Why We Need True Friendship हमें सच्ची मित्रता की आवश्यकता क्यों है
हेलो दोस्तों, मै हूँ विजयलक्ष्मी जोशी, आज हम बात करेंगे दोस्त पर “कोई सच्चा दोस्त क्यों नहीं मिलता” How To Find True Friend 04 Tips
आज के इस दौड़ते भागते युग में हम लगभग मित्र हीन हो चुके हैं। पर हमें इसका अहसास तक नहीं है। दोस्ती और चाटुकारिता में हम फर्क नहीं कर पाते हैं। असल दोस्त वह है जो आपके मुंह पर सही को सही और गलत को गलत बोलने की ताकत रखता है। लगता है दुनिया अकेली हो गई है। लोग भीड़ में अकेले घूम रहे हैं और सबको सच्चे दोस्त की तलाश है।
Learn Spoken English Easily
निदा फ़ाज़ली ने ठीक ही लिखा है-“हर तरफ, हर जगह बे शुमार आदमी, फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी”
तो ऐसा क्यों है? क्या कारण है कि हमारा कोई सच्चा दोस्त नहीं है? मेरे हिसाब से कारण यह है-
1. अविश्वासी स्वभाव-Unbelieving nature
जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं वैसे वैसे हमारा स्वभाव अविश्वासी होने लगता है। हम किसी पर भी पूरी तरह से विश्वास नहीं कर पाते हैं। दोस्ती तो तब है जब अंतरंग से अंतरंग बातें भी एक दूसरे से साझा की जा सके। विश्वास किया जा सके। How To Find True Friend 04 Tips
2. गलत फायदा उठाने का डर-Fear of taking wrong advantage
हम दोस्ती करने में हिचकते हैं कि कहीं कोई हमारे नाम का गलत फायदा ना उठा ले। क्या विडंबना है, जिसे दोस्त कह रहे हैं उसी से डर रहे हैं। जिसके साथ समय बिताना चाहते हैं उसी से खुल नहीं पा रहे हैं।
3. रिश्तों में दोस्ती ना ढूंढना- Not finding friendship in relationships
हम भाई-बहन, पति-पत्नी इनमें से किसी को भी दोस्त बना सकते हैं। पर नहीं, यहां भी हम competition देख लेते हैं या रिश्तों को दोस्ती का नाम नहीं दे पाते हैं, कारण रिश्तेदार का स्वभाव भी हो सकता है या उसके वैसे स्वतंत्र विचार ना होने के कारण भी हम उस में दोस्त नहीं ढूंढ पाते हैं। How To Find True Friend 04 Tips
4. इन सब के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं- We ourselves are responsible for all this
दोस्त ना होने के जिम्मेदार हम खुद हैं। हम धीरे-धीरे स्वार्थी होते चले गए। कंपटीशन करना सीख गए। सिर्फ पैसा बनाना सीख गए। नि:स्वार्थ मदद करना भूल गए हैं।
तो क्या करें! इस भीड़ में कहां ढूंढे सच्चा दोस्त। वह दोस्त जो 80s —90s में हुआ करते थे। एक के घर खाना, तो दूसरे के यहां हाथ धुला करते थे, ना तो अमीरी की बातें थी ना पढ़ाई, तब हम सदा मदद करने को तैयार रहते थे। हमारे ना रहने पर भी परिवार की मदद को हमारे दोस्त पहुंच जाया करते थे। कहना नहीं पड़ता था कि वह हमारा दोस्त है। दिखता था कि कौन हमारा दोस्त है। How To Find True Friend 04 Tips
चलिए फिर से कोशिश करते हैं दोस्त बनाने की बच्चों को दोस्त बनाना सिखाइए। क्योंकि हमारी तो जैसे तैसे कट गई। पर बच्चों को जरूर सिखाइए दोस्त बनाना।
किसी ने क्या खूब कहा है-” दोस्ती आम है लेकिन ए दोस्त दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
1. बच्चों को दोस्त बनाना सिखाइए सिर्फ पैसा बनाना नहीं-Teach children to be friends, not just to make money
हम बच्चों को पैसा बनाना तो सिखा रहे हैं लेकिन किसी की मदद करना नहीं। उसने तुम्हारे लिए क्या किया यह हम पूछ रहे हैं निस्वार्थ मदद करो यह नहीं सिखा रहे हैं। पैसा सब कुछ नहीं है। दोस्ती बहुत मायने रखती है जीवन में। How To Find True Friend 04 Tips
2. खुशी हो या गम दोनों में दोस्त बहुत जरूरी है-Friend is very important in happiness or sorrow
हां दोस्तों खुशी हो या गम हो हमें सबसे पहले कितने दोस्त याद आते हैं। जब हम उन्हें सबसे पहले उनके साथ खुशी बांटना चाहते हैं या गम बताना चाहते हैं। विचार कीजिए दोस्त बनाइए ऐसा दोस्त जो खुशी हो या गम हो सबसे पहले हमें उसी की याद आए।
3. मीडिया फ्रेंड असली दोस्त नहीं होते- Media friends are not real friends
आज हम फेसबुक पर, व्हाट्सएप पर लाखों लोगों से दोस्ती करते हैं। लेकिन क्या वह हमारे असल फ्रेंड है। नहीं। दोस्तों वे हमारे असल फ्रेंड नहीं है। असली दोस्त तो वे है जो बरसों बाद भी मिले तो उससे कुछ भी कहने में झिझक महसूस ना हो। How To Find True Friend 04 Tips
तो दोस्तों प्लीज गौर कीजिए और यदि दोस्ती की किताब पर धूल चढ़ गई है तो उसे हटाइये। अपने पुराने मित्रों को याद कीजिए। उनसे मिलिए। उनके साथ समय बिताइए।
मित्र ना हो तो बनाइए। भले एक ही दोस्त हो, पर ऐसा हो कि आप खुशी और गम दोनों में सबसे पहले उसे याद करें।
अहमद फराज ने लिखा है- “जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे। मुझे हम सफ़र चाहिए, हुजूम नहीं। एक मुसाफिर भी काफिला है मुझे”
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Find True Friend 04 Tips
Why We Need True Friendship हमें सच्ची मित्रता की आवश्यकता क्यों है
हेलो दोस्तों, मै हूँ विजयलक्ष्मी जोशी, आज हम बात करेंगे दोस्त पर “कोई सच्चा दोस्त क्यों नहीं मिलता” How To Find True Friend 04 Tips
आज के इस दौड़ते भागते युग में हम लगभग मित्र हीन हो चुके हैं। पर हमें इसका अहसास तक नहीं है। दोस्ती और चाटुकारिता में हम फर्क नहीं कर पाते हैं। असल दोस्त वह है जो आपके मुंह पर सही को सही और गलत को गलत बोलने की ताकत रखता है। लगता है दुनिया अकेली हो गई है। लोग भीड़ में अकेले घूम रहे हैं और सबको सच्चे दोस्त की तलाश है।
निदा फ़ाज़ली ने ठीक ही लिखा है-“हर तरफ, हर जगह बे शुमार आदमी, फिर भी तन्हाइयों का शिकार आदमी”
तो ऐसा क्यों है? क्या कारण है कि हमारा कोई सच्चा दोस्त नहीं है? मेरे हिसाब से कारण यह है-
1. अविश्वासी स्वभाव-Unbelieving nature
जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं वैसे वैसे हमारा स्वभाव अविश्वासी होने लगता है। हम किसी पर भी पूरी तरह से विश्वास नहीं कर पाते हैं। दोस्ती तो तब है जब अंतरंग से अंतरंग बातें भी एक दूसरे से साझा की जा सके। विश्वास किया जा सके। How To Find True Friend 04 Tips
2. गलत फायदा उठाने का डर-Fear of taking wrong advantage
हम दोस्ती करने में हिचकते हैं कि कहीं कोई हमारे नाम का गलत फायदा ना उठा ले। क्या विडंबना है, जिसे दोस्त कह रहे हैं उसी से डर रहे हैं। जिसके साथ समय बिताना चाहते हैं उसी से खुल नहीं पा रहे हैं।
3. रिश्तों में दोस्ती ना ढूंढना- Not finding friendship in relationships
हम भाई-बहन, पति-पत्नी इनमें से किसी को भी दोस्त बना सकते हैं। पर नहीं, यहां भी हम competition देख लेते हैं या रिश्तों को दोस्ती का नाम नहीं दे पाते हैं, कारण रिश्तेदार का स्वभाव भी हो सकता है या उसके वैसे स्वतंत्र विचार ना होने के कारण भी हम उस में दोस्त नहीं ढूंढ पाते हैं। How To Find True Friend 04 Tips
4. इन सब के लिए हम खुद जिम्मेदार हैं- We ourselves are responsible for all this
दोस्त ना होने के जिम्मेदार हम खुद हैं। हम धीरे-धीरे स्वार्थी होते चले गए। कंपटीशन करना सीख गए। सिर्फ पैसा बनाना सीख गए। नि:स्वार्थ मदद करना भूल गए हैं।
तो क्या करें! इस भीड़ में कहां ढूंढे सच्चा दोस्त। वह दोस्त जो 80s —90s में हुआ करते थे। एक के घर खाना, तो दूसरे के यहां हाथ धुला करते थे, ना तो अमीरी की बातें थी ना पढ़ाई, तब हम सदा मदद करने को तैयार रहते थे। हमारे ना रहने पर भी परिवार की मदद को हमारे दोस्त पहुंच जाया करते थे। कहना नहीं पड़ता था कि वह हमारा दोस्त है। दिखता था कि कौन हमारा दोस्त है। How To Find True Friend 04 Tips
चलिए फिर से कोशिश करते हैं दोस्त बनाने की बच्चों को दोस्त बनाना सिखाइए। क्योंकि हमारी तो जैसे तैसे कट गई। पर बच्चों को जरूर सिखाइए दोस्त बनाना।
किसी ने क्या खूब कहा है-” दोस्ती आम है लेकिन ए दोस्त दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से
1. बच्चों को दोस्त बनाना सिखाइए सिर्फ पैसा बनाना नहीं-Teach children to be friends, not just to make money
हम बच्चों को पैसा बनाना तो सिखा रहे हैं लेकिन किसी की मदद करना नहीं। उसने तुम्हारे लिए क्या किया यह हम पूछ रहे हैं निस्वार्थ मदद करो यह नहीं सिखा रहे हैं। पैसा सब कुछ नहीं है। दोस्ती बहुत मायने रखती है जीवन में। How To Find True Friend 04 Tips
2. खुशी हो या गम दोनों में दोस्त बहुत जरूरी है-Friend is very important in happiness or sorrow
हां दोस्तों खुशी हो या गम हो हमें सबसे पहले कितने दोस्त याद आते हैं। जब हम उन्हें सबसे पहले उनके साथ खुशी बांटना चाहते हैं या गम बताना चाहते हैं। विचार कीजिए दोस्त बनाइए ऐसा दोस्त जो खुशी हो या गम हो सबसे पहले हमें उसी की याद आए।
3. मीडिया फ्रेंड असली दोस्त नहीं होते- Media friends are not real friends
आज हम फेसबुक पर, व्हाट्सएप पर लाखों लोगों से दोस्ती करते हैं। लेकिन क्या वह हमारे असल फ्रेंड है। नहीं। दोस्तों वे हमारे असल फ्रेंड नहीं है। असली दोस्त तो वे है जो बरसों बाद भी मिले तो उससे कुछ भी कहने में झिझक महसूस ना हो। How To Find True Friend 04 Tips
तो दोस्तों प्लीज गौर कीजिए और यदि दोस्ती की किताब पर धूल चढ़ गई है तो उसे हटाइये। अपने पुराने मित्रों को याद कीजिए। उनसे मिलिए। उनके साथ समय बिताइए।
मित्र ना हो तो बनाइए। भले एक ही दोस्त हो, पर ऐसा हो कि आप खुशी और गम दोनों में सबसे पहले उसे याद करें।
अहमद फराज ने लिखा है- “जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे। मुझे हम सफ़र चाहिए, हुजूम नहीं। एक मुसाफिर भी काफिला है मुझे”
धन्यवाद How To Find True Friend 04 Tips
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Find True Friend 04 Tips
Prof. Vijay Laxmi Joshi
Happiness Coach, Relationship Expert, MA, M. Ed. Right Now Director Of Oxford Junior School, सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्षा