How To Become Athlete Like Usain Bolt

Learn 8 Great Things From Great Athlete Usain Bolt

उसैन बोल्ट एक ऐसे एथलीट जिसके जीवन के हर कदम से हमें सीख मिलती है। दुनिया के इस सबसे तेज धावक से सीखने लायक अनेक बातें हैं। यहां हम 8 बातों के बारे में चर्चा करेंगे। How To Become Athlete Like Usain Bolt

English Point
Learn Spoken English Easily

1. लापरवाही छोड़ो चैंपियन बनो

उसैन बोल्ट ने जब लापरवाही छोड़ दी तो वे विश्व चैंपियन बने। उसैन बोल्ट ने एक बार 2001 में दौड़ में हिस्सा लिया। लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाए। बाद में जब इंडीज के टूर्नामेंट की तैयारी करनी थी उसैन बोल्ट उस समय लापरवाह थे और रेस शुरू होने से पहले वे वैन के पीछे छुप गए। पुलिस की मदद से उन्हें खोजा गया। उन्होंने इस विवाद को फिर पीछे छोड़ा, गंभीर हुए और 200 और 400 मीटर की दौड़ जीती।

खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise

2. कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाओ

अपने करियर की शुरुआत में उसैन बोल्ट को 6.5 फीट लंबाई के कारण स्टार्ट लेने में परेशानी आती थी। बाद में पैरों की लंबाई को ही उन्होंने अपनी ताकत बनाया। अब वे 10 मीटर रेस करीब 41 कदमों में ही पूरी कर लेते हैं। जबकि अन्य एथलीट को ज्यादा कदम दौड़ना पड़ता है। तो आप भी अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाओ। How To Become Athlete Like Usain Bolt

3. नर्वस रहो, पर हार मत मानो

2002 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में उसैन बोल्ट सिर्फ 15 वर्ष के थे और अनुभव नहीं होने के कारण दबाव में थे। घरेलू दर्शकों के सामने वे इतने नर्वस थे कि उन्होंने जूते गलत पैरों में पहन लिए थे। ट्रैक पर उतरे और 200 मीटर दौड़ 20.61 सेकेंड में जीत ली। इसमें स्वर्ण जीतने वाले सबसे युवा एथलीट बने। तो हमेशा याद रखो, घबराहट कितनी ही हो किंतु फिर भी मैदान नहीं छोड़ना, हार नहीं मानना। How To Become Athlete Like Usain Bolt

Your Talent & Question Of Baby Camel Story

4. जीत के लिए 0.01 सेकंड भी महत्वपूर्ण

हमेशा कहा जाता है कि सबसे ज्यादा मूल्यवान समय होता है किंतु उसैन बोल्ट ने दिखाया कि 1 सेकंड का दसवां हिस्सा भी कितना महत्वपूर्ण है। बीजिंग वर्ल्ड एथलेटिक्स के 100 मीटर फाइनल में बोल्ट ने 9.96 सेकंड का समय निकाला, जबकि जस्टिन गैटलिन 9.77 सेकेंड के समय से फाइनल में पहुंचे थे। फाइनल में दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ और बोल्ट ने केवल दशमलव 01 सेकंड के अंतर से स्वर्ण पदक जीता। अपने जीवन को ध्यान से देखो। क्या आप भी अपने हर सेकंड का उपयोग कर रहे हो?

5. हारने पर बहाना मत ढूंढो

कहते हैं एक बड़े तैराक की मौत पानी में ही होती है। इसी तरह शिखर पर रहते हुए भी, आप अनेक गलतियां कर सकते हो। 2011 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर दौड़ में गलत स्टार्ट के कारण उसैन बोल्ट डिस क्वालीफाई हो गए। विश्व मीडिया ने इसे मानवीय गलती बताया। लेकिन उसैन बोल्ट ने इसे मानवीय गलती ना मानते हुए, अपनी हार मानी। कुछ दिनों के बाद 200 मीटर दौड़ थी। उसैन बोल्ट ने गलती को दोहराया नहीं और इसे दोगुने उत्साह से जीता।

कैसे आती है SUPER SUCCESS? / SMART GOAL क्या है?

6. जड़ों से जुड़े रहना जरूरी

2004 ओलंपिक में चोट के कारण 200 मीटर के फर्स्ट राउंड में उसैन बोल्ट बाहर हो गए। एक अमेरिकी कॉलेज ने उन्हें स्कॉलरशिप का प्रस्ताव दिया। बोल्ट को उस कॉलेज की तरफ से दौड़ना था। लेकिन उसैन बोल्ट ने इस पेशकश को ठुकरा दिया। वे अपने देश जमैका से जुड़े रहे और उसकी तरफ से ही दौड़े। How To Become Athlete Like Usain Bolt

7. शिखर पर रहने का जज्बा

ओलंपिक में, वर्ल्ड चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण के साथ बोल्ट महानतम एथलीट बन चुके हैं। इसके बाद भी वे नियमित रूप से जिम में कसरत और ट्रैक पर अभ्यास करते हैं। उनका कहना है कि नंबर वन बने रहने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है वरना ताज कभी भी छिन सकता है।

समस्या या चुनौती और हल Problem Or Challenge & Solution

8. पीछे मुड़कर नहीं देखना

27 अगस्त 2015 को बीजिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीतने के बाद बोल्ट फिनिश लाइन पर अचानक कैमरामैन से टकरा गए। वे गिर पड़े। लेकिन जब तक कोई कुछ समझता बोल्ट ने समर साल्ट लिया और उठकर आगे चल पड़े। यही बोल्ट की खासियत है। कभी पीछे मुड़कर नहीं देखते। विवाद हो और सफलता हो, हार हो या दुर्घटना में, हमेशा आगे बढ़ते है। How To Become Athlete Like Usain Bolt

तो दोस्तों, इन आठ क्वालिटी को आप भी अपना कर सफलता हासिल कर सकते। फिर भी जीवन में कभी भी, कहीं भी कंफ्यूजन रहे तो मुझसे बात कर सकते हो।

असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। Oprah Winfrey Short Biography How To Become Athlete Like Usain Bolt

  1. Story Of Deaf Frog बहरे मेंढक की कहानी
  2. Happy People Do 8 Things Differently
  3. बुद्ध का संदेश Amazing Thoughts of Buddha
  4. सुकरात की कहानी Story Of Socrates
  5. सफल होना है तो ये प्रश्न खुद से पूछते रहो
  6. गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal
  7. दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear
  8. दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories
  9. आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness
  10. 10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression
  11. दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time
  12. फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK
  13. Nervous By English, Read It
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
मीडिया रानी ओपरा विनफ्रे सच्ची कहानी-Oprah Winfrey
20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *