Sylvester Stallone

क्या आप सिलवेस्टर स्टैलोन को जानते हैं? How To Become Like Sylvester Stallone

Hollywood Movies देखने वाले ज़रूर जानते होंगे और नहीं देखने वाले भी नाम भले ना जाने पर चेहरे से उन्हें ज़रूर पहचानते होंगे ! पर शायद आप ये नहीं जानते होंगे की Rocky और Rambo जैसी Super Hit Action फिल्में देने वाला और अरबों की संपत्ति का मालिक ये Superstar कभी इतने बुरे दौर से गुजर रहा था कि आज उस पर यकीन करना भी मुश्किल है। How To Become Like Sylvester Stallone

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
चलिए देखते हैं Sylvester के संघर्ष की कहानी- Sylvester को शुरू से ही Acting का शौक था। उन्होंने अपना लक्ष्य शुरू से ही स्पष्ट कर लिया था कि सिर्फ ऐक्टर ही बनना है। Actor बनने का जुनून इतना था की उन्होंने Graduation की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और New York चले गए। वहाँ पहुँच कर उन्होंने लगभग हर Possible जगह Auditions दिए, पर कहीं भी सफलता नहीं मिली। इस बीच इन्होंने कई स्क्रिप्ट भी लिखीं, पर एक भी Select नहीं हो सकी।
बहुत प्रयासों के बाद 1974 में “The Lord of Flatbush” में उन्हें एक Break भी मिला, पर उससे कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ। Stallone एक के बाद एक Auditions देते रहे पर बार-बार उन्हें Reject कर दिया जाता और ठीक ऐसा ही उनके लिखे Screenplays के साथ भी होता। उनकी हालत ऐसी हो गयी की उनके पास अपने परिवार को खिलाने -पिलाने तक के पैसे नहीं बचे, यहाँ तक कि उन्हें अपनी Wife के जेवर भी बेचने पड़ गए। How To Become Like Sylvester Stallone

Also Read: आपकी कमाई और Story of Pipe Line
ऐसी situation में कोई आम इंसान किसी भी काम को करने के लिए तैयार हो जाता है, पर Sylvester ने ठान रखी थी की उन्हें हॉलीवुड में ही जगह बनानी है। वो भी एक एक्टर के रूप में। दिन बड़ी कठिनाई से गुजर रहे थे। ऐसे ही किसी दिन Stallone टीवी पर Boxing का एक Match देख रहे थे। Weppner और Muhammad Ali की Fight चल रही थी। उस वक़्त Ali अपने चरम पे थे और Weppner की हार लगभग तय थी। पर बावजूद इसके Wepner डटे हुए थे, वे बार -बार घूंसे खाते पर फिर भी लड़ना नहीं छोड़ते। How To Become Like Sylvester Stallone
इस Match ने Stallone को बहुत Inspire किया। उन्होंने इसी के आधार पर एक कहानी लिखने की सोची और वे लगातार 24 घंटे तक लिखते रहे और Rocky की Script तैयार कर ली। Script लिख कर वे बहुत excited थे। उन्हें पक्का यकीन था कि हर कोई इस स्क्रिप्ट को पसंद कर लेगा और वे उसे लेकर बहुत से Producers के पास गए, पर महीनों तक Try करने के बावजूद कोई भी इस पर काम करने को तैयार नहीं हुआ। How To Become Like Sylvester Stallone

Also Read: तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी
Stallone अपनी ज़िंदगी के सबसे बुरे दिनों से गुजर रहे थे, उनके पास अब बिलकुल भी पैसे नहीं बचे थे। इतने भी नहीं की वे अपने सबसे प्रिय दोस्त अपने कुत्ते को भी पाल सके और एक दिन मजबूर होकर वे शराब की एक दुकान के सामने खड़े हो गए और लोगों से अपना कुत्ता खरीदने के लिए कहने लगे। बहुत आग्रह के बाद किसी ने 25$ में उनका कुत्ता खरीद लिया। शायद ये स्टॉलोन की Life का सबसे बुरा दिन था। उन्हें वो करना पड़ा था जिसके बारे में वे सपने में भी नहीं सोच सकते थे। How To Become Like Sylvester Stallone

Also Read: ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव
खैर इस दौरान वे Rocky की Script लेकर घूमते रहे और अंततः एक Producer को ये कहानी पसंद आ गयी और उसने Script खरीदने के लिए एक लाख डॉलर का Offer दिया। जिसके जेब में एक भी पैसे न हो, अगर उसे इतना बड़ा ऑफर मिले तो वो क्या करेगा? Of course  वो बिना एक पल गँवाए इसे Accept कर लेगा। How To Become Like Sylvester Stallone

Also Read: संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
पर तब भी Stallone ने शर्त रखी कि वो स्क्रिप्ट तभी देंगे जब फिल्म में रॉकी का रोल उन्हें करने को दिया जाएगा। पर Producer इस बात के लिए तैयार नहीं हुआ और उसने यह कह कर मना कर दिया कि वो एक Writer हैं Actor नहीं, इसलिए उन्हें ये Role नहीं मिल सकता है।
जब इस बात को दो सप्ताह बीत गए तो एक बार फिर उसी Producer ने उनसे Contact किया और Script के 10 लाख डॉलर देने का Offer दिया। पर Stallone तैयार नहीं हुए। प्रोड्यूसर ऑफर बढ़ाता गया और Stallone इंकार करते रहे। यहाँ तक की 20 लाख DOLLAR तक का Offer मिलने के बाद भी Stallone इस बात पर अड़े रहे की Rocky का Role सिर्फ और सिर्फ वही करेंगे। How To Become Like Sylvester Stallone

Also Read: आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम
अंत में Producer को झुकना पड़ा, वो Stallone को रॉकी का रोल देने को तैयार हो गए। पर स्क्रिप्ट के बदले में सिर्फ 25000 डॉलर ही दिए। पैसा मिलते ही Stallone सबसे पहले उस शराब की दुकान पर गए जहाँ किसी आदमी को उन्होंने अपना कुत्ता बेचा था, वहां वो उस आदमी का इंतज़ार करने लगे, तीन दिन के इंतज़ार के बाद वो उन्हें मिला। स्टॉलोन ने कुत्ते के लिए 150 $ देने की पेशकश की पर वो आदमी तैयार नहीं हुआ …Stallone अपना offer बढ़ाते गए और अंत में बात 15000 Dollar और Rocky मूवी में एक छोटे से रोल पर ख़त्म हुई। Movie में आप उस आदमी और कुत्ते को देख सकते हैं। How To Become Like Sylvester Stallone

Also Read: तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich
Rocky बनी , Release हुई और हम सब जानते हैं वो कितनी बड़ी हिट साबित हुई। उसे 1976 में Best Picture का Academy Award मिला और इसके बाद Sylvester Stallone ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। Rocky और Rambo Series के साथ -साथ उन्होंने बहुत सी हिट फिल्में दी और आज अपनी मेहनत, लगन और कभी भी हार ना मानने वाले ज़ज़्बे के दम पर पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं। How To Become Like Sylvester Stallone

Also Read: गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
Sylvester Stallone ने जो किया ऐसा कौन कर सकता है। सिर्फ वही जो अपने Goal को लेकर Crystal Clear हो। जो ये जानता हो की उसे Life से क्या चाहिए और फिर वो उसे पाने के लिए पूरी तरह से Focused हो जाए। Sylvester Stallone ही नहीं आप किसी भी Super Achiever को करीब से देखें तो यही पाएंगे की उन्होंने जो सफलता हासिल की है उसके पीछे एक बड़ा संघर्ष और कभी ना हार मानने का ज़ज़्बा रहा है।  How To Become Like Sylvester Stallone

  1. पैसा और तीन झूठ Money & Three False
  2. पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
  3. खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
  4. Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
  5. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  6. Your Talent & Question Of Baby Camel Story
  7. खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
  8. दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
  9. स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
  10. गरीब लड़के का संघर्ष है से Struggle- Story of a Poor Boy
  11. आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible
  12. सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily
  13. असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories
  14. समस्या या चुनौती और हल Problem Or Challenge & Solution
  15. सही समय पर निर्णय Decision On Right Time
  16. सारी परेशानियों का हल Solution Of All Problems Story

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Become Like Sylvester Stallone

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
How To Complain God Story Of Arthur Ashe Jr.
अभ्यास आपको पूर्ण बनाता है How To Practice Makes Man Perfect

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *