How To Become Rich- Warren Buffett

सफलता के 07 सिद्धांत- 07 Principles of Success

आज हम दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Warren Buffett साहब के बताए गए सफलता के सिद्धांतों में से 7 सिद्धांत देखेंगे जो हमें सफलता के शिखर पर ले जा सकते हैं। How To Become Rich- Warren Buffett

English Point
Learn Spoken English Easily

1. Time समय

Warren Buffett साहब का कहना है कि यदि आप अपना समय अपने से बेहतर लोगों के साथ नहीं बीता रहे हैं तो आप खुद का समय बर्बाद कर रहे हो। तो समय किन लोगों के साथ गुजार रहे हो जरूर ध्यान रखो। क्योंकि खुद से बेहतर लोगों के साथ बिताया गया समय आपको भी बेहतर बनाता है। How To Become Rich- Warren Buffett

ये कहानी समझे तो हमेशा खुश रहोगे Always Happy

2. Reputation इज्जत

Warren Buffett का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अपनी रेपुटेशन बनाने में कम से कम 10 से 20 साल लगते हैं और उसे बर्बाद करने में पांच से 10 मिनट। जब भी जीवन में कोई एक्शन लो, तो अपनी इज्जत का ख्याल जरूर करें। इस एक्शन से आपकी रेपुटेशन बढ़ेगी या घटेगी। यदि यह याद रखोगे तो कोई भी काम हो ज्यादा बेहतर ढंग से कर सकोगे। How To Become Rich- Warren Buffett

गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger

3. Money पैसा

वारेन बफेट कहते हैं जीवन का उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं होना चाहिए। यदि आपने बहुत पैसा कमा भी लिया और आपको कोई दिल से याद नहीं करता है तो सब बेकार है। मतलब मैं पैसा कमाने के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि उस पैसे से किसी का भला भी होना चाहिए। फिर आप दान देकर भला करें या कोई काम ही ऐसा हो जिससे लोगों का भला भी हो और आपको पैसा भी मिले। इसके लिए यदि उदाहरण देखें तो ढेर सारा पैसा कमाने के बाद दान करने वाले तो आपको पता है लेकिन बिल गेट्स साहब को देखिए कि उन्होंने हमें कंप्यूटर चलाने के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाएं वे आप लोगों के लिए फ्री और कमाल है। इसके बाद भी कितना पैसा कमा रहे हैं। तो आपकी एक्शंस ऐसी होनी चाहिए जो पैसा भी खींचे और दुनिया को सुंदर बनाने में मदद भी करें। How To Become Rich- Warren Buffett

पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money

4. Role model रोल मॉडल

रोल मॉडल वह होता है जिसकी तरह हम भी होना चाहते हैं। Warren Buffett कहते हैं कि अपना रोल मॉडल बहुत ही ध्यान से चुनना चाहिए। क्योंकि हमारी एक्शन हमारे रोल मॉडल की तरह बनने की होती है। यदि मॉडल ही निम्न स्तर का होगा तो कोई शक नहीं कि हम भी द बेस्ट बनने की कल्पना नहीं कर सकते। How To Become Rich- Warren Buffett

5. Review the History इतिहास देखें

किसी भी काम को शुरू करने से पहले उसका इतिहास जरूर देखें। मान लो कि आप स्टूडेंट हो और आप कोई कोर्स करना चाहते हो, तो जिस स्टूडेंट ने वह कोर्स कर लिया है उससे इसके बारे में जरूर बात करना चाहिए। यदि आप कोई प्रोफेशन चुनना चाहते हो तो आपको उसको प्रोफेशन में पहले से चलने वाले लोगों से बात करनी चाहिए। इससे बड़ा फायदा यह होगा कि हमें पहले ही उस चीज के नफे नुकसान के बारे में पता चल जाएगा और वह कोर्स या प्रोफेशन हम कर भी पाएंगे या नहीं पता चल जाएगा। एक स्टूडेंट यदि साल भर पढ़ाई नहीं कर रहा है तो रिजल्ट क्या होगा यह वह पहले से ही जानता है। How To Become Rich- Warren Buffett

आपकी कमाई और Story of Pipe Line

6. Books + Knowledge पुस्तक + ज्ञान

जितने भी सक्सेसफुल लोगों को आप जानते हो उनके बारे में पढ़ने पर आपको पता चलेगा कि उन सभी के पास अच्छी किताबों का एक संग्रह है। और वे हमेशा किताबें पढ़ा करते हैं। क्योंकि बुक्स को पढ़ने से हमें नया नया ज्ञान प्राप्त होता रहता है और हमारा नॉलेज अपडेशन हमें आगे बढ़ने में मदद करता है। तो कोशिश करो कि भले ही कम पढ़ो पर अच्छी किताबें जरूर पढ़ें। How To Become Rich- Warren Buffett

तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी

7. Buy things which you really need-उन चीजों को खरीदें जिनकी आपको वास्तव में आवश्यकता है

Warren Buffett का कहना है कि हमें सिर्फ उन चीजों को खरीदना चाहिए जिनकी वास्तव में हमें जरूरत है। क्योंकि गरीब रहने वालों की हमेशा से यह आदत देखी गई है कि वे चीजें तब खरीदते हैं जब उनके पास पैसा होता है ना कि तब जब उन्हें इसकी जरूरत होती है। हम शौक शौक में कोई चीज खरीद तो लेते हैं लेकिन थोड़े दिनों के बाद ही हम उस चीज का उपयोग बंद कर देते हैं और फिर उसे मेंटेन करने में समय भी बर्बाद करते हैं। तो पहले ही कोशिश करो कि सिर्फ वही चीज खरीदो जिसकी वास्तव में जरूरत हो तो पैसा और समय दोनों बचेगा, जिसे इन्वेस्ट करके आप और बेहतर बन सकते हो और अपने पैसे  को बढ़ा भी सकते हो। How To Become Rich- Warren Buffett

  1. जीवन क्या है? संघर्ष या खेल
  2. पहले पत्थर या पहले रेत Priorities of Life
  3. दूरदर्शिता और चील का अंडा Story of Eagle
  4. नकारात्मकता और समोसे वाला Effect of Negativity
  5. नज़रिया और शराबी Attitude And Drunk
  6. Story Of Deaf Frog बहरे मेंढक की कहानी
  7. Happy People Do 8 Things Differently
  8. बुद्ध का संदेश Amazing Thoughts of Buddha
  9. सुकरात की कहानी Story Of Socrates
  10. सफल होना है तो ये प्रश्न खुद से पूछते रहो
  11. गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal
  12. दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear
  13. दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories
  14. आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness
  15. 10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Become Rich- Warren Buffett

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
सोने की खान आपके पास भी है How To Train Your mind
चेतना गाला सिन्हा की कहानी How You Can Make History

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *