How to Control Our Greed

एक गरीब किसान के लालच की कहानी- Story Of A Poor Farmer’s Greed

हम सभी सफलता प्राप्त करने के लिए जन्मे हैं। किंतु सफलता प्राप्त करने का एक बहुत ही सरल सा सिद्धांत है कि हमें स्वार्थ को त्यागना होगा। हमें लालच को छोड़ना होगा। जब भी कोई व्यक्ति लालच करता है तो उसे जो सरलता से प्राप्त हुआ है, वह भी उसके हाथ से निकल जाता है। आज हम लालच पर आधारित एक कहानी देखेंगे और सीखने का, याद रखने का प्रयास करेंगे कि जीवन में जब भी लालच की संभावना नजर आए हम उसे छोड़ दें। How to Control Our Greed

English Point
Learn Spoken English Easily

प्राचीन समय की बात है। एक गांव में एक गरीब किसान रहता था। उस किसान के पास पर्याप्त गाय थी। वह सुबह से शाम तक उन गाय को चराता था और उनसे मिलने वाले दूध से उसका जीवन बसर होता था। वह दिन रात अमीर बनने के सपने देखता रहता था। Story Of Deaf Frog बहरे मेंढक की कहानी

एक दिन रोज की तरह ही वह गांव से बाहर पहाड़ी के करीब खुले मैदान में गाय को चरा रहा था। अचानक तेज बारिश होने लगी। उसने उन सभी गाय को एक तरफ एक पेड़ के नीचे बांध दिया और खुद पहाड़ी के ऊपर एक गुफा के अंदर शरण लेने के लिए चला गया। जब वह गुफा के अंदर पहुंचा तो वहां का नज़ारा देखकर उसे बहुत आश्चर्य हुआ। उसने वहां पर बहुत सारी भैंसों को देखा, जो कि पानी से बचने के लिए वहां इकट्ठा हो गई थी। How to Control Our Greed

नज़रिया और शराबी Attitude And Drunk

उसने सोचा कि यदि ये सारी भैंस मेरी हो जाए तो मेरी गरीबी समाप्त हो जाएगी और मैं गांव का सबसे अमीर आदमी बन जाऊँगा। फिर क्या था, उसने तुरंत निर्णय लिया कि इन सब भैंसों को किसी भी प्रकार से अपनी बनाना है और  इन्हें गांव लेकर चलना है। फिर उसने नीचे जाकर सभी गाय की रस्सी खोल दी और उन रस्सी को लेकर ऊपर चल दिया। सारी गाय इधर उधर जाने लगी। लेकिन अब उसे गाय की परवाह कहां थी। क्योंकि वह सोच रहा था कि यदि मैं गाय को देखूँगा तो फिर मैं भैंस को यहां से नहीं ले जा सकूँगा। तो उसने गाय को जाने दिया और सभी रस्सियां लेकर ऊपर गुफा में पहुंचा। How to Control Our Greed नकारात्मकता और समोसे वाला Effect of Negativity

फिर उसने ढेर सारी घास काट काट कर उनके गट्ठर बनाकर भैंसों के सामने रखें। वह दिन भर वहीं पर भैंसों को हरी घास खिलाता रहा और जब बारिश बंद हो गई तो वह उन्हें अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। लेकिन भैंसे तो दूसरी ओर जंगल की ओर जाने लगी। उसने बहुत कोशिश की कि वे सारी भैंसें उसके पीछे पीछे गांव चली जाए किंतु वे सारी भैंसें तो एक-एक करके जंगल में जाने लगी। दूरदर्शिता और चील का अंडा Story of Eagle

तभी उसने चिल्ला कर कहा कि मैंने तुम्हें दिन भर हरी घास खिलाई है और तुम सभी स्वार्थी बन कर जंगल जा रही हो। मेरे साथ नहीं चल रही हो। तभी एक भैंस ने कहा कि स्वार्थी तो तुम हो, जिसने हमें प्राप्त करने के चक्कर में अपनी गाय को जाने दिया। How to Control Our Greed

तब किसान को अपनी भूल का अहसास हुआ। यदि जीवन में सफलता के शिखर पर पहुँचना है तो लालच को त्यागना होगा। किसान ने लालच किया और जो उसके पास था उससे भी वह हाथ धो बैठा। पहले पत्थर या पहले रेत Priorities of Life

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। How To Save Money and Invest पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How to Control Our Greed

  1. क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
  2. गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
  3. पैसा और तीन झूठ Money & Three False
  4. पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
  5. खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
  6. Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
  7. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  8. Your Talent & Question Of Baby Camel Story
  9. खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise
  10. दिल को छू लेने वाली कहानी Heart Touching Story Of Care
  11. स्वर्ग-नर्क की कहानी Story of Hell & Heaven
  12. गरीब लड़के का संघर्ष है से Struggle- Story of a Poor Boy
  13. आप क्या बन रहे हो – योग्य या पात्र Able v/s Eligible
  14. सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
कुएँ के मेंढक की कहानी How To Become Visionary
अहंकार कैसे छोड़े How To Remove Ego Moral Story

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *