
सकारात्मक सोच की शक्ति-Power of Positive Thinking
बात 1 जून 1926 की है। लांस एंजिलिस में एक साधारण परिवार में एक लड़की ने जन्म लिया। लड़की के पिता एक साधारण फ़िल्म स्टूडियो कर्मचारी थे, जो बाद में एक निर्देशक बने और माँ पत्रकार थी। लड़की का नाम नोर्मा जिन बेकर था जो कि बचपन से एक मानसिक बीमारी से पीड़ित थी, जिसमें मनुष्य खुद को कमतर और बदसूरत मानता है। माता पिता का तलाक हो चुका था। बचपन बड़े अभावों में अनाथालय और परेशानियों के बीच बिता। 16 वर्ष की आयु में इस नोर्मा का विवाह 20 वर्षीय जेम्स डोगर्ति से हुआ जो ज्यादा नही चला। अब अवसाद अपने चरम पर होना स्वभाविक था। यह अपने जीवन से निराश और हताश फटेहाल लांस एंजिल्स लौट आयी और एक रेस्टोरेंट में वेटर की जॉब कर ली। दिन और जीवन गुजरता जा रहा था और यह लड़की नोर्मा जिन बेकर इसी अवस्था को भाग्य मानकर जीवन जीने लगी। Story of Marilyn Monroe Wonderful And Motivational story of great Hollywood actress Marilyn Monroe her childhood and determination Power of Positive Thinking

हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
टर्निंग पॉइंट ऑफ नोर्मा लाइफ-Turning Point of Marilyn Monroe Life
तभी उस रेस्टोरेंट में एक मनोचिकित्सक जो वहाँ का नियमित ग्राहक था, नोर्मा के असाधारण व्यवहार और उदासी का कारण पूछता है। नोर्मा पूरी कहानी बताती है। वो चिकित्सक नोर्मा का मनोरोग का इलाज करने की सोचता है। उसके लिए वो नोर्मा को नई जॉब आफर करता है। क्योंकि पैसे मौजूदा जॉब से ज्यादा देता है इसलिए नोर्मा मान जाती है। और काम पूछने पर अपना पता बताकर चला जाता है। नोर्मा जब वहाँ जाती है तो उस मनोचिकित्सक के कमरे में दीवारों पर चारो तरफ आईने लगे है। पहले नोर्मा चकित होती है फिर काम पूछती है। तो वो काम बताता है। तुम्हें 30 दिन इसी कमरे में बंद रहना है। खाना पीना सब यहीं करना है और सिर्फ एक काम करना है आईने में देखकर खुद को दुनिया की सबसे सुंदर लड़की रोज बोलना है। पहले नोर्मा सोचती है यह कोई पागल है फिर सोचती है वेटर के काम से तो अच्छा है। यहीं मजे करू। फिर जब 30 दिन पूरे होते है और वो लड़की नोर्मा जिन बेकर जब तैयार होकर बाहर आती है तो एक चमत्कार होता है। लोगो को काबू करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ती है। यह घटना लांस एंजिल्स के इतिहास में दर्ज है और लड़की में एक ऊर्जा का संचार होता है। बीमारी तो उसी दिन खत्म हो जाती है। Story of Marilyn Monroe ब्रूस ली-Bruce Lee के प्रेणादायक विचार
Who was Marilyn Monroe?
अब आप उत्सुक होंगे यह जानने के लिए के लिए कि ये नोर्मा आखिर थी कौन?
वो नोर्मा ही आगे चलकर महान अभिनेत्री मर्लिन मुनरो बनी और आगे का जीवन भी एक इतिहास है। उनकी सुंदरता आज भी अमेरिका में सौंदर्य का प्रतीक मानी जाती है। मर्लिन मुनरो ने काफी कम जीवन मात्र 36 वर्ष जिया। पर जितना भी जिया वो अमर इतिहास है। Story of Marilyn Monroe
चार्ली चैपलिन-Charlie Chaplin के प्रसिद्ध कथन
The sky is not the limit. Your mind is……
Marilyn Monroe
Moral of the story-Who was Marilyn Monroe?
शिक्षा- स्वयं महात्मा गौतम बुद्ध ने भी कहा है, मनुष्य स्वयं के विचारों से निर्मित प्राणी है। आप जैसा विचार करेंगे वैसे बन जायेंगे। सदैव अच्छा व सकारात्मक सोचे। कड़ी मेहनत का तो विकल्प नहीं, पर मित्रों, सकारात्मक सोच भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। Wonderful And Motivational story of great Hollywood actress Marilyn Monroe
- हीरो से भरा खेत Story Of Opportunity
- असफलता से सफलता की पाँच कहानी 5 Stories of Fail To Success
- सफलता की नींव Foundation Of Success
- मंशा देखो व्यवहार नहीं Intention V/S Behavior
- गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger
- ये कहानी समझे तो हमेशा खुश रहोगे Always Happy
- आखिर मैं ही क्यों? Arthur Robert Ashe Jr.
- क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? Sylvester Stallone
- अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है Practice Makes Man Perfect
- माइकल जॉर्डन की कहानी Michael Jordan’s Story
- जिद और सफलता की दो मिसाल Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui
- आचार्य चाणक्य (विष्णु गुप्त) के अनमोल विचार
- ब्रूस ली-Bruce Lee के प्रेणादायक विचार
- महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस के अनमोल कथन
- डोनाल्ड ट्रम्प के इंस्पायरिंग /आपत्तिजनक कथन
- चार्ली चैपलिन-Charlie Chaplin के प्रसिद्ध कथन
- इलोन मस्क के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
- भगवान् महावीर-Lord Mahavira के अनमोल वचन
- हेनरी फोर्ड-Henry Ford के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
- Jack Ma-जैक मा के Motivational Thoughts
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
कहानी से मिली सीख एकदम वर्तमान समय के लिए भी एकदम सही है👍🏻👍🏻🙏🏻🙏🏻
Thanks a lot dear