How To Improve Behavior Intention V/S Behaviour

 मंशा  देखो व्यवहार नहीं Intention V/S Behaviour

 जब भी हम किसी से व्यवहार करें या किसी भी घटना को होते हुए देख कर निर्णय करें तो एक बात का जरूर ध्यान रखें कि उस घटना के पीछे या किसी के व्यवहार के पीछे उसकी मंशा क्या है? अर्थात उसका मोटिव क्या है? How To Improve Behavior

यदि हम ध्यानपूर्वक मोटिव को समझ सके या सामने वाले की मंशा को समझ सके, तो हम देखेंगे कि वह व्यवहार सिर्फ हमारे भले के लिए है अर्थात जब हमें किसी के व्यवहार से कठोरता का आभास हो या दूसरे का किसी और के प्रति व्यवहार देख कर जब हमें कठोरता का एहसास हो, तो हम तुरंत निर्णय कर लेते हैं कि वह व्यक्ति खराब है या गलत कर रहा है किंतु ध्यानपूर्वक देखने पर या मोटिव को समझने पर, हमें यह पता चलेगा कि उसका व्यवहार हमारे या सामने वाले के भले के लिए है। इस बात को समझने के लिए चलिए एक कहानी देखते हैं। How To Improve Behavior

Learn English Easily
Learn Spoken English Easily

Also Read: असंभव से संभव ऐसे होता है 5 Motivational Stories

 एक जंगल में एक मादा जिराफ अपने बच्चे को जन्म दे रही है। सभी लोग बड़ी उत्सुकता से वह दृश्य देख रहे थे। मादा जिराफ बहुत लंबी थी। जन्म लेते हुए बच्चा करीब 10 फुट की ऊंचाई से जमीन पर गिरा। गिरते ही उसने अपने पांव अंदर की तरफ मोड़ लिए, मानो वह अभी भी अपनी मां की कोख में हो। 

इसके बाद मां ने सर झुकाया और बच्चे को देखने लगी। सभी लोग बड़ी उत्सुकता से यह सब होते देख रहे थे कि अचानक कुछ अप्रत्याशित सा घटा। मां ने बच्चे को जोर से एक लात मारी और बच्चा अपनी जगह से पलट गया। How To Improve Behavior

Also Read: सिर्फ 5 से 10 मिनट का टाइम रोज Only 10 Minutes Daily

सभी लोग कहने लगे की मां बच्चे को मार ना दे। बच्चा अभी भी जमीन पर पड़ा हुआ था कि तभी एक बार फिर माँ ने उसे जोर से लात मारी। इस बार बच्चा उठ खड़ा हुआ और डगमगा कर चलने लगा। धीरे धीरे मां और बच्चा झाड़ियों में ओझल हो गए। 

उनके जाते ही सभी लोग यह जानना चाहते थे की मां जिराफ ने अपने बच्चे को लात क्यों मारी। अगर बच्चे को कुछ हो जाता तो। तब उन्हें वहां के प्रशिक्षक ने जानकारी दी, कि जंगल में शेर चीता जैसे बहुत से जंगली खूंखार जानवर होते हैं। 

Also Read: समस्या या चुनौती और हल Problem Or Challenge & Solution

यहां किसी बच्चे का जीवन इस बात पर निर्भर करता है कि वह कितनी जल्दी अपने पैरों पर चलना सीख लेता है। अगर उसकी मां उसे इसी तरह पड़े रहने देती और लात नहीं मारती तो शायद वह अभी भी वहीं पड़ा रहता। और कोई जंगली जानवर उसे अपना शिकार बना लेता। 

इसी तरह हमारे मानव जीवन में भी माता पिता अपने बच्चों को अनेक बार डांटते हैं। उस वक्त तो यह सब बहुत बुरा लगता है पर जब बाद में हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो कहीं न कहीं यह एहसास होता है की मम्मी पापा की डांट की वजह से ही आप लाइफ में कुछ बन पाए हैं। How To Improve Behavior

Also Read: सारी परेशानियों का हल Solution Of All Problems Story

इसलिए कभी भी अपने बड़ों की कठोरता को दिल से ना लें बल्कि उसके पीछे जो आपका भला करने की उनकी मंशा है उसके बारे में सोचें।

फिर भी जीवन में कहीं कोई टेंशन हो,  तो तुरंत मुझे फ़ोन करें-97539 78693

  1. पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
  2. आपकी कमाई और Story of Pipe Line
  3. तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी
  4. ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव
  5. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  6. आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम
  7. तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich
  8. क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
  9. गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
  10. पैसा और तीन झूठ Money & Three False
  11. पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
  12. खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
  13. Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
  14. संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
  15. Your Talent & Question Of Baby Camel Story

यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.comपर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। How To Improve Behavior

Share & Help Others
error6
fb-share-icon100
Tweet 20
fb-share-icon20
सफलता की नींव How To Achieve Great Success
गुस्से पर नियंत्रण कैसे रखें How To Control Anger Great Tips

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *