How Successful People React

हमें कैसे रिएक्ट करना चाहिए- How Should We React

एक ही इंसान के लिए बेइंतहा प्यार और यदि उसके बारे में कुछ गलत पता चल जाए तो बेइंतहा नफरत। इंसान वही है चेंज हुआ तो सिर्फ Thought  उसके बारे में सोचने का ढंग आपका बदल गया। पहले उसके बारे में हर चीज अच्छी लगती थी और अभी उसके नाम से भी नफरत हो गई। क्यों? क्योंकि उसके बारे में आपके विचार बदल गए। How Successful People React

English Point
Learn Spoken English Easily

मतलब किसी भी व्यक्ति, वस्तु, स्थान या कोई भी चीज हो उसके बारे में आपके विचार बदल जाए तो आपका जीवन कितना बदल जाता है। इसीलिए बार-बार कहते हैं कि विचार बदलो। सोचने का ढंग बदलो। तो आपका जीवन बदल जाएगा। यहीं से यह विचार भी निकल कर आता है कि यदि हम हमारे लक्ष्य के प्रति, हमारे सपनों के प्रति हमारा सोचने का ढंग बदल दे तो उसे प्राप्त करना आसान हो सकता है। How Successful People React दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories

मतलब अभी आपके पास क्या है, अभी आपका जीवन कैसा है, अभी आपके बारे में लोग कैसा सोचते हैं, अभी लोग आपको कितनी इज्जत देते हैं, अभी आप कितना इंजॉय करते हो, अभी आप किसी को क्या गिफ्ट देते हो या अभी आपको कोई क्या गिफ्ट देता है, अभी आपका जन्मदिन किस तरह से आप मनाते हो, अभी लोग आपके जन्मदिन पर कैसा व्यवहार करते हैं। यह सब, यह सब बदल सकता है। सिर्फ और सिर्फ आपके सोचने के ढंग को बदलकर। How Successful People React

दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear

Only Goal Of badisuccess.com लक्ष्य

मेरा एकमात्र गोल आपको आपकी पोटेंशियल का एहसास करवाना और उसके द्वारा आपकी प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है। इससे होगा क्या? इससे सिंपल काम होगा कि आप वह अचीव करना शुरु कर दोगे, जिसके लिए आप वर्षों से प्रयासरत हो और जो कहने में आपके बड़े गोल है, बड़े लक्ष्य है। How Successful People React

Story Of A Disappointed Girl And Father- एक निराश लड़की और पिता की कहानी

चलिए आपको एक कहानी सुनाता हूं। एक लड़की थी। बहुत परेशान, थकी हुई। अपने पिता से कहती है कि पिताजी मैं बहुत थक गई हूं। बहुत परेशान हूं। यह हमेशा मेरे साथ ही होता है कि मैं एक प्रॉब्लम से निकलती हूं और दूसरी में फंस जाती हूं। बार-बार यही हो रहा है। 

उस लड़की के पिता जो कि एक कुक थे, उन्होंने कुछ कहा नहीं। वे अपनी बेटी को किचन में ले गए और तीन बाउल में पानी उबलने को रख दिया। जब पानी उबलने लगा तो उन्होंने पहले बाउल में आलू डाल दिए, दूसरे में उन्होंने अंडा डाल दिया और तीसरे बाउल में उन्होंने काफी पाउडर डाल दिया। अभी लड़की को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि पिता मेरी बात का तो जवाब ही नहीं दे रहे हैं। How Successful People React गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal

कुछ देर बाद जब तीनों बाउल में रखी चीज उबल गई तो पिता ने कहा कि बेटा जरा इनको छु कर देखो। जरा इनको टच करके महसूस करो। लड़की ने पहले आलू को टच किया तो वह सॉफ्ट हो गया था। फिर उसने अंडे को टच किया तो वह हार्ड हो गया था। फिर उसने कॉफी देखी तो वह पानी में घुल चुकी थी और उसमें से खुशबू आ रही थी। लड़की को कुछ भी समझ में नहीं आया कि पिताजी क्या समझाना चाहते हैं? सफल होना है तो ये प्रश्न खुद से पूछते रहो

पिता ने बेटी को समझाया कि बेटा तीनों ही चीजों के साथ एक ही कंडीशन थी। तीनों को ही समान उबलते हुए पानी का सामना करना पड़ा। लेकिन तीनों ने समान प्रतिक्रिया नहीं की। आलू जो कि पहले हार्ड था उबलने पर सॉफ्ट हो गया। अंडा जो कि पहले सॉफ्ट था उबलने पर हार्ड हो गया था और कॉफी जो पहले पाउडर थी अब लिक्विड बन चुकी थी। उसने पानी का कलर बदल दिया था। पानी को टेस्टलेस से टेस्ट फूल बना दिया था। How Successful People React

Your Way Of Thinking Plays A Great Role- आपका सोचने का तरीका एक महान भूमिका निभाता है

इसी तरह लड़की हो या लड़का, आदमी हो या औरत सभी के साथ ऐसी ही सिचुएशन है। अब आप पर निर्भर करता है कि आप किस की तरह रिएक्ट करो। मतलब चॉइस आपके हाथ में है कि आप कैसा बनना चाहते हो। सिर्फ आपके हाथ में। तभी तो समान कंडीशन में हो कर भी कुछ लोग मिट जाते हैं और कुछ लोग चमक जाते हैं और इन सभी कंडीशन में आपका सोचने का ढंग एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है। How Successful People React सुकरात की कहानी Story Of Socrates

Do Respond Not React- रिस्पोंड नॉट रिएक्ट

यदि सोच बदलोगे तो समझ में आ जाएगा कि क्या करना है? क्या बनना है? यह सब आप की सीमा में है। आपकी पहुंच में है। आपकी क्षमताओं के अंदर है। आज का सबक बस इतना ही है कि आपके साथ कुछ भी समस्या हो तो आप थॉमस अल्वा एडिसन, टाटा, बिरला, अंबानी, बिल गेट्स इलोन मस्क के बारे में सोचो। यह सब भी क्या किसी ऐसी सिचुएशन से नहीं उभरे हैं। इन सब ने ऐसी सिचुएशन होने पर कैसा सोचा यह सोचो। आपको सॉल्यूशन मिल जाएगा। बुद्ध का संदेश Amazing Thoughts of Buddha

फिर भी यदि कोई समस्या हो और हल समझ में ना आए, तो मुझसे बात कर सकते हो। How Successful People React

  1. स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
  2. गरीब लड़के का संघर्ष है से Struggle- Story of a Poor Boy
  3. आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible
  4. सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily
  5. असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories
  6. समस्या या चुनौती और हल Problem Or Challenge & Solution
  7. सही समय पर निर्णय Decision On Right Time
  8. सारी परेशानियों का हल Solution Of All Problems Story
  9. कैसे आती है SUPER SUCCESS? / SMART GOAL क्या है?
  10. क्या होता है संकल्प? What Is Determination?
  11. प्रेम कविता Love Poem
  12. क्या आप भी बंदर हो? Are You a Monkey?

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How Successful People React

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
1% सफल लोग कैसे सोचते हैं How Do 1% Successful People Think
सफल लोगों के सफल मंत्र 04 Success Tips Of Successful People

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *