13. मूल कर्तव्य (Fundamental Duties मूल कर्तव्य)

1. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को शामिल करने का विचार किस देश के संविधान से लिया गया है?

(a) आयरलैंड 

(b) ब्रिटेन 

(c) आस्ट्रेलिया 

(d) पूर्व सोवियत संघ से

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों की सिफारिश किस समिति ने की थी?  

(a) राजनारायण 

(b) बलवंत राय 

(c) पटेल 

(d) स्वर्ण सिंह 

3. निम्नलिखित में से किस वर्ष संविधान में मूल कर्तव्यों को अन्तःस्थापित किया गया? 

(a) 1972 ई० 

(b) 1976 ई० 

(c) 1977 ई० 

(d) 1978 ई० 

4. मौलिक कर्तव्यों को निर्धारित किया गया-

(a) 40वें संविधान संशोधन द्वारा 

(b) 43वें संविधान संशोधन द्वारा 

(c) 42वें संविधान संशोधन द्वारा 

(d) 39वें संविधान संशोधन द्वारा

5. 42वें संविधान संशोधन के 10 आचार आदर्शों को किस नाम से जाना जाता है 

(a) मौलिक अधिकार 

(b) मौलिक कर्तव्य

(c) पंचायती राज सिपद्धान्त 

(d) नीति-निर्देशक सिद्धान्त

6. 1976 में 42वें संशोधन द्वारा संविधान में नागरिकों के लिए कितने मौलिक कर्तव्य निश्चित किये गए?

(a) 8 

(b) 10 

(c) 11 

(d) 12

7. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य कब समाविष्ट किए गये? 

(a) 1971 

(b) 1972 

(c) 1975 

(d) 1976

8. संविधान के किस भाग में मूल कर्तव्यों के अध्याय को जोड़ा गया है ? 

(a) भाग III 

(b) भाग III क 

(c) भाग IV 

(d) भाग IV क 

9. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूची निम्नलिखित में से किस भाग के रूप में जोड़ी गई थी? 

(a) चार 

(b) पाँच दो

10. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्य की चर्चा की गई है ? 

(a) अनुच्छेद 51 A 

(b) अनुच्छेद 50 A 

(c) अनुच्छेद 49 A 

(d) अनुच्छेद 52 A 

11. वर्तमान में संविधान में कुल कितने मूल कर्तव्यों का उल्लेख है ? 

(a) 8 

(b) 10 

(c) 11 

(d) 12

Fundamental Duties मूल कर्तव्य

12. किस संवैधानिक संशोधिन अधिनियम द्वारा संविधान में मूल कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया है ?

(a) 42वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1976

(b) 43वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977 

(c) 44वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1978

(d) 45वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1980

13. मौलिक कर्तव्यों को संविधान में सम्मिलित किये जाने का प्रयोजन है-

(a) मौलिक अधिकारों के दुरुपयोग पर रोक

(b) मौलिक अधिकारों को और अधिक सबल बनाना 

(c) विनाशक एवं असंवैधानिक गतिविधियों को नियंत्रित करना

(d) कार्यपालिका की बढ़ती शक्ति को नियंत्रण में रखना

14. संविधान में उल्लिखित मौलिक कर्तव्य किसके लिए है ? 

(a) सभी व्यक्तियों के लिए 

(b) सभी नागरिकों के लिए 

(c) केवल गैर नागरिकों के लिए

(d) केवल केन्द्रीय व राज्य के कर्मचारियों के लिए

15. मौलिक कर्तव्यों की अवहेलना करने वालों को-

(a) दंड देने की व्यवस्था है 

(b) दंड देने की व्यवस्था नहीं है 

(c) कुछ विशेष मामलों में दंड देने की व्यवस्था है 

(d) अधिनियम बनाकर दंड देने की व्यवस्था है

16. ‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’—उपरोक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है ? 

(a) अनुच्छेद 21 

(b) अनुच्छेद 48 A 

(c) अनुच्छेद 51 A 

(d) अनुच्छेद 56 

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है ? 

(a) राज्य का आज्ञापालन 

(b) कानून का आज्ञापालन

(c) समाज का आज्ञापालन

(d) करों की अदायगी 

18. निम्नलिखित में से कौन सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?

(a) संविधान का पालन करना 

(b) देश की एकता और अखण्डता की रक्षा करना 

(c) धर्मनिरपेक्षता का पालन करना

(d) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखना

Fundamental Duties मूल कर्तव्य

19. निम्नलिखित में से भारत में मौलिक कर्तव्य कौन सा है ?

(a) न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण

(b) हमारी मिली जुली संस्कृति की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना व महत्व प्रदान करना

(c) बच्चों के लिए मुफ्त अनिवार्य शिक्षा 

(d) छुआछूत की परम्परा को समाप्त करना

20. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक कर्तव्य नहीं है ?

(a) आम भाईचारे की भावना को उजागर करना 

(b) राष्ट्रीय उद्यमों का संरक्षण करना

(c) वैज्ञानिक संस्कार का विकास करना

(d) भारत की समृद्ध विरासत का संरक्षण करना

21. भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्य के अन्तर्गत सम्मिलित नहीं है-

(a) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना

(b) हिंसा का परित्याग करना 

(c) धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देना

(d) भारत की सार्वभौमिकता, एकता और अखण्डता को बनाए रखना

22. भारत के संविधान के अनुसार भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य निम्नलिखित में से क्या हैं ?

(a) राष्ट्र गान, ध्वज आदि का सम्मान 

(b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास

(c) राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं परिरक्षण 

(d) उपर्युक्त सभी 

23. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं? 

(a) अनुच्छेद 50 क 

(b) अनुच्छेद 50 ख 

(c) अनुच्छेद 51 क 

(d) अनुच्छेद 51 ख

24. निम्नलिखित में से कौन-सा कर्तव्य भारतीय नागरिकों के कर्तव्यों में शामिल नहीं है ? 

(a) देश की सुरक्षा करना और आवश्यक होने पर देश सेवा के लिए प्रस्तुत होना 

(b) राष्ट्रीय पर्यावरण की सुरक्षा एवं इसमें सुधार करना ।

(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा व हिंसा का परित्याग करना 

(d) सत्तारूढ़ राजनीतिक दल का समर्थन करना

Fundamental Duties मूल कर्तव्य

  1. संविधान सभा Constitutional Assembly
  2. संविधान की प्रस्तावना Preamble Of Constitution
  3. संविधान की विशेषताएं Features Of Constitution
  4. संविधान के स्त्रोत Source Of Indian Constitution
  5. संविधान के भाग Parts Of Indian Constitution
  6. संविधान की अनुसूचियां Schedules Of Constitution
  7. संविधान के अनुच्छेद Articles Of Indian Constitution
  8. संघ और उसके राज्य क्षेत्र Indian Constitution
  9. भारतीय नागरिकता Indian Citizenship
  10. Fundamental Rights मूल अधिकार
  11. Fundamental Rights नीति-निर्देशक तत्व
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Directive Principles नीति-निर्देशक तत्व
Indian Parliament भारतीय संसद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *