
वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा- Otherwise the result will not be good
इस दुनिया का सबसे आसान काम है सलाह देना। किंतु इस दुनिया का सबसे कठिन काम है, सही समय पर किसी की मदद करना। अधिकांश लोग मुश्किल में पड़े व्यक्ति को सलाह देने के बहाने, ताने मारते हैं और यही वजह है कि रिश्ते बेहतर होने की जगह खराब होने लगते हैं। How to Advise Others 2 Tips चलिए इससे संबंधित एक कहानी देखते हैं-

प्रतिवर्ष की तरह चंपक वन में सर्दी दस्तक दे चुकी थी। जंगल के सभी प्राणी सर्दी के मौसम के लिए तैयारी करने में लगे थे। एक छोटी चिड़िया भी हर साल की तरह अपना शानदार घोंसला तैयार कर चुकी थी। बारिश और ठंड से बचने के लिए उसने पूरा घोंसला आसपास से बंद कर दिया था।
सभी प्राणियों की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक बिजली कड़कने लगी और बेमौसम की बारिश ने सर्दी को बढ़ा दिया। सभी जानवर अपने अपने घरों में पहुंचने लगे।
छोटी चिड़िया ने भी तेजी दिखाई और अपने घोंसले में वापस आ गई। वह आराम कर ही रही थी कि उसने देखा कि एक बंदर सर्दी, बारिश से बचने के लिए उस पेड़ के नीचे आ गया था। How to Advise Others 2 Tips करिश्माई व्यक्तित्व के धनी कैसे बने How to Make Charismatic Personality
चिड़िया बन्दर को देखते ही बोली, तुम इतने इतराते फिरते हो तो भला ऐसे मौसम से बचने के लिए घर क्यों नहीं बनाया? यह सुनकर बन्दर को गुस्सा तो आया। लेकिन वह चुप ही रहा और पेड़ की आड़ में खुद को बचाने का प्रयास करने लगा।
कुछ देर चुप रहने के बाद चिड़िया फिर बोली, पूरी गर्मी इधर उधर उछलने में बिता दी। अच्छा होता कि अपने लिए एक घर बना लेते। यह सुन बन्दर ने क्रोध में कहा, तुम अपने से मतलब रखो, मेरी चिंता मत करो।
बारिश तो मानो थमने का नाम ही नहीं ले रही थी और हवा भी तेज चलने लगी। अब बन्दर सर्दी से काँपने लगा। वह खुद को गर्म रखने की भरसक कोशिश कर रहा था। चिड़िया ने उसे फिर छेड़ते हुए कहा, काश तुम्हें जल्दी अक्ल आ जाती और तुमने बारिश, सर्दी से बचने का कोई इंतजाम कर लिया होता। How to Advise Others 2 Tips
अब बंदर गुस्से से बोला, तुम एकदम चुप हो जाओ। तुम्हारा यह ज्ञान मुझे मत बताओ वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। एक हाथ वाले लड़के की कहानी How To Become Invincible
बारिश गिरते-गिरते बहुत वक्त गुजर चुका था और वह बंदर बुरी तरह भीगने के कारण कांपने लगा था। यह देखकर चिड़िया को हंसी आ गई और उसने बंदर को छेड़ते हुए फिर कहा, उम्मीद करती हूं कि कम से कम अब तो तुम घर बनाना सीख ही लोगे।
अब बंदर के सब्र का बांध टूट गया और वह पेड़ पर चढ़ते हुए बोला, भले ही मुझे घर बनाना नहीं आता हो, लेकिन मुझे घर तोड़ना अच्छे से आता। कहते हुए उसने उस चिड़िया का घोंसला तहस-नहस कर दिया। अब चिड़िया भी बंदर की तरह बेघर हो गई थी।
यदि कोई मुश्किल में हो, तो उस समय उसकी मदद की जानी चाहिए। क्योंकि उस समय उसे सलाह की नहीं बल्कि सहायता की जरूरत होती है। लेकिन इस दुनिया में होता इसका बिल्कुल उल्टा है। जब हम मुसीबत में हो तो हमें हर व्यक्ति सलाह देने लगता है। How to Advise Others 2 Tips भेड़ की खाल में भेड़िया How To Know Our Enemies Moral Story
किसी को सलाह देना कोई बुरी बात नहीं है। किंतु उसके तन और मन की स्थिति कैसी है, हमें जान लेना चाहिए कि वह सलाह लेने की स्थिति में है भी या नहीं। अन्यथा आपकी सलाह उसे गुस्सा ही दिलाएगी और गुस्से में अच्छे काम तो होते नहीं है। इसलिए किसी मुश्किल में पड़े व्यक्ति की मदद कर सकते हैं तो करिए पर उसे बेकार के उपदेश मत दीजिये।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद How to Advise Others 2 Tips
- कुएँ के मेंढक की कहानी How To Become Visionary
- लालच का फल How to Control Our Greed
- अहंकार कैसे छोड़े How To Remove Ego Moral Story
- टालने की आदत कैसे हटाएं How to Remove Procrastination
- शेर और मच्छर की कहानी How To Tackle Cunning People
- बिजनेसमैन और मछुआरा How To Think In Different Manner
- शेर और चूहा नैतिक कहानी How To Enjoy Moral Story
- शेर और गिलहरी की कहानी How To Live Our Present Moral Story
- जंगल में आग लगी भागो रे भागो How To Control Our Action
- शेर और खरगोश की कहानी How To Use Our Mind
- कर्मों का फल भोगना पड़ेगा How To Behave With Others
- बिच्छू और साधु की कहानी How to Behave Great People
- बाज के बच्चे की कहानी How To Train Your Child Short Story
- बच्चे ने कैसे बचाया दोस्त को How To Increase Self Confidence 01 Tip
- हथौड़ा कहां मारना है How To Hit The Target 03 Tips
- छोटी चिड़िया और आग How To Change Our Attitude 01 Tip
Good morning