ‘पाइका’ है एक-
(a) लोकगीत
(b) लोक नृत्य
(c) वाद्य यंत्र
(d) चित्रकला
41. ‘सुआ’ नृत्य किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) बैगा
(b) मुड़िया
(c) मारिया
(d) कोरकू
42. भीलों के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है ?
(a) गवरी
(b) स्वांग
(c) तमाशा
(d) रम्मत
43. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक जनजातीय नृत्य कर्नाटक से सम्बन्धित है ?
(a) यक्षगान
(b) वीधि
(c) जात्रा
(d) झोरा
44. आ० प्र० की गोंड जनजाति का प्रसिद्ध लोक नृत्य है-
(a) गुसादी
(b) आम्र नृत्य
(c) मोर नृत्य
(d) बिहू नृत्य
45. निम्नलिखित में कौन महिला प्रधान नृत्य है ?
(a) कुडियाट्टम
(b) कुरूवंजी
(c) गिद्धा
(d) भांगड़ा
46. लोक नृत्य और राज्यों के युग्मों में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) कोरकू—-महाराष्ट्र
(b) झूमर—-हरियाणा
(c) थाली—-हि० प्र०
(d) मुकना—मणिपुर
47. लोक नृत्य और राज्यों के युग्मों में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) झूमर—हरियाणा
(b) तमाशा—-महाराष्ट्र
(c) कजरी—-उ० प्र०
(d) बाऊल—-प० बंगाल
48. ‘ताण्डव नृत्य’ संबंधित है-
(a) शृंगार रस से
(b) वात्सल्य रस से
(c) वीर और रौद्र रस से
(d) इनमें से कोई नहीं
Folk Arts लोक कला-नृत्य
49. ‘बम्बू नृत्य’ निम्नलिखित में से किसका आदिवासी नृत्य है?
(a) कुकी एवं नागाओं का
(b) मुरियाओं का
(c) गोंडों का
(d) भूमियाओं का
50. तीजनबाई किस लोक नृत्य गायन से संबंधित है ?
(a) पंडवाणी
(b) यक्षगान
(c) चेरोकान
(d) पनिहारी
51. नीचे दी गई लोक नृत्य और राज्य की सूची में किसका मिलान सही नहीं है?
लोक नृत्य राज्य
(a) बिहू आन्ध्र प्रदेश
(b) भांगड़ा पंजाब
(c) डांडिया गुजरात
(d) नौटंकी उत्तर प्रदेश
52. गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है ?
(a) बैगा
(b) मुड़िया
(c) दण्डामि माड़िया
(d) कोटकू
53. लोक नृत्य करने वाले को कहते हैं-
(a) लौकिक
(b) लोगों के साथ नाचना
(c) लोक नर्तक
(d) लोक नायक
54. निम्नलिखित में से युद्ध संबंधी नृत्य कौन-सा है?
(a) कथकली
(b) मेघालय का बम्बू नृत्य
(c) मयूरभंज का छाओ
(d) पंजाब का भांगड़ा
55. इकेबाना किसका जापानी रूप है?
(a) आधुनिक चित्रकारी का
(b) युद्ध कला का
(c) फूलों की सजावट का
(d) कृषि की विधि का
56. भारत के किस भाग में बम्बू नृत्य प्रसिद्ध है ?
(a) नगालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
57. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है-
(a) भागवत मेला
(b) यक्षगान
(c) भवाई
(d) कुडीअट्टम
58. भारतीय लोक नृत्य नहीं है-
(a) घूमर
(b) कथकली
(c) गरबा
(d) डांडिया
59. छपेली लोक नृत्य सम्बन्धित है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Folk Arts लोक कला-नृत्य
60. निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से सम्बन्ध रखने वाला नृत्य कौन-सा है ?
(a) डांडिया
(b) बिदेशिया
(c) बाँस नृत्य
(d) कुचीपुड़ी
61. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य सम्बन्धित है-
(a) अवध से
(b) बुन्देलखंड से
(c) ब्रजभूमि से
(d) रूहेलखंड से
62. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) आल्हा—महोबा
(b) रसिया—बरसाना
(c) कजरी––मिर्जापुर
(d) बिरहा—कन्नौज
63. बधाई है-
(a) बुन्देलखंड का लोक नृत्य
(b) मालवा का लोक नृत्य
(c) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला एक त्योहार
(d) बुन्देलखंड का लोक संगीत
64. तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह सम्बन्धित है-
(a) उत्तर प्रदेश से
(b) पंजाब से
(c) महाराष्ट्र से
(d) बिहार से
65. बताइए कौन-सा लोक संगीत दिए गए स्थानों से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) कजरी—-वाराणसी
(c) होली—वृज
(b) बिरहा—कानपुर
(d) नौटंकी—हाथरस
66. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) करमा—महोबा
(b) धुरिया–-बुन्देलखंड
(c) धीवर––कहार
(d) नटवरी—पूर्वांचल
67. कारागम धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है-
(a) केरल से
(b) तमिलनाडु से
(c) आन्ध्र प्रदेश से
(d) कर्नाटक से
Folk Arts लोक कला-नृत्य
68. लोकनृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है ?
(a) पूर्वी क्षेत्र से
(b) पश्चिमी क्षेत्र से
(c) मध्य क्षेत्र से
(d) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
69. गढ़वाल क्षेत्र के लोक नृत्यों में से कौन-सा उस समय किया जाता है, जब हाल में विवाहित लड़की प्रथम बार अपने मायके आती है?
(a) चौफुला
(b) जागर
(c) झुमैला
(d) धड़मा
70. बस्तर में डण्डारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है?
(a) गाँवा
(b) होली
(c) नवाखानी
(d) दिवाली
71. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे?
(a) पण्डवानी
(b) पंथी नृत्य
(c) धनकुल
(d) ढोकरा नृत्य
72. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का क्या नाम है?
(a) घूमर
(b) गीदड़
(c) थेर
(d) तेराप्तांली
73. नृत्य नाटक ‘सूरदास’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं?
(a) पातर
(b) भाण्ड
(c) नट
(d) भवाई
74. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ?
(a) नकल—बिहार
(b) तमाशा—ओडिशा
(c) अंकियानाट—असम
(d) वाद्य—-पंजाब
75, चक्कारकुथू नृत्य के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह चक्यार जाति द्वारा किया जाता है।
2. परम्परागत रूप से यह हिन्दुओं की उच्च जातियों में नहीं देखा जाता है।
3. मियाव संगीत वाद्य है।
4. इसका नाट्य रूप कथाम्बलम है।
इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(a) 1,3 और 4
(b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) 1,2 और 4
76. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से
सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (लोकगीत) सूची-II (क्षेत्र)
A. बिरहा 1. पूर्वांचल
B. रसिया 2. ब्रजभूमि
C. आल्हा 3. बुन्देलखंड
D. कजरी 4. अवध
77. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है ?
(a) राउफ
(b) झोरा
(c) वीधि
(d) सुइसिनी
78. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनृत्य जम्मू कश्मीर से सम्बन्धित है ?
(a) झौरा
(b) वीधि
(c) राऊफ
(d) सुइसिनी
79. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक/जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है ?
(a) वीधि
(b) झौरा
(c) तमाशा
(d) राऊफ
80. मेघालय का लोक नृत्य है–
(a) नाटी
(b) लोहो या लाह
(c) बम्बू नृत्य
(d) खानटूम
Folk Arts लोक कला-नृत्य
81. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए- केरल
1. गरबा — गुजरात,
2. मोहिनीअट्टम — ओडिशा,
3. यक्षगान — कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Folk Arts लोक कला-नृत्य
Center-State Relations केन्द्र-राज्य सम्बन्ध Official Language भारतीय राजभाषा Indian Emergency भारतीय आपातकाल UT Administration संघ-राज्य प्रशासन Jammu Kashmir Provision जम्मू-कश्मीर Pressure Groups दबाव समूह Anti Defection Law दल-बदल कानून Tribal Area जनजाति क्षेत्र Special Provision विशेष प्रावधान Precedence Orders पदाधिकारियों अनुक्रम Constitution Amendment संविधान संशोधन Panchayati Raj पंचायती राजव्यवस्था
4. लोक कला शैली एवं लोक नृत्य (Folk Arts लोक कला-नृत्य)
1. ‘रंगोली’ भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) छत्तीसगढ़
2. ‘अल्पना’ भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला शैली है?
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) प. बंगाल
3. ‘मण्डाना’ लोक कला शैली का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है?
(a) राजस्थान
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
4. ‘अरपन’ लोक कला शैली का सम्बन्ध किस भारतीय राज्य से है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) प० बंगाल
(d) बिहार
5. ‘चौक पूरना’ भारत के किस धोत्र की लोक कला है?
(a) उ० प्र०
(b) म०प्र०
(c) छत्तीसगढ़
(d) बिहार
6. पुष्पों को क्रम से लगाने की जापानी कला को क्या कहा जाता है ?
(a) इकेबोता
(b) इकेबाना
(c) इकेफासा
(d) बोन्साई
7. ‘इकेबाना’ जापानी कला है-
(a) फूलों की व्यवस्था की
(b) आधुनिक चित्रकला की
(c) पादप रचना करने की
(d) कृषि पद्धति की
8. ‘कलमकारी’ लोक कला का सम्बन्ध किस राज्य से है ?
(a) बिहार
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) आ० प्र०
9. ‘फुलकारी’ लोक कला कहाँ प्रचलित है?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) हरियाणा
(d) आ० प्र०
10. ‘गरबा’ लोक नृत्य शैली कहाँ प्रचलित है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
11. ‘तमाशा’ किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य कला शैली है ?
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) पंजाब
12. उत्तर प्रदेश का एक प्रसिद्ध लोक गीत है-
(a) मांग
(b) कजरी
(c) बोल
(d) बोली
13. ‘बाउल’ गायन कहां का एक लोक रूप है ?
(a) गुजरात
(b) बंगाल
(c) कर्नाटक
(d) पंजाब
14. ‘पण्डवानी’ किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य शैली है?
(a) उत्तराखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) उ० प्र०
15. ‘राउफ’ किस राज्य की प्रमुख लोक नृत्य शैली है?
(a) गुजरात
(b) प० बंगाल
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) हि० प्र०
Folk Arts लोक कला-नृत्य
16. ‘केली गोपाल’ किस राज्य की लोक नृत्य शैली है?
(a) प० बंगाल
(b) असम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
17. ‘भांगड़ा’ कहां का लोकप्रिय लोक नृत्य है ?
(a) हरियाणा
(b) चण्डीगढ़
(c) पंजाब
(d) गुजरात
18. ‘पणिहारी’ लोक नृत्य कहाँ प्रचलित है?
(a) नगालैंड
(b) गुजरात
(c) कर्नाटक
(d) केरल
19. ‘यक्षगान’ नामक लोक नृत्य का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) आ० प्र०
20. ‘बिहू’ लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) प० बंगाल
(d) त्रिपुरा
21. ‘घण्टा मर्दाला’ कहाँ का लोक नृत्य है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आ० प्र०
(d) तमिलनाडु
22. ‘चेरोकान’ कहाँ की लोक नृत्य कला शैली है?
(a) असम
(b) नगालैंड
(c) मणिपुर
(d) मिजोरम
23. ‘लाई हरीबा’ लोक नृत्य शैली किस राज्य में प्रचलित है ?
(a) असम
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) नगालैंड
24. ‘कुमीनागा’ लोक नृत्य किस राज्य में प्रचलित है ?
(a) मणिपुर
(b) मिजोरम
(c) नगालैंड
(d) असम
25. लोक नृत्य ‘लम्बाडी’ किस राज्य से संबंधित है ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) आ० प्र०
(d) तमिलनाडु
26. ‘जात्रा’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) प० बंगाल
(b) बिहार
(c) पंजाब
(d) ओडिशा
Folk Arts लोक कला-नृत्य
27. ‘कीर्तन’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है ?
(a) असम
(b) ओडिशा
(c) प० बंगाल
(d) गुजरात
28. गिद्धा जो कि एक नृत्य का रूप है, किस राज्य से सम्बद्ध है ?
(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
29. ‘जटा-जटिन’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है ?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
30. ‘नौटंकी’ कहाँ का प्रमुख लोक नृत्य है ?
(a) गुजरात
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) प० बंगाल
31. ‘लावणी’ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) हि० प्र०
32. ‘छाऊ’ किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है?
(a) ओडिशा
(b) असम
(c) झारखण्ड
(d) प० बंगाल
33. ‘बच्चा नगमा’ किस राज्य के पुरुषों का प्रमुख लोक नृत्य है?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हि०प्र०
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
34. ‘तेराताली’ लोक नृत्य है-
(a) केरल का
(b) राजस्थान का
(c) मध्य प्रदेश का
(d) तमिलनाडु का
35. डांडिया कहां का प्रसिद्ध नृत्य है ?
(a) गुजरात
(b) असम
(c) झारखंड
(d) महाराष्ट्र
36. ‘करमा’ लोक नृत्य भारत के किस राज्य में प्रचलित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) ओडिशा
(c) प० बंगाल
(d) आ० प्र०
Folk Arts लोक कला-नृत्य
37. लोक नृत्य ‘वैशाख बिहू’ प्रचलित है-
(a) असम में
(b) बिहार में
(c) ओडिशा में
(d) झारखण्ड में
38. राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य है-
(a) गरबा
(b) गिद्धा
(c) घूमर
(d) बिहू
39. कौन-सा लोकनृत्य ‘गरीबों की कथकली’ के नाम से जाना जाता है ?
(a) चाक्यारकुन्तु
(b) ओट्टनतुल्लन
(c) कुडियाट्टम
(d) मोहिनीअट्टम
40. झारखण्ड का ‘पाइका’ है एक-
(a) लोकगीत
(b) लोक नृत्य
(c) वाद्य यंत्र
(d) चित्रकला
41. ‘सुआ’ नृत्य किस जनजाति से संबंधित है ?
(a) बैगा
(b) मुड़िया
(c) मारिया
(d) कोरकू
42. भीलों के प्रसिद्ध लोक नाटक का नाम क्या है ?
(a) गवरी
(b) स्वांग
(c) तमाशा
(d) रम्मत
43. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक जनजातीय नृत्य कर्नाटक से सम्बन्धित है ?
(a) यक्षगान
(b) वीधि
(c) जात्रा
(d) झोरा
44. आ० प्र० की गोंड जनजाति का प्रसिद्ध लोक नृत्य है-
(a) गुसादी
(b) आम्र नृत्य
(c) मोर नृत्य
(d) बिहू नृत्य
45. निम्नलिखित में कौन महिला प्रधान नृत्य है ?
(a) कुडियाट्टम
(b) कुरूवंजी
(c) गिद्धा
(d) भांगड़ा
46. लोक नृत्य और राज्यों के युग्मों में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) कोरकू—-महाराष्ट्र
(b) झूमर—-हरियाणा
(c) थाली—-हि० प्र०
(d) मुकना—मणिपुर
47. लोक नृत्य और राज्यों के युग्मों में कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) झूमर—हरियाणा
(b) तमाशा—-महाराष्ट्र
(c) कजरी—-उ० प्र०
(d) बाऊल—-प० बंगाल
48. ‘ताण्डव नृत्य’ संबंधित है-
(a) शृंगार रस से
(b) वात्सल्य रस से
(c) वीर और रौद्र रस से
(d) इनमें से कोई नहीं
Folk Arts लोक कला-नृत्य
49. ‘बम्बू नृत्य’ निम्नलिखित में से किसका आदिवासी नृत्य है?
(a) कुकी एवं नागाओं का
(b) मुरियाओं का
(c) गोंडों का
(d) भूमियाओं का
50. तीजनबाई किस लोक नृत्य गायन से संबंधित है ?
(a) पंडवाणी
(b) यक्षगान
(c) चेरोकान
(d) पनिहारी
51. नीचे दी गई लोक नृत्य और राज्य की सूची में किसका मिलान सही नहीं है?
लोक नृत्य राज्य
(a) बिहू आन्ध्र प्रदेश
(b) भांगड़ा पंजाब
(c) डांडिया गुजरात
(d) नौटंकी उत्तर प्रदेश
52. गौर नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है ?
(a) बैगा
(b) मुड़िया
(c) दण्डामि माड़िया
(d) कोटकू
53. लोक नृत्य करने वाले को कहते हैं-
(a) लौकिक
(b) लोगों के साथ नाचना
(c) लोक नर्तक
(d) लोक नायक
54. निम्नलिखित में से युद्ध संबंधी नृत्य कौन-सा है?
(a) कथकली
(b) मेघालय का बम्बू नृत्य
(c) मयूरभंज का छाओ
(d) पंजाब का भांगड़ा
55. इकेबाना किसका जापानी रूप है?
(a) आधुनिक चित्रकारी का
(b) युद्ध कला का
(c) फूलों की सजावट का
(d) कृषि की विधि का
56. भारत के किस भाग में बम्बू नृत्य प्रसिद्ध है ?
(a) नगालैंड
(b) मेघालय
(c) मिजोरम
(d) मणिपुर
57. कर्नाटक की लोक रंगभूमि है-
(a) भागवत मेला
(b) यक्षगान
(c) भवाई
(d) कुडीअट्टम
58. भारतीय लोक नृत्य नहीं है-
(a) घूमर
(b) कथकली
(c) गरबा
(d) डांडिया
59. छपेली लोक नृत्य सम्बन्धित है ?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
Folk Arts लोक कला-नृत्य
60. निम्नलिखित नृत्यों में से गुजरात से सम्बन्ध रखने वाला नृत्य कौन-सा है ?
(a) डांडिया
(b) बिदेशिया
(c) बाँस नृत्य
(d) कुचीपुड़ी
61. प्रसिद्ध चरकुला नृत्य सम्बन्धित है-
(a) अवध से
(b) बुन्देलखंड से
(c) ब्रजभूमि से
(d) रूहेलखंड से
62. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?
(a) आल्हा—महोबा
(b) रसिया—बरसाना
(c) कजरी––मिर्जापुर
(d) बिरहा—कन्नौज
63. बधाई है-
(a) बुन्देलखंड का लोक नृत्य
(b) मालवा का लोक नृत्य
(c) दीवाली के दूसरे दिन भोपाल में मनाया जाने वाला एक त्योहार
(d) बुन्देलखंड का लोक संगीत
64. तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह सम्बन्धित है-
(a) उत्तर प्रदेश से
(b) पंजाब से
(c) महाराष्ट्र से
(d) बिहार से
65. बताइए कौन-सा लोक संगीत दिए गए स्थानों से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) कजरी—-वाराणसी
(c) होली—वृज
(b) बिरहा—कानपुर
(d) नौटंकी—हाथरस
66. निम्नलिखित नृत्यों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) करमा—महोबा
(b) धुरिया–-बुन्देलखंड
(c) धीवर––कहार
(d) नटवरी—पूर्वांचल
67. कारागम धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है-
(a) केरल से
(b) तमिलनाडु से
(c) आन्ध्र प्रदेश से
(d) कर्नाटक से
Folk Arts लोक कला-नृत्य
68. लोकनृत्य ‘राहुला’ का सम्बन्ध उत्तर प्रदेश के निम्न में से किस एकक्षेत्र से है ?
(a) पूर्वी क्षेत्र से
(b) पश्चिमी क्षेत्र से
(c) मध्य क्षेत्र से
(d) बुन्देलखण्ड क्षेत्र से
69. गढ़वाल क्षेत्र के लोक नृत्यों में से कौन-सा उस समय किया जाता है, जब हाल में विवाहित लड़की प्रथम बार अपने मायके आती है?
(a) चौफुला
(b) जागर
(c) झुमैला
(d) धड़मा
70. बस्तर में डण्डारी नृत्य किस त्योहार पर आयोजित होता है?
(a) गाँवा
(b) होली
(c) नवाखानी
(d) दिवाली
71. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े थे?
(a) पण्डवानी
(b) पंथी नृत्य
(c) धनकुल
(d) ढोकरा नृत्य
72. शेखावटी के प्रसिद्ध नृत्य का क्या नाम है?
(a) घूमर
(b) गीदड़
(c) थेर
(d) तेराप्तांली
73. नृत्य नाटक ‘सूरदास’ एवं ‘शंकरिया’ किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं?
(a) पातर
(b) भाण्ड
(c) नट
(d) भवाई
74. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है ?
(a) नकल—बिहार
(b) तमाशा—ओडिशा
(c) अंकियानाट—असम
(d) वाद्य—-पंजाब
75, चक्कारकुथू नृत्य के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. यह चक्यार जाति द्वारा किया जाता है।
2. परम्परागत रूप से यह हिन्दुओं की उच्च जातियों में नहीं देखा जाता है।
3. मियाव संगीत वाद्य है।
4. इसका नाट्य रूप कथाम्बलम है।
इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(a) 1,3 और 4
(b) 1,2 और 3
(c) 2,3 और 4
(d) 1,2 और 4
76. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से
सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (लोकगीत) सूची-II (क्षेत्र)
A. बिरहा 1. पूर्वांचल
B. रसिया 2. ब्रजभूमि
C. आल्हा 3. बुन्देलखंड
D. कजरी 4. अवध
77. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य राजस्थान से सम्बन्धित है ?
(a) राउफ
(b) झोरा
(c) वीधि
(d) सुइसिनी
78. निम्नलिखित में से कौन-सा लोकनृत्य जम्मू कश्मीर से सम्बन्धित है ?
(a) झौरा
(b) वीधि
(c) राऊफ
(d) सुइसिनी
79. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक/जनजातीय नृत्य उत्तर प्रदेश से सम्बन्धित है ?
(a) वीधि
(b) झौरा
(c) तमाशा
(d) राऊफ
80. मेघालय का लोक नृत्य है–
(a) नाटी
(b) लोहो या लाह
(c) बम्बू नृत्य
(d) खानटूम
Folk Arts लोक कला-नृत्य
81. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए- केरल
1. गरबा — गुजरात,
2. मोहिनीअट्टम — ओडिशा,
3. यक्षगान — कर्नाटक
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सही सुमेलित है हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
Folk Arts लोक कला-नृत्य
subhash
I am Subhash joshi. हर एक पोस्ट के पीछे मेरा सबसे बड़ा मोटिव होता है अपने Readers की life में value add करना। मैंने badisuccess.com/ kyon shuru kiya ? किसी ने कहा है कि यदि खुद को बड़ा बनाना है, तो औरों को बड़ा बनाना शुरू करो। यदि खुद को मदद चाहिए तो औरों की मदद करना शुरू करो और बस यही आधार बना badisuccess.com/ को शुरू करने का। MY CONTACT NO. 9753978693