
Why we need relations? रिश्तो की जरूरत हमें क्यों है?
दुनिया में सबसे ज्यादा यदि किसी ने इंसान को दुख दिया है तो वह है उसके संबंध। किंतु इसका उल्टा भी उतना ही सही है अर्थात इंसान की इतनी ज्यादा मदद यदि किसी ने की है तो वह है उसके संबंध। देखो, इंसान एक सामाजिक प्राणी है। इसका अर्थ है कि वह समूह में रहना चाहता है। क्योंकि समूह में रहना उसकी इच्छा भी है और जरूरत भी। यही कारण है कि हम हमारे संबंधों पर निर्भर होते हैं। तो जहां निर्भरता है वहीं से दु:ख आने की संभावना है। तभी तो इंसान सभी तरह से आत्मनिर्भर होने की कोशिश करता है। How to Improve Relations Story of King Midas

सफलता के 4 स्तंभों में से सबसे जरूरी स्तंभ रिलेशंस है। वैसे तो शिखर पर आज तक कोई अकेला नहीं पहुंचा, उसे किसी न किसी संबंध की जरूरत रहती ही है। फिर वह माता-पिता हो, पत्नी-बच्चे या दोस्त-यार। यदि कोई अकेला शिखर पर पहुंच भी जाए तो वहां पर करेगा क्या? क्योंकि सफलता को इंजॉय करने के लिए कोई करीबी होना भी तो चाहिए। तभी तो दुनिया में अकेलेपन को सबसे गंभीर मानसिक बीमारी माना गया है। How to Improve Relations Story of King Midas
यदि आप अपने अभी तक के जीवन में झांके तो आपको याद आएगा कि आपके Happiest Moment of Life अर्थात जीवन के सबसे खूबसूरत, खुशी वाले क्षण वे हैं जिन्हें आपने अपने खास लोगों के साथ, near ones, dear ones के साथ गुजारे है और आगे भी ऐसा ही रहेगा। धन, दौलत, शोहरत, सब कुछ हो और अपने साथ ना हो तो यह सब बेकार है।
यदि भगवान आपको एक वरदान दे कि आपके पास दुनिया भर की धन-दौलत, हीरे जवाहरात हो, आप एक महल में रहो, बाग बगीचा हो, लेकिन बस एक चीज ना हो, आपके पास बात करने को एक भी इंसान ना हो। क्या आप ऐसा वरदान लेना चाहोगे? मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी ऐसा चाहेगा। How to Improve Relations Story of King Midas
आपने किंग मिडास की कहानी तो सुनी ही होगी। उसे सोना इकट्ठा करने का बहुत शौक था, जुनून था। एक बार मिडास को एक संत के द्वारा वरदान दिया गया कि वह जिसे भी टच करेगा वह सोने का बन जाएगा। मिठास बहुत खुश हुआ। उसने तुरंत उसके महल में जो भी था, उसे टच करके सोने में बदल दिया।
थोड़ी देर बाद मिडास को भूख लगी और उसने खाने के लिए जैसे ही एक सेब उठाया, उसके छूते ही वह सोने का बन गया। जैसे ही उसने दूसरा सेब उठाया वह भी सोने का बन गया। वह परेशान हो रहा था, तभी राजा मिडास की छोटी बेटी दौड़ कर उसके पास आई। और मिठास ने प्यार से उसे बांहों में उठा लिया। लेकिन यह क्या? उसकी बेटी भी सोने की बन गई। अब मिडास रोने लगा। माफी मांगने लगा। और उसी संत के पास जाकर गिड़गिड़ाने लगा कि मेरी बेटी लौटा दो। संत ने अपना वरदान वापस ले लिया। How to Improve Relations Story of King Midas
तब से मिडास ने लोगों की भलाई के कार्य शुरू कर दिए। और अपना सोना इकट्ठा करने का शौक छोड़ दिया।
हमारे जीवन में कुछ रिश्ते बहुत ही जरूरी होते हैं। क्योंकि यही वे लोग हैं, जब पूरी दुनिया आप को Reject कर दें तो यह Accept करते हैं। जब सभी आपके सामने खड़े हो, यह आपके साथ खड़े होंगे। जब कोई आपका विश्वास ना करें, यह लोग आप पर ट्रस्ट करते हैं। हो सकता है कि पूरी दुनिया आप से नफरत करें लेकिन यह लोग फिर भी आप से लव करते हैं। इनकी क़दर कीजिए। यह जरूरी है।
हमारा कितना ही नुकसान हो जाए, लेकिन जब यह हमसे कहते हैं कि कोई बात नहीं, हम तुम्हारे साथ हैं, तो हमारी ताकत फिर लौट आती है। जब भी रिश्तो में कड़वाहट आए तो नीचे लिखे पॉइंट को याद करना। How to Improve Relations Story of King Midas
1. सामने वाले की आप कितनी कदर करते हो। वह कद्र, वह इज्जत आपको अभी करना है, जीते जी, मरने के बाद वह इज्जत कोई काम की नहीं है।
2. अपने वाले के लिए कुछ करने के बाद उसे सुनाने की जरूरत नहीं है, गिनाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि शहद तो सभी चाहते हैं किंतु मधुमक्खी कोई नहीं चाहता। क्योंकि मधुमक्खी डंक मारती है।
3. आपको देखकर लोग खुश होते हैं या आपके जाने पर खुश होते हैं।
4. ऊपर लिखी बातों को यदि आप Follow करना शुरू कर देते हो, तो बहुत जल्दी आपके रिश्ते बेहतर बन जाएंगे, जो हमारी सफलता में नींव का पत्थर का काम करेंगे।
यदि आपके पास हिंदी/इंग्लिश में कोई Article, Business Idea, Inspirational Story या जानकारी है जो आप दुनिया के साथ Share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ हमें इस नंबर 9753978693 पर व्हाट्सएप करें। पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ badisuccess.com पर पब्लिश करेंगे। मेरा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
- पैसा इन्वेस्ट करने के 10 तरीके How To Invest Money
- आपकी कमाई और Story of Pipe Line
- तीन Habits, आपकी Success और तीन कहानी
- ये 5 कदम और आपके लिए सबकुछ 100% संभव
- संघर्ष को आनंद में बदलने वाले 5 टिप्स
- आर्थिक स्वतंत्रता के लिए जरुरी 10 कदम
- तेजी से अमीर बनने के 5 तरीके Five Ways to Become Rich
- क्यों जरूरी है पैसे की बचत और निवेश Saving and Investment?
- गुस्से को काबू करने के 15 उपाय How To Control Anger
- पैसा और तीन झूठ Money & Three False
- पैसे के बारे में 10 ऐसी बातें जो अमीर आदमी अपने बच्चे को सिखाता है।
- खुश रहने का सबसे आसान तरीका-सिर्फ एक काम करो
- Self-Confidence बढ़ाने के तरीके 9 तरीके
Ti’s very much helpful,
Meri life mai isase Bhoot help milegi. Great thoughts.
Thank You Sir
This is very helpful.
Har kisi ko is jhan mai rishton se hi prem milta hain.
Thank you Sir