How To Behave With Others

A Short Story Of Our Deeds- हमारे कर्मों की एक छोटी कहानी

प्रकृति का नियम बहुत ही सीधा सा है जो आप देंगे वही आपका मिलेगा। इसे आप आपके लिए बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हो, कि जो आप चाहते हो बस वही आप दूसरों को देने लगो। यदि आपने किसी को कुछ बुरा दिया है या किसी के प्रति बुरा किया है तो आपको कर्मों का फल भोगना पड़ेगा। How To Behave With Others

English Point
Learn Spoken English Easily

हमारी श्रीमद् भागवत गीता भी हमें यही सिखाती है कि जैसा कर्म करोगे वैसा फल देगा भगवान। यह है गीता का ज्ञान। आज की कहानी हमें यही समझाती है कि अच्छे कार्य करना चाहिए। किसी को तकलीफ नहीं देना चाहिए। चलिए देखते हैं कि कहानी क्या है-

एक बार एक सामान्य व्यक्ति नदी किनारे मछली पकड़ रहा था। शाम होते-होते उसने थैला भरकर मछली पकड़ ली। जब वह अपना थैला लेकर चलने लगा तभी वहां एक अपराधी किस्म का व्यक्ति आ गया और उसने मछलियों से भरा थैला उस आदमी से छीन लिया। उस आदमी ने बहुत मिन्नत की। फिर भी अपनी ताकत के बल पर वह अपराधी मछलियों से भरा थैला लेकर जाने लगा। तभी उसे लगा कि उसकी उंगली में किसी ने काटा है। उसने ध्यान नहीं दिया और वह थैला लेकर चले गया। How To Behave With Others

घर पहुंच कर उसने अपनी उंगली देखी तो वह नीली पड़ गई थी और दर्द हो रहा था। तुरंत डॉक्टर को दिखाने गया। डॉक्टर ने ध्यान से देखा और कुछ दवाई लगाकर पट्टी बांध दी और अगले दिन आने को कहा। जब यह अगले दिन गया तो पट्टी खोलकर देखा तो उंगली बहुत ज्यादा नीली पड़ गई थी। तब डॉक्टर ने कहा कि उंगली काटनी पड़ेगी वरना जहर फैल जाएगा और फिर उसकी उंगली काट दी गई। और पट्टी बांध दी गई। सुकरात की कहानी Story Of Socrates

थोड़े समय के बाद वहीं पर उसे फिर दर्द होने लगा। जब वह फिर डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने देखा कि उसका घाव और बढ़ गया है। तब डॉक्टर ने कहा कि ऊपर कलाई तक हाथ काटना पड़ेगा। फिर कलाई तक हाथ काटकर पट्टी बांध दी गई। थोड़े समय के बाद वह घाव और बढ़ गया। डॉक्टर को दिखाया गया। अब डॉक्टर परेशान था। क्योंकि वह घाव ठीक ही नहीं हो रहा था और अब पूरा हाथ काटने की नौबत आ गई थी। How To Behave With Others

डॉक्टर ने उससे पूछा ऐसा तुमने क्या किया था? तुम्हारी उंगली में किसने काटा था? तब उसे ध्यान आया कि उसने उस दिन उस गरीब आदमी से मछलियों का थैला छीन लिया था और तभी यह हुआ था। Story Of Deaf Frog बहरे मेंढक की कहानी

अब वह अपराधी उस गरीब आदमी के पास गया और उससे प्रार्थना की कि अपनी बद्दुआ वापस ले ले। तब उस आदमी ने कहा कि मैंने तो सिर्फ भगवान से कहा था कि उसने मुझे अपनी ताकत बताई है भगवान आप इसे अपनी ताकत बताना। How To Behave With Others

कहने का अर्थ बस इतना सा है कि यदि आपने बेवजह किसी को अपनी ताकत से परेशान किया है तो आपको उसका बदला चुकाना ही पड़ेगा। इतिहास में ऐसे  ढेरों उदाहरण है। सीधी सी बात याद रखो कि जैसा फल आपको चाहिए, बस वैसे ही बीज आपको बोना चाहिए। यदि आपको दूसरों से सम्मान चाहिए तो दूसरों का सम्मान करना शुरू करो। यदि किसी से आपको प्रेम चाहिए तो सभी से प्रेम करना शुरू करो। खुश रहो। प्रसन्न रहो। मुस्कुराते रहो। मजे में रहो। How To Behave With Others पहले पत्थर या पहले रेत Priorities of Life

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Behave With Others

  1. गीदड़ की सूझबूझ की कहानी Story of Wise Jackal
  2. दोस्त और भालू की कहानी Story of Friend and Bear
  3. दो अद्भुत सच्ची कहानी Two Amazing True Stories
  4. आप कितने आशावादी हो? Hope and Happiness
  5. 10 मिनट में उदासी दूर How to Remove Depression
  6. दुनिया की सबसे कीमती चीज-Time
  7. फ्री समय में हमें क्या करना चाहिए? 4 WORK
  8. Nervous By English, Read It
  9. दुनिया का आठवां अजूबा-Compound Effect
  10. सफल बनाने वाली आदतें-Habits of Successful People
  11. जिंदगी देती नहीं लौटाती है Rule Of Life
  12. क्रोध की तीन कहानी 3 Stories Of Anger
  13. बच्चे देखकर सीखते हैं How To Teach Children
  14. सफलता के सूत्र 4 Essential Ingredients Of Success
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
शेर और खरगोश की कहानी How To Use Our Mind
बिच्छू और साधु की कहानी How to Behave Great People

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *