What is SMART GOAL?

कैसे आती है SUPER SUCCESS? / SMART GOAL क्या है?

अमेरिका की एक बहुत मशहूर युनिवर्सिटी है- हावर्ड बिज़नस स्कूल और उनकी टैग लाइन है- We provide leadership for America. कुछ साल पहले वहां एक रिसर्च हुई. उस रिसर्च के परिणाम बहुत eye-opening थे. हावर्ड युनिवेर्सिटी ने 100 ऐसे स्टूडेंट्स को चुना जो जब यूनिवर्सिटी में थे तो बहुत प्रोमिसिंग थे. और क्या Promise था उनका की ये सब के सब जीवन में बहुत सफल होंगे और Top पर पहुंचेंगे. How To Become Super Successful

Also Read: पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money

10 साल तक उनकी LIFE को Track किया गया और क्या पाया गया कि उन 100 में से 80 जो थे वो अपना Promise या Potential पूरा नहीं कर पाये. और किसी तरह से उनका गुजारा चल रहा था. कुल मिलाकर life में Struggle कर रहे थे. और जो बाकी बचे 80 थे उनमें से 15 काफी अच्छा काम कर रहे थे और अच्छी Position में आ गए थे. लेकिन जो बचे हुए 5 थे उन्होंने Real में अपना Promise पूरा किया और Top पर थे. यानी जो उनका Potential था उस हिसाब से उन्होंने ऊंचाइयां छू ली थी. How To Become Super Successful

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: आपकी कमाई और Story of Pipe Line

और पता है उसका कारण क्या निकला? जो 80 लोग कुछ नहीं कर सके उनका Life में कोई Goal नहीं था. वो Directionless थे. और जो अगले 15 थे उनके पास कोई Goal था यानी Direction थी. और जो बाकी बचे 5 थे जो Super Successful थे वो सिर्फ एक कदम आगे थे और उनके पास Clear Cut Goal था. अर्थात Clear Direction थी. 

Also Read: तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी

यानी कोई Goal न होना असफलता की तरफ ले जाता है और कोई Goal होना सफलता की तरफ ले जाता है और अगर आपका Goal Clear है तो वो आपको Super Success की तरफ ले जाता है. How To Become Super Successful

Also Read: ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव

एक Example से ये और Clear करते हैं. मान लीजिये कि आपको कहीं जाना है. आप रेलवे स्टेशन पर पहुँच गए. टिकट विंडो पर जाकर क्लर्क से बोले की एक टिकट दे दो. अब क्लर्क कैसे React करेगा? आपसे पूछेगा कहाँ जाना है? आपने कहा की वो तो मुझे पता नहीं. कहीं का भी टिकट दे दो. अब क्लर्क के पास क्या Option है. या तो वो आपको पागल समझ कर भगा दे या ठीक है उसे क्या लेना देना. और जो ट्रेन जा रही है उसका टिकट दे दे. अब क्योंकि आपका Goal तो है नहीं, तो ना जाने आप कहाँ पहुँच जाओगे. पर एक बात पक्की है कि जहाँ भी पहुंचोगे, आपको पता चलेगा की यहाँ तो आना ही नहीं था. How To Become Super Successful

Also Read: संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स

अगर हमें यह पता नहीं है की जाना कहाँ है तो ये एक बहुत बड़ी गलती है. और अगर आप ये मानते हो की ये गलती है, तो अपने जीवन के साथ ये क्यों कर रहे हो, की बिना किसी Goal के जिए चले जा रहे हो, चलते जा रहे हो. यही कारण है की दुनिया में ज्यादातर लोग संतुष्ट नहीं है. इसी उदहारण में मान लो की, आप ऐसे आदमी हो जिसका कोई goal तो है लेकिन Clear Goal नहीं है. तब आप टिकट विंडो पर जाकर क्लर्क को बोलोगे की ऐसी जगह की टिकट दे दो जहाँ समुन्दर हो, Beaches हो. अब क्लर्क को पहले की अपेक्षा थोड़ी आसानी होगी और वो आपको ऐसी जगह का टिकट दे देगा जहाँ समुन्दर हो. अब थोड़े से Bright Chance है की शायद आप ऐसे स्थान पर पहुँच जाओ जहाँ आप वाकई जाना चाहते हो. ये नहीं भी हो सकता है. लेकिन अगर आपका Goal एकदम Clear हो, तो आप सीधे जाकर गोवा की टिकट मांगोगे. और वहीँ पहुंचोगे जहाँ आपको जाना था. How To Become Super Successful

Also Read: आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम

यानी शुरू करने से पहले Thought Level पर आपको जितनी Exercise करना है, कर लो. पहले ये Clear कर लो की आपको जाना कहाँ है. अब यदि ये Clear हो जाये तो Act करना बहुत आसन हो जाएगा. अर्थात इतनी सारी बातों का सार इतना है की Goal तो होना ही चाहिए, पर यदि Clear Goal हो, तो Successful से Super Successful होना आसान हो जाएगा। अब देखो की SMART GOAL होता क्या है।

S- specific- अर्थात स्पष्ट.  M- measurable- अर्थात जिसे नापा जा सके.  

A- attainable- अर्थात जिसे प्राप्त किया जा सके.  

R- realistic- अर्थात यथार्थ में हो, सच में हो. 

T- time-bound- अर्थात एक निर्थारित समय में पूरा हो.

तो आज ही अपने जीवन का एक goal बनाओ। और यदि हो सके तो SMART GOAL ही बना लो, ताकि SUPER SUCCESS मिल सके। 

अब भी यदि कोई DOUBT हो, तो तुरंत कॉल करो 97539 78693 पर How To Become Super Successful

  1. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  2. आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम
  3. तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich
  4. क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
  5. गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
  6. पैसा और तीन झूठ Money & Three False
  7. पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
  8. खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
  9. Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
  10. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  11. Your Talent & Question Of Baby Camel Story
  12. खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
  13. दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
  14. स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Informative/Health Article, Business Idea, Inspirational Story या ख़ास  जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Become Super Successful

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
सारी परेशानियों का हल How To Solve Money Problems
संकल्प की कहानी How To Become Determined

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *