Complete Free Guideline How To Crack UPSC IAS In A Year

IAS के लिए क्या जरूरी है? What is required for IAS?

आईएएस बनना है तो यह एक चीज आप में होना ही चाहिए। सिर्फ यह एक चीज आईएएस बनने के लिए बहुत जरूरी है। जिसकी अनुपस्थिति आपको आपका लक्ष्य पूरा नहीं करने देगी। वह एक चीज क्या है? चलो पहले कुछ उदाहरण देखते हैं। How To Crack IAS In A Year

English Point
Learn Spoken English Easily

क्या आपने सुनील बरनवाल का इंटरव्यू देखा है? यदि नहीं देखा है तो आपको देखना चाहिए, यदि आप आईएएस बनना चाहते हो तो। क्योंकि मैं गाइड लाइन देने का काम करता हूं और बहुत साल से मैं यह बात कहते आया हूं कि आपका सलाहकार, आपका मार्गदर्शक कोई प्रोफेशनल व्यक्ति होना चाहिए। How To Crack IAS In A Year

होता यह है कि जब 1000 लोग एग्जाम देते हैं तो कोई एक व्यक्ति सफल होता है। अब मार्केट में सफल और असफल व्यक्तियों का रेशो कितना हो गया 1 : 999 अब आप खुद सोचो कि आप मार्केट में जाओगे तो किसकी आवाज आपको सुनाई देगी। इसीलिए आपने भी सुना होगा की एग्जाम बहुत कठिन है, रिश्वत चलती है, पढ़ाई बहुत करनी पड़ती है, फिर भी सिलेक्शन नहीं होता और यही बात सुनील बरनवाल ने जो आईएएस सिलेक्ट हो चुके हैं ने कही है। How To Crack IAS In A Year

Complete Guideline For UPSC-IAS

तो सबसे पहले तो एक बात समझ लो कि एग्जाम आसान है। बस समझ की जरूरत है। दूसरा यदि आस-पास कोई सही दिशा दिखाने वाला ना हो तो पहली फ़ुरसत में मुझसे संपर्क कर लो। मेरे संपर्क में आते ही आईएएस की एग्जाम आपको आसान लगने लग जाएगी। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि वह कौन सी एक चीज है जो यदि आपके पास है तो आप आईएएस बन सकते हो। वह क्या है? वह है सही मार्गदर्शन। How To Crack IAS In A Year

UPSC Syllabus And Exam Pattern

आप कोचिंग क्यों ज्वाइन करते हो?  पढ़ाई करने के लिए। लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि सिलेक्शन आपकी खुद की मेहनत से होता है। आपको सही मार्गदर्शन की जरूरत है, सही स्टडी मैटेरियल की जरूरत है, समय-समय पर आपके कॉन्फिडेंस को बढ़ाने वाले की जरूरत है। पढ़ते-पढ़ते जब भी आपको कोई डाउट आए तो उसे सॉल्व करने वाले की जरूरत है। जब भी मन छोड़ने का सोचे तो आपको वहीं पर लगाए रखने वाले की जरूरत है। How To Crack IAS In A Year

NCERT And Essential Books For UPSC

इसमें कोचिंग का कितना रोल है? आप खुद समझ सकते हो और वैसे भी क्या सभी आईएएस बनने की चाह रखने वाले लाख, दो लाख की कोचिंग फीस दे सकते हैं क्या? यदि नहीं तो फिर तो यह होगा कि वे आईएएस बन ही नहीं सकेंगे। जबकि आईएएस का रिजल्ट यह कहता है कि बगैर कोचिंग वाले ज्यादा टॉप करते हैं। ऐसा क्यों होता है? क्योंकि उन्हें सही दिशा का पता चल गया है और बस वे उस पर चल पड़े। रुके नहीं, चलते रहे और यही उनकी सफलता का राज है। आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हो। घर बैठे आप मार्गदर्शन ले सकते हैं। और घर बैठे डाउट क्लियर कर सकते हो। How To Crack IAS In A Year

हमेशा याद रखो काम नहीं करने वालों के लिए हजारों बहाने हैं। वे भले ही किसी भी तरह के हो, लेकिन सच तो यही है कि आईएएस के रिजल्ट में ऐसे लोग भी सिलेक्ट हुए हैं जिनका बैकग्राउंड आपसे भी खराब था। वे सिलेक्ट हुए क्योंकि उन्होंने बहाना नहीं बनाया। सही मार्गदर्शन लिया और उस पर बगैर बहाना बनाएं काम किया। अब आप किस चीज का इंतजार कर रहे हो। आपको सही रणनीति जाननी हो तो एक बार मुझसे भी बात कर लो। 97539-78693 How To Crack IAS In A Year

  1. सफलता के सूत्र 4 Essential Ingredients Of Success
  2. संभावना से संभव तक गरीबी से अमीरी तक
  3. ये 5 वाक्य आपका जीवन बदल देंगे Transform Your Life
  4. तरक्की और खुशहाली का रहस्य Secret Of Happiness
  5. खुद की प्रतिभा का उपयोग करें Use Your Talent
  6. लोग अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं? Reason Of Unsuccessful
  7. किसी भी समस्या सबसे सरल समाधान- पंजा टेक्निक
  8. कछुए की पीठ Story of Big Change
  9. तरक्की और खुशहाली का टेस्ट Test Of Happiness & Progress
  10. खुद अपनी नायिका बनें Become Your Role Model
  11. संघर्ष क्यों जरूरी? Struggle Why it is Necessary
  12. सबसे बड़ी प्रॉब्लम पैसा How To Become Rich
  13. स्टीव जॉब्स की तीन कहानियाँ Life Stories of Steve Jobs
Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
ब्रेकफास्ट से पहले सफल लोग क्या करते हैं How To Start Day 07 Tips
सफल जीवन की कहानी How To Find Faults 01 Tip

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *