How To Become Bank PO Clerks

नौकरी के लिए क्या करना होगा- What to do for job

इस पोस्ट में आपको पता चलेगा कि बैंक में नौकरी के लिए क्या करना होगा? कौनसी परीक्षा पास होना जरूरी है और बैंक कब कब वेकैंसी निकालती है? How To Become Bank PO Clerks

English Point
Learn Spoken English Easily

बैंक का जॉब आजकल अधिकतर यंग लोगों का सपना होता है। अनेक छात्र अपना भविष्य बैंक में क्लर्क या PO बनने में देखते हैं, मेहनत भी करते हैं और सफल भी होते हैं। किन्तु अनेक छात्र मार्गदर्शन के अभाव में या कोचिंग की जरूरत मान कर असफल भी रहते हैं। ऐसे सभी छात्रों के लिए हम से संपर्क करके घर बैठे गाइडलाइन के माध्यम से सफलता हासिल कर सकते हो। How To Become Bank PO Clerks

बैंक क्लर्क क्या होता है? यदि आप बैंक गए हो, तो सबसे पहले आपका सामना किससे होता है? एक काउंटर जहाँ पर बैंक का एक कर्मचारी बैठा रहता है जो आपके द्वारा दिए गए काम को पूरा करता है। आपको पैसा निकालना हो, पैसा जमा करना हो, कहीं पैसा भेजना हो या कुछ और। ये कर्मचारी लिपिक यानी क्लर्क कहलाता है।

बैंक PO क्या होता है? बैंक पीओ का अर्थ है प्रोबेशनरी ऑफिसर। अर्थात यह क्लर्क के ऊपर होता है और क्लर्क की ऊपर वाले कार्यों को यह करता है। How To Become Bank PO Clerks

बैंक क्लर्क के लिए योग्यता- Qualification for bank clerk

पहले बैंक क्लर्क बनने के लिए 12th पास ही पर्याप्त था किंतु अब राष्ट्रीयकृत बैंक जिन्हें आप सरकारी बैंक भी कहते हो, जैसे- SBI, BOI, PNB, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक आदि ने क्लर्क बनने के लिए MINIMUM योग्यता ग्रेजुएशन कर दी है। ग्रेजुएशन किसी भी विषय में हो सकता है।

चूंकि बैंक के सभी कार्य अब कम्प्यूटर द्वारा होने लगे है इसलिए आपको कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए। हालांकि बैंक किसी तरह के कम्प्यूटर कोर्स या सर्टिफिकेट की मांग नहीं करता। फिर भी आपको कम्प्यूटर का अच्छा नॉलेज होगा तो बढ़िया रहेगा। How To Become Bank PO Clerks

बैंक PO के लिए योग्यता- Qualification for Bank PO

 बैंक PO बनने के लिए MINIMUM योग्यता ग्रेजुएशन है। ग्रेजुएशन किसी भी विषय में हो सकता है। चूंकि बैंक के सभी कार्य अब कम्प्यूटर द्वारा होने लगे है इसलिए आपको कम्प्यूटर का ज्ञान भी होना चाहिए। हालांकि बैंक किसी तरह के कम्प्यूटर कोर्स या सर्टिफिकेट की मांग नहीं करता। फिर भी आपको कम्प्यूटर का अच्छा नॉलेज होगा तो बढ़िया रहेगा। How To Become Bank PO Clerks

Age limit for bank- बैंक क्लर्क/PO के लिए उम्र

यदि आप बैंक क्लर्क के लिए आवेदन करना चाहते हो, तो आपकी उम्र 20 से 28 के मध्य होनी चाहिए। age limit में छूट OBC को 3 वर्ष की और SC ST को 5 वर्ष की, दिव्यांगों को 10 वर्ष है। पूर्व सैनिक और विधवा के लिए भी उम्र में छूट का प्रावधान है। How To Become Bank PO Clerks

बैंक में जॉब के लिए क्या करना होगा?

IBPS अर्थात indian personnel selection board  जो कि हर साल बैंक में क्लर्क और PO की भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। यदि आप भी ऊपर बताई गई योग्यता और उम्र को पूरा करते हो, तो IBPS द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर बैंक में नौकरी का सपना पूरा कर सकते हो। IBPS ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करता है। किंतु SBI अपने कर्मचारियों की भर्ती के लिए खुद परीक्षाओं का आयोजन करता है। सामान्यतः यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है किंतु इसे निश्चित नहीं कहा जा सकता।

Bank Clerk/PO EXAM के लिए क्या पढ़े?

सामान्यतः बैंक क्लर्क एग्जाम में गणित, अंग्रेजी, कम्प्यूटर, रीजनिंग और जनरल अवेरनेस के प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप भी बैंक में काम करने का सपना देखते हो, तो कोई भी एक स्टैंडर्ड बुक को पूरी तरह से हल करें और उसके बाद प्रैक्टिस सेट लगाना शुरू करें। फिर भी कभी कहीं किसी तरह की कोई समस्या का सामना करें तो मुझसे इस नंबर पर व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं। तुरंत कॉल करें-97539 78693 How To Become Bank PO Clerks

  1. Complete Guideline For UPSC-IAS
  2. NCERT And Essential Books For UPSC
  3. UPSC Syllabus And Exam Pattern
  4. IAS के लिए जरूरी How To Crack IAS In A Year

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Become Bank PO Clerks

  1. क्यों होता है प्यार How To Fall In Love
  2. ₹86400 की कहानी How To Save Human Beings
  3. स्वार्थ की कहानी How To Take Advice Moral Story
  4. मंदबुद्धि वरद राज अद्भुत कहानी How To Know Our Destiny
  5. सबसे अच्छा रोजगार-एनीमेशन/मल्टीमीडिया How to Learn Animation/Multimedia
  6. हिंदी में निवेश कीजिए How To Use Hindi In Daily Life
  7. राजा और तोते की कहानी How To Choose Our Friends
  8. शल्य सारथी और कर्ण की कहानी How To Choose Our Adviser
  9. नासमझ साधु की कहानी How to Trace Opportunity
  10. हाथी और पांच अंधे व्यक्ति How to Think Correctly
  11. क्रोधी बन्दर और नादान चिड़िया How to Advise Others 2 Tips
  12. फूटे मटके की कहानी How To See Positivity
  13. भगवान और नाई की कहानी How To Know God Moral Story
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
ऐसे पढ़ते है GK-भाग 01 How To Read GK / GS Tips No. 01
चोर और बीरबल How to Catch The Thief Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *