How To Control Our Action

यह दुनिया अब खत्म होने वाली है- The world is ending now

यदि आपको सुपर सक्सेसफुल बनना है तो आपको मेजॉरिटी से अलग कुछ करना होगा। अधिकांश लोग मेजोरिटी जो कर रही है वही करते हैं। लेकिन उम्मीद करते हैं कि वह उनसे अलग अद्भुत जीवन जिए। यदि आपको एक सामान्य जीवन जीना है तो आपको अधिकांश लोग जो कर रहे हैं बस वही करना है। क्योंकि यदि कुछ अलग करना है, अद्भुत करना है तो आपको लीक से हटकर चलना होगा। आज की कहानी हमें यही सिखाती है कि यदि हम दुनिया जो कह रही है, उसे ही मान ले, उसके पीछे भागे, तो बस फिर हम भी एक सामान्य जीवन ही जिएंगे। How To Control Our Action

English Point
Learn Spoken English Easily

कहानी कुछ इस तरह है कि जंगल में एक खरगोश रहता था। एक दिन खरगोश अपने घर से निकला ही था कि उसके पीछे एक नारियल गिरा। उस नारियल के गिरने से जोर से धम्म की आवाज हुई। उस खरगोश को वह आवाज इतनी जोर से लगी कि उसको लगा कि अब दुनिया खत्म होने वाली और बस वह भागने लगा। रास्ते में उसे लोमड़ी मिली। लोमड़ी ने पूछा कि इतनी तेजी से भाग क्यों रहा है तो खरगोश ने कहा कि दुनिया खत्म होने वाली है। इसलिए मैं किसी सुरक्षित स्थान की तरफ भाग रहा हूं। तो लोमड़ी भी उसके साथ साथ भागने लगी। रास्ते में उन्हें भालू मिला। जब भालू ने इन्हें कहते सुना कि दुनिया खत्म होने वाली है तो वह भी इनके साथ भागने लगा।

ऐसा करते-करते जितने भी जानवर इन्हें बीच में मिलते गए यह उन्हें कहते गए कि दुनिया खत्म होने वाली है। इसलिए हम सब भाग रहे हैं। तो वे सभी इनके साथ भागने लगे। How To Control Our Action पढ़ाई में मन लगाने के 5 सूत्र How to Focus On Study 05 Tips

जब राजा शेर तक यह बात पहुंची तो राजा शेर उन्हें देखने लगा। उसे एक बड़ी भीड़ तेजी से भागती हुई नजर आई और सभी चिल्ला रहे थे कि दुनिया खत्म होने वाली है और हम एक सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे हैं। तभी शेर ने उन्हें रोका और उनसे पूछा कि किसने कहा कि दुनिया खत्म होने वाली है? जब भालू से पूछा तो उसने कहा कि मुझसे लोमड़ी ने कहा है और जब लोमड़ी से पूछा तो उसने कहा कि मुझे खरगोश ने कहा है कि दुनिया खत्म होने वाली है। How To Control Our Action

जब आखरी में खरगोश से पूछा गया कि तुम्हें किसने कहा तो उसने कहा कि महाराज मेरे सामने इतनी तेजी से आवाज आई कि मुझे लगा कि अब दुनिया खत्म होने वाली है और मैं भागने लगा। मतलब इतने सारे जानवर एक साथ भागने लगे किंतु शेर की तरह किसी ने प्रश्न नहीं उठाया कि आखिर दुनिया कैसे खत्म होने वाली है और क्यों?

यही हम इंसान के साथ भी होता है कि जब उसे भीड़ कुछ कहती है तो वह भी उस भीड़ की बात मानकर भीड़ का ही एक हिस्सा बन जाता है। जैसे किसी ने कह दिया कि सरकारी नौकरी में बहुत मजा है तो लोग सरकारी नौकरी की ओर भागने लगे। किसी ने कह दिया कि नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत पैसा है तो सभी उसकी ओर दौड़ लगाने लगे। लेकिन किसी ने यह जानने की कोशिश नहीं की कि यदि इतनी भीड़ वहां पर जाएगी तो सभी को उसमें अवसर मिलना संभव नहीं है। How To Control Our Action

यदि आपको भी एक सामान्य जीवन जीना है तो भीड़ का हिस्सा बन जाए। लेकिन यदि आपको एक अद्भुत, अनोखा जीवन जीना है तो आपको भीड़ से अलग चलना होगा। पक्की बात है की भीड़ जिस रास्ते पर चल रही है उससे यह रास्ता थोड़ा कठिन होगा लेकिन यह आपको आपकी निश्चित मंजिल पर ले जाएगा। फिर भी कहीं कोई शक आए तो कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे क्लियर कर सकते हैं। How To Control Our Action सफल लोगों के सफल मंत्र 04 Success Tips Of Successful People

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ  badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Control Our Action

  1. बच्चों को प्रतिभावान कैसे बनाएं How To Make Child Genius
  2. गीता कैसे और क्यों पढ़ें How To Read The Geeta
  3. छात्र जीवन कैसे जिए How To Live Student Life 01 Tip
  4. व्यक्तित्व का विकास कैसे करें How to Develop Personality 05 Tips
  5. वजन कम करने के लिए How To Lose Weight 12 Tips
  6. सभी चिंता का हल How To Remove Worries 06 Tips
  7. अकबर बीरबल की कहानी Famous Story of Akbar And Birbal 01
  8. दिमाग तेज करने के 09 Tips to Speed up Your Mind
  9. प्रोत्साहन की शक्ति How To Encourage Others 2 Tips
  10. मां और लकड़ी का कटोरा How to Look After Our Aging Parents
  11. भेड़ की खाल में भेड़िया How To Know Our Enemies Moral Story
  12. चिड़िया, घोंसला और उल्लू How To Work For Great Success
  13. एक हाथ वाले लड़के की कहानी How To Become Invincible
  14. करिश्माई व्यक्तित्व के धनी कैसे बने How to Make Charismatic Personality
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
शेर और गिलहरी की कहानी How To Live Our Present Moral Story
शेर और खरगोश की कहानी How To Use Our Mind

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *