How To Change Our Life

सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज How To Change Our Life

सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज दीजिये Only 10 Minutes Daily और आपका दिन सफल होने लगेगा। और यदि एक एक दिन सफल होने लगा तो जल्दी ही आपके सप्ताह, आपके महीने, और आपके साल भी सफल होने लगेंगे। तो ऐसा क्या करना है कि 5 से 10 मिनट रोज देकर हमारी सफलता पक्की हो जाए। तो एक बेसिक फैक्ट समझिए आदमी की आदिम प्रवृत्ति रही है कि वो सुबह सुबह जो शब्द सुनता है, वह सुबह सुबह जो पढ़ता है या देखता है बस उसी के अनुसार वह दिन भर काम करता है। How To Change Our Life

मतलब जो धुन सुबह सुन ली बस वही धुन वह दिन भर गुनगुनाता है। और 100 में से 99% लोग क्या देखते या पढ़ते है news paper जिसमें आपके काम की कोई खबर नही है। ना आपकी जिंदगी को बदलने वाली कोई बात है newspaper में। पर ये करना हमारी आदत बन चुकी है। तो हमें करना ये है कि हम सुबह सुबह किसी महान व्यक्तित्व के बारे में पढ़े। 

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम

5 से 10 मिनट में ये जानने की कोशिश करें कि उसने ऐसा क्या किया जिससे वह महान लोगो की श्रेणी में आ सका। वह किन किन परिस्थितियों से गुजरा और यहाँ तक पहुंचा। यदि उन सफल लोगों की आदत, उन सफल लोगों की रणनीति, उन सफल लोगों का ढंग हम follow  करने लगे तो निःसंदेह हमें भी सफलता मिलेगी। How To Change Our Life

देश, काल और परिस्थितियों के हिसाब से थोड़ा बहुत change आता है बाकी सब वही रहता है।  किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की रेसिपी  लगभग एक जैसी ही होती है। फिर भी आप जिस क्षेत्र में सफलता चाहते हो उस फील्ड के सफलतम लोगों की लिस्ट बनाओ। फिर उनकी आदत और काम करने के ढंग को सीखो और उसी हिसाब से काम करना शुरू करो। How To Change Our Life

Also Read: तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich

जल्द ही आपको भी परिणाम मिलने लगेंगे। अब चाहो तो पहले कितने तरह के क्षेत्र है ये  भी देख सकते हो। उसके अनुसार फैसला कर लेना। तो देखो लोग किन किन फील्ड में काम कर रहे है. जैसे  

नेता कहो या राजनेता जैसे मोदीजी

खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर

ऐक्टर एक्ट्रेस या हिरो हीरोइन जैसे अमिताभ और माधुरी

वैज्ञानिक जैसे कलाम साहब

सिविल सर्वेंट ias ips आदि जैसे किरण बेदी

समाज सेवी जैसे मदर टेरेसा

पर्यावरणवादी जैसे वंदना शिवा

बिजनेसमैन जैसे धीरू भाई अम्बानी

उद्योगपति जैसे लक्ष्मी पति मित्तल

दुकानदार जैसे बिग बाजार या kfc

लेखक जैसे जे के रोलिंग

चित्रकार जैसे MF हुसैन

डांसर जैसे माइकल जैक्सन

डॉक्टर जैसे बिधान चंद्र राय

इंजीनियर जैसे रेलवे मेन श्रीधरन

कंपनी CEO  जैसे इंद्रा नुई

एडवोकेट जैसे राम जेठ मलानी

जज जैसे दीपक मिश्रा

और भी अनेक तरह की फील्ड है

जिसमें भविष्य बहुत उज्वल है। जैसे कम्प्यूटर की फील्ड है

दुनिया में अनेक तरह से बदलाव लाने वाले कार्य है। 

अनेक तरह के सॉफ्टवेयर बनाने वाले या PAY ™

 या भीम  या व्हाट्सएप फ़ेसबुक बनाने वाले लोग। 

Also Read: क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?

देख रहे हो ना आप की कितने तरह के अवसर है जिसमें काम कर के आप बुलंदी के शिखर को छू सकते हो। तो अवसर ही अवसर है। जरूरत है बस एक रणनीति बना कर काम करने की। जिसके लिए मैं मार्गदर्शन देता हूं। यदि आप भी कहीं अटक गए हो या समझ मे नहीं आ रहा है कि किस फील्ड में जाए तो तुरंत कॉल कर लो 975379 78693 पर 

अब चलो एक फील्ड से किसी personality को लेकर उदाहरण देखते है।

जैसे सचिन सचिन तेंदुलकर का नाम आते ही दिमाग में क्या आता है निःसंदेह क्रिकेट आता है। मतलब क्रिकेट का पर्याय सचिन। सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily

क्रिकेट मतलब सचिन और सचिन मतलब क्रिकेट। अब यदि सुबह सुबह आप सचिन के बारे में सुनोगे या पढ़ोगे तो क्या दिन भर सचिन के कारनामें या उसके रिकॉर्ड आपके दिमाग की घंटी बजाएँगे की नहीं।

यदि सुबह सुबह कलाम साहब के बारे में पढ़ लिया या उनका कोई वीडियो देख लिया तो दिमाग में उनके जैसा कुछ करने का ख्याल आएगा कि नहीं । बिल्कुल आएगा। 100% आएगा। चलो थोड़ा और to the point कर लेते है।

आपको IAS बनाना है तो आपको क्या करना चाहिए । तो आपको TOPPERS के इंटरव्यू देखना चाहिए।  उनकी पढ़ने की आदत  सीखना चाहिए और आपको भी उस आदत को अपनाना चाहिए ताकि सफलता मिले।

Also Read: तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी

अब होता क्या है। स्टूडेंट्स देखते है ये सब, सीखते भी है किंतु नियमित नही होते। मोटिवेशन विटामिन C की तरह काम करता है। मतलब विटामिन C WATER SOLUBLE है  पानी में घुल जाता है इसलिए एक दो दिन में समाप्त। अब यदि रोज चाहिए तो रोज खाओ। इसी तरह मोटिवेशन की रोज जरूरत पड़ती है। How To Change Our Life

 तो रोज थोड़ा थोड़ा सुबह सुबह लेना शुरू कर दो। लेवल बना रहेगा अपना काम ठीक ढंग से करता रहेगा। तो थोड़ी हैबिट चेंज करो। एक दो दिन ज्यादा काम करने की अपेक्षा हर दिन थोड़ा थोड़ा।  ताकि दिमाग पर लोड आने की जगह कॉन्फिडेंस आए।

तो चलिए लास्ट में हम repeat कर ले कि हर दिन को सफल बनाने के लिए करना क्या है- 

1. पहला काम हर सुबह एक महान व्यक्ति के बारे में पढ़ना, सुनना या देखना है। पेपर पढ़ना जरूरी नही है। मतलब इससे कम जरूरी है। पेपर पढ़ो या मत पढ़ो पर ये जरूर करो। और वो व्यक्ति हम जिस फील्ड में जाना चाहते है, उसी फील्ड का हो , तो और बढ़िया।

2. दूसरा इस काम को रोज करना है ताकि कुछ दिनों में ये हमारी आदत बन जाए। जैसे- पेपर पढ़ने की या TV देखने की बन गई है।

3. तीसरा जो पढ़ा, सुना या देखा है उसे खुद के जीवन में Apply करना। मतलब सिर्फ देखना नहीं है फॉलो भी करना है।

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Informative Article, Business Idea, Inspirational Story या ख़ास  जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Change Our Life

Also Read:

  1. पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
  2. आपकी कमाई और Story of Pipe Line
  3. तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी
  4. ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव
  5. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  6. आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम
  7. तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich
  8. क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
  9. गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
  10. पैसा और तीन झूठ Money & Three False
  11. पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
  12. खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
  13. Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
  14. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  15. Your Talent & Question Of Baby Camel Story
  16. खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
  17. दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
  18. स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
  19. गरीब लड़के का संघर्ष है से Struggle- Story of a Poor Boy
  20. आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
योग्य या पात्र How To Become Able or Eligible
असंभव से संभव How To Remain Always Motivated 5 Stories

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *