भूगोल : अर्थ एवं विषय क्षेत्र (Geography अर्थ विषय क्षेत्र)

01. भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?

(A) हेरोडोटास

(B) इरेटोस्थनीज

(C) अनेक्जीमेंडर

(D) हिप्पार्कास 

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

2. भूगोल को एक अलग अध्ययन शास्त्र के रूप में स्थापित करने का श्रेय निम्न में से किस विद्वान को है?

(A) हेरोडोटास

(B) इरेटोस्थनीज

(C) हिकैटियस

(D) हिप्पार्कास 

3.  भूगोल के लिए ज्योग्राफिका (Geographica) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?

(A) हेरोडोटास

(B) इरेटोस्थनीज

(C) अनेक्जीमेंडर

(D) हिप्पार्कास 

4. ज्योग्राफी (Geography) के शाब्दिक अर्थ के आधार पर भूगोल की परिभाषा की गई है-

(A) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी तथा मानव के अंतर संबंधों का अध्ययन करता है

(B) भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के धरातल का अध्ययन करता है

(C) भूगोल वह विज्ञान है जो माननीय एवं प्राकृतिक विषमता का अध्ययन करता है

(D) इनमें से कोई नहीं

5. भूगोल भूतल का अध्ययन है किसने कहा था?

(A) वारेनियस

(B) हंबोल्ट

(C) कांट

(D) टॉलमी

6. ‘भूगोल पृथ्वी को केंद्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है’- किसने कहा था?

(A) वारेनियस

(B) हंबोल्ट

(C) कांट

(D) टॉलमी 

7. भौगोलिक विचारधाराओं में नवनियतिवाद की विचारधारा का प्रवक्ता कौन है? 

(A) फ्रेडरिक रेटजेल

(B) ग्रिफिथ टेलर

(C) फेब्रे

(D) वीडाल-डि-ला-ब्लाश

Geography अर्थ विषय क्षेत्र

8. ‘स्वरूप संरचना विक्रम तथा अवस्था का प्रतिफल होता है’- कथन किसका है?

(A) वाल्टर पेंक

(B) डब्लू एम डेविस

(C) एल सी किंग

(D) पेल्टियर

9. ‘वर्तमान भूत की कुंजी है’- कथन किस विद्वान का है? 

(A) वाल्टर पेंक

(B) डटन

(C) डेविस

(D) जेम्स हट्टन 

10. “मानव भूगोल अस्थाई पृथ्वी एवं चंचल मानव के पारस्परिक परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।” यह कथन किसका है?

(A) ब्लाश 

(B) हंबोल्ट 

(C) कु. सेंपुल

(D) हटिंगटन

11. मानव भूगोल का संस्थापक निम्न में से किस को कहा जाता है? 

(A) हंबोल्ट

(B) ब्लाश 

(C) कार्ल रीटर

(D) जीन ब्रूंश

12. क्षेत्रीय भूगोल (Regional Geography) का पिता निम्न में से किस भूगोलवेत्ता को कहा जाता है? 

(A) कार्ल रीटर

(B) हंबोल्ट

(C) फ्रेडरिक रेटजेल

(D) एच जे हरबर्टसन

Geography अर्थ विषय क्षेत्र

13. “चूंकि मानव पृथ्वी पर निवास करता है, अतः पृथ्वी पर निर्भर है!” कथन किसका है?

(A) ब्लाश

(B) फेब्रे

(C) सेंपुल

(D) जीन ब्रूंश

14. गणितीय भूगोल का प्रारंभ करता निम्न में से कौन है? 

(A) टॉलमी

(B) थेल्स

(C) स्ट्रेबो

(D) थियोफ्रेस्टस

15. भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है? 

(A) हेटनर

(B) एच एच बैरोज

(C) जीन ब्रूंश

(D) वीडाल-डि-ला-ब्लाश 

16. रुको और जाओ (Stop and Go Determinism) नियतिवाद की विचारधारा के प्रतिपादक कौन है? 

(A) एच जे हरबर्टसन

(B) ग्रिफिथ टेलर 

(C) जार्ज टैथम

(D) हार्टशोर्न

17. भू आकृति विज्ञान (Geomorphology) का जन्मदाता किसे माना जाता है?

(A) डेविस

(B) पेशेल

(C) पेंक

(D) हट्टन

18. यदि इतिहास कब का वैज्ञानिक अध्ययन प्रस्तुत करता है तो भूगोल कहां का वैज्ञानिक एवं तार्किक अध्ययन है। कथन निम्नलिखित में से किस विद्वान का है? 

(A) एच जे मैकिंडर

(B) एन जे स्पाइकमैन

(C) कार्ल सावर

(D) डी एच व्हिटिल्सी

Geography अर्थ विषय क्षेत्र

  1. Indian Ancient History हड़प्पा / सिंधु सभ्यता
  2. Vaidik Sanskriti वैदिक संस्कृति
  3. Mahajanpad Period महाजनपद काल
  4. Religious Movement धार्मिक आंदोलन
  5. Maurya Period मौर्य काल
  6. After Maurya मौर्य-उत्तर / गुप्त-पूर्व काल
  7. Sangam Period संगम काल
  8. Gupta Period गुप्त काल
  9. Vardhan Dynasty वर्धन वंश
  10. Miscellaneous विविध प्राचीन भारत
  11. Pre-Medieval History पूर्व मध्यकालीन
  12. Chola Empire चोल साम्राज्य
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Modern Indian History आधुनिक भारत
Solar System सौरमंडल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *