How To Hit Our Goal Story Of Two Great Men Dashrath Manjhi Nawazuddin Siddiqui

जिद और सफलता की दो मिसाल How To Hit Our Goal

बचपन में ज्यादातर लोगों के बारे में कहा जाता है कि यह बहुत जिद्दी है। फिर हम बड़े हो जाते हैं और बड़े होने पर भी बहुत से लोगों के बारे में कहा जाता है कि यह सिर्फ इसके मन की करता है और यह बहुत जिद्दी है। यदि आप ध्यान पूर्वक देखें तो यह कथन नकारात्मक होता है। क्योंकि ज्यादातर लोगों की जिद हमेशा गलत को सही ठहराने की ही होती है। यदि आप यही जिद का रवैया अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना ले तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। How To Hit Our Goal

Also Read: Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके

सही दिशा में ज़िद करने से क्या होता है यह इन दो सफल लोगों की जीवन कहानी से समझो।

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

पहले हैं दशरथ मांझी जिन्होंने अपनी जिद के चलते 22 सालों में एक ऐसे पहाड़ को काट दिया। जिसे लोग असंभव मानते थे। उनके इस कार्य से 80 किलोमीटर का रास्ता महज 15 किलोमीटर का रह गया। दशरथ मांझी ने सिर्फ एक जिद पकड़ ली कि जब तक इस पहाड़ को काटकर रास्ता नहीं बना दूंगा, तब तक आराम नहीं करूंगा और यही वजह है कि उनकी जिद 22 सालों में रंग लाई। एक असंभव से लगने वाले कार्य को, बगैर किसी की सहायता से, सिर्फ छेनी हथौड़ी के माध्यम से पूर्ण कर के दुनिया को अचंभित कर दिया। दशरथ मांझी के इस अतुलनीय कार्य को दुनिया से परिचित करवाने के लिए, दुनिया को प्रेरणा प्रदान करने के लिए एक फिल्म बनाई गई। How To Hit Our Goal

Also Read: संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स

Manjhi- The Mountain Man-How To Hit Our Goal

इस फिल्म में दशरथ मांझी के किरदार को निभाया नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने। बड़े पर्दे पर जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा *शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद*  *जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं* तो हर देखने वाले ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। सारी दुनिया ने उनकी अभिनय क्षमता का सम्मान किया, उनकी प्रतिभा का लोहा माना। How To Hit Our Goal

Also Read: Your Talent & Question Of Baby Camel Story

नवाज़ुद्दीन सिद्धकी का जन्म किसान पिता के यहां सात भाई और दो बहनों के साथ यूपी के एक छोटे कस्बे में हुआ। विज्ञान में स्‍नातक के बाद वे केमिस्‍ट के तौर पर एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम करने लगे। फिर दिल्‍ली के नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से थियेटर में अपना स्‍नातक पूरा किया और फिल्मी करियर लंबे संघर्ष के बाद ‘शूल’ और ‘सरफरोश’ जैसी फिल्‍मों से शुरू किया। हालांकि इन फिल्मों में उनके किरदार काफी छोटे थे लेकिन उन्हें काफी सरा‍हा गया। लंबे अरसे के बाद असली पहचान उन्‍हें ‘पीपली लाइव’, ‘क‍हानी’, ‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंच बॉक्‍स’ जैसी फिल्‍मों से मिली। लगातार संघर्षों के बाद वे एक सफल अभिनेता के रूप में उभरे। राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार के साथ-साथ अनेक अवॉर्ड्स जीत चुके हैं। How To Hit Our Goal

Also Read: खरगोश और कछुए की 04 कहानी Rabbit and Tortoise

नवाजुद्दीन ने यह सब सिर्फ अपनी जिद के चलते पूरा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना है।

क्या आपके पास भी ऐसी कोई जिद है?

अरबपति बनो कोर्स आपमें ऐसी जिद, ऐसा जुनून पैदा करता है। 

  1. पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
  2. आपकी कमाई और Story of Pipe Line
  3. तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी
  4. ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव
  5. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  6. आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम
  7. तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich
  8. क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
  9. गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
  10. पैसा और तीन झूठ Money & Three False
  11. पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
  12. खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Hit Our Goal

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
Michael Jordan's Story How To think
माइंड कंडीशनिंग क्या है How to Condition Our Mind

Discussion

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *