
Power of encouragement प्रोत्साहन की शक्ति
यह घटना है मशहूर चित्रकार पिकासो के समय की। यह घटना हमें प्रोत्साहन की शक्ति समझाती है और साथ में यह बताती है कि यदि हम किसी के बारे में कोई बात कहें तो वह उत्साह वाले शब्दों के साथ होनी चाहिए। प्रोत्साहन के कुछ शब्द ही व्यक्ति का जीवन बदल सकते हैं। तो चलिए देखते हैं एक सच्ची घटना। How To Encourage Others 2 Tips

एक दिन चित्रकार पिकासो अपने कार्य से निवृत्त होकर आंगन में धूप सेक रहे थे। तभी एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति उनसे मिलने आता है। उस व्यक्ति के हाथ में कुछ पुरानी पेंटिंग और कुछ स्केचेस होते है। वह पिकासो से प्रार्थना करता है कि उन पेंटिंग्स को देखकर बताएं कि क्या इस पेंटर में कुछ टैलेंट है। क्या इस पेंटर का भविष्य पेंटिंग में उज्जवल हो सकता है? How To Encourage Others 2 Tips मुनीबा मजारी-Iron Lady Of Pakistan How To Face Problem
पिकासो ने उन पेंटिंग्स और स्केचेस को बहुत ध्यान से देखा। उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, ”अरे वाह, ये पेंटिंग्स तो बड़ी अच्छी हैं। इस चित्रकार में बहुत टैलेंट है। उसे हर तरह का प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। यदि वह इस काम में लगा रहता है और जी तोड़ मेहनत करता है तो कोई शक नहीं कि एक दिन वो महान पेंटर बनेगा।”
पिकासो की बात सुनकर उस व्यक्ति की आँखें भर आयी।
पिकासो के पूछने पर उसने बताया कि 30 साल पहले मैंने ही यह पेंटिंग्स बनाई थी। काश, उस समय किसी ने आपकी तरह प्रोत्साहित किया होता तो आज मैं पछताने की जगह एक खुशहाल ज़िन्दगी जी रहा होता। 20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips
पिकासो ने कहा कोई बात नहीं, तुम अभी भी एक महान पेंटर बन सकते हो। क्योंकि अभी भी तुम्हारे पास बहुत समय बाकी है।
उस व्यक्ति ने फिर पेंटिंग बनाना शुरू किया या नहीं। या उसका भविष्य क्या हुआ, यह तो कोई नहीं जानता। किंतु इस सच्ची घटना से हम इतना जरूर सीख सकते हैं कि यदि हम में से कोई भी, किसी को कोई सलाह दे तो हमें उसे सच्ची सलाह देनी चाहिए किंतु वह सलाह प्रोत्साहन भरे शब्दों के साथ होनी चाहिए। How To Encourage Others 2 Tips
छोटी-छोटी साहस भरी कहानियां जब लोगों का जीवन बदल सकती है, तो क्या बेहतर सलाह किसी की मदद नहीं करेगी? एक और बात इस कहानी से हमें सीखना चाहिए, कि जब भी हम किसी से सलाह लें तो उसके सिर्फ सकारात्मक पक्ष को ही सुने। यदि किसी एक से सलाह सही नहीं प्राप्त हो, तो अनेक लोगों से बात करें किंतु स्वीकार सिर्फ और सिर्फ सकारात्मक ही करें।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Encourage Others 2 Tips
- Nick Vujicic-बिना हाथ पैरों के जीती जिंदगी की जंग
- मीडिया रानी ओपरा विनफ्रे सच्ची कहानी-Oprah Winfrey
- ग्रेट एथलीट उसैन बोल्ट की सीखने लायक 8 बातें Usain Bolt
- 20 साल की उम्र वालों के लिए 8 कड़वी सच्चाई 8 Tips
- कोई सच्चा दोस्त क्यों नहीं मिलता How To Find True Friend 04 Tips
- स्वामी विवेकानंद जी के सफलता पाने के 5 मूल मंत्र
- बच्चों की 4 समस्याओंं का हल How To Solve Child Problem
- मुनीबा मजारी-Iron Lady Of Pakistan How To Face Problem
- टॉपर बनना है ऐसे पढ़ो How to Study To Be a Topper 05 Tips
- कैसे विचार जीवन बदलते हैं How Great Ideas Change Your Life
- सोने की खान आपके पास भी है How To Train Your mind
- सफलता के 07 सिद्धांत How To Become Rich- Warren Buffett
- चेतना गाला सिन्हा की कहानी How You Can Make History
- ब्रेकफास्ट से पहले सफल लोग क्या करते हैं How To Start Day 07 Tips
- IAS के लिए जरूरी How To Crack IAS In A Year
I frequently read your articles. All are amazing and unique.
Thank You